दिल्ली में आज मेयर पद के लिए वोटिंग, आप की शैली ओबेरॉय और बीजेपी की शिखा राय आमने-सामने
#delhi_mcd_mayor_election
दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। दिल्ली निगम सचिवालय सिविक सेंटर में आज सुबह 11 बजे से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबरॉय और भाजपा प्रत्याशी शिखा राय मैदान में हैं।
भाजपा और आप के बीच कड़ा मुकाबला
मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कुल 274 वोट हैं। इनमें आप के 148 और भाजपा के 115 वोट हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आप को मेयर पद जीतने में मुश्किल नहीं होगी। मेयर चुनाव में सभी निर्वाचित पार्षद, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और एलजी विनय सक्सेना द्वाना नामित दिल्ली के 14 विधायक मतदान करेंगे। आम आदमी पार्टी के पक्ष में 148 और बीजेपी के पास 115 वोट हैं। साफ है कि सदन में वोट का समीकरण आम आदमी के पक्ष में है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अंतिम समय तक मेयर चुनाव जीतने की कोशिश करेगी।
आप नेता मुकेश गोयल करेंगे सत्र की अध्यक्षता
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ग्रेटर कैलाश से भाजपा की पार्षद हैं। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल पर भरोसा जताया है जिनका मुकाबला बीजेपी के सोनी पांडेय से होगा। बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को सत्र की अध्यक्षता करने के लिए आप नेता मुकेश गोयल के नाम पर सहमति जताई थी एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
दो माह के भीतर दूसरी बार हो रहा चुनाव
दिल्ली नगर निगम का चुनाव दो माह के भीतर दूसरी बार हो रहा है। ऐसा डीएमसी एक्ट के मुताबक हो रहा है। डीएमसी एक्ट में हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है। हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है। नये मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है। यही वजह है कि दो माह के अंदर दूसरी बार मेयर का चुनाव हो रहा है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम का चुनाव देर से होने के कारण पहले साल के दौरान चुने गए मेयर का कार्यकाल दो माह से कम कर रहा।
Apr 26 2023, 10:45