केरल पर सौगातों की बौछार, पहले वंदे भारत और वाटर मेट्रो का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

#pm_modi_will_flag_off_vande_bharat_train_and_water_metro

Image 2Image 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने 3200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल में भारत की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण किया।

पीएम मोदी ने सुबह 11:10 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन 11 जिलों में चलेगी. इनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं।रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन के एक डिब्बे के अंदर स्कूली बच्चों के एक ग्रुप के साथ बातचीत भी की।इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी पीएम के साथ मौजूद थे। इस दौरान बच्चों ने मोदी को खुद से बनाई हुई पेंटिंग और वंदे भारत ट्रेन के स्केच दिखाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली, जबकि कोच्चि को अपनी जल मेट्रो मिली। विभिन्न कनेक्टिविटी और विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं।

भारत पर दुनिया के मजबूत भरोसे के 4 कारण बताए

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य का विकास ही देश के विकास का सूत्र है।उन्होंने भारत पर दुनिया के मजबूत भरोसे के पीछे 4 कारणों के बारे में भी बताया। ये चार कारण हैं केंद्र में निर्णायक सरकारस इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश, युवाओं के स्किल पर इंवेस्टमेंट और ईज ऑफ लिविंग। पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतरीन स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है।

हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ का भेद नहीं करते। सभी इसका उपयोग करते हैं। यही सही विकास है। यही एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को सशक्त करता है और यही हम आज भारत में होते हुए देख रहे हैं।पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है। केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा। हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं।

पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

#wrestlers_protest_supreme_court_notice_to_delhi_police 

Image 2Image 3

सुप्रीम कोर्ट ने आज भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग वाली पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस और सरकार को नोटिस जारी किया है। विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर की मांग की गई थी।

दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की नोटिस

देश के दिग्गज पहलवानों ने आरोप लगाया था कि वो दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे थे, मगर उनकी कंपलेन नहीं ली गई। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार तक दिल्ली पुलिस ने जवाब मांगा है। शुक्रवार को जवाब मिलने के बाद कोर्ट फिर से सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की शिकायत को सील कवर में रखने का आदेश दियाष सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा याचिकाकर्ता महिला खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। यह बहुत गंभीर मामला है।

पहलवानों के धरने का तीसरा दिन भी जारी

बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर में आज महिला पहलवानों के धरने का तीसरा दिन है।21 अप्रैल को खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला। उसी दिन दिल्ली पुलिस में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर को लेकर शिकायत दी गई। खिलाड़ियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद 23 अप्रैल को खिलाड़ी एक बार फिर से जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे।

लगातार तीसरे दिन घटे कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में 6660 लोग हुए संक्रमित, एक्टिव केस भी हुए कम

#corona_virus_cases_in_india

Image 2Image 3

देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार थोड़ी धीमी होती नजर आ रही है।पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामले 10 हजार से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में छह हजार से अधिक नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा सोमवार को सात हजार से अधिक था। वहीं सक्रिय मामले घटकर 63,380 रह गए हैं। 

24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 2303 की कमी

देशभर में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 660 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 9 हजार 213 लोगों ने कोरोना को मात दी है।देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी कम होती नजर आ रही है। सोमवार को एक्टिव मामलों की संख्या 65,683 थी। मंगलवार को इसमें 2303 मामलों की कमी आई है।

रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है। वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,43,11078 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मामले की संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई।

इससे पहले सोमवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 7178 थी। यानी मंगलवार को सोमवार की तुलना में 518 कम नए मामले आए हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 10112 नए मामले दर्ज किए गए थे जो सोमवार को आए मामलों से 2934 ज्यादा थे। कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इस उतार चढ़ाव को देखते हुए असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पावन अवसर के साक्षी बने 10 हजार से अधिक श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा

Image 2Image 3

केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, गायक रूप कुमार राठौर और सुनाली राठौर की भजन प्रस्तुति दी।

सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची।

यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।

सीएम धामी ने की बाबा केदार की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ धाम पहुंचना था। लेकिन बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण वे धाम नहीं पहुंच पाए। इसके बाद मौसम ठीक होते ही सीएम केदारनाथ मंदिर पहुचे और पूजा-अर्चना की।

आज से शुरू होगी हेली सेवा

कपाट खुलने के साथ ही आज केदारनाथ धाम में हेली सेवा का संचालन शुरू हो गया है। केदारनाथ हेली सेवा की सात मई तक बुकिंग फुल हो चुकी है। जल्द ही आगे की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग के लिए समय तय किया जाएगा। तीर्थयात्रियों के लिए गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलीपैड से हेली सेवा संचालित की जाएगी।

27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल चुके हैं। वहीं, आज केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। अब 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।

संजीवनी सोसायटी घोटाले की जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, याचिका भी खारिज


Image 2Image 3

सुप्रीम कोर्ट ने संजीवनी सोसायटी घोटाले के मामले की जांच को सीबीआई को ट्रांसफर करने से इनकार करते हुए इस संबंध में दायर संजीवनी सोसायटी पीड़ित समिति की याचिका खारिज कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिकाएं न तो तथ्यों पर न ही कानूनी आधार पर यहां चलने योग्य हैं। इस मामले में इस स्तर पर दखल देना और मामले की जांच सीबीआई को भेजना गलत होगा। जबकि मामले की जांच अंतिम चरण में चल रही है।

याचिका में संजीवनी सोसायटी घोटाले को मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसायटी घोटाला बताते इसकी जांच एसओजी से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर करने का आग्रह किया था। याचिका में कहा कि संजीवनी घोटाला राजस्थान के अलावा गुजरात व मध्य प्रदेश में भी हुआ है। बीयूडीएस एक्ट 2019 के तहत यह मल्टी स्टेट घोटाला है। इसलिए इसकी जांच एसओजी से लेकर सीबीआई को दिलवाई जाए।

वहीं सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और संजीवनी पीड़ित संघ की ओर से एडवोकेट आदित्य जैन व एडवोकेट मितुल जैन ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यह याचिका अपंजीकृत सोसायटी ने दायर की है। जबकि गुमान सिंह के नेतृत्व में संजीवनी पीड़ित संघ 5000 से ज्यादा निवेशकों का पंजीकृत समाज है। वे ही संजीवनी सोसायटी के पीड़ित हैं।

CBI ने हाईकोर्ट में किया था विरोध

सीबीआई ने हाईकोर्ट के समक्ष भी इस मामले की जांच को खुद के पास दिलवाने का विरोध किया था। यह याचिका कुछ हाईप्रोफाइल लोगों के जरिए दायर करवाई गई है।

मामले की जांच एसओजी के द्वारा की जा रही है और कई आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश हो चुका है। जबकि कुछ अन्य के खिलाफ जांच लंबित चल रही है। एसओजी का अनुसंधान अंतिम चरण में है और इस स्तर पर इसकी जांच सीबीआई को ट्रांसफर नहीं की जाए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर संजीवनी घोटाला मामला सीबीआई को भेजने से इनकार करते हुए समिति की याचिका खारिज कर दी।

आतंकवाद पर जयशंकर ने पाकिस्‍तान को जमकर धोया, कहा-सीमापार से आंतकवाद फैलाने वालों से रिश्ता मुश्किल

#s_jaishankar_calls_pakistan_a_neighbour_who_practices_cross_border_terrorism

Image 2Image 3

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत दौरे से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। दक्षिण अमेरिका के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पनामा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बेहद मुश्किल है जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता हो।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय पनामा के दौरे पर हैं। वह यहां पर दो दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्‍होंने मीडिया से बात की तो पाकिस्‍तान पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, 'हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ संपर्क बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है जो सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल है। हमने हमेशा कहा है कि उन्‍हें अपने उस वादे को पूरा करना होगा जो आतंकवाद को समर्थन न देने और सीमा पार आतंकवाद को बंद करने से जुड़ा है।'

हालांकि, उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि एक दिन दोनों देश उस स्थिति में पहुंच जाएंगे। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अगले कुछ दिनों में भारत में होंगे। जयशंकर के इस बयान से साफ है कि जब बिलावल शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) सम्‍मेलन में मौजूद होंगे तो उन्‍हें आतंकवाद पर भारत की तरफ से काफी कुछ सुनना होगा।

ब्राह्मण और ठाकुर समाज का वोट नहीं चाहिए, इनको वोट देना तो मजबूरी है... कहने वाले यूपी के फिरोजाबाद के भाजपा नेता का कान पकड़कर उठक बैठक करते वी


Image 2Image 3

यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से लोगों को प्रभावित करने में लगे हैं। ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो वार भी चल रहा है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो गया कि अब उन्हें माफी मांगते हुए कान पकड़कर उठक बैठक करते हुए वीडियो जारी करना पड़ा है।

मामला फिरोजाबाद का है। यहां भाजपा के टिकट पर वार्ड संख्या 11 से चुनाव में ताल ठोक रहे योगेश शंखवार ने अति आत्मविश्वास में ऐसी बातें बोल दीं जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें ब्राह्मण और ठाकुर समाज का वोट नहीं चाहिए। इन लोगों को वोट देना तो मजबूरी है...। 

शंखवार का वीडियो वायरल होने पर दोनों समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। इतना ही नहीं कई भाजपा नेता भी उनके विरोध में उतर आए हैं। भाजपा को लगने लगा कि इसका नुकसान न केवल वार्ड 11 में होगा बल्कि अन्य वार्डों के साथ ही मेयर की सीट पर भी हो सकता है। इसके बाद यह बातें शायद शंखवार को भी समझ में आ गईं।

जब लोगों के बीच आक्रोश बढ़ने लगा तो शंखवार ने उठक-बैठक लगाते हुए एक वीडियो जारी किया। इसके माध्यम से वह अपने बयान पर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि उपसभापति रह चुके योगेश शंखवार ने जनता के हित को दरकिनार किया था। भारी विरोध के बाद टिकट मिलना बड़ा सवाल है।

योगेश शंखवार 2017 के चुनाव में नगर निगम के उपसभापति भी रहे थे। इस बारे में योगेश शंखवार का कहना है कि हमारे विरोधियों ने साजिश रचकर वीडियो जारी कर दिया था। ऐसी बात मैं कभी कहना तो दूर बल्कि सोच भी नहीं सकता। फिर भी मैने उठक-बैठक लगाकर माफी मांगी है।

गोवा के समुद्र तट पर किशोरी को बचाने के दौरान डूबने से बिहार के बेगूसराय के एक ही परिवार के चार युवक-युवतियों की मौत, 30 वर्ष से गोवा में रह रहा

Image 2Image 3

गोवा के समुद्र तट पर किशोरी को बचाने में एक ही परिवार के चार युवक-युवतियों की मौत हो गई। डूबती हुई किशोरी को बचाने के लिए चार लोग समूद्र में कूद गए। एक को निकाला जा सका जबकि किशोरी समेत तीन अन्य डूब गए। ये सभी बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे। उनका पैत्रिक आवास तेघड़ा प्रखंड का पिढ़ौली गांव है। करीब 30 वर्ष से यह परिवार गोवा में ही रहता है। 

ईद के दूसरे दिन एक ही परिवार के 23 लोग घूमने निकले। इसी बीच लगभग 14 वर्षीया तबस्सुम तट के किनारे चली गई और गहरे पानी में डूबने लगी। आसपास के लोगों के साथ-साथ 25 वर्षीय मो. वकील, सकीना खातुन, मो. अलीम और मो. कलीम भी पानी में कूद कर उसे बचाने लगे। बचाने के क्रम में सभी लोग तेज धार में बहते चले गए। मो. कलीम को किसी तरह बचाया गया। उसका इलाज गोवा के ही एक अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि तबस्सुम पिता मो. यासीन, मो. वकील पिता मो. सत्तार, सकीना खातुन पिता मो. अख्तर व मो. अलीम पिता मो. सत्तार की मौत हो गई।

मौत की सूचना पिढ़ौली गांव स्थित घर पर रिश्तेदार मो. निजाम को दी गई। मो. निजाम ने बताया कि हादसे की सूचना रविवार की शाम को मिली। उन्होंने बताया कि लगभग तीस वर्ष पूर्व मो. वकील का पूरा परिवार गोवा जाकर मेहनत मजदूरी करने लगा। वे लोग कभी-कभी घर आते थे। मो. निजाम ही उनके घरों की देखभाल करते हैं। मो. वकील गोवा में एक बैंक में नौकरी करते थे। घटना के बाद जदयू नेता देव कुमार ने घटना की जानकारी डीएम सहित अन्य अधिकारियों को देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बताया कि और जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना से पिढ़ौली बाजितपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

पीएफआई पर एनआईए का एक्शन, बिहार, यूपी और एमपी समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी

#nia_raids_multiple_places_against_pfi

Image 2Image 3

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्टस के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 17 लोकेशन पर एनआईए एक साथ रेड कर रही है।टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों के घर को खंगाल रही है।

जांच एजेंसियों को विशेष इनपुट मिला था कि अभी भी पीएफआई संगठन गैरकानूनी काम कर रहा है। इसके बाद एक साथ एनआईए की कई टीमें 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है।बिहार की फुलवारी शरीफ में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसको लेकर दरभंगा में भी एनआईए की कार्रवाई हो रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एनआईए दो लोकेशन पर रेड कर रही है। दरभंगा शहर के उर्दू बाजार में डॉक्टर शारिक रजा के घर रेड हो रही है। दरभंगा में ही सिंहवाड़ा थाना एरिया के शंकरपुर में महबूब के घर पर भी छामेपारी की जा रही है।

वहीं मोतिहारी में सज्जाद अंसारी के घर में भी एनआईए की एक टीम पहुंची है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंची है। सभी जगह बाहर से घर को लॉक कर दिया गया है। किसी बाहरी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। टीम घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगियों को 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया था। जिसमें कहा गया था कि पीएफआई और उसके सहयोगी या सहयोगी या मोर्चों को गंभीर अपराधों में शामिल पाया गया है, जिसमें आतंकवाद और इसके वित्तपोषण, लक्षित भीषण हत्याएं, देश के संवैधानिक ढांचे की अवहेलना, सार्वजनिक व्यवस्था को परेशान करना आदि शामिल हैं, जो प्रतिकूल हैं। देश की अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए। गृह मंत्रालय ने कहा कि संगठन की नापाक गतिविधियों पर लगाम लगाना जरूरी समझा। इसने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को अपने सहयोगियों या सहयोगियों या रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO) शामिल हैं।

यूपी के सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्स एप नंबर पर मैसेज कर कहा-योगी को जल्द मार दूंगा’

#cm_yogi_adityanath_received_death_threat

Image 2Image 3

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। किसी अज्ञात शख्स ने 112 नंबर (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नंबर)पर मैसेज कर ये धमकी दी है। यह धमकी रिहान नाम के शख्स ने दी है।धमकी के बाद यूपी एटीएस समेत सभी जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की यह धमकी 23 अप्रैल की रात 8:22 मिनट पर डायल 112 के वॉट्सऐप डेस्क पर मैसेज भेजकर दी गई। धमकी भरा मैसेज देख डायल 112 ने इसकी जानकारी सोमवार सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने धमकी को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली और जांच में जुट गई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं यूपी एटीएस को भी इसकी जानकारी दी गई।

धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि "मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा"। इस मैसेज को कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने उठाया, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने इस मैसेज का एक स्क्रीन शॉट ले लिया और तत्काल इसकी खबर बड़े अधिकारी की दी। इस मामले में अब लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं कि ये धमकी देने वाला शख्स कौन है? पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।

ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी को इस तरह की धमकी दी गई हो, योगी सरकार के सख्त कदमों के चलते कई बार उन्हें इस की धमकी दी जा चुकी है।अभी हाल में प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी निशाने पर आ गए थे। बागपत के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी। लोगों ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट देखी तो यूपी डीजीपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बागपत पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।