पंचायती राज्य सम्मलेनःपीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- जिस दल की सरकार ने सबसे ज्यादा समय तक शासन किया, उसी ने गांवों का भरोसा तोड़ा
#pmmodiaddressthepanchayatirajconferenceinrewa
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने रीवा के एस.ए.एफ ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में रिमोट दबाकर पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए बनाए गए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया। साथ ही पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ कियाष
कांग्रेस ने गांवों का भरोसा तोड़ा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शिवराज सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि जिस दल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया। उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया।
90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति हुई-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना किया। आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया। जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया।90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की, ध्यान नहीं दिया। 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया। आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं।
2 लाख से अधिक पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले पंचायतों के लिए वित्त आयोग का अनुदान 17 हजार करोड़ से कम था। क्या इतनी कम राशि से इतना बड़ा देश और इतनी सारी पंचायतों काम कर पाती। 2014 में हमारी सरकार आने के बाद पंचायतों को मिला ये अनुदान 2 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। पहले की सरकार ने ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने की योजना शुरू की थी, लेकिन उस योजना के तहत 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया था, वह भी शहर के पास वाली पंचायतों तक ये सुविधा थी, लेकिन हमारी सरकार ने 2 लाख से अधिक पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा दी है।
सरकार की योजना को पूरा करने के लिए पंचायतें पूरी निष्ठा से काम कर रही- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 30 लाख पंचायती प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े हुए हैं। ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर है। हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं। हम सभी देश और लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य जनसेवा से राष्ट्र सेवा का एक ही है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि गांव और गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए कई योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाई है उन्हें पूरा करने के लिए पंचायतें पूरी निष्ठा से जमीन पर उतार रही हैं।
Apr 25 2023, 11:55