राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार आज रांची वि वि का करेंगे निरीक्षण


रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के शैक्षणिक सलाहकार प्रो (डॉ) इ बालागुरुस्वामी मंगलवार को रांची विवि और डीएसपीएमयू निरीक्षण करने पहुंचेंगे. 

इनके साथ राज्यपाल के ओएसडी (जे) मुकलेश चंद्र नारायण भी रहेंगे. दोनों अधिकारी सुबह साढ़े 10 बजे रांची विवि मुख्यालय पहुंचेंगे. वहां वीसी व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बेसिक साइंस भवन जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र व आइक्वेक, भौतिकी, भूगर्भशास्त्र व गणित में विभागाध्यक्ष व फेकल्टी मेंबर से रू-ब-रू होंगे. दोनों अधिकारी मास कम्यूनिकेशन व आइएलएस के बाद टीआरएल विभाग भी जायेंगे. 11 बजे कर 55 मिनट पर अधिकारी सोशल साइंस ब्लॉक, कॉमर्स विभाग के बाद सवा 12 बजे ह्यूनिमिटिज ब्लॉक व व टू सहित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन जायेंगे.

राँची: 25 एवं 26 अप्रैल को कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से सीसीएल सीएसआर सम्मेलन का आयोजन, पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू देंगे व्याख्यान


रांची: कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल 25 एवं 26 अप्रैल को सीएसआर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसका आयोजन सीसीएल मुख्यालय में होगा. 

इसका विषय - री इंजीनियरिंग सीएसआर है. इसमें विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. सम्मेलन को रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी संबोधित करेंगे. 

सम्मेलन को आइआइएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आइएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीइओ गीतांजलि जेबी, बीआइएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के भरत काकड़े, सेवानिवृत्त आइएएस डॉ सतीश अग्निहोत्री और माइंडट्री के निदेशक प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे.

आईएएस छवि रंजन को 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने छोड़ा

रांची:- रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से सोमवार को लगभग 10 घंटों की लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें ED ने घर जाने के लिए छोड़ दिया। आइएएस छवि रंजन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू में सुबह 10:30 ही पहुंच गए थे।

 छवि रंजन से ईडी ने आर्मी जमीन घोटाला मामले में समन भेज कर हाजिर होने को कहा था। गौरतलब है कि छवि रंजन सहित अंचलाधिकारी पर नियम के उलंघन कर जमीन के खरीद- बिक्री का आरोप है। इसी से संबंधित ईडी के अधिकारीयो ने सवाल-जवाब की।

जमीन घोटाला मामले में ही सात आरोपियों का 5 दिनों की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश किया गया। साथ ही कोर्ट में और 4 दिनों की ईडी द्वारा रिमांड का आवेदन दिया गया। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद 3 दिनों की ईडी रिमांड की अनुमति दी है। गिरफ्तार 7 मे से 6 आरोपियों बड़गाई सीआई भानु प्रताप प्रसाद ,जमीन दलाल प्रदीप बागची,अफसर अली, इम्तियाज खान,तलहा खान और मोहम्मद सद्दाम से ईडी और 3 दिनों तक अपने कब्जे में रखकर पूछताछ करेगी।

ब्रेकिंग: साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर चली गोली

साहिंबगंज में जमीन विवाद को लेकर गोली चली है. घटना जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर स्थित की है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक पक्ष के लोगों ने जमकर गोलीबारी की. 

स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलायी है. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

दो समन के बाद ED ऑफिस पहुंचे IAS छवि रंजन,जमीन घोटाला मामले में पूछताछ शुरू

रांची: आइएएस छवि रंजन ईडी के हिनू क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए हैं। उन्हें ईडी ने आर्मी जमीन घोटाला मामले में समन भेज कर हाजिर होने को कहा था। अब उनके ईडी के अधिकारी जमीन घोटाना से संबंधित सवाल-जवाब करेगी। इसी मामले में हिरासत में लिए गए सात अन्य आरोपियों से भी ईडी ने पूछताछ किया है। आज रिमांड अवधि पूरा होने के बाद एक बार फिर से ईडी ने ईडी की विशेष अदालत में उन सातों आरोपियों को पेश किया है। वही देखने वाली बात यह होगी कि ईडी इन सातों आरोपियों कोई फिर से रिमांड की अदालत से गुहार लगाती है या अदालत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज देगी इस पर सबकी नजरें बनी रहेगी।

वही ईडी सूत्रों की मानें तो आइएएस छवि रंजन से उन सभी सात अन्य आरोपियों के साथ ही पूछताछ करेगी। छवि रंजन ईडी की ओर से भेजे गए दो समन के बाद आज हाजिर हुए हैं।

ईडी ने छवि रंजन को 21 अप्रैल को ही हाजिर होने को कहा था, पर वे हाजिर नहीं हुए थे। उन्होंने पितृत्व अवकाश की वजह से रांची से बाहर होना बताया था। सूत्रों की मानें तो ईडी की नोटिस से पहले वे सरकार से पितृत्व अवकाश का आवेदन दिया था। सरकार से उन्हें पहले ही 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक ‘पितृत्व अवकाश’ की छुट्टी मिल चुकी थी। इसलिये उन्होंने आवेदन देकर मई के पहले हफ्ते के बाद का वक्त देने का निवेदन किया था। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया।

दरअसल रांची में आर्मी की जमीन को गलत कागजात प्रोड्यूश कर बेचने के मामले में रांची डीसी रहे छवि रंजन का भी नाम शामिल है। ईडी ने 13 अप्रैल को इसी आर्मी जमीन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा गया थाछापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं।

इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन जारी कर 21 अप्रैल को ईडी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा था, पर वे नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दो हफ्ते का समय मांगा। इस पर ईडी ने उसी दिन दोबारा समन जारी कर शाम चार बजे तक ऑफिस आने को कहा था। इसके बाद भी वे हाजिर नहीं हुए। क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचने पर ईडी ने तीसरा समन जारी किया और 24 अप्रैल को दफ्तर पहुंचने को कहा है।

छवि रंजन से पहले इसी लैंड स्कैम मामले में ईडी सात लोगों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उनमें प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान, फैयाज खान और सद्दाम हुसैन के नाम शामिल हैं। लैंड स्कैम मामले में भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए आइएएस अधिकारी छवि रंजन को नौकरी से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की जांच की आंच पहुंची झारखंड,यहां के दो अधिकारी से हुई लंबी पूछताछ,कल हीं पहुंचे थे दोनों अधिकारी यहां


रांची: छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में शनिवार को झारखंड के दो अधिकारी से भी लंबी पूछताछ हुई है। इस मामले की जांच ईडी मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत कर रही है।

पूछ ताछ के लिए ईडी ने जिस दो अधिकारी को बुलाया था उसमें एक अधिकारी झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय चौबे व आयुक्त उत्पाद कर्ण सत्यार्थी हैं।

दोनों ही अधिकारियों से ईडी ने छत्तीसगढ़ से शराब की सप्लाई के बारे में पूछताछ की है।

विदित हो कि पिछले एक वर्ष से झारखंड में छत्तीसगढ़ मॉडल पर नई शराब नीति के तहत शराब बिक रही है। इससे गत वित्तीय वर्ष में झारखंड सरकार को करीब 450 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ था।

छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के किंगपिन दो अधजकरी को माना जाता है। झारखंड में गत वर्ष लागू नई उत्पाद नीति के तहत शराब बिक्री में छत्तीसगढ़ की परामर्शी व प्लेसमेंट एजेंसियां सक्रिय रही हैं।

इसमें एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी व दूसरा मैनपावर उपलब्ध कराने वाली कंपनी के लाइजनर थे।

झारखंड सरकार ने नई शराब नीति के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया था। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को परामर्शी बनाया गया था।

झारखंड में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का राजस्व घटने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को परामर्शी से हटा दिया गया था।

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच की आंच झारखंड तक भी आएगी।

 दोनों अधिकारी कल ही झारखंड छत्तीसगढ़ हुए थे रवाना

 रायपुर स्थित ईडी कार्यालय के समन पर दोनों ही उत्पाद अधिकारी शुक्रवार को ही रायपुर रवाना हो गए थे। ईडी ने उनसे सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू की। दोनों अधिकारी रांची से रायपुर गए थे।

वहां होटल हयात में रुकने के बाद दोनों शनिवार की सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे थे। दोनों ही अधिकारियों से पूछताछ के दौरान छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास भी मौजूद रहे।

झारखंड में शराब के कारोबार में छत्तीसगढ़ के दो बड़े कारोबारी समूह व एक राजनेता पर ईडी की नजर जमी हुई है। ईडी छत्तीसगढ़ को यह सूचना है कि छत्तीसगढ़ से अवैध तरीके से झारखंड में शराब सप्लाई हुई है।

झारखंड में शराब का कारोबार छत्तीसगढ़ की दो कंपनियों को दिया गया था। इन दोनों कंपनियों के जरिए झारखंड में अवैध शराब सप्लाई हुई। इसमें झारखंड सरकार के अधिकारियों की भी संदिग्ध भूमिका मानी जा रही है।

ब्रेकिंग: झारखंड में आज से मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की होगी जांच


रांची: मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट पहले जारी किया जायेगा. इसके बाद इंटर कला व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी होगा. मूल्यांकन को लेकर सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है. मूल्यांकन को लेकर राज्य के 19 जिलों में 66 केंद्र बनाये गये है. मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 35 व इंटर के लिए 31 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट मई अंत तक जारी करने की तैयारी है.

पश्चिम सिंहभूम जिले में डायन बिसाही के नाम पर भांजे ने मामी की धारदार हथियार से काटी गर्दन*


चाईबासा:- देश इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा पर कई जगह में अंधविश्वास अभी भी है। अंधविश्वास मासूमों की जान ले रहा है। अब पश्चिम सिंहभूम जिले में डायन बिसाही के नाम पर भांजे ने मामी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी।

मामला पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा से सटे मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरकेला के कुदरूगुटू गांव का है। मृतका का नाम जानो हेस्सा (65) है। रिश्ते में लगने वाले भांजे मधुसूदन बोइपाई ने ही महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा हैं। साथ ही साथ आरोपी मधुसूदन को उसके गांव से गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

जानकारी के अनुसार वृद्धा जानो हेस्सा शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर पर थी। उसी समय गांव के सुदेन बोइपाई अपने हाथ में टांगी लेकर उसके घर घुस आया। पहले तो उसने महिला को लाठी-डंडा से मार कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसके गले पर तेज धार वाली टांगी से प्रहार कर दिया। इस कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वारदात के समय घर पर महिला का नाती मौजूद था। उसने अपनी आंखों से मधुसूदन को अपनी मामी की मारते हुए देखा। हत्यारोपित के जाने के बाद इन दोनों ने गांव वालों को जानकारी दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस बोली-आरोपी नशे में

थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि आरोपित नशे में था। उसका कहना है कि जानो हेस्सा डायन थी। वह गांव के लोगों को नुकसान पहुंचा रही थी। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित के होश में आने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चल पाएगा। मृतका का एक बेटा दूसरे गांव में रहता है। उसे थाना बुलाया गया है। मृतका के पति का पहले ही निधन हो चुका है।

बदला मौसम का मिजाज,थोड़ी हुई गर्मी से राहत,कल हुई बज्रपात से 3 लोगों की मौत


झारखंड में मौसम का मिजाज बदला, गर्मी से थोड़ी राहत मिली कई जिलों में शनिवार को अचानक मौसम बदलने और दोपहर में कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने से पारा नीचे लुढ़का है नीचे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इस बीच, रांची के इटकी और सोनाहातू में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रांची में तेज हवा के चलते कई जगह पेड़ गिर गए। विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

मौसम विभाग के अनुसार रांची में 14.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गढ़वा, हजारीबाग, मेदिनीनगर, बोकारो में हल्की बारिश हुई। कोल्हान के साथ-साथ संताल और 

कोयलांचल में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

रांची में बारिश और तेज हवा के बीच शाम में धुर्वा थाने के पास एक पेड़ बाइक पर गिर गया। इस घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं पेड़ गिरने से इस इलाके में कुछ देर के लिए आवाजाही भी बाधित हुई।

आज और कल भी हो सकती है वारिश

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिन बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही विभाग ने वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है।

खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर की विमान रांची के वजाय कोलकाता किया गया डाइवर्ट

खराब मौसम के कारण विमान सेवा बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब 1.30 बजे भुवनेश्वर से आ रहा विमान खराब मौसम के कारण कोलकाता डायवर्ट हो गया। मौसम साफ होने के बाद यह शाम 5.20 बजे रांची आया। यहां से छह बजे भुवनेश्वर रवाना हुआ।

मई में झारखण्ड में बढ़ेगी तपिशन45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

मई में झारखंड में गर्मी और सता सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में बादल छंटने के बाद मौसम फिर करवट लेने और पारा 45 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के अनुसार राज्य के उपर छाए सिस्टम की वजह से औसत बारिश होने का अनुमान है। बावजूद इसके मौसम साफ होने पर सामान्य से अधिक गर्मी सताएगी।

बज्रपात से 3 लोगों की मौत

रांची के इटकी प्रखंड के बिंदानी गांव में वॉलीबॉल खेलने के दौरान ठनका की चपेट में आने से सुशील लकड़ा और अनूप कुजूर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए। घायलों को नगड़ी अस्पताल भेजा गया है। सोनाहातू में खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से राजेंद्र महतो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है।

झारखंड में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,इस समय 309 मामले हैं एक्टिव,कोरोना प्रोटोकॉल का नही हो रहा कहीं भी पालन

देश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच झारखंड में भी लगातार कोरोना मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गई है। 19 जिलों में कोरोना की वापसी हुई है, लेकिन राज्य के पांच जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।जबकि राज्य में कोरोना का डर लोगों में समाप्त हो गया है जिसके कारण लोग नही कर रहे हैं किसी प्रोटोकॉल का पालन।जिसके कारण कोरोना मामले में हो सकती है बढ़ोतरी।

 स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक राजधानी रांची एकमात्र ऐसा जिला है, जहां मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यहां कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। 

रांची मे। कोरोना के एक्टिव मामले 81 हैं वहीं 24 लोग ठीक भी हुए हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें के मुताबिक बीते दिन राज्य में 5,284 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें 49 नये संक्रमित मिले हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24 है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी मरीजों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबतआ रही हो। फिर भी ध्यान रखने और बचाव की जरूरत है।

मार्च में नहीं था एक्टिव केस

बीते 20 दिनों में कोरोना की संख्या में रफ्तार देखने को मिली है। 

मार्च के पहले सप्ताह में राज्य में मरीजों की संख्या नहीं थी। लेकिन फिलहाल में झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गयी है। सबसे ज्यादा रांची में 81 संक्रमित हैं। राज्य में छह मार्च तक कोरोना का एक भी केस नहीं था।

राज्य के विभिन्न जिलों का हाल

पूर्वी सिंहभूम में 61, देवघर में 33, लोहरदगा में 32, गुमला में 12, धनबाद में 10, बोकारो में 11, लातेहार में 11, गढ़वा में पांच, गिरिडीह में आठ, गोड्डा में सात, हजारीबाग में आठ, खूंटी में दो, कोडरमा में तीन, पाकुड़ में दो, पलामू व रामगढ़ में सात-सात कोरोना संक्रमित हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। राज्य में इस साल नौ मार्च को कोरोना का पहला संक्रमित मिला था