बड़ी खबर: दरभंगा में एनआईए की टीम की छापेमारी, PFI संगठन से जुड़ा है मामला

डेस्क : अभी-अभी बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर आई है। जहां एनआईए की टीम ने आज मंगलवार को अहले सुबह दो जगह, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा, तथा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो महबूब के घर पर छापेमारी कर रही है। 

NIA की यह कारवाई अहले सुबह लगभग चार बजे चल रही है। 

सूत्रों के अनुसार यह कारवाई PFI संगठन से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ चल रही है।

वहीं, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव भी अहले सुबह लगभग चार बजे एनआईए की टीम पहुंची। पहुंचते ही गांव के ही मो महबूब के घर को घेरकर तलाशी लेने का काम शुरू किया गया। 

टीम के आते ही गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इससे पहले एनआईए की टीम इस गांव में मो सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है। 

बताया गया है कि एनआईए की टीम के आहट आने की आहट मिलते ही मो महबूब मौके से गायब हो गया। 

टीम घर पर पहुंचकर मानसिक रूप से कमजोर मो महबूब की मां एवं दोनों भाई से पूछताछ की है। 

बताया गया है कि 40 वर्षीय मो महबूब स्थानीय स्तर पर नेतागिरी का कार्य करता है। विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी शादी भी अब तक नहीं हुई है। 

टीम के आते ही सिंहवाड़ा थाना की पुलिस के साथ-साथ जिला से आई पुलिस ने गांव की नाकेबंदी कर दी। 

फिलहाल छापेमारी टीम के सदस्य दोनों जगहों पर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

बताते चले कि इससे पहले भी NIA की टीम ने PFI मामले में 28 जुलाई 2022 नगर थाना क्षेत्र के उर्दू मुहल्ला में पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी कर उनके परिजन से पूछताछ की थी। लेकिन उस वक्त नूरुद्दीन जंगी घर पर नही मिला था। बाद में नूरुद्दीन जंगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। 

वही 28 जुलाई को ही सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है। फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे है।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभा कक्ष में एईएस कोर कमिटी की हुई बैठक

एईएस चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम जिले में विभिन्न विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण कर आमलोगों में इससे बचाव संबंधी जानकारियां और सावधानियों को बताने का कार्य भी किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जीविका के द्वारा अपने कार्यक्रमों में चमकी बुखार से निपटने के लिए विभिन्न उपायों को शामिल किया जा रहा है। आज एक बार फिर समाहरणालय सभा कक्ष में एईएस कोर कमिटी की बैठक की गई ।

सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया । सभी प्रखंडों में वितरित किये जाने हैण्डबिल, पम्पलेट पर आवश्यक मोबाईल नंबर को चस्पा किया जा रहा है। मस्जिदों से नमाज के उपरांत इसके जानकारी बचाव के संबंध में नियमित रूप से तकरीर करने अनुरोध किया गया है। साथ ही स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कराने का भी निदेश दिया गया। बेहतरीन स्लोगन लिखने वाले प्रथम तीन प्रतिभागी को क्रमशः 5, 3, 2 हजार की पुरस्कार राशि दी जायेगी। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को बुधवार, वृहस्पिवार को क्षेत्र भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम का मॉनिटरिंग करेंगें। सोमवार को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण निदेश देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में पुनरावृति मामले का गहन समीक्षा करे। उसके सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर उन पर विशेष रूप से फोकस करें। वैसे चिन्ह्ति घरों में गुड़ वितरण कराये। बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी, एडीएम आपदा श्री अजय कुमार, सिविल सर्जन श्री उमेश चन्द्र शर्मा, नोडल एईएस श्री सतीश प्रसाद, आईसीडीएस श्री चंादनी कुमारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीपीएम जीविका एवं स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पारु विधानसभा अंतर्गत एक अहम बैठक का आयोजन

मुजफ्फरपुर: आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर पारु विधानसभा अंतर्गत सरैया प्रखंड के रामकृष्ण दुबियाही पंचायत मे जिला सचिव श्री मुनना पासवान के नेतृत्व में एक अहम बैठक कराया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता लालु सिंह ने किया।

 जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल (शनिवार) दिन के 10:00 बजे होने वाला जन संवाद कार्यक्रम श्री महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में होना सुनिश्चित हुआ है आप लोग भारी से भारी संख्या में आकर इस सभा को सफल बनावे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी की बातों को सुने और उनके हाथो को मजबूत करे।

बैठक में उपस्थित,वरिष्ठ लोजपा( रा) नेता सह पूर्व जिला पार्षद श्री कुमोद पासवान, जिला उपाध्यक्ष श्री काशीनाथ झा, जिला उपाध्यक्ष गुलटेन पासवान, श्री अर्जुन गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, संतोष कुमार ,राज, राजीव पासवान, राजा पासवान, संतोष पासवान, नैनी पासवान, शंकर पासवान, दशरथ पासवान, रोहित पासवान, रोहन पासवान, मोहम्मद रहीम, नरेश पासवान, सहित लोग उपस्थित हुए

मुजफ्फरपुर: मोबाइल टावर चोरी, खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर आए लोगों ने ही पूरी वारदात को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर में फिर मोबाइल टावर चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर आए लोगों ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया और फिर पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही ले उड़े। बताया जा रहा कि आरोपियों ने नट-बोल्ट भी नहीं छोड़ा।

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी के न्यू कॉलोनी बालू घाट का बताया जा रहा है जहां मोबाइल टावर और उसके उपकरण की चोरी का मामला सामने आया है। 

दरअसल मोबाइल कंपनी की एक टीम अपने बंद पड़े टावर के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची तो टावर को मौके से गायब देख हैरान रह गयी। मौके पर मौजूद कर्मियों ने पूरे मामले की जानकरी अपने बड़े अधिकारियों को दी। 

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया। छानबीन में पता चला कि कुछ आरोपियों ने 4, 5 महीने पहले ही पूरे प्रकरण को अंजाम दिया है।

वहीँ FIR दर्ज होने के बाद टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल टॉवर की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 मामले को लेकर पता करने पर पता चला कि 4 से 5 महीने पहले ही टावर को ले जाया गया और अब एफ आई आर दर्ज कराई गई है तो मामला संदिग्ध है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर: जिले के अभ्युदय शरण को उनकी कद-काठी के अनुसार मिली दो पहिया साइकिल

मुजफ्फरपुर: समाज कल्याण विभाग बौना व्यक्तियों को उनकी कद-काठी के अनुसार साइकिल बनवा कर दे रही है। इसकी शुरूआत आज दिनांक 24.04.2023 को दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय के द्वारा जिला दिव्यांगजन कोषांग मुजफ्फरपुर के सौजन्य से जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने श्री अभ्युदय शरण को दो पहिया साइकिल की चाभी प्रदान की। दिव्यांगजन निदेशालय के जिला सहायक निदेशक श्री निपेन्द्र निराला ने बताया कि दिव्यांगजन की सूची में बौनापन को राज्य सरकार ने शामिल कर लिया है। अब बौना व्यक्ति को ट्राई साइकिल नहीं दी जा सकती है।

ऐसे में दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार सरकार ने उनकी कद -काठी के अनुसार साइकिल देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले से श्री अभ्युदय शरण का चयन किया गया था। आज उनकी शरीर के मापी के अनुसार विभाग द्वारा साईकिल प्रदान किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे।

प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर तंज, बोले - जनता को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा है, लेकिन अपने बच्चों का भूख से सिकुड़ा सीना नहीं दिख रहा

जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के चेहराकला प्रखंड में पदयात्रा शिविर में प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को कुछ आए या ना आए लेकिन राजनीति की बात करना बहुत अच्छे से आता है। जहां चार आदमी बैठ जाते हैं

उनके पास नौकरी नहीं है, जेब में पैसा नहीं है लेकिन देश-विदेश की राजनीति का पूरा ज्ञान है। इस अभियान को इसलिए चलाया जा रहा है और आपको हाथ जोड़कर समझाया जा रहा है कि अगर आप अपने और अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे, उनकी पढ़ाई और रोजगार की चिंता नहीं करेंगे तो कोई दल या कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। जब आपको अपने बच्चे की चिंता नहीं है तो नेता को गाली देने से क्या होगा? 

उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान गांव-गांव में देख रहें है कि छोटे-छोटे बच्चे पदयात्रा में आते हैं, जिनके पैरों में चप्पल और शरीर पर कपड़े नहीं है। वो बच्चे जब पढ़ने जाते हैं तो स्कूल में पढ़ाई नहीं बल्कि पिलुआ वाली खिचड़ी खाने जाते हैं। बच्चा पढ़कर घर में बेरोजगार बैठा है या फैक्टरी में मजदूरी कर रहा है, लेकिन आपको अपने बच्चों की चिंता ही नहीं है।

आपको चिंता है अपनी जाति की, भारत-पाकिस्तान की, आपको मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा है लेकिन अपने बच्चे का भूख से सिकुड़ा सीना नहीं दिख रहा है, ये बिहार के लोगों की दुर्दशा है।

*आखिर कब सुधरेगा बिहार का स्वास्थ्य विभाग, मुसहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना ही कोई इमरजेंसी में डॉक्टर और न ही कोई व्यवस्था*

मुजफ्फरपुर :- मुशहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल कागजी पन्नों पर लेखा जोखा करने वाली बिहार सरकार जिसे ना कोई शिक्षा प्रणाली ना कोई स्वास्थ्य विभाग ना कोई प्रखंड स्तर पर कार्य करने की क्षमता हो ऐसी सरकार से कैसी उम्मीद की जा सकती है। सरकार के लाख दावे खोखले साबित हो रहे हैं। 

मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन को बार-बार आगाह करने के उपरांत भी इस स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार का अंकुश लगाने पर नाकाम है। 

जिससे साबित होता है कि सिविल सर्जन की मिलीभगत से ही सारे के सारे स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र मैं केवल खानापूर्ति की जा रही है।

मुसहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना ही कोई इमरजेंसी में डॉक्टर मिलेंगे ना ही चमकी बुखार के लिए कोई मिलेगा। 

जबकि अभी चमकी बुखार का प्रकोप पूरे जिले को अपनी आगोश में रखा है। आखिर जनता जाए तो जाए कहां या यूं कहें कि मरीजों को मरने के लिए स्वास्थ्य केंद्र परछोड़ दिया जाय।  

सिविल सर्जन को शिकायत करने के उपरांत भी सिविल सर्जन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती केवल यह आम जनता के पैसे से अपनी वेतन ले कर अपना घर भरने को तैयार हैं।

स्थानिय लोगों का है कि हमलोगों का मानना तो यह है कि जितने पदाधिकारी हैं अपना इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर कराएं। तब उन्हें हर स्वास्थ्य केंद्र का हकीकत पता चलेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

मुजफ्फरपुर : पूरे देश में आज हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया जा रहा है। लोग आज ईद का नमाज अदा कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दे रहे है।

इधर मुजफ्फरपुर मे ईद का नमाज अदा किया गया। ईद का नमाज अदा करने लिये लिये ईदगाह और मस्जिदों में काफी संख्या में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिलते हुए ईद का एक दूसरे को बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

पूर्व मेयर व भाजपा नेता विवेक कुमार ने कहा कि बिहार में भाईचारा बनी रहे। पूरे एक माह रोजा रखा गया और उसके बाद आज ईद मनाई जा रही है। सभी लोग बहुत खुश हैं।

गोशाला रोड स्थित बड़ी ईदगाह में नमाज अदा की गई जिसमें बड़ी संख्या में सभी धर्म के लोग शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोजपा रामविलास का आगामी 29 अप्रैल को होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने कसा कमर

मुजफ्फरपुर : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी का जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष श्री चुलबुल शाही ने सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रभारी का नियुक्त किया साथ ही सभी प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ संवाद कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करे।  

साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला लेवल पर तैयारी समिति का निर्माण किया गया है तैयारी समिति के लोग प्रखंड प्रभारी पर नजर रखेंगे। साथ ही जिले के प्रभारी श्री संजय सिंह ने कहा कि 29 अप्रैल को होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान बिहार में पूरी मुस्तैदी से विपक्ष का भूमिका का निभा रहे हैं।  

कहा कि बिहार सरकार के सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है। समूचा बिहार सरकार का तंत्र नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनाने में लगे हैं। बिहार तो ठीक से चल नहीं रहा है चले है देश का नेतृत्व करने। मुजफ्फरपुर के धरती से सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद किया जाएगा। 

विगत दिनों बिजली के समस्याओं को लेकर हमारी पार्टी सुबे बिहार में एक बड़ा आंदोलन कर सरकार को सोचने पर विवश की परिणाम स्वरूप सरकार को पीछे हटना पड़ा हमारी पार्टी जन समस्या के मुद्दे पर हमेशा मुखर रहती है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में काफी जोश और जुनून है। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित,आईoटीoसेल प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार रानु, वरिष्ठ लोजपा नेता शशि प्रसाद सिंह, , प्रदेश महासचिव संजय पासवान, प्रदेश सचिव विनीता सिंह, प्रदेश महासचिव संजय पासवान,प्रदेश सचिव सोनी जी,प्रदेश प्रघान महासचिव गोल्डेन सिंह,प्रदेश चिकित्सक प्रकोष्ठ अभजित सिंह, संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, रजनीश कुमार, मजदूर सेल के अध्यक्ष पवन राय, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामकुमार, जिला प्रधान महासचिव राजकुमार पासवान, कुमोद पासवान, जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ झा, जिला उपाध्यक्ष गुलटेन पासवान, अर्जुन गुप्ता, महिला सेल अध्यक्ष पिंकी कुमारी, युवा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष शंकर पासवान,पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुंदन तिवारी, छात्र प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमृत राज, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिजीत शर्मा,आईoटीoसेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मृदुल कुमार,जिला परिषद कुंदन कुमार,महेश पासवान,जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ,पंकज पाण्डेय,राज ठाकरे,जितेंद्र कुमार,अमीर पाण्डेय,सुशील कुमार,रिपुसुदन चौघरी,मनिष सिंह, सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जिला कमिटि के सभी लोग उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोग और राष्ट्र अपने हितों के साथ वैश्विक हितों को भी प्राथमिकता दें : अमर नाथ पांडेय

नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया

इस कार्यक्रम के अंत मे अमर नाथ पांडेय ने कहा कि "बुद्ध का मार्ग भविष्य का मार्ग और स्थिरता का मार्ग है। अगर दुनिया ने बुद्ध की शिक्षाओं का पालन किया होता, तो उसे जलवायु परिवर्तन के संकट का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संकट इसलिए आया क्योंकि कुछ देशों ने दूसरों और आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचना बंद कर दिया। यह गलती विनाशकारी अनुपात में जमा हुई। बुद्ध ने व्यक्तिगत लाभ के बारे में सोचे बिना अच्छे आचरण अपनाने का उपदेश दिया क्योंकि ऐसा व्यवहार समग्र कल्याण की ओर ले जाता है।

इस कार्यक्रम के अंत मे अमर नाथ पांडेय ने कहा कि "बुद्ध का मार्ग भविष्य का मार्ग और स्थिरता का मार्ग है। अगर दुनिया ने बुद्ध की शिक्षाओं का पालन किया होता, तो उसे जलवायु परिवर्तन के संकट का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संकट इसलिए आया क्योंकि कुछ देशों ने दूसरों और आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचना बंद कर दिया। यह गलती विनाशकारी अनुपात में जमा हुई। बुद्ध ने व्यक्तिगत लाभ के बारे में सोचे बिना अच्छे आचरण अपनाने का उपदेश दिया क्योंकि ऐसा व्यवहार समग्र कल्याण की ओर ले जाता है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में विश्व बौद्ध • शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बुद्ध प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने उन्नीस प्रतिष्ठित भिक्षुओं को भिक्षु वस्त्र (चीवर दान) भी भेंट किया।

सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन के

उद्घाटन सत्र में दुनिया के विभिन्न हिस्से से आए सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि 'अतिथि देवो भव' यानी 'मेहमान भगवान के समान होते हैं' की भावना, बुद्ध की इस भूमि की परंपरा है और बुद्ध के आदर्शों के अनुरूप जीवन जीने वाले इतने सारे विभूतियों की उपस्थिति हमें स्वयं बुद्ध के हमारे आसपास होने का अनुभव कराती है। प्रधानमंत्री ने कहा, "बुद्ध व्यक्ति से आगे बढ़कर, एक बोध हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्ध एक अनुभूति हैं जो व्यक्ति से आगे बढ़कर है, वे एक सोच हैं जो स्वरूप से आगे बढ़कर है और बुद्ध चित्रण से आगे बढ़कर एक चेतना हैं। उन्होंने कहा, “बुद्ध की यह चेतना शाश्वत है।” उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े इतने सारे लोगों की उपस्थिति बुद्ध के प्रसार का प्रतिनिधित्व करती है जो मानवता को एक सूत्र में बांधती है। उन्होंने दुनिया के कल्याण के लिए वैश्विक स्तर पर भगवान बुद्ध के करोड़ों अनुयायियों की सामूहिक इच्छा और संकल्प की ताकत को भी रेखांकित किया। इस अवसर के महत्व को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहला विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन सभी देशों के प्रयासों के लिए एक प्रभावी मंच तैयार करेगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने बौद्ध धर्म के साथ अपने व्यक्तिगत जुड़ाव पर प्रकाश डाला। उनका गृहक्षेत्र, वडनगर एक प्रमुख बौद्ध केन्द्र रहा है। ह्वेन त्सांग ने वडनगर का दौरा किया था। बौद्ध विरासत के साथ जुड़ाव को और गहरा करते हुए, श्री मोदी ने सारनाथ के संदर्भ में काशी का जिक्र भी किया।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे हरेक व्यक्ति किसी न किसी तरह से पृथ्वी को प्रभावित कर रहा है। बात जीवन शैली की हो, चाहे खानपान या यात्रा संबंधी आदतों का। उन्होंने कहा कि हर कोई जलवायु परिवर्तन से लड़ने में योगदान दे सकता है। बुद्ध की प्रेरणाओं से प्रभावित भारत की पहल 'लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट' या 'मिशन लाइफ' पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर लोग जागरूक होकर अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएं तो जलवायु परिवर्तन की इस बड़ी समस्या से भी निपटा जा सकता है। श्री मोदी ने कहा, "मिशन लाइफ बुद्ध की प्रेरणाओं से प्रभावित है और यह बुद्ध के विचारों को आगे बढ़ाता है।"

अपने संबोधन का समापन करते हुए, प्रधानमंत्री ने भौतिकवाद और स्वार्थ की परिभाषाओं से बाहर आने और 'भवतु सब मंगलन' की भावना को आत्मसात करने की जरूरत पर जोर दिया, यानी बुद्ध को प्रतीक ही नहीं बल्कि विचार भी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संकल्प तभी पूरा होगा जब हम पीछे न मुड़ने और हमेशा आगे बढ़ने के बुद्ध के वचनों को याद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि ये सारे संकल्प सभी के साथ आने से सफल होंगे।

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजीजू, केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल एवं श्रीमती मीनाक्षी लेखी और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव डॉ. धम्मपिया, मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अमर पांडेय इस अवसर पर उपस्थित थे।

पृष्ठभूमि

इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन 20-21 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन का विषय "समकालीन चुनौतियों का जवाब: प्रथाओं के लिए दर्शन" है।

यह शिखर सम्मेलन बौद्ध और सार्वभौमिक चिंताओं के संबंध में वैश्विक बौद्ध धम्म नेतृत्व और विद्वानों को एक साथ लाने का एक प्रयास है, ताकि इन मामलों को सामूहिक रूप से संबोधित करने के लिए नीतिगत परामर्श प्रस्तुत किया जा सके। इस शिखर सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श के दौरान इस बात का पता लगाया जाएगा कि समकालीन परिस्थितियों में कैसे बुद्ध के धम्म के मौलिक मूल्यों से प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त किये जा सकते हैं।

इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिष्ठित विद्वान, संघ के अग्रणी व्यक्ति और धर्म के अनुयायी भाग ले रहे हैं, जो वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा बुद्ध धम्म में इनके समाधान की तलाश करेंगे, जो सार्वभौमिक मूल्यों पर आधारित होंगे। चार विषयों के तहत विचार-विमर्श किया जाएगा: बुद्ध का धम्म और शांति; बुद्ध का धम्म: पर्यावरण संकट, स्वास्थ्य और स्थायित्व; नालंदा बौद्ध परंपरा का संरक्षण; बुद्ध धम्म तीर्थयात्रा, जीवंत विरासत और बुद्ध के अवशेष : दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी एशिया के देशों के साथ भारत के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का सुदृढ़ आधार ।