कांग्रेस के 'जहरीले सांप' के बाद बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, सोनिया गांधी को बताया ‘विषकन्या’
#bjpmlabasanagoudacalledsoniagandhivisha_kanya
कर्नाटक में सियासी माहौल इस वक्त काफी गर्म है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच प्रदेश का सियासी माहौल “विषाक्त” होता जा रहा है। पार्टी नेताओं की बदजुबानी अपने चरम पर पहुंच गई है।बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जहर उगलने वाला सांप बताया था। जिसके बाद जहां बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहकर संबोधित किया है।
कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे पहले प्कधानमंत्री मोदी को “जहरीला सांप” कहा। जिसके बाद बीजेपी विधायक यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
सोनिया गांधी को चीन-पाकिस्तान का एजेंट बताया
यतनाल ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को माना। अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और पीएम मोदी का स्वागत किया। खरगे के 'जहरीला सांप' वाले बयान का पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि अब वे (खरगे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। जिस पार्टी में आप (खरगे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं? उन्होंने यह तक कह डाला कि सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।
भूपेश बघेल ने खड़े किए सवाल
सोनिया गांधी को लेकर दिए गए इस बयान को लेकर बिना देर किए कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावार हो गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से दिए गए बयान का बीजेपी ने पूरे देश में विरोध किया। सीएम भूपेश ने कहा कि फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़प्पन दिखाते हुए अपने शब्द वापस लिया। आज उनकी ही पार्टी के विधायक द्वारा सोनिया गांधी को विषकन्या कहा गया है। इस पर पीएम मोदी और अमित शाह क्या कहते हैं देश की जनता यह जानना चाहती है।
खरगे ने दिया था यह बयान
बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जहर उगलने वाला सांप करार दिया था। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी वो सांप हैं जिसे चखने भर से आप मर जाएंगे। खरगे ने पीएम मोदी को लेकर यह बयान कर्नाटक के हावेरी में एक जनसभा के दौरान दिया था। जिसके बाद अनुराग ठाकुर से लेकर अमित मालवीय तक कई बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई थी। ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस बुरी तरह से कर्नाटक चुनाव हार रही है। यही वजह है कि सत्ता पाने की बौखलाहट में कांग्रेस नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।
Apr 28 2023, 17:27