असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो शरद पवार और अडाणी के मुलाकात के खिलाफ ट्वीट कर दिखाएं
#himanta_biswa_sarma_challenge_rahul_gandhi
देश की राजनीति में इन दिनों उद्योगपति गौतम अडाणी का नाम सुर्खियों में हैं। एक तरफ कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अडाणी के रिश्तों को लेकर हमलावर है, तो दूसरी और अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने के लिए “ललकारा” है।ये बयान अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी और शरद पवार के बीच हुई बैठक के बाद दिया गया।
हिमंत बिस्वा सरमा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हम अडानी के दोस्त हैं। मैं उन्हें जानता तक नहीं हूं। पूर्वोत्तर के लोगों को अडानी, अंबानी और टाटा तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी में अगर हिम्मत है तो मैं उन्हें शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने की चुनौती देता हूं? पवार जी के अडानी से रिश्तों पर सवाल कीजिए? ये लोग सहूलियत वाली राजनीति करते हैं।
अडानी के पवार से मिलने पर राहुल ने क्यों नहीं किया ट्वीट-शरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आप (राहुल गांधी) बीजेपी और अडानी पर कुछ ट्वीट करते हैं, लेकिन जब गौतम अडानी शरद पवार के घर जाते हैं और 2-3 घंटे बिताते हैं, क्यों राहुल गांधी का ट्वीट नहीं आता। मुझे शरद पवार के अडानी जी से मिलने में कोई समस्या नहीं है।
राहुल गांधी ने पूर्व कांग्रेसियों पर किया था ट्वीट
बता दें कि, हाल ही में राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में हिमंत बिस्वा सरमा, गुलाम नबी आजाद जैसे कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं का नाम अदाणी से जोड़ा था। उन्होंने लिखा था कि ये सच छुपाते हैं, इसलिए रोजाना लोगों को गुमराह करते हैं। इसी ट्वीट को लेकर असम के सीएम ने वायनाड के पूर्व सांसद पर मानहानि का मामला दर्ज करने की चेतावनी दी थी।
राहुल गांधी को पता नहीं होता है कि क्या ट्वीट किया-शरमा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मानहानि के मुकदमे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि राहुल गांधी खुद अपने ट्विट्स को पोस्ट करते हैं या नहीं। हिमंत ने कहा कि असम में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि राहुल गांधी को शायद यह भी नहीं पता कि उन्होंने क्या ट्वीट किया। किसी ने उनसे ऐसा ट्वीट करवाया।
Apr 27 2023, 11:47