बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का “मंत्र”, कहा-हमारा एजेंडा आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना
#pm_modi_interacts_with_bjp_workers
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं। इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं और वोटर्स को संबोधित किया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा एजेंडा आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना है।
कर्नाटक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, मैं राज्य के लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए कुछ दिनों में कर्नाटक का दौरा करूंगा। राज्य में प्रचार करने वाले भाजपा नेताओं ने कहा है कि उन्हें वहां के लोगों का भरपूर स्नेह मिल रहा है। यह भाजपा में लोगों के विश्वास को दर्शाता है।
कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव
कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है। भाजपा ने तो हमेशा चुनावों को लोकतंत्र के महोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है। लोकतंत्र का सूत्र समझाने वाले भगवान बसवेश्वर की धरती से कनार्टक की समृद्ध परंपरा के प्रतिनिधि और राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत भाजपा के कार्यकर्ता होने का डबल गौरव आप सभी को प्राप्त है।
पीएम ने बताया-जनता के बीच कैसे जाएं?
पीएम मोदी ने कहा कि आज बहुत बड़े कार्यक्रम को आयोजित किया है। कर्नाटक में जितने भी बूथ हैं उनमें 10 पुरुष और 10 महिला को मिलाकर 20 लोगों की मजबूत टीम बनाई जाए। 2/2 लोगों की 10 टीम बनाकर अपने बूथ के सभी वोटरों के पास जाइए। उनके घर में जाइए, 1-2 घंटे बिताकर उनसे बात कीजिए। उन्हें बताइए कि केंद्र और राज्य सरकार उनके भलाई के लिए क्या क्या कर रही है? उन्हें वो सब मिला या या नहीं। प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि जब भी जनता के पास जाएं तो केंद्र और राज्य में जितने भी काम किए जा रहे सब उनके मोबाइल फोन और डायरी में होने चाहिए।
विरोधियों का सत्ता हथियाना मात्र एजेंडा
पीएम ने आगे कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है। हमारे विरोधियों का एजेंडा सत्ता हथियाना है । हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में कर्नाटक की विकास यात्रा को नेतृत्व देने के लिए भाजपा एक युवा टीम का निर्माण कर रही है।
जहां डबल इंजन सरकार,वहां कल्याण योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरी-पीएम मोदी
उन्होंने कहा बीते 9 वर्षों में देश का अनुभव रहा है कि जहां-जहां बीजेपी की डबल इंजन सरकार है, वहां-वहां गरीब कल्याण योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरी हैं। जिन राज्यों में बीजेपी सरकार नहीं है, वहां वह कोशिश करते हैं कि केंद्र सरकार की कोई भी योजना सफल न हो। कुछ लोग तो योजना से जुड़ते ही नहीं है और कुछ राज्य ऐसे हैं जो योजना का नाम बदल देते हैं।
सेवा को मौका मिलते ही विकास की स्पीड और स्केल दोनों बढ़ जाती है-पीएम
पीएम मोदी ने कहा जब बीजेपी को सेवा को मौका मिलता है तो विकास की स्पीड और स्केल दोनों बढ़ जाती है।2014 से पहले की योजनाओं में एक घर बनने में 300 दिन लगते थे, हमारी योजना में 100 दिन से भी कम समय में घर बन रहे हैं। पहले घर का आकार 20 वर्ग मीटर होता था, अब घर का आकार 25 वर्ग मीटर होता है। पहले की योजना में एक घर को 70-75 हजार रुपये की मदद दी जाती थी, आज ये मदद 1 लाख 30 हजार रुपये कर दी गई है। इससे भी बड़ी बात ये है कि अब पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं, कोई बिचौलिया नहीं होता है।
Apr 27 2023, 12:07