*गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर अमेठी की टॉपर प्रेरणा का अभिनन्दन*

अमेठी । बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर अमेठी जिले की टॉपर व उत्तर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली प्रेरणा त्रिपाठी का अभिनंदन किया गया। गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में प्रेरणा त्रिपाठी की माँ पूनम त्रिपाठी, बाबा राधेश्याम त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, दादी उमा त्रिपाठी, जान्हवी त्रिपाठी, शिक्षक अरविंद कुमार पांडेय, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे।

परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ बिटिया प्रेरणा का तिलक किया।

गायत्री विद्यापीठ की प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने गायत्री मंत्र का दुपट्टा, डॉ० त्रिवेणी सिंह व डॉ० दीपक सिंह ने परम् पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट कर प्रेरणा व उनके परिजनों का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रेरणा ने कहा कि गायत्री मंत्र के नियमित जप से मेरी एकाग्रता निरंतर बेहतर होती गई। खुद को सोशल मीडिया व अन्य विकर्षण से दूर रखते हुए प्रतिदिन 30 मिनट की गायत्री उपासना मेरी दिनचर्या का हिस्सा है, जिसका प्रतिफल ये सुखद परिणाम है। 

बिटिया के बाबा व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन राधेश्याम त्रिपाठी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुरुदेव, माताजी व गायत्री माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से जुड़ना उनके जीवन का परम सौभाग्य है।

इस अवसर पर उपस्थित अवधेश कुमार सिंह, अभिलाषा त्रिपाठी, राजकीय उच्चतर मा० विद्यालय अमेठी के प्रधानाचार्य अनुज मौर्य, पूर्व प्रधानाचार्य दान बहादुर कश्यप, राम भवन, वीरेंद्र, आनंद तिवारी, घनश्याम वर्मा, संगीता शर्मा, राजू घई, सुशील जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, नवीन सिंह पटेल, अंतरिक्ष अग्रहरि सहित गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा कर प्रेरणा का अभिनंदन किया।

भू खनिज खनन विभाग ने शुकुलपुर गाँव में की छापे मारी

अमेठी। भू खिनज खन कर्म बिभाग की इकाई अमेठी ने मंगलवार को छापेमारी की। छापेमारी मे खनन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।छापेमारी मे उत्तर प्रदेश सरकार की तीन गाड़ियां रही। तीन वाईक भी रही। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल खसरे की शुरुआत की।

लेखपाल राम उजगिरि ने कहा कि तैनात लेखपाल तो है नही। लेकिन खसरे की पड़ताल लेखपाल राम उजागिर ने किया। 122 नंबर खतरा सहित अन्य खसरो को लेखपाल राम उजागिर ने ट्रेस किया। अथिकारियो ने मौके पर जेसीबी से खनन कार्य पाया गया गया। अधिकारियो ने खनन भू क्षेत्र की फोटो ग्राफी करवाई।

कर्मचारियो नेठेगहा-शुकुलपुर-संग्रामपुर मार्ग से बीहड मे खनन मालती नदी के किनारे रेतीली भूमि मे जेसीबी मशीन से किये जाने की पुष्टि घटना स्थल देखने के बाद हुई ।

अमेठी तहसील के राजस्व ग्राम शुकुलपुर,भौसिहपुर, करनाईपुर,मडौली,गुगवाछ,मठकनैगिरि,पटखौली,

सवनगी,चण्डेरिया,बनबीरपुर, धौरहरा मे खनन का कार्य अर्से से चल रहा है।

अधिकारियों ने मौके पर ईट उद्योग व्यापार पर खनन की बात करते नजर आए। लेकिन जांच पड़ताल रिपोर्ट अमेठी जिले के भू खनिज कर्म बिभाग के कार्यालय मे रिपोर्ट बनाने की बात कहकर ग्राम शुकुलपुर से टीम वापस लौटी। कहा कहा छापेमारी की इसकी भनक नही लगी।

ईट उद्योग के मालिक राजकिशोर की भी चर्चा हुई। तो लोगो ने राज किशोर की भी जमीन मे हिस्सेदार है। ईट उद्योग तो रायल्टी जमा करने की चर्चा भी छापेमारी करने वाले करते रहे। 

गौरतलब है कि अबैध खनन का खेल इन्टरलाकिग सडक निर्माण मे ठेकेदार धडल्ले से करते है। पुलिस ट्राली के हिसाब से वसूली करती है। जिसका हिसाब नही पहुचा। उसके वाहन और जेसीबी थानेदार के थाने मे पहुच जाती है। खनन वाले कर्मचारी भटठे और ठेकेदार से आम वसूली का खेल साल भर चलाते है।

रिजल्ट देख खुशी से झूम उठे बच्चे, छात्र छात्राओं ने मचाया धमाल

अमेठी। यूपी बोर्ड का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और सहपाठियों के साथ मिलकर पास होने की खुशी मनाई।

शाहगढ़ ब्लॉक के उसरापुर गांव के रहने वाले हाईस्कूल छात्र शिवम यादव(करन) ने जिले में तीसरा स्थान(96.33अंक) हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया तो वही उसी गांव की रहने वाली हाईस्कूल छात्रा ख़ुशी पाण्डेय(बंदना) रात-दिन पढ़ने के बावजूद भी महज़ 82% अंक हासिल कर सकी।

मंगलवार को यूपी बोर्ड ने जैसे ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया, वैसे ही छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट देखना शुरू कर दिया। किसी ने मोबाइल पर तो किसी ने लैपटॉप-कंप्यूटर के साथ ही साइबर कैफे और स्कूल जाकर रिजल्ट देखा। इतना ही नहीं बच्चों ने मंदिरों में जाकर प्रसाद भी चढ़ाया और अपने शिक्षकों व माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अच्छे रिजल्ट की वजह से शिक्षकों, स्कूल संचालकों व छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल था। परिणाम घोषित होने के बाद से घरों, गांवों, परिवार व स्कूलों में खुशी का माहौल था। जिले में मान्यता प्राप्त कई स्कूलों में परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही बच्चे पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा परिणाम ने विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की चमक दिखाई दे रही थी। बच्चे मारे खुशी के फूले नहीं समा रहे थे।

पास होने की खुशी में मिठाइयां खाने और खिलाने का दौर, दूसरे दिन भी देर शाम तक चलता रहा। एक दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीट कर बधाई दे रहे थे। अभिभावकों में भी खासी खुशी देखी जा रही थी।

मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित 11 मई को


अमेठी। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग, उ0प्र0 शासन की विज्ञप्ति के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु मतदान दिवसों को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने उपरोक्त निर्देश के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जनपद अमेठी में होने वाले मतदान दिवस की तिथि 11 मई 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

तीन दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार शिविर सम्पन्न


अमेठी ।युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री चेतना केंद्र गौरीगंज में आयोजित तीन दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार शिविर का सोमवार को समापन हुआ। शिविर में बच्चों को राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु तैयार करने के उद्देश्य से योग, प्राणायाम, आसन गुरु दीक्षा संस्कार के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न आयामों पर विशिष्टजनों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया।

शिविर के अंतिम दिन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद में कुशल संचालन करने वाले शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।

गौरीगंज गायत्री चेतना केंद्र पर आयोजित तीन दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार कार्यशाला में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक एवम प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य राधेश्याम तिवारी ने बताया कि मानव मस्तिष्क के पंचकोशों, षट्चक्रों तथा चौबीस ग्रन्थियों में ईश्वर का वास रहता है।

इन्होंने कहा कि सभी तीर्थ मानव शरीर के अंदर ही विद्यमान हैं बस आवश्यकता है उसे जागृत करने की। इस कार्य को शिक्षक ही कर सकता है। इन्होंने कहा कि संस्कार परम्परा को पुनर्जागृत करने से ही समस्याओं का समाधान सम्भव है। शिविर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त विद्या मंदिर अमेठी की कक्षा दस की छात्रा प्रेरणा त्रिपाठी को सम्मानित कर उत्साहित किया गया।

शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी, सेवानिवृत्त आई एफ एस जमुना प्रसाद सिंह, आयुक्त खाद्य निगम लखनऊ अरुण कुमार सिंह , जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ लालता प्रसाद द्विवेदी व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री नारायण लाल श्रीवास्तव के साथ अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे। शिक्षक श्री नारायण लाल ने बच्चों को वर्तनी त्रुटियों व शब्दों के उच्चारण पर शिक्षकों को ध्यान आकृष्ट करने को कहा।

अंत मे राधेश्याम तिवारी ने सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, कांती सिंह, रामशंकर पाठक, डॉ० दीपक सिंहअखिलेश तिवारी, राम लौट तिवारी, कमलेश पांडेय, सुरेंद्र सिंह आदि के योगदान की सराहना की।

कांग्रेस समर्थित सहरतुन्निशा अमेठी से किया नामांकन, नगर पंचायत को बनाएगी नगर पालिका

अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने अमेठी से कांग्रेस नेताओं को जीत का मंत्र दिया है। कांग्रेस की नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और उत्तर प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष वृजलाल खाबरी ने सहतुरन्निशा पत्नी इमाम अली को नगर पंचायत अमेठी से चेयरमैन पद के उम्मीदवार घोषित किए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,कांग्रेस उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी,कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अमेठी डा देव मणि तिवारी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भेटुआ सूर्य भान सिंह,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संग्रामपुर वलराम वर्मा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भादर संजय यादव,नगर पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद कुदूश खा आदि नेताओं की फौज अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय विधान सभा अमेठी मे बैठक किया।

चेयरमैन पद के कांग्रेस उम्मीदवार सहरतुन्निशा पत्नी इमाम अली ने कांग्रेस और पार्टी नेताओं से सहयोग मांगा। कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की। नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाऊगी। जनता की बेसिक जरूरत पूरा करने का संकल्प है। कांग्रेस की नीति सिद्धांत का पालन करेगी। जनता की बात सुनेगी।

रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में चेयरमैन पद की उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अमेठी सहतुरन्निशा ने तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी को नामांकन पत्र सौपा। जांच पड़ताल के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार ने तहसील परिसर से ब्लाक तिराहा पर बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किए।

इसके बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंची ।कांग्रेस कार्यालय मे आज जश्न का महौल दिखा। लोगों के चेहरे पर रौनक दिखी। अमेठी की दुर्दशा के चलते आम नागरिक सत्ता से दूरी साफ साफ झलकी। झूठ नफ़रत और शासन की तनाशाही से लोगों की नाराज़गी पर लोगो ने कांग्रेस से नाता बनाने का संकल्प लिया।

हत्या के मामले को लेकर महिला व उसके परिजन काट रहे मुंसिगंज थाने के चक्कर, नहीं हो रही कोई सुनवाई

अमेठी। पूरा मामला अमेठी तहसील के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भिटवा मजरे मड़ेरिका का है जहां मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पीड़िता के पति को दबंगो द्वारा बेरहमी से ईंट पत्थरो से मारा गया।जिससे पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई,पीड़िता के चिल्लाने पर ग्रामीणों को आता देख दबंग मौके से हुए फरार।

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मुशीगंज थाना प्रभारी को दी,जिन्होंने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमाटम के लिए भेजा। पोस्टमाटर्म से आने के बाद मुंशीगंज पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शव का अन्तिम संस्कार करवाया,पर दबंगों के खिलाफ नहीं की अभी तक कोई कार्यवाही।

जिसको लेकर पीड़ित महिला व उसके परिजन काट रहे मुन्शीगंज थाने के चक्कर पर नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही, जिसको लेकर पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार।

बीमार धरती मां की रक्षा समझ एवं संवेदना द्वारा ही संभव: डॉ अर्जुन पाण्डेय


अमेठी । अप्रैल नगर स्थित ओम् नगर में अमेठी जलबिरादरी की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस, अक्षय तृतीया एवं भगवान परसुराम जयन्ती का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष अमेठी जल बिरादरी पर्यावरणविद् डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि हरियाली धरती का श्रृंगार है। धरती बचेगी तभी जीवन रहेगा। सृष्टि एवं प्रलय प्रकृति का नियम है।आज तक पृथ्वी पांच बार प्रलय देख चुकी है। वर्तमान में हिमानियों का तेजी से पिघलना एवं समुद्री तापमान का 6-8डिग्री बढ़ना के साथ तेजी से हो रहा व्यापक जलवायु परिवर्तन आदि दुनिया के सबसे बड़े खतरे हैं।उद्दाम भोगवाद एवं आधुनिक विकास का मॉडल धरती को विनाश की ओर ले जाने की ओर अग्रसर है।

अब तो बीमार धरती मां की रक्षा समझ एवं संवेदना ही कर सकती है। मुख्य अतिथि अधिवक्ता हाईकोर्ट हिमांशु पाण्डेय प्रखर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धरती भोग की वस्तु नही है। प्रकृति आवश्यकता की पूर्ति तो कर सकती है लोभ-लालच की नही। विशिष्ट अतिथि श्री नाथ शुक्ल ने कहा कि धरती पर बढ़ती चुनौतियां का समाधान अथर्ववेद के सूक्त माता भूमि पुत्रोउहं पृथिव्या: की भावना से जीवन यापन करके ही संभव है।

ललित कुमार ने कहा कि धरती पर हरियाली कायम रहे इसके लिए वृक्षारोपण के साथ उनका रखरखाव ज्यादा जरूरी है। डॉ अभिमन्यु पाण्डेय ने कहा कि पृथ्वी पर संतुलन हेतु प्रकृति की सुरक्षा एवं सेहद को समझना आज की पीढ़ी के लिए अनिवार्य है। विवेक मिश्र ने कहा कि पृथ्वी दिवस की सार्थकता के लिए आर्थिक एवं विकास में सन्तुलन अपरिहार्य है। विकास शुक्ल ने कहा कि धरती की सभी वस्तुओं को का उपयोग विरासत के बजाय धरोहर के रूप में करें।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कैलाश नाथ शर्मा ने कहा कि धरती का अस्तित्व तभी होगा जब जीवन होगा। धरती का इतिहास अरबों वर्ष पुराना है। धरती को बीरान होने से बचाना हम-सब की नैतिक जिम्मेदारी है। संगोष्ठी का समापन धरती मां की रक्षा संकल्प के साथ हुआ।

*गायत्री चेतना केंद्र गौरीगंज में 3 दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार शिविर*


अमेठी। युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक गायत्री चेतना केंद्र पर आयोजित व्यक्तित्व परिष्कार शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक एवं प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य राधेश्याम तिवारी ने शिक्षक को युग निर्माता और छात्रों को राष्ट्र का भाग्य विधाता बताते हुए कहा कि व्यक्तित्व परिष्कार से ही छात्रों का आत्म निर्माण होगा। राष्ट्र के नव निर्माण के लिए बच्चों को गढ़ने का काम गायत्री परिवार कर रहा है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति को जानने, समझने और अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

3 दिवसीय इस शिविर की शुरुआत करते हुए राधेश्याम तिवारी ने इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस शिविर में कई विशिष्ट व्यक्तियों का मार्गदर्शन शिविरार्थियों को प्राप्त होगा। साथ ही शिविर में योग, प्राणायाम, आसन एवं गुरु दीक्षा संस्कार भी सम्पन्न कराये जाएंगे।

प्रथम सत्र में राधेश्याम तिवारी ने बच्चों को सुबह उठकर अपने माता-पिता को प्रणाम करना, गुरुजनों का सम्मान करना जैसी अच्छी आदतों के पालन करने की बात कही।

जिला समन्वयक एवं आरआरपीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ० त्रिवेणी सिंह ने अपने उद्बोधन में व्यक्तित्व के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि किसी के व्यक्तित्व की कसौटी उसके व्यवहार की कुशलता से होती है न कि उसके रूप-रंग से। व्यक्तित्व की उत्कृष्टता के लिए आवश्यक है कि बाल्यकाल से ही संस्कारों के माध्यम से सद्गुणों का विकास किया जाए।

गायत्री परिवार एक अनूठा प्रयोग कर रहा है और गर्भ से ही बच्चों को संस्कारित और प्रतिभावान बनाने की दिशा में आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान चलाया जा रहा है।

एस.पी. एन. कॉलेज तिलोई के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार मिश्र ने कहा कि आज लोगों के पास बड़ी-बड़ी डिग्री तो है लेकिन व्यक्तित्व में उत्कृष्टता नहीं है, वर्तमान परिवेश में डिग्री से ज्यादा महत्व व्यक्तित्व का है। व्यक्तित्व परिष्कार इस युग की एक अनिवार्य आवश्यकता है। व्यक्तित्व के विकास से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण सम्भव है।

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि हम सबके आदर्श, हु सबके नायक स्वामी विवेकानंद हैं। उन्होंने एकाग्रता, सकारात्मकता, लक्ष्य प्राप्ति हेत जो मंत्र दिए हैं, उसे हर बच्चे को आत्मसात कर अपनी आंतरिक क्षमता को विकसित करना होगा।

उक्त शिविर में जनपद के सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह आवासीय शिविर पूर्णतया निशुल्क है तथा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले व शिविर में उत्कृष्ट आचरण करने वाले विद्यार्थियों को शिविर के अंतिम दिन सोमवार को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, रामशंकर पाठक, अखिलेश तिवारी, राम लौट तिवारी, कमलेश पांडेय आदि सक्रियता के साथ लगे हुए हैं।

शिविर में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव भूषण उपाध्याय, बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, डॉ० लालता प्रसाद द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह महेंद्र मिश्र, महेश मिश्र, राकेश मिश्र, अनिल श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हलो ! बीआईपी अमेठी में गन्दगी,वाराणसी में सफाई ,तीन ट्रेन अब अमेठी में ठहराव नहीं


अमेठी ।देश की जानी मानी अमेठी के साथ भाजपा खेल कर रही है। अमेठी की बीआईपी का रूतबा भाजपा ने छीन लिया। स्मार्ट सिटी की बात कही। सप्ताह भर मे मुकर गयी । लखनऊ से छूटी ट्रेन अब वाराणसी मे ठहराव हो रहा है ।

राजधानी एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन, बीकानेर कोलकत्ता एक्सप्रेस,जन साधरण एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अमेठी,रायबरेली,प्रतापगढ रेलवे-स्टेशन पर नहीं हो रहा है। अब सांसद प्रतापगढ संगम लाल गुप्ता(भाजपा), सांसद अमेठी स्मृति जुबिन ईरानी (भाजपा)सांसद रायबरेली सोनिया गाँधी (कांग्रेस) की भी बात सरकार अनसुनी कर रही है। अमेठी रेलवे-स्टेशन पर झाडू नहीं लगती है। जबकि वाराणसी जंक्शन पर मशीन से सफाई ठेकेदार की टीम करती है।

इस तरह अमेठी,रायबरेली का बीआईपी का रुतबा छीन गया। ट्रेन का ठहराव ना होना ही भाजपा और कांग्रेस के कामो में तुलना करने को मजबूर कर रहा। यही हाल वर्ष 1976 तक रहा। एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन,मेल ट्रेन का ठहराव अमेठी और रायबरेली नहीं रहा। वही ठहराव मेल ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेन का पुन: अमेठी मे हो चला है।

रेलवे लाईन दोहरीकरण एव विद्युतकरण का कार्य लखनऊ-वाराणसी रेल खण्ड तत्कालीन सांसद राहुल गाँधी ने बजट लोकसभा मे बैठक दौरान पारित करवाये थे। नहीं तो सरकार अब तक भारत स्वच्छ मिशन की तरह नाम लेवा कोई नहीं नजर आ रहा। सफाई को लेकर गिरीश तिवारी,राम कुबेर गुप्त,हरिश्चंद्र शुक्ल,अनिल कुमार शुक्ल ,दिनेश मिश्र,राम किशोर मिश्र,राम वरन मिश्र,राम सुन्दर यादव आदि ने सरकार को घेरा है।