मूट कोर्ट भावी अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व एवं प्रोफेशनलिज्म के विकास में सहायक : जस्टिस सुधीर सक्सेना

लखनऊ। सोमवार को इन्स्टीटूट आप लीगल स्टडीज (ला फैकल्टी ) में प्रथम राष्ट्रीय त्रिदिवसीय वर्चुअल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना एवं चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रशान्त सिंह अटल के कर कमलों द्वारा चांसलर इजी० पंकज अग्रवाल, प्रो चांसलर इजी० पूजा अग्रवाल एवं वाइस चांसलर प्रो० डॉ डी के शर्मा, प्रो डॉ बी एम दिक्षित( डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं एक्टिंग वी०सी०) की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

ला फैकल्टी के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन एवं संयोजक डॉ देवेन्द्र द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन एवं अतिथि सत्कार बड़ी ही खूबसूरती से किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर की नामी गिरामी 30 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही है।

जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में मूट कोर्ट को भावी अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व एवं प्रोफेशनलिज्म के विकास में सहायक करार दिया। तथा चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रशान्त सिंह अटल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मूट कोर्ट के माध्यम से प्रैक्टिस करने को बच्चों में झिझक और संकोच को हटाकर आत्मबल बढ़ाने वाली महत्वपूर्ण प्रतियोगिता बतलाया, यह त्रिदिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 24 से 26 अप्रैल तक होनी है ।

जिसमें दिनांक 24 को शुभारंभ, 25 को सेमीफाइनल तथा 26 को फाइनल राउंड होगा। दिनांक 26 को फाइनल में विजेताओं को सम्मानित करने हेतु अतिथि के रूप में जस्टिस शमीम अहमद खान, उच्च न्यायालय, जस्टिस पी० के० श्रीवास्तव, चैयरमेन, यूपी ला कमीशन, एवं हाई कोर्ट अवध बार अध्यक्ष, एडo आनन्द मणि त्रिपाठी आमंत्रित हैं। इस मौके पर प्रो चांसलर श्रीमती पूजा अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन के महत्व को सर्वसमाज के सामने रखा।

आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी स्टूडेंट्स ऋषिकेश, अर्चिता श्रीवास्तव अभिषेक सिंह, महर्षि शुक्ल, लक्ष्मण सिंह आदि के सहयोग की प्रशंसा डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन द्वारा की गई।

निर्दलीय प्रत्याशी राधिका देवी को मिल रहा जनता का आशीर्वाद


लखनऊ। नगर निगम लखनऊ के शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड संख्या 13 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी को वार्ड की जनता से लगातार जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड संख्या 13 से कर्मठ एवं जुझारू निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी पत्नी रमेश चन्द्र यादव, वार्ड के मतदाताओं से लगातार जनसंपर्क कर अपना प्रचार कर रही है।

रविवार को पार्षद पद की उम्मीदवार राधिका देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मटियारी गांव व आस पास की कालोनियों में मतदाताओं के घर घर जाकर उनसे जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह छाता पर वोट कर जिताने की अपील करते हुए कहा कि इस बार मुझे मौका देकर देखिये आपके गली मोहल्ले में बिजली, पानी, सड़क एवं साफ सफाई संबंधित जो भी समस्याएं है प्राथमिकता के तौर पर उनका निस्तारण करवा कर वार्ड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करूंगी।

सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कई स्थानों पर मतदाताओं ने निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया।

इस मौके पर रमेश चन्द्र यादव, मनीष यादव मटियारी , दीपचंद्र यादव, अवधेश शुक्ला, कमला प्रसाद, पंडित जी, कपिल यादव, अभिनव यादव, अजय यादव, दीपक यादव, सूरज यादव, वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, पूनम तिवारी, दीप्ति यादव, विद्यावती यादव, आकाश यादव, सिद्धांत राणा, देव ठाकुर, प्रज्वल वर्मा, हिमांशु यादव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मतदाता प्रचार करते नजर आए।

*महापुरुषों का पेटेंटीकरण राष्ट्र के लिए घातक-स्वामी चिदंबरानंद*


 लखनऊ। देश और समाज को जितनी हानि जातिवाद से हुई है उतनी किसी अन्य बात से नहीं। आज जातिवाद का विष इस तरह समाज की नस नस में व्याप्त हो चुका है कि न केवल महापुरुषों पर जातीय लेबल चस्पा। किए जा रहे हैं वरन् अपने-अपने भगवान तक गढ लिए गए हैं।

भगवान राम को क्षत्रियों का तो भगवान कृष्ण को यादव समाज का भगवान घोषित किया जा रहा है। विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम जी पर ब्राह्मण समाज अपना एकाधिकार बताने में लगा है। राष्ट्रीय मानविंदुओं का इस तरह "पेटेंटीकरण" न केवल समाज के लिए वरन् सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए घातक है।

यह बात यहां जानकीपुरम विस्तार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा-व्यास स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता के रहते भारत को विश्व गुरु के रूप में देखने का सपना बेमानी है। हिन्दू धर्म के अनुसार चौबीसवें अवतार जिन्हें जैन पंथ का आदि तीर्थंकर कहा गया है, और महाराज भरत जिनके नाम पर देश का भारत कहा गया है की कथा का सुंदर विवेचन करते हुए महाराज श्री ने कहा कि नदी में बहता व्यक्ति अगर नदी के किनारे की घास को पकड़ लेता है तो घास उसे बहने नहीं देती और यदि वह उसे नहीं रोक पाती है तो स्वयं उसके साथ बह जाती है ।

संत इसी घास की तरह होते हैं। यदि आप उनके आश्रय में पहुंच जाएं तो वह आपके कल्याण को हर हाल में सुनिश्चित करते हैं। भक्त प्रह्लाद और राम जन्म के प्रसंग के उपरांत स्वामी जी ने भगवान कृष्ण के जन्म की कथा का प्रवर्तन किया। इस मौके पर कृष्ण जन्म से जुड़ी मनोहारी झांकी ने श्रोताओं को भक्ति और आनंद से सराबोर कर दिया। सुंदर बधाई गीत और आरती के बाद आज की कथा का समापन हुआ।

भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर


लखनऊ। लखनऊ नगर निगम चुनाव के प्रथम चरण में इस्माइल गंज वार्ड द्वितीय के भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय के बीच में कांटे की टक्कर है। भाजपा प्रत्याशी जहां कमल खिलाने की फिराक में जगह जगह अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर समर्थन मांग रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी को जहां भाजपा समर्थकों और संगठन के बल पर चुनाव जीतने की जद्दोजहद है। वहीं पिछले दो बार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रुद्र प्रताप सिंह खुद और अपने समर्थक को चुनाव जिताने में कामयाब रहे हैं। इस बार भी वह काम के बल पर लोगों से वोट मांग रहे हैं।

यही नहीं दूसरे निर्दल प्रत्याशी गणेशपुर रहमान पुर निवासी भाजपा से बागी हुए ललित अवस्थी की पत्नी सरिता अवस्थी चुनावी मैदान में हैं। सरिता अवस्थी भाजपा प्रत्याशी अपनी बहू रंजना अवस्थी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। दोनों प्रत्याशी एक ही गांव के मूल निवासी हैं। सरिता अवस्थी पिछले 2015 में गणेशपुर रहमान पुर की ग्राम प्रधान चुनी गई थी। उन्हें भी विकास के नाम पर वोट का भरोसा है , जबकि बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला हरीश अवस्थी की पत्नी रंजना अवस्थी को चुनाव जिताने के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए हैं। 

सूत्रों की माने तो निवर्तमान पार्षद समीर पाल व रुद्र प्रताप सिंह के खिलाफ सेना से रिटायर्ड हुए अधिकारी गोपाल सिंह इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय के मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वह रूद्र प्रताप को मत ना दें। उनकी अपील लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इधर निर्दलीय प्रत्याशी कई बार से चुनाव लड़ने वाले समाजसेवी अशोक यादव की पत्नी चुनावी मैदान में हैं। वह भी अपने पति द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के भरोसे चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं।

 ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव भाजपा और निर्दलीयों के बीच कांटे की टक्कर है। समाजवादी पार्टी से टिकट पाने में कामयाब हुए गोविंद यादव की पत्नी योगिता यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कार्यों की दुहाई देकर आम जनमानस से वोट की अपील कर रहे हैं। फिलहाल देखना होगा मतदाता किधर करवट लेंगे। यह तो आने वाले मतदान के बाद ही पता चलेगा।

चिनहट प्रथम वार्ड के बसपा सभासद प्रत्याशी दुर्गेश प्रजापति ने खोला चुनाव कार्यालय


लखनऊ। चिनहट प्रथम वार्ड के बसपा प्रत्याशी दुर्गेश प्रजापति ने रविवार को चिनहट थाना रोड मंदिर के पास अपना चुनाव कार्यालय खोला। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी राजकुमार मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर छोरिया माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वह बसपा प्रत्याशी दुर्गेश रावत के पिता लालता प्रसाद प्रजापति उर्फ लल्ला बाबा, यार हुसैन, बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता मोतीलाल समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

*जीवन में नियमन परमावश्यक: स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती*


लखनऊ। ज्ञान हो याकि विज्ञान, लौकिक हो या अध्यात्म; जीवन के हर क्षेत्र में नियमन परम आवश्यक है। नियम पालन के बिना किसी भी विधा या क्षेत्र में सफलता असंभव है।

यह बात यहां जानकीपुरम विस्तार में महा लक्ष्मी लान में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथा मर्मज्ञ महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण एक संपूर्ण समाज शास्त्र है। इसमें समाज के प्रत्येक क्षेत्र में आने वाली हर समस्या का समाधान मौजूद है। शर्त है कि हम इसका गहराई से अवगाहन करें। उन्होंने याद दिलाया कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन की मान्यता थी कि जहां विज्ञान की सीमा समाप्त होती है वहां से अध्यात्म आरंभ होता है। जिस तरह वैज्ञानिक शोध में नियमों का पालन अनिवार्य शर्त है उसी प्रकार अध्यात्म बिना नियम कुछ हासिल नहीं होता।

परीक्षित -शुकदेव संवाद के माध्यम से श्रीमद्भागवत मानव और मानवता के कल्याण की विशद विवेचना प्रस्तुत करती है।

स्वामी जी ने कहा कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों में धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए हमारे ऋषियों ने अर्थ यानी धन के अर्जन को जीवन में आवश्यक बताया है। किन्तु यह धनार्जन धर्माचरण का पालन करते हुए धर्मार्थ करना ही श्रेयस्कर है।

उन्होंने कहा कि धर्म एक बहुआयामी शब्द है और यह पसंद, मज़हब अथवा रिलीजन जैसे शब्दों से कतई भिन्न है। भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिन: का उद्घोष करती है और संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानती है।हम सबके कल्याण की कामना करते हैं परन्तु समाज अथवा राष्ट्र के नियमों व मान दण्डों की अवहेलना करने वाले को समर्थन नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ प्राप्ति के धैर्य अनिवार्य शर्त है। विज्ञान में भी किसी नवीन शोध के लिए लंबे अरसे तक धैर्य पूर्वक लगे रहने पर ही फल प्राप्त होता है।

उन्होंने ध्रुव आख्यान के माध्यम से कथा क्रम को बढ़ाते हुए कहा कि यह सार्वभौमिक सत्य है कि किसी के सफल होने पर सबसे अधिक वही लोग गुणगान करने लगते हैं जो शुरुआत में असफलता की कामना करते रहते हैं।

निकटस्थ जनपदों सीतापुर, उन्नाव, हरदोई के अलावा लखनऊ के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं के कारण आज कथा में श्रोताओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही जिससे आयोजको में काफी उत्साह देखा गया।

एडवोकेट किशोरीलाल राव बने पासी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष


लखनऊ। पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पर कई पदाधिकारियों का मनोनयन किया इनमें किशोरी लाल राव एडवोकेट बहराइच को प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुरुद्ध कुमार पासवान को जिला अध्यक्ष बहराइच मनोनीत किया गया है ।

वही हरिशंकर को जिला अध्यक्ष श्रावस्ती, आनंद राज को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा श्रावस्ती बनाया गया है जबकि अयोध्या प्रसाद पासवान को जिला सचिव बहराइच व गुंजा सिंह जिला सचिव बहराइच मनोनीत हुई हैं।

*मनुष्यता विहीन मानव जीवन निरर्थक-स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती*


लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन धुंधकारी की कथा सुनाते हुए कथा-व्यास स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत एक धर्म ग्रंथ के साथ ही नीति और इतिहास का दर्पण भी है। कथा के माध्यम से रचनाकार ने जीवन

मूल्यों को दिशा देने का अद्भुत प्रयोग किया है।

उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने 'बडे़ भाग मानुष तन पावा ' कहकर मानव जीवन की श्रेष्ठता का प्रतिपादन किया है किंतु हमारे शास्त्रों ने इसे और विस्तार दिया है। शास्त्रों के अनुसार मानव जीवन श्रेष्ठ और 'सुर-दुर्लभ' तो है परन्तु यदि मानव में मानवता नहीं है तो वह निरर्थक और निकृष्ट है। स्वामी जी ने कहा कि धुंधकारी वास्तव में निकृष्ट मनोवृत्ति का प्रतीक है। सभी निकृष्ट कार्यों,अधो चिंतन से जुड़ा व्यक्ति ही धुंधकारी है। ऐसा व्यक्ति अपने साथ साथ औरों के लिए कष्टों का कारक बनता है।

श्रीमद्भागवत इन्हीं धुंधकारी -प्रवृतियों का निर्मूलन कर मानव मात्र के लिए मोक्ष अर्थात कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि जीवन में चिंता करने से समस्या का समाधान नहीं होता है। इसके लिए चिंतन श्रेयस्कर है। चिंतन हर समस्या के समाधान का रास्ता खोलता है।

इससे पूर्व मंगलाचरण के उपरांत उपस्थित श्रोताओं को अक्षय तृतीया की बधाई देते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि आज भगवान परशुराम का अवतरण हुआ था जिन्होंने अनीति, अनाचार और आसुरी शक्तियों से पृथ्वी को अभय प्रदान किया था। दुर्भाग्य से जन जन के लिए पूज्य भगवान परशुराम जी को एक जाति विशेष से जोड़ दिया गया है। परमात्मा या उनका प्रतिरूप कभी एक समूह का न होकर सर्व समाज के लिए कल्याण करता है।

समागम के दौरान सुमधुर भक्ति गीतों व भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।

महर्षी परशुराम तीनों लोक के स्वामी साक्षात भगवान विष्णु के छठे अवतार है :सर्वेश पाण्डेय

लखनऊ। सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । जिनका स्वगागत सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे तथा काशी प्रान्त के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने किया।

मन्नतोचरण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने भगवान परशुराम को माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया गया। उपस्थित सवर्ण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि महर्षी परशुराम तीनों लोक के स्वामी साक्षात भगवान विष्णु के छठे अवतार है। जन्मोत्सव हमारी संस्कृति व धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है। भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग मे दुष्टों का नरसंहार करने लिए हुए था । जिन्हे भार्गव भी कहां जाता है परशु प्रतीक है ।

पराक्रम का राम पर्याय है सत्य सनातन का परशुराम का अर्थ हुआ पराक्रम के कारक और सत्य के धारक परशु मे भगवन शिव समाहित है । राम में भगवान विष्णु इसलिए परशुराम भले ही विष्णु के अवतार हैं लेकिन ब्यहार में सामावित स्वरूप शिव व विष्णु का है । इसलिए परशुराम शिवहरि है प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा की भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में अक्षय तृतीया को हुआ था धनुर बिध्या दिव्य शक्ति से इन्द्र देव को भी परास्त कर दिए थे ।

भगवान परशुराम कर्ण के जंघा पर सो रहे थे कि एक बिच्छू आया कर्ण के जंघा को घाव कर के काट दिया कर्ण पीड़ा में थे फिर भी बिच्छू को नहीं मारे। क्योंकी गुरु की नीद भंग न हो जाए एका एक भगवान परशुराम जागे तो देखा कि खून से लथपथ है परशुराम ने कहा की ब्राहमण पुत्र इतना सहन शील नहीं हो सकता है। ब्राहमण अन्न्याय बर्दास्त नही कर सकता है ।

भगवान परशुराम अन्य देवी देवता से बिपरित हैं अभी भी पृथ्वी पर है । इसलिए भगवान विष्णु शिव राम की तरह मन्दिर मे पूजा नहीं होती है ब्राहमण परशुराम के वंशज हैं । इसलिए अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने के लिए आगे आना होगा सवर्ण समाज आज आर्थिक राजनीतिक शैक्षिक रूप से सबसे निचले स्तर पर आ गया है । आज हर वर्ग के लोग सवर्ण को टारगेट कर रहे हैं । सवर्ण समाज के नेता जो राजनीतिक दल में है मंत्री विधायक है। वह अपने समाज के लिए कुछ भी नहीं बोलते है वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं जबकि अन्य वर्ग के नेता अपने समाज के लिए संसद से सड़क तक समाज हित में बोल रहे हैं। जिस कारण दल में भी महत्व है सवर्ण समाज का कार्य दलों मे दरी बिछाना कुर्सी भीड़ इकट्ठी कराना रह गया है ।

सवर्ण को राजनीतिक दल वाले यूज कर रहे हैं हमें संगठित होकर समाज के साठ हो रहे 75 सालों से अन्याय का जवाब देना होगा जातिगत आरक्षण सवर्ण बच्चों के प्रतीभा का गला काट रहा है। एससी एसटी एक्ट काला कानून है जो धन कमाने का जरिया बना गया है ब्राहमण देश के आजादी मे कुर्बानी दी लेकिन आज उन्ही के बंसज अस्तित्व की लडाई लड़ रहे हैं।

सवर्ण समाज की समस्या है तो लडाई खुद आप को लड़नी होगी आप की लडाई कोई दुसरा नहीं लड़ेगा आप किसी से उम्मीद मत करे समस्या खुद की है लडाई खुद लड़ना होगा सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने सवर्ण आर्मी के ध्वज का विमोचन किया सवर्ण आर्मी का पहला धवज राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने सवर्ण आर्मी उत्तरl

प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे के गाड़ी में लगाकर उदाखटन किया अन्य सभी ने सवर्ण समाज के एकता पर बल दिया मुख्य रूप से मुकेश पाण्डेय काशी प्रान्त, जुगल पाण्डेय, राहुल सिंह, निखिल श्रीवास्तव, गोविन्द सिंह, गहमरी ,जितेन्द्र कुमार पाठक ,मनीष कुमार पाठक ,नीरज कुमार पाठक, सुनील कुमार पाठक ,अवधेश चौबे, श्यामा, तनुश्री ,रचाना चौबे, राजू चौबे, जिला अध्यक्ष सोनभद्र के अलावा शिक्षा ब्रिज पूर्व प्रधानाकार्य सुरेंद्र नाथ तिवारी जिला संरक्षक सोनभद्र घोरावल उपस्थित रहे ।

सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि ब्राहमण समाज इस समय बहुत ही उपेक्षित है । सभी सरकारी योजना जातिगत आधार पर है। गरीबी जाती देखकर नही आती है हर वर्ग जाति में गरीब है इसलिए आरक्षण जातिगत न हो आर्थिक आधार पर हो।

विद्युत आपूर्ति के समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराये जाये: मण्डलायुक्त


लखनऊ। मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के सम्बन्ध में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूम बैठक के माध्यम से मण्डल के समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त लखनऊ, मुख्य अभियंता विद्युत, जीएम जलकल, जल निगम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने जीएम जलकल से जानकारी लेते हुये कहा कि वर्तमान समय में कितने पानी की टकिंया (ओवर हैड टैंक) की सफाई की गई है और कितने अवशेष है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष टैंकों की सफाई अविलम्ब करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी कैनालों व माइनरों में पानी की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करायी जाये। खराब नलकूपों/यांत्रिक खराबी की मरमम्त, पानी की पाइप लाइनों की चेकिंग करा लिया जाये।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान जलापूर्ति की समुचित उपलब्धता के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल में नहरों की बंदी है। अतः सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिये कोई लक्ष्य निर्धारित नही होता, केवल आम के बागों हेतु 30 अप्रैल के पश्चात मांग के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जायेगा। माह मई के प्रथम सप्ताह से तलाब/पोखर भरने हेतु तथा पशुओं के पीने हेतु पानी उपलब्ध कराया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने उपनिदेशक पंचायतीराज को निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी हैंडपम्प खराब न रहे सभी हैण्डपम्पों की चेकिंग करा लिया जाये। जिन-जिन स्थानों पर रिबोर/मरमम्त की आवश्यकता हो उसे तत्काल ठीक करवा लिया जाये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई कराने के उपरान्त एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाये। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण करा लिया जाये। ज्यादा से ज्यादा जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था करा ली जाये। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि मण्डल में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति कर ली गई है एवं जनपद लखनऊ में रिबोर के लक्ष्य के सापेक्ष 11, मरम्मत के लक्ष्य के सापेक्ष 13 हैण्डपम्प अवशेष है।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जरूरत के अनुसार ट्रान्सफार्मर की क्षमता वृद्धि, ढीलें तारों को सही करना, ट्रान्सफार्मर के पास कूड़ा न रहे, विद्युत सब स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में मेनपावर की उपलब्धता, टेढे मेढे खम्भे और डेड लाइन पोल हटाना सुनिश्चित करें। विद्युत ट्रान्सफार्मर खराब होने पर तत्काल सही करवाया जाये। ट्रान्सफार्मर की ओवर हालिंग और मेन्टीनेन्स करवा लें।

उन्होंने कहा कि विद्युत की सप्लाई दुरूस्त रहे। कन्ट्रोंल रूम में शिकायता कर्ता का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये फीडबैक लिया जाये। विद्युत आपूर्ति के समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराये जाये।इसके बाद मण्डलायुक्त ने अलविदा जुमा/ईद-उल फितर के अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ईदगाह में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति, चूने का छिड़काव, साफ-सफाई कराते हुये एण्टीलार्वा/फॉगिंग छिड़काव, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बेरिकेडिंग, स्वास्थ्य कैम्पों के साथ मौके पर एम्बुलेन्स आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।