बढ़ सकतीं हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, शराब घोटाले में पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में आया नाम
#delhiexcisecaseformerdeputycmmanish_sisodia
दिल्ली के आबकारी नीति केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल,दिल्ली के शराब नीति मामले में सीबीआई ने मंगलवार को रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।शराब घोटाले मामले में दायर चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में मनीष सिसोदिया समेत चार लोगों का नाम शामिल है।सीबीआई ने सिसोदिया समेत बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है।बता दें कि इससे पहले किसी भी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं था।
सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है। इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है।आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया। जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी।
केजरीवाल से भी हो चुकी है पूछताछ
दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी कथित शराब घोटाले में पूछताछ हो चुकी है। पिछले हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ की थी। 17 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में 10 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए थे।
करीब दो महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं सिसोदिया
बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही तिहाड़ जेल में हैं और अब पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया गया है। फिलहाल सिसोदिया एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह करीब दो महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Apr 25 2023, 19:22