बच्चे की आंख में लगी चोट, डॉक्टरों ने जिंदगी की रोशन, परिवार के चेहरे पर आई मुस्कान
कानपुर। नेत्र विभाग, लाला लाजपत राय चिकित्सालय ,जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज में छह वर्षीय बच्चा जो कि रतनपुर पनकी का निवासी है आँख में कम दिखने के कारण और चोट लग जाने के कारण इलाज कराने आया।
मरीज़ के परिजनों ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज करने के पश्चात भी बच्चे की आँख की लाली और दर्द से तड़प रहा था बच्चा ।डॉक्टर नम्रता पटेल ने जाँच करके देखा और जाँच करने के पश्चात यह पाया है कि उसकी आँख की काली पुतली में चोट के निशान के अलावा आँख में पस भी पड़ा हुआ था।
बच्चा दाई आंख में लोहे की तार से चोट लगने के कारण सूजन व आंख में पस की शिकायत के साथ आया था। डॉक्टर नम्रता पटेल की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया में जिसमें मुख्य रूप से डा॰ सूरज, डॉक्टर कल्याण, डॉक्टर अंजली थी । बच्चे की आंख में लगी चोट, डॉक्टरों ने जिंदगी की रोशन, परिवार के चेहरे पर आई मुस्कान!प्रोफेसर डॉ शालिनी मोहन विभागाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे को ऑपरेशन के दौरान पस की सफ़ाई की और उसके पश्चात ही पता चलता है कि इसमें लोहे का तार का एक टुकड़ा भी पड़ा हुआ था जिसकी वजह से वह ठीक नहीं हो पा रहा था
आंख में पड़े हुए लोहे के तार के टुकड़े को सफलतापूर्वक निकाला गया।
Apr 27 2023, 18:20