भारत में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में सामने आए 9,629 नए मामले
#corona_virus_in_india
देश में कोरोना के नए मामलों में बुधवार को एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार से कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। सोमवार को तुलना में मंगलवार को मामूली उछाल देखने को मिली थी लेकिन, बुधवार को सीधे 44 फीसदी की उछाल देखने को मिली है।हालांकि, सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी है।
सक्रिय मामले घटकर 61,013
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को बीते 24 घंटे में नौ हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को 9,629 नए मामले दर्ज किए गए जबकि यह आंकड़ा मंगलवार को 6,660 था। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 61,013 रह गए हैं, जो मंगलवार को 63,380 था।आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 29 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है। 29 में से 10 मौतें केवल केरल में हुई हैं।
रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत
कोरोना वायरस मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच मौते के आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी दर 5.38 फीसदी बनी हुई हैं। वहीं, विकली पॉजिटिविटी रेट 5.61 देखने को मिली है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.14 प्रतिशत रह गया है।
आठ राज्य में स्थिति चिंताजनक
देश कुल आठ राज्य ऐसे हैं जिसे लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इनमें केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को पत्र जारी कर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों से उन इलाकों में टेस्टिंग और सतर्कता बढ़ाने का भी निर्देश दिया है जिन क्षेत्रों में लगातार मामले मिल रहे हैं।
Apr 26 2023, 13:28