महाराज भामाशाह की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने हेतु वैश्य महासंगठन के अभियान का शुभारंभ
कानपुर। वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में आज भारत के इतिहास के महानतम दानवीर वैश्य शिरोमणि महाराज भामाशाह की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने हेतु अभियान का बड़े डाकघर कानपुर से डाक के द्वारा ज्ञापन अभियान का शुभारंभ किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया की मुगल सेना से हारने के बाद राणा प्रताप जब जंगलों में अपना सर्वस्व खोकर संसाधन हीन अवस्था में निर्वासित जीवन रहे थे तब उनके राज्य के धनी व्यापारी एवं सेनापति महाराज भामाशाह ने अपना सर्वस्व बेचकर पूरा धन राणा प्रताप के चरणों में अर्पित कर दिया जिससे उन्होंने पुनः अपनी सेना संगठित करी और संसाधनों को जोड़कर अपना खोया हुआ राज और वैभव प्राप्त किया ।
पूरा विश्व महाराणा प्रताप को नमन और वंदन करता है लेकिन साथ में उनके सबसे परम प्रिय एवं राणा प्रताप को देव तुल्य मानने वाले महाराज भामाशाह को इतिहास में वह स्थान और सम्मान नहीं प्राप्त हुआ जिसके वह पात्र थे । जब कोई भी व्यक्ति कोई बेहद बड़ा समाज सेवा या राष्ट्रभक्ति का कार्य करता है तो अनायास मुंह से उसके लिए भामाशाह की उपाधि निकलती है । परंतु विडंबना है कि आज की वर्तमान पीढ़ी भामाशाह के नाम , वैभव और महिमा से उस तरह से परिचित नहीं है जैसा कि उसको होना चाहिए ।
यह एक अन्याय है हमारी इतिहास की शिक्षा पद्धति में एवं हमारी शिक्षा पाठ्यक्रम में कि महाराज भामाशाह जैसे व्यक्तित्व को उनके विराट कद के अनुरूप सम्मान कभी नहीं दिया गया । इसी लक्ष्य और उद्देश्य के साथ वैश्य महासंगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को ज्ञापन के द्वारा यह बेहद पावन पुनीत अनुरोध किया है । महासंगठन को पूर्ण विश्वास है कि जिस दिन भी आदरणीय मोदी इस महत्वपूर्ण विषय को संज्ञान में लेंगे वह त्वरित रूप से इस पर कार्यवाही करते हुए महाराज भामाशाह की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में समाहित करायेंगे ।
जोयेश किशोर अग्रवाल ने बताया कि दूसरे चरण में मारवाड़ क्षेत्र के जितने भी राजनेता एवं गणमान्य व्यक्ति हैं उनको निजी रूप से मिला जाएगा और उनसे यह बेहद सार्थक मांग को साकार कराने का अनुरोध किया जाएगा ।इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार,अरविंद गुप्ता , जोयेश किशोर अग्रवाल,सौरभ गुप्ता , मनु अग्रवाल,ओमित गुप्ता प्रिंस,मुकुल साहू ,गुरु प्रसाद गुप्ता,अंकुर गुप्ता , दीपक सेठ , दीपक गुप्ता,नीरज अग्रहरि , विकास गुप्ता बान्दा , वैभव गुप्ता , हेमंत दोसर आदि संगठन के कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।
Apr 27 2023, 13:52