आईपीएल में लग रहा था ऑनलाइन सट्टा, 180140 रुपये, 13 मोबाइल बरामद
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। मैच की एक-एक बॉल. प्रत्येक ओवर, विकेट, कुल स्कोरकार्ड, चौके और सिक्सर के साथ ही जीत हार पर भी ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। थाना चमनगंज पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 लाख 80 हजार रुपये की नकदी एवं 13 मोबाइल के साथ दबोच लिया है।
पकड़े गए उसके खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।थाना चमनगंज पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अभियुक्त अंशु गुप्ता पुत्र स्वः रामशंकर गुप्ता निवासी 105/693 दाल मिल एकता कम्पाउन्ड भन्नानापुरवा फ्लैट नं0402 थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त अशु जो अपने घर के अन्दर लगातार आनलाइन सट्टा चला रहा था जिसको दिनाक 26.4.2023 को समय करीब 11:50 बजे रात्रि 0न0 105/693 दाल मिल एकता कम्पाउन्ड भन्नानापुरवा फ्लैट न0402 थाना चमनगंज से गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 46/2023 धारा 3/4/9 सार्वजनिक जुआ अधिक 1867 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः अंशु गुप्ता पुत्र स्व. रामशंकर गुप्ता निवासी 105/693 दाल मिल एकता कम्पाउन्ड भन्नानापुरवा फ्लैट नं0402 थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा, उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा, उ0नि0 रणवीर सिंह, उ०नि० विक्रम सिंह स्वाट टीम प्रभारी सेंट्रल जोन, हे०का रामपाल सिंह, हे०का राशिद का०विवेक गौतम का देश दीपक, हे0का0 बृजेश सिंह, का० शिव कुमार सिंह स्वाट टीन सेन्ट्रल जोन का श्याम सुन्दर स्वाट टीम सेन्ट्रल जोन शामिल रहे।
Apr 28 2023, 16:32