कर्नाटक में गरजे अमित शाह, कांग्रेस को बताया रिवर्स गियर सरकार
#amit_shah_fiercely_attacked_congress
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव एकदम करीब है। इसको देखते हुए बीजेपी ने अपने प्रचार की धार तेज कर दी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को उन्होंने बागलकोट में चुनावी रैली की। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के पास नेताओं की कमी है। भाजपा से आए हुए नेताओं के आधार पर चुनाव लड़ते हैं। यह बताता है कि आपकी पार्टी में दिवालियापन आ गया है।
कांग्रेस को बताया रिवर्स गियर सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रे पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार बीजेपी की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आ गई तो सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक राज्य दंगे से ग्रस्त हो जाएगा। उन्होंने राज्य की जनता से दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का अनुरोध किया। शाह ने कहा 'कांग्रेस रिवर्स गियर की सरकार है। मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से कई सारी योजनाएं देने का काम किया है। आने वाले चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाइये। ये हमारे प्रत्याशी को विधायक बनाने का चुनाव नहीं है, ये कर्नाटक के भविष्य को मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है, ये राज्य को संपूर्ण विकसित बनाने का चुनाव है। ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो बीजेपी लेकर आ सकती है।
चार फीसदी आरक्षण खत्म
शाह ने आगे कहा कि यहां धर्म के आधार पर चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण था। भाजपा की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बिना इस मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया है। शाह ने आगे कहा कि हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बाद हमने एससी, एसटी, वोकलिंगा और लिंगायत सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है।
कांग्रेस पर लिंगायत समाज के अपमान का आरोप
अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस ने हमेशा लिंगायत समाज का अपमान किया है। कांग्रेस ने दो लिंगायतों को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया था और दोनों को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अनादरपूर्वक हटा दिया था। कांग्रेस को लिंगायतों के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वास्तव में बीजेपी सरकार ने लिंगायत नेताओं के लिए टिकट सुनिश्चित किया है, जहां मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया था। कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया है'।
10 मई को कर्नाटक में चुनाव
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं। यहां 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। 2018 के चुनाव में भाजपा ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। जबकि कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटों को पाने वाली पार्टी थी।
Apr 25 2023, 16:12