Raibareli

Apr 28 2023, 21:18

एनटीपीसी में नियम तक पर कोयले की पोकलैंड से कोयले की अनलोडिंग


रायबरेली। रेलवे के नियमों को दरकिनार कर एनटीपीसी ऊंचाहार अपने कोल यार्ड में कोयले की अनलोडिंग पोकलेन मशीन से करा रही है। इसके चलते रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेलवे के नियमों के अनुसार मालगाड़ी के डिब्बों से पोकलेन मशीन के जरिए कोयले को नहीं खाली किया जा सकता है। ऐसा किया जाना रेलवे के नियमों के विरुद्ध होता है।

पोकलेन मशीन से रेलवे के वैगनो को खाली किए जाने पर वैगनो में लगे लोहे के चद्दर फट जाते हैं। इसके चलते ही रेलवे ने अपने मालगाड़ी के डिब्बों को मशीन से खाली करने पर रोक लगा रखी है।

एनटीपीसी के अंदर कोयले के डिब्बों को ट्रिपलर से खाली किए जाने की व्यवस्था है लेकिन अधिक मात्रा में कोयले की रैक के आने पर पोकलेन मशीन के जरिए कोयले की रैक खाली कराई जा रही है। इसको लेकर एनटीपीसी के एजीएम कोल आरपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

क्या बोले जिम्मेदार

 वही इस संबंध में एनटीपीसी के पी आर ओ का कार्य दिख रही कोमल शर्मा से भी इसको लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सब सामान्य बात है।

Raibareli

Apr 22 2023, 13:13

फिर ग्रिड ने घटाई मांग, 551 मेगावाट का घटाया बिजली उत्पादन


ऊंचाहार/रायबरेली भीषण गर्मी में एक ओर जहां उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान हैं।तो वहीं राज्य सरकारें बिजली खरीदने को तैयार नहीं है। जिसके कारण ग्रिड ने बिजली की मांग घटा दी है ।इससे एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 551 मेगा वाट का विद्युत उत्पादन घटाया है।

गर्मी शुरू होने के साथ बिजली की मांग बढ़ी हुई है ।आम उपभोक्ता बिजली कटौती को लेकर परेशान है। दूसरी तरफ राज्य सरकारों ने बिजली खरीदने से इनकार कर दिया है ।जिसके कारण पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद बिजली का उत्पादन घटाया जा रहा है। बिजली की मांग न होने के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने 551 मेगा वाट का विद्युत उत्पादन घटा दिया है ।बताया जाता है। कि उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर ने ऊंचाहार परियोजना को बिजली उत्पादन घटाने का निर्देश दिया था।

जिसके बाद परियोजना प्रबंधन ने सभी यूनिट दुरुस्त होने के बावजूद उन्हें आधे भार पर चलाने का निर्णय लिया है । ऊंचाहार परियोजना में कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगा वाट होने के बावजूद शुक्रवार को सभी छः यूनिटों को 999 मेगा वाट केभार पर चलाया जा रहा है।

शुक्रवार का उत्पादन

शुक्रवार को एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में मध्यान्ह 4 बजे विभिन्न यूनिटों का यह उत्पादन था।यूनिट एक को 210 मेगावाट के सापेक्ष 124 मेगा वाट, यूनिट नंबर 2 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 122 मेगा वाट ,यूनिट नंबर 3 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 168 मेगा वाट, यूनिट नंबर 4 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 158 मेगा वाट ,यूनिट नंबर 5 को 210 मेगा वाट के सापेक्ष 127 मेगा वाट और यूनिट नंबर 6 को 500 मेगा वाट के सापेक्ष 300 मेगा वाट के भार पर चलाया जा रहा था।

वहीँ इस बावत एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि विजली उत्पादन मांग के अनुसार किया जाता हैं।उत्पादन घटता बढ़ता रहता है।

Raibareli

Apr 22 2023, 13:09

यहां तो रास्ते में लटक रहे विद्युत वायर मौत को से रहे दावत


सताँव,रायबरेली। क्षेत्र के पोरई विद्युत उपकेंद्र के माध्यम से मलिकमऊ चौबारा से पूरे लमई गाँव के लिए जाने वाले रास्ते में गई विद्युत लाइन के तार खम्भों मे इतना हैं कि कोई भी व्यक्ति खड़े होने पर इन तारों को छू सकता है। यद्धपि खंभे पूरी लंबाई के लगे हैं, लेकिन दिहाड़ी पर काम करने वाले लाइनमैनों ने पूरे लंबई जाने वाली लाइन के तार, खंभो में काफी नीचे बांध दिये।

यदि यही तार अपेक्षित ऊंचाई पर बँधे होते तो समस्या न होती लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि जरा सी चूक होने पर खेतों मे काम करने वाले लोगो के साथ साथ रास्ते में आने जाने वाली राहगीर भी इसकी चपेट मे आ सकते हैं। यह लाइन कभी भी, किसी के लिए खतरा बन सकती है।

इस समस्या का समाधान कराने के लिए ग्रामीणों ने अनेक बार स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की, लेकिन किसी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

उल्लेखनीय है कि विगत शुक्रवार को ग्राम पंचायत मलिक मऊ चौबारा में आयोजित ग्राम चौपाल में इस समस्या के समाधान के लिए पीड़ित ग्रामीणों ने शिकायत की गई थी, तब वहां मौजूद रहे अवर अभियंता ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया था की एक सप्ताह में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा लेकिन सप्ताह गुजर गया समाधान तो दूर विभाग का कोई कर्मचारी शिकायत की जांच तक, करने नही आया।

इस संदर्भ में अवर अभियंता से बात की गई तो उन्होंने कहा की कार्य की अधिकता के कारण नियत समय पर समाधान नहीं हो सका, शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

मलिकमऊ चौबारा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार त्रिवेदी ने कहा है कि यदि इस लाइन की चपेट में आकर कोई जनहानि हुई तो इसकी जवाबदेही स्थानीय विद्युत उपकेंद्र की होगी, क्योंकि इस संबध में कई बार विभाग को जानकारी दी गई, परन्तु विभाग कुंभकरणी नींद में अभी भी सोया हुआ है।

एक माह से जला है ट्रांसफार्मर

शिवगढ़।भवानीगढ़ शिवगढ़ मार्ग पर स्थित दामोदर खेड़ा में करीब एक माह से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है।जिससे करीब दर्जन भर कनेक्शन धारक उपभोक्ता परेशान हैं l वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा कई दिन बाद वहां मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मर खड़ा कर दिया गया l

ट्रांसफार्मर कब बदला जायेगा यह बताने वाला कोई नहीं मिला l जेई और एसडीओ के सीयूजी नंबर मिले ही नहीं l बड़ा सवाल यह कि यदि क्षेत्र में कोई और ट्रांसफार्मर दगा दे जाए तो दूसरा मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मर कहां से आयेगा l ग्रामीणों ने अविलंब ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है l

Raibareli

Apr 22 2023, 12:50

हाई बोल्टेज गर्मी में बिजली दे रही झटका , उबल रहे उपभोक्ता


रायबरेली। गर्मी का मौसम शुरू होते ही विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी है। ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर जलने लगे हैं। विद्युत वायर लटक रहें हैं। रात- रात बिजली गायब रहती है विभाग के कर्मचारी फोन बंद कर लोगों को जलता छोड़ के अपने काम में लगे रहते हैं।

उपभोक्ता हलाकान हो रहे हैं कोई सुनने वाला नही है।जैसे-जैसे गर्मी अपना असर दिखा रही है आसमान से आग बरस रही है, तापमान बढ़ रहा है वैसे वैसे ट्रांसफार्मर भी ओवर लोड होकर जल रहे हैं और लोग तपिश भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैं।

वर्कशाप में है जले ट्रांसफार्मर की भरमार

रायबरेली।त्रिपुला वर्कशॉप मैं इन दिनों जले हुए ट्रांसफार्मर की भरमार है वर्कशॉप के जेई वरुण पटेल ने बताया कि प्रतिदिन 7 से 8 ट्रांसफार्मर आ रहे हैं लेकिन गर्मी बढ़ती है तो ट्रांसफार्मरों की क्षमता 1 दिन में 25 से 30 हो जाती है 1 सप्ताह के अंदर 56 ट्रांसफार्मर मरम्मत कर विद्युत विभाग के दोनों डिवीजन में भेजे जा चुके हैं। वही शासन के निर्देश के अनुसार 24 से 36 घंटे में जले हुए ट्रांसफार्मर को की मरम्मत कर उस स्थान पर लगाया जाता है लेकिन अगर जले ट्रांसफार्मरों की संख्या ज्यादा हुई तो लगाने में समय लग सकता है।

क्या बोले जिम्मेदार

विद्युत विभाग के सेकंड डिवीजन के अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि जो भी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जाती है उनको 24 से 36 घंटे में बदल कर मरम्मत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं।

रात नहीं मिली बिजली ,परेशान हुए ग्रामीण

डलमऊ।कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी के चलते बिजली भी आंख मिचौली का खेल-खेल रही है। गुरुवार को कटघर विद्युत उपकेंद्र से सैदनपुर जाने वाली विद्युत लाइन करीब 15 घंटा गायब रही। गर्मियों चिलचिलाती की धूप के चलते जब करीब 15 घंटे बिजली कटी तो ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर फोन मिलाए, लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

बिजली विभाग की लचर कार्यशैली के चलते ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा। ग्रामीणों के मोबाइल भी बंद हो चुके है। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी होने पर ग्रामीण अगर मदद ले भी तो किसका जब उनका मोबाइल ही बंद हो चुका है। गुरुवार को सैदनपुर गांव के करीब 700 घरों की बिजली गूल रही।

वही अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई संचालित रही। जेई मुकेश भारती को ग्रामीणों ने बहुत फोन किए पर उन्होंने कोई जवाब नही दिया।

इस संबंध में एसडीओ वरुण कुमार से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के चलते बिजली की कटौती की जा रही है क्योंकि गेहूं की फसल खेतों में पक्की खड़ी है तेज हवाओं के चलते आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है ।

Raibareli

Apr 20 2023, 20:12

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में अमावां से आठ बच्चों का हुआ चयन

रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति का परीक्षा परिणाम बुधवार की शाम को जारी किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज की तरफ से जारी किए गए परिणाम में जिले से 232 बच्चों का चयन किया गया है। अमावां ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से एक करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।

 इस परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय पिंडारी कला के चार, उच्च प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ के तीन, कम्पोजिट विद्यालय जरैला और हैबतमऊ से एक-एक बच्चे का चयन हुआ है। गुरुवार को बीआरसी अमावां में उच्च प्राथमिक विद्यालय पहरेमऊ के सफल बच्चों का बीईओ रत्नामणि मिश्रा ने मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। 

उन्होंने परीक्षा में चयनित दीपांजलि गुप्ता ,आशीष कुमार और अजीत कुमार और सहायक अध्यापिका प्रीति सक्सेना के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए तारीफ की। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय पिंडारी कला से चयनित हुए हिमांशु यादव, सोनम, आजाद और राजकरन को बधाई देते हुए विद्यालय के स्टॉफ को भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षक राजेश सिंह की तरफ किए जा रहे प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि ऐसे ही उनके निर्देशन में बच्चे बेहतर तरीके से पढ़ते रहे और आगे बढ़ते रहे।

 कम्पोजिट विद्यालय जरैला से चयनित हुई छात्रा ज्योति और हैबतमऊ से चयनित हुए अंकित को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के स्टॉफ की तरफ से लगातार की जा रही बेहतर पढ़ाई का नतीजा रहा है, जिले के हजारों में से इन बच्चों का चयन हुआ है। 

बता दें, कक्षा आठ में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बीते साल नवबंर-दिसंबर में परीक्षा कराई गई थी। इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई के लिए हर महीने 1000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। इन कक्षाओं में फेल होने और पढ़ाई बीच में छोड़ने पर ये छात्रवृत्ति बंद हो जाएगी।

Raibareli

Apr 18 2023, 20:33

अपने कार्यों से सेवानिवृत नहीं होता शिक्षक : वीरेंद्र सिंह

रायबरेली। शिक्षक कभी भी अपने कार्यों से सेवानिवृत्त होता है। वे समाज मे नित्य ज्ञान की रोशनी फैलाता रहता है। यह विचार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं सभापति सोसाइटी वीरेन्द्र सिंह ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मीना श्रीवास्तव के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए। उनका विदाई समारोह मंगलवार को अमावां के ग्राम सचिवालय में किया गया।

शिक्षक सम्मान समारोह और संकुल बैठक की शुरुआत कम्पोजिट विद्यालय अमावां की छात्राओं की तरफ से सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के साथ हुई। इस दौरान एआरपी अब्दुल मन्नान , एआरपी डॉ. एस एस श्रीवास्तव ने बैठक उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मीना श्रीवास्तव के द्वारा की गई उत्कृष्ट कार्य और सेवा को सभी ने सराहा। संकुल के सभी शिक्षकों ने उनको रामायण की प्रति,राम मंदिर तथा अन्य उपहारों के साथ सम्मानित किया। संकुल ग्राम सभा घुराडीह के प्रधान दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान दुसौती राजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमावां गया को उनके अच्छे कार्यों के लिए एवं बेसिक शिक्षा के प्रति सहयोग के लिए अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, उपहार के साथ सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं सभापति सोसाइटी वीरेन्द्र सिंह ने शिक्षक के योगदान की सराहना की। 

कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन नोडल शिक्षक रणविजय सिंह गंगापारी ने किया। मौके पर अरुणा मिश्र, अंजू श्रीवास्तव, उमा सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला, अतुल पाल, सरिता सिंह, फरह हाशमी, बबिता सिंह, विजय सिंह, शशी, नीरू, पुनीत कौशिक, हरिकेश सोनी एवं संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Raibareli

Apr 17 2023, 21:46

भाजपा से शालिनी सपा से पारसनाथ कांग्रेस से शत्रोहन ने किया नामांकन

रायबरेली। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों के साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया। इस दौरान उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए तमाम वादे भी किए। पहले चरण के तहत 4 मई को मतदान होना है। इसको लेकर सभी तैयारियां प्रशासन की तरफ से कर ली गई है।

 सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पारसनाथ ने ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे व जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ सदर तहसील में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पारसनाथ ने नामांकन के बाद मीडिया से कहा कि इस बार सपा का नगर पालिका अध्यक्ष बनने जा रहा है। वहीं कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शत्रोहन सोनकर ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल किया। 

नामांकन दाखिल करने के बाद सत्रोहन सोनकर ने कहा कि रायबरेली को कांग्रेस का घर कहा जाता है। चुनाव जीतने के बाद इसे संवारने का काम करेंगे।सबसे बाद में भारी लाव लश्कर के साथ पहुँची ।

भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया ने पर्चा दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह,जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा तिवारी,सदर विधायक अदिति सिंह,जिलाध्यक्ष रामदेव पाल सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकास से पूरा देश सहमत है। 'सबका साथ-सबका विकास' के नारे के साथ में भाजपा काम कर रही है। जिस भरोसे के साथ में पार्टी ने मुझे टिकट दिया है, उस भरोसे पर मैं खरा उतरुंगी।

लगातार समाज के लिए काम करूंगी।वहीं नामांकन स्थल पर सीओ सिटी वंदना सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन कार्य कराया गया।इस दौरान चप्पे चप्पे पुलिसबल मौजूद रहा।

Raibareli

Apr 14 2023, 19:43

अग्निशमन दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि, रैली व पोस्टरों के माध्यम से लोगों को किया जागरूक


रायबरेली।अग्निशमन विभाग द्वारा शुक्रवार को अग्निशमन सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसमें सुनील कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा 1944 को मुंबई बंदरगाह पर शहीद 66 अग्निशमन कर्मियों के दिवंगत आत्मा को शांति के लिए उनको दो मिनट का मौन रखकर तथा पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा अग्निशमन सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार के लिए शहरी क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर फायर रैली को फायर स्टेशन से रवाना किया।

सीएफओ ने बताया कि तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने की मंशा फायरकर्मियों में देखने को मिलती है। वे हर दिन आग से खेलने का काम करते हैं। इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए उन्हें अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती। फिक्र होती है तो उन्हें सिर्फ उस जलते मंजर या फिर उसमें धधकती जिंदगी को बचाने की। आग लगने वाली जगहों पर फायरमैन सिर्फ एक फोन कॉल पर दौड़ पड़ते हैं।दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित इस जांबाज फायरमैन दल के लिए अग्निशमन दिवस महज कौशल प्रदर्शन का मंच नहीं है, वरन ये स्मृति दिवस है उन 66 अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत का, जिन्होंने जनसेवा करते हुए सहर्ष मृत्यु का वरण किया।

उन्होंने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई और रैली के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए।

Raibareli

Apr 14 2023, 19:19

पत्नी के वियोग में जहर खाकर दी थी जान,दो गिरफ्तार


रायबरेली।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले खेत में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी और साढ़ू पर हत्या करने का आरोप था। लेकिन पुलिस विवेचना में सच्चाई इससे जुदा निकली है। मृतक गज्जू ने अपनी पत्नी के वियोग में जहर खाकर जान दी थी। इस मामले में उसकी पत्नी और साढू के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।

12 अप्रैल को खेत में मिला था

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राना मजरे नरसवा निवासी गज्जू पुत्र पंचू का शव 12 अप्रैल को उसके खेत में मिला था। इस मामले में परिजनों का आरोप था कि उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जब विवेचना शुरू की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।

गज्जू की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी

कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गज्जू की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी।

पत्नी से कोई संतान न होने के कारण वह अवसाद में रहता था और अक्सर शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। जिसके कारण उसकी पत्नी कभी अपने मायके कभी अपने बहनोई के यहां चली जाती थी। घटना के 15 दिन पहले भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था ।जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी ।कई बार गज्जू के बुलाने के बावजूद वह ससुराल आने को तैयार नहीं थी। इसीलिए पत्नी के वियोग में उसने चिड़िया मारने वाली दवा खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। यही नहीं जहां पर उसका शव मिला था, उसके पास चिड़िया मारने वाली दवा भी पुलिस ने बरामद की थी ।इस सनसनीखेज कांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी बिटाना और उसके साढू रजनू पासी निवासी पुरे पासिन मजरे नरसवा के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा है।

Raibareli

Apr 08 2023, 08:45

सावधान: कहीं नंबर बढ़वाने में ठगी का न हो जाए शिकार

रायबरेली।सावधान कहीं आपका बच्चा यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित तो नहीं हुआ। अगर ऐसा है तो ये तो आपके पास भी साइबर ठगों का फोन भी आ सकता है। जिसमे यह कहा जाता है की यदि आपको नंबर बढ़वाने हैं तो आप उनको रोल नंबर व कुछ धन भेज दें आपका काम हो जायेगा और आपको मुंह मांगे नंबर मिल जायेंगे। यदि आप इन साइबर ठगों के झांसे में आए तो नंबर तो बढ़ेंगे नही लेकिन आपकी जेब जरुर खाली हो जायेगी।यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अन्य बोर्ड की तुलना में सबसे ज्यादा होती है।

जिले के 118 परीक्षा केंद्रों पर हुई बोर्ड परीक्षा हुई थी

जिसमें हाईस्कूल के 41,803 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 39174 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जबकि 2629 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी और इंटर के 31,444 बच्चों के सापेक्ष 29344 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे जबकि 2098 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित थे। जिले में आई कापियों का मूल्यांकन हो चुका है बोर्ड को नंबर भी भेजे जा चुके हैं अब रिजल्ट की बारी है।

रिजल्ट के संबंध में फेंक न्यूज से सावधान रहने जरूरत: यूपी बोर्ड सचिव

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है।इस संबंध में जल्द ही कोई आधिकारिक सूचना दी जा सकती है। यूपी बोर्ड परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी होने तक का दौर काफी तनावपूर्ण माना जाता है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023के दौरान काफी सख्ती बरती गई थी। उसके बावजूद यूपी बोर्ड पेपर में कहीं कहीं नकल के मामले सामने आए थे जिसमे कुछ कार्रवाई भी हुई थी। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को फेक न्यूज से सावधान रहकर साइबर ठगों से बचने की सलाह यूपी बोर्ड सचिव ने भी दी है।

नंबर बढ़वाने के लिए आ सकता है कॉल

पिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं।इनमें से एक तो ऐसी बात है, जिस पर स्टूडेंट्स बहुत जल्दी यकीन कर लेते हैं।दरअसल, कुछ परीक्षार्थियों के पास अपने नंबर बढ़वाने के लिए कॉल आते हैं। इसके बदले में फोन करने वाला शख्स उनसे रुपयों या किसी खास फेवर की डिमांड करता है।

यूपी बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड होगा रिजल्ट

रिजल्ट वेबसाइट पर ही मिलेगा इसलिए स्टूडेंट्स ऐसे किसी भी फर्जी प्रस्ताव पर यकीन न करें।पेपर चेक हो जाने के बाद किसी के पास भी नंबर बढ़ाने या कम करने का कोई अधिकार नहीं होता है। बोर्ड रिजल्ट 2023 जल्द ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।तब तक किसी फेक न्यूज या ऐसे प्रस्तावों से दूर रहें, जिनसे आपके फंसने की आशंका भी बढ़ जाए।

यूपी बोर्ड के सचिव ने जारी किया पत्र

यूपी बोर्ड के सचिव ने गुरुवार को जारी पत्र में हाई स्कूल व इंटर के बच्चों से इस तरह की फ्राड काल से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा ऐसी काल से बचे व किसी भी दिक्कत आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिल कर अपनी समस्या का समाधान करें। किसी अनजान से लेन-देन न करें।जिलाविद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा ने बताया की इस तरह के फेंक काल से सभी सावधान रहें ऐसा कुछ नहीं हो सकता।