रोटी पलटने का समय है अब’, शरद पवार के इस बयान के क्या हैं सियासी मायने?
#sharad_pawar_statement
राजनीति में बयानों के बड़े मायने होते हैं। ऐसे ही एक बया से महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। दरअसल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि रोटी पलटने का समय आ गया है।पवार के इस “मुहावरे” का महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में तरह तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई के युवा मंथन कार्यक्रम में कहा, ''किसी ने मुझे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर सही समय पर नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है। अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमें देरी नहीं होनी चाहिए। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा की वो इस पर काम करें।
शरद पवार के इस बयान से कयास लगाए जाने लगे हैं। माना जा रहा है कि उनका इशारा भतीजे अजित पवार की तरफ है।दरअसल अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं। हाल ही में अजित पवार एनसीपी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। हालांकि इन दावों को अजित पवार और शरद पवार खारिज करते रहे हैं।
अब शरद पवार के नए बयान से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी। सवाल उठने लगा कि आखिर शरद पवार किस रोटी को पलटने की बात कर रहे हैं? क्या फिर से महाराष्ट्र में कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है ?
Apr 28 2023, 10:07