लगातार तीसरे दिन घटे कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में 6660 लोग हुए संक्रमित, एक्टिव केस भी हुए कम
#corona_virus_cases_in_india
देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार थोड़ी धीमी होती नजर आ रही है।पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामले 10 हजार से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में छह हजार से अधिक नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा सोमवार को सात हजार से अधिक था। वहीं सक्रिय मामले घटकर 63,380 रह गए हैं।
24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 2303 की कमी
देशभर में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 660 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 9 हजार 213 लोगों ने कोरोना को मात दी है।देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी कम होती नजर आ रही है। सोमवार को एक्टिव मामलों की संख्या 65,683 थी। मंगलवार को इसमें 2303 मामलों की कमी आई है।
रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है। वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,43,11078 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मामले की संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई।
इससे पहले सोमवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 7178 थी। यानी मंगलवार को सोमवार की तुलना में 518 कम नए मामले आए हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 10112 नए मामले दर्ज किए गए थे जो सोमवार को आए मामलों से 2934 ज्यादा थे। कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इस उतार चढ़ाव को देखते हुए असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Apr 25 2023, 13:10