Amethi

Apr 28 2023, 10:46

पुरानी यादों पर लौटती अमेठी, भाजपा ने दिखाये जनता को आईना


अमेठी। पुरानी यादे ताजा हो चली है। जख्म पर घाव पुरे थे। लेकिन मूलभूत सुविधाओ के लिए जनता की आंखे धीरे धीरे खुल रही है। विकास के आईना का सच दिखाई देने लगा है ।अमेठी मे भारतीय जीवन बीमा निगम सेटलाइट कार्यालय अमेठी मे संचालित है। जबकि एल आई सी के घोटले की खबर लोगो को परेशान कर रही है। नागरिक के जोखिम के लिए सरकार गम्भीर नहीं है। ओलावृष्टि और अतिबृष्टि ने किसान की फसल पहले धान फिर गेहूं की फसल बर्बाद हुई। भारतीय किसान यूनियन ने खूब हंगामा किया। लेकिन फसल बीमा कम्पनी ने यूनिवर्सल सेम्पो बीमा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे क्षति के नाम पर एक अधेला नही दिये। यहा तक की बीमा कम्पनी,कृषि बिभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जांच करने किसान के खेत नहीं पहुंची।

अब सेटलाइट पर शिक्षा भी अमेठी की चली गई

शिक्षा के लिए ट्रिपल आई टी राजीव गाँधी प्रौद्योगिक एव टेक्निकल संस्थान टीकर माफी को बन्द कर दिए। अब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय लखनऊ का सेटलाइट कैम्पस संचालित किए है। अब सेटलाइट पर शिक्षा भी अमेठी की चली गई। ऐसी शिक्षा के बजट के लिए कैम्पस सरकार का राहे ताक रहा है। अमेठी के प्रधान डाकघर को अभी तक भारत सरकार डाक अधीक्षक की तैनाती नही कर पाया। कार्यालय के लिए बजट तक केन्द्र सरकार नहीं दिये। भवन निर्माण का नक्शा सरकार के कार्यालय के आलमारी में फाईल बन्द पड़ी है। तिलोई तहसील के शाखा डाकघर उप डाकघर अभी अमेठी प्रधान डाकघर से नहीं जुड़ पाये। 

किसान हित का अनदेखी सरकार ने किया

डाकघर मे सांसद ने फोटो खिचवा। और अब सुविधाएं खिच रही है। अमेठी स्मृति सिटी की घोषणा सांसद ने किए। अरविन्द कुमार सिंह,दिनेश सिंह,कमलेश सिंह,अशोक सिंह ने जगह जगह होर्डिंग लगाकर बधाई दी। लेकिन झूठ मे सच फस गया। तो बात वापस ले ली। किसान के ज्ञान और नवीनतम तकनीक की सीख के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र को कठौरा (तिलोई) मे स्थापित कर दिए। जो रायबरेली, बाराबंकी और अयोध्या जिले की सीमा पर स्थपित किया गया। किसान हित का अनदेखी सरकार ने किया। यही नही राजकीय मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय पर नही बना। रोगी और मरीजो की अनदेखी कर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिलोई मे बन रहा है। लोगो को सुविथा शासनादेश का उल्लंघन कर दिए जा रहे है। 

डाक गाड़ी का ठहराव अमेठी रेलवे-स्टेशन पर हुआ

रेल सुविधाओं पर नजर डाले। तो भारतीय रेल मंत्रालय भारत सरकार ने पैसेंजर ट्रेन मे एक्सप्रेस का भाडा लग रहा है। रेल मंत्रालय ने भारत स्वच्छ मिशन को ठेकेदारी पर सौंप दिए। अब स्टेशन परिसर के बाहर झाडू नहीं लगती है। पहले तीन सफाई कर्मी तैनात रहे। जिसमे एक रिटायर हो गए। तो दूसरे का तबादला हो गया। एक सफाई कर्मी है। तो कार्यालय और प्लेटफार्म की सफाई मे तौबा बोल रहा है। भारत स्वच्छ मिशन का ठेकेदार मालामाल हो रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अमेठी रेलवे स्टेशन पर वर्ष 1975 मे डाक गाडी (पंजाब मेल) का ठहराव नही था। उस समय विद्याधर बाजपेई सांसद थे। तो विधायक रणञ्जय सिंह रहे। समय ने पल्टी मारी और वर्ष 1976 मे संजय गांधी अमेठी आ गये। डाक गाड़ी का ठहराव अमेठी रेलवे-स्टेशन पर हुआ। और मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ ।

अमेठी की पहचान दुनिया में हो चली

अमेठी की पहचान दुनिया में हो चली। लेकिन वर्ष 2022-23 मे राजधानी एक्सप्रेस(सुपर फास्ट),बीकानेर-कलकत्ता एक्सप्रेस,जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन चलायी गयी। लखनऊ से ट्रेन छूट रही है। अमेठी मे ठहराव ना होने से जनता अब पुराने दिन को याद कर रही है। विद्या धर बाजपेई और विधायक रणञ्जय सिंह के पद चिन्हों पर अमेठी फिर चलना शुरु हो चली है। अब सांसद स्मृति जुबिन ईरानी तो विधायक महराजी प्रजापति (राजा की जगह प्रजा) है। पहले भी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर विद्युत कनेक्शन नहीं थे। वर्ष 2015-2016 से किसान पारदर्शी योजना धड़ल्ले से चली आ रही है। दलहन फसल उरद के 15 कुन्टल (382मिनी कीट 4किलो)के हवा मे गोदाम प्रभारी ने बांट दिए। विभागीय कर्मचारी भी नहीं बता पा रहे है। सफाई कर्मी तो सफाई रुचि नहीं। लेकिन झाडू पर इतना बजट ग्राम पंचायत खर्च कर दिए। कि अमेठी के विकास का आईना भी शर्म खा रहा है।

Amethi

Apr 27 2023, 18:17

वालीबाल प्रतियोगिता हेतु सब-जूनियर बालक/बालिका वर्ग के जिला स्तर चयन/ट्रायल्स की गयी तिथियाॅ निर्धारित


अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 वालीबाल संघ के समन्वय से प्रदेशीय सब-जूनियर बालक/बालिका वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन नियमानुसार निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रदेशीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीम के चयन हेतु जिला एवं मण्डल चयन/ट्रायल्स के लिए तिथियाॅ निर्धारित की गयी है जिसके तहत प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 28 अप्रैल 2023 व मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 29 अप्रैल 2023 एवं प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ में 03 से 06 मई 2023 तक तथा प्रदेशीय सब-जूनियर बालक वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 04 मई 2023 व मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 08 मई 2023 एवं प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा में 11 से 14 मई 2023 तक आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स प्रातः 10 बजे डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित की जायेगी, उक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र और पात्रता प्रमाण पत्र तथा 02 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बालक/बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म 01 जनवरी 2007 या उसके पश्चात का होना चाहिए, वही खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्र होंगे।

Amethi

Apr 27 2023, 16:05

विराक्तानन्द महराज अब लाल बाबा की कुटिया करेंगे गुलजार


अमेठी। जिले की तहसील अमेठी की ग्राम पंचायत रेभा के ग्राम जयरामपुर मे रेभिया नाला के किनारे लाल बाबा की कुटिया बिरान पडी।

स्वामी लाल बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद से लाल बाबा की कुटिया विरीन हो चली। माता रानी दुर्गा मंदिर पर सिर्फ पहरे दार ही रहता था। बुधवार को पर्यावरण बिद प्रोफेसर डा अर्जुन पाण्डेय ने सिद्ध सन्त पूज्य स्वामी 1008श्री विराक्तानन्द महराज से बात चीत किया।

स्वामी जी को लाल बाबा कुटिया को गुलजार करने की बात की। स्वामी जी के आगमन मे खर्च और व्यवस्था मे खर्च की जिम्मेदारी प्रोफेसर डा अर्जुन पाण्डेय ने सम्भालाने की बात कही। अमेठी कालिकन मार्ग पर बने लाल बाबा की कुटिया अब रमणीक स्थल शीघ्र बन जायेगा।

Amethi

Apr 27 2023, 16:04

महिला चिकित्सक की कुर्सी पर बैठते है फार्मासिस्ट देखते है रोगी


अमेठी। राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल अमेठी मे चिकित्सक की कुर्सी कम्पाउंडर बैठे रहते है।

गुरुवार और मंगलवार को दो फार्मेसिस्ट रहते है। महिला चिकित्सक के ना रहने पर कुर्सी पर फॉर्मसिस्ट बैठते है। यह शिकायत इलाज करने वाले रोगी की है।

महिला चिकित्सक का कहना है आरोप बेबुनियाद है ।रोगी का इलाज स्वयं करती हूं। प्रशासन जब चाहे जांच पड़ताल करवा ले।

गौरतलब है कि जनप्रितनिधियो के उदासीन के चलते हुए। यह खबर सुखिया बटोर रही है। लोग मनमानी पर तुले है।

Amethi

Apr 26 2023, 17:41

मतदाता फोटो पहचान पत्र की पहचान स्थापित करने के लिये 12 फोटो पहचान पत्र मान्य

मिर्जापुर। जिलाधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के उप निर्वाचन के लिये दिनांक 10 मई 2023 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हंे अपनी पहचान स्थापित करने के लिये वैकल्पिक रूप में कुल 12 फोटो पहचान दस्तावेजो में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजो में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंको/डाकघरो द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एन0पी0आर0 के अन्तर्गत आई0जी0आई0 द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायको/विधान परिषद सदस्यो को जारी किये गये ।

सरकार पहचान पत्र और यूनिक डिस्एबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार मान्य होगा। उन्होने यह भी बताया कि एपिक के सम्बन्ध में लेखन अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज कर देना चाहिये, बर्शते निर्वाचन की पहचान ईपीआईसी से सुनिश्चित की जा सकें। यदि कोई िनर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य सभा निर्वाचन क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।

ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे, बशर्ते उस निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदान केन्द्र से सम्बन्धित निर्वाचन नामावली में उपलब्ध हो। यदि फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेले होने के कारण निर्वाचन की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हो, तब निर्वाचक को उपरोक्त में किसी एक वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी बात होते हुये भी प्रवासी निर्वाचको को, जो अपने पासपोर्ट में विवरणो के आधार पर लोक प्रतिनधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, मतदान केन्द्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नही) के आधार पर भी पहचाना जायेगा।

Amethi

Apr 26 2023, 17:37

अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को महुली पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य । 

नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार। 

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान व नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षो को दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना महुली पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण / चेकिंग के दौरान अभियुक्त विजय बहादुर यादव उर्फ मुलायम पुत्र घर भरन यादव निवासी ग्राम इटौवा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को बेलराई जिगिनिवा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 1.1 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया ।

 अभियुक्त के विरूद्ध थाना महुली पर मु0अ0सं0 155/ 2023 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

विजय बहादुर यादव उर्फ मुलायम पुत्र घर भरन यादव निवासी ग्राम इटौवा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर।

बरामदगी-

1 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा ।

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 155/ 2023 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल – उ0नि0 जयप्रकाश मिश्र, हे0का0 ज्ञान चंद यादव, का0अजीत कुमार कुशवाहा ।

Amethi

Apr 26 2023, 17:03

गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, जिले में हासिल किया सातवां स्थान

शाहगढ/अमेठी। जीवन में सफलता पाने के लिए जुनून और हौसला होना चाहिए। सफलता पाने में गरीबी कभी आड़े हाथ नहीं आती। और इंसान को कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो एक दिन सफलता अवश्य कदम चूमती हैं।

हाल ही में यूपी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विकास खंड शाहगढ के पूरे छत्ता मजरे कुशबैरा वासी गजाधर यादव का पुत्र अभिमन्यु 94.60% अंक पाकर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया हैं। गजाधर खुद एम ए से ग्रेजुएट माता सरिता देवी गृहणी हैं। और वह बच्चों को शिक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं, खुद रामगंज बाजार मजरा कौहार में छप्पर की दुकान में चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए शिक्षा के लिए धन की कमी आने नहीं दे रहे हैं, उनके दो लड़के व एक लड़की हैं।

जिसकी शिक्षा पर पूरा परिवार बहुत ध्यान देता हैं। उनका पहला पुत्र अर्जुन वर्ष 2018 में 90.33% पाकर जिले छठवां और बारहवीं में 84.80% पाकर जिले आठवां स्थान प्राप्त किया। वह दो बार जिले के जिलाधिकारी अरुण कुमार, शकुन्तला गौतम से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित किया जा चुका हैं। जबकि छोटी बहन अंजू इस बार दसवीं की छात्रा हैं। जो पढ़ने में बहुत ही होनहार हैं।

अभिमन्यु ने अपनी सफलता का राज अपने दादा कामता प्रसाद, माता पिता और भाई को दिया। और आगे की पढ़ाई पी सी एस जे करने की इच्छा जताई हैं। जिले में रैंक लाने पर क्षेत्रीय लोगो का उनके घर जाकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। खुद गरीबी में रहकर बच्चों को ऊंची तालीम दिलाये जाने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

Amethi

Apr 26 2023, 14:07

*गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर अमेठी की टॉपर प्रेरणा का अभिनन्दन*

अमेठी । बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर अमेठी जिले की टॉपर व उत्तर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली प्रेरणा त्रिपाठी का अभिनंदन किया गया। गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में प्रेरणा त्रिपाठी की माँ पूनम त्रिपाठी, बाबा राधेश्याम त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, दादी उमा त्रिपाठी, जान्हवी त्रिपाठी, शिक्षक अरविंद कुमार पांडेय, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे।

परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ बिटिया प्रेरणा का तिलक किया।

गायत्री विद्यापीठ की प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने गायत्री मंत्र का दुपट्टा, डॉ० त्रिवेणी सिंह व डॉ० दीपक सिंह ने परम् पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट कर प्रेरणा व उनके परिजनों का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रेरणा ने कहा कि गायत्री मंत्र के नियमित जप से मेरी एकाग्रता निरंतर बेहतर होती गई। खुद को सोशल मीडिया व अन्य विकर्षण से दूर रखते हुए प्रतिदिन 30 मिनट की गायत्री उपासना मेरी दिनचर्या का हिस्सा है, जिसका प्रतिफल ये सुखद परिणाम है। 

बिटिया के बाबा व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन राधेश्याम त्रिपाठी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुरुदेव, माताजी व गायत्री माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से जुड़ना उनके जीवन का परम सौभाग्य है।

इस अवसर पर उपस्थित अवधेश कुमार सिंह, अभिलाषा त्रिपाठी, राजकीय उच्चतर मा० विद्यालय अमेठी के प्रधानाचार्य अनुज मौर्य, पूर्व प्रधानाचार्य दान बहादुर कश्यप, राम भवन, वीरेंद्र, आनंद तिवारी, घनश्याम वर्मा, संगीता शर्मा, राजू घई, सुशील जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, नवीन सिंह पटेल, अंतरिक्ष अग्रहरि सहित गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा कर प्रेरणा का अभिनंदन किया।

Amethi

Apr 26 2023, 14:04

भू खनिज खनन विभाग ने शुकुलपुर गाँव में की छापे मारी

अमेठी। भू खिनज खन कर्म बिभाग की इकाई अमेठी ने मंगलवार को छापेमारी की। छापेमारी मे खनन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।छापेमारी मे उत्तर प्रदेश सरकार की तीन गाड़ियां रही। तीन वाईक भी रही। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल खसरे की शुरुआत की।

लेखपाल राम उजगिरि ने कहा कि तैनात लेखपाल तो है नही। लेकिन खसरे की पड़ताल लेखपाल राम उजागिर ने किया। 122 नंबर खतरा सहित अन्य खसरो को लेखपाल राम उजागिर ने ट्रेस किया। अथिकारियो ने मौके पर जेसीबी से खनन कार्य पाया गया गया। अधिकारियो ने खनन भू क्षेत्र की फोटो ग्राफी करवाई।

कर्मचारियो नेठेगहा-शुकुलपुर-संग्रामपुर मार्ग से बीहड मे खनन मालती नदी के किनारे रेतीली भूमि मे जेसीबी मशीन से किये जाने की पुष्टि घटना स्थल देखने के बाद हुई ।

अमेठी तहसील के राजस्व ग्राम शुकुलपुर,भौसिहपुर, करनाईपुर,मडौली,गुगवाछ,मठकनैगिरि,पटखौली,

सवनगी,चण्डेरिया,बनबीरपुर, धौरहरा मे खनन का कार्य अर्से से चल रहा है।

अधिकारियों ने मौके पर ईट उद्योग व्यापार पर खनन की बात करते नजर आए। लेकिन जांच पड़ताल रिपोर्ट अमेठी जिले के भू खनिज कर्म बिभाग के कार्यालय मे रिपोर्ट बनाने की बात कहकर ग्राम शुकुलपुर से टीम वापस लौटी। कहा कहा छापेमारी की इसकी भनक नही लगी।

ईट उद्योग के मालिक राजकिशोर की भी चर्चा हुई। तो लोगो ने राज किशोर की भी जमीन मे हिस्सेदार है। ईट उद्योग तो रायल्टी जमा करने की चर्चा भी छापेमारी करने वाले करते रहे। 

गौरतलब है कि अबैध खनन का खेल इन्टरलाकिग सडक निर्माण मे ठेकेदार धडल्ले से करते है। पुलिस ट्राली के हिसाब से वसूली करती है। जिसका हिसाब नही पहुचा। उसके वाहन और जेसीबी थानेदार के थाने मे पहुच जाती है। खनन वाले कर्मचारी भटठे और ठेकेदार से आम वसूली का खेल साल भर चलाते है।

Amethi

Apr 26 2023, 13:51

रिजल्ट देख खुशी से झूम उठे बच्चे, छात्र छात्राओं ने मचाया धमाल

अमेठी। यूपी बोर्ड का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और सहपाठियों के साथ मिलकर पास होने की खुशी मनाई।

शाहगढ़ ब्लॉक के उसरापुर गांव के रहने वाले हाईस्कूल छात्र शिवम यादव(करन) ने जिले में तीसरा स्थान(96.33अंक) हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया तो वही उसी गांव की रहने वाली हाईस्कूल छात्रा ख़ुशी पाण्डेय(बंदना) रात-दिन पढ़ने के बावजूद भी महज़ 82% अंक हासिल कर सकी।

मंगलवार को यूपी बोर्ड ने जैसे ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया, वैसे ही छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट देखना शुरू कर दिया। किसी ने मोबाइल पर तो किसी ने लैपटॉप-कंप्यूटर के साथ ही साइबर कैफे और स्कूल जाकर रिजल्ट देखा। इतना ही नहीं बच्चों ने मंदिरों में जाकर प्रसाद भी चढ़ाया और अपने शिक्षकों व माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अच्छे रिजल्ट की वजह से शिक्षकों, स्कूल संचालकों व छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल था। परिणाम घोषित होने के बाद से घरों, गांवों, परिवार व स्कूलों में खुशी का माहौल था। जिले में मान्यता प्राप्त कई स्कूलों में परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही बच्चे पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा परिणाम ने विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की चमक दिखाई दे रही थी। बच्चे मारे खुशी के फूले नहीं समा रहे थे।

पास होने की खुशी में मिठाइयां खाने और खिलाने का दौर, दूसरे दिन भी देर शाम तक चलता रहा। एक दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीट कर बधाई दे रहे थे। अभिभावकों में भी खासी खुशी देखी जा रही थी।