सरायकेला : प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की बैठक में निबंधन पर बनी सहमति


सरायकेला :- प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की सोमवार को सरायकेला कार्यालय में एक आपात बैठक की गयी । बैठक में सहमति बनी की सबसे पहले प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का निबंधन कराया जायेगा। इसके बाद पत्रकार हित में बारी-बारी से कार्य किये जायेंगे।

अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या आवास की है ।आवास के लिये सरकारी जमीन मिलने पर पत्रकार किसी तरह से अपना आवास बना सकते हैं । इस दिशा में पहल करने के साथ-साथ यह भी तय किया गया कि पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर भी काम करना है ।

अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पर निबंधन की जिम्मेवारी

बैठक में ही निर्णय लिया गया है निबंधन से संबंधित सभी कार्यों के लिये अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष इसके लिये पहल करेंगे. जो भी कमिया होगी उसे पूरा करने का काम करेंगे ।

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बसंत साहू, महासचिव विपिन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोलक बिहारी, उपाध्यक्ष विजय साव, गणेश सरकार, पारसनाथ ठाकुर, सचिव राजकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा, प्रेम सिंह, संगठन सचिव बिल्लु शर्मा , एलबी शास्त्री, बिल्लू शर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में कार्तिक परीक्षा, अजीत कुमार अज्जू, दिलीप लाभ, सोनू सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

स्वतंत्रता सेनानी गंगा नारायण सिंह जयंती पर रघुनाथपुर में आजसू कार्यालय का सुदेश महतो करेंगे उद्घाटन


सरायकेला : 25 अप्रैल 2023 को चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद गंगा नारायण सिंह के जयंती के अवसर पर आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो नीमडीह आएंगे। नीमडीह प्रखंड के सामानपुर में शहीद गंगानारायण सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं आजसू बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। 

इस दौरान भूमिज समाज के लाया द्वारा रीति रिवाजों से गंगानारायण सिंह के प्रतिमा का स्थापना किया जाएगा। ततपश्चात सुदेश कुमार महतो में नेतृत्व में हजारों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता गंगानारायण सिंह के जन्मभूमि नीमडीह के बांधडीह गांव पहुंचेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

नीमडीह प्रखंड स्तरीय आजसू कार्यालय का सुदेश महतो करेंगे उद्घाटन 

शहीद गंगानारायण सिंह के जयंती अवसर पर आजसू पार्टी ने नीमडीह प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है। नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में नवनिर्मित आजसू कार्यालय का उद्घाटन सुदेश कुमार महतो करेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही हैं। कार्यालय को सजाया जा रहा है।

सरायकेला :जिला के चौका थाना अंतर्गत NH 33 चावलीबासा स्थित चौका पुलिस ने अवैध बालू लौड दो हाईवा ट्रक को किया जब्त


सराईकेला: बालू माफिया में खलबली मच गया है। चौका थाना क्षेत्र के NH 33 से हमेशा अवैध बालू लौड हाईवा ट्रक पार होता है। जिसमें झारखंड सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व का लुट हो रहा है।

सरायकेला खरसावां जिला पुलिस कभी कभी छापामारी कर अवैध बालू लौड हाईवा ट्रक पकड़ते हैं।

आज चांडिल अंचल अधिकारी द्वारा अवैध बालू लॉर्ड गाड़ी पर प्राथमिक दर्ज करेगा।

सरायकेला ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वायरल वीडियो को लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया

जमशेदपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा इस मामले निशिकांत दुबे जाएंगे जेल

सरायकेला जिला के गम्हरिया पहुंचे जमशेदपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा की सांसद निशिकांत दुबे जेल जाएंगे । वीडियो वायरल करना उनको पड़ेगा भारी महंगा।उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ा सिंडिकेट इस पूरे मामले के पीछे है । जो महिलाओं का प्रयोग करके सरकार में पदस्थापित लोगों पर चरित्र हीनता का मामला दर्ज करवाता है।

इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पत्र के आलोक में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

धारा 469/500 आईपीसी एवं 66 (सी), 66 (ई), 67 आईटी ए एक्ट 2008 व अन्य धाराओं का जिक्र है। अब इस पूरे मामले की सत्यता की जांच और पुलिस के रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।

सरायकेला ब्रेकिंग : जिला के गिद्दीबेड़ा जंगल से निकला विशाल ट्रस्कर हाथी ,मुख्य राज मार्ग पर यातायात बाधित

जिला के गिद्दीबेड़ा जंगल में विशाल ट्रस्कर हाथी निकलने से ,सरायकेला से चौका जाने वाले मुख्य राज मार्ग घंटो भर आवाजाही बंद रहा।

रास्ते में आने से गजराज बड़ी वाहन के साथ छोटी वाहन के राहिगीर डर के मारे सभी का हालत पंचर । कुछ ही देर के बाद गजराज कांड्रा जंगल की ओर चले गए ।

ब्रेकिंग/ बिजली की तार की चपेट में आने से हाइवा में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक


 सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया होटल के समीप गैरेज में खड़ी हाइवा में बिजली की तार स्पर्श होने पर आग लग गई. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार हाइवा चालक ने गैरेज के समीप 11 हजार वोल्ट की तार के नीचे डाला उठाकर हाइवा खड़ा कर दिया था.

 हाइवा खड़ा करके चालक नहाने के लिए गया था. उसी दौरान हवा के झोंके से 11 हजार वोल्ट की तार हाइवा से स्पर्श हुई और आग लग गई. हाईवा में आग जलते देखकर आस-पास के लोग जुटे और नजदीक के नाला से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. 

सूचना पर दमकल पहुंचे और हाइवा में लगी आग को बुझा लिया. मौके पर पहुंची चौका पुलिस ने मामले की छानबीन भी की.

ब्रेकिंग/ कार के चक्का टूटने से दुर्घटना, घटनास्थल पर हीं हुई दो लोगों की मौत, दो घायल

चक्रधरपुर चाईबासा मार्ग एनएच 75 (ई) पर एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार, झिंकपानी से कुछ लोग सराईकेला आ रहे थे. तभी बैंका गांव के पास उनकी कार का पिछला चक्का टूट गया, जिससे देवेंद्रनाथ कालिंदी और महिला मझला कालिंदी की मौत हो गई. जबकि साहबो कालिंदी और जितेन कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सरायकेला:चौका थाना क्षेत्र के मुखिया होटल स्थित एक गैरेज के पास खड़ी हाइवा में लगी अचानक आग मची अफरा तफरी।

सरायकेला :- चौका थाना क्षेत्र के मुखिया होटल स्थित एक गैरेज के पास खड़ी एक हाइवा में रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हाइवा के टायर जलने लगे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।  

कुछ ही देर पहले हाइवा खड़ी कर उसका चालक नहाने के लिए गया ही था कि हाइवा में आग लग गई। आसपास के लोगों ने हाइवा को जलते देख कर चौका थाना की पुलिस के अलावा बिजली विभाग और उसके मालिक को घटना की सूचना दी ।

सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी । शॉट सर्किट से हाइवा में आग लगने से एक होने वाली एक बड़ी घटना टल गई। हाइवा का डाला उठाने के दौरान अगर बिजली की तार से डाला सट जाता तो वाहन पर सवार चालक व खलासी को नुकसान हो सकता था।

हालांकि इस घटना में हाइवा को नुकसान होने के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ है।शॉट सर्किट से लगी आग

बताया गया कि बिजली की तार से सटने के कारण हाइवा में आग लग गई थी । हाइवा का चालक वाहन खड़ी करने के बाद उसका डाला उठाकर नहाने चला गया था ।

इसी क्रम में हवा के झोंके से निकट से गुजरी बिजली का तार हाइवा के डाला से सट गया । बिजली तार से सटने के कारण हाइवा में आग लग गई । बिजली कटने के बाद स्थानीय लोगों ने सामने से बहने वाले जुड़िया से बाल्टी में पानी लाकर आग को बुझाया और हाइवा को पूरी तरह से जलने से बचाया. इसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची।

दमकल वाहन ने भी पानी की बौछार कर पूरी तरह से आग पर काबू पाया. संयोग रहा कि सुबह के वक्त गैरेज में दूसरा कोई वाहन नहीं लगी थी. अन्य दिन उक्त गैरेज में वाहनों की भीड़ रहती है । अन्य वाहन रहने पर उसे भी नुकसान हो सकता था. ईद का त्योहार होने के कारण सभी गैरेज मिस्त्री घर गए हैं।

सरायकेला : अवैध महुआ शराब चुलाई व व्यापार बंद करने हेतु ग्रामीणों ने नीमडीह थाना प्रभारी से किया आग्रह, दहशत के जीवन जीने पर मजबूर ग्रामीण


सरायकेला :- जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत बाड़ेदा पंचायत के बाड़ेदा गांव एवं आस-पास के क्षेत्र में देशी महुआ शराब की चुलाई ओर बिक्री का रोख लगाने साथ ही अवैध धंधा बंद करने के लिए ग्रामीणों ने नीमडीह थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया ।

ज्ञापन में लिखा गया है कि बाड़ेदा व आसपास क्षेत्र में अवैध देशी महुआ शराब की चुलाई खुलेआम चल रहा है। आये दिन शराब की बजह से पारिवारिक अशांति व मारपीट ग्राम में होता है। क्षेत्र के नवयुवक वर्ग इसकी लत में आ रहे हैं। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार आम बात हो गई है। 

ग्राम में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाड़ेदा के निकट ही एक शराब की देशी भट्टी है जिसकी दुर्गध विद्यालयों में आती हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा भी कई बार इसकी शिकायत हम ग्रामीणों को ,की गई परन्तु अत्यंत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि अवैध शराब की भट्टी चलाने वाले लोग दबंग किस्म के लोग है। 

हमलोग उससे उलझना नहीं चाहते हैं। इस क्षेत्र में चल रहे सभी शराब भट्टी के नेतृत्वकर्ता अजय दास बाड़ेदा के निवासी हैं। विद्यालय के निकट चल रहे अवैध शराब भट्टी भी इनका ही है। विगत कुछ माह में शराब के कारण 08 से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। शराब भट्टी में अधिक लकड़ी की आवश्यकता होती है जिसके कारण क्षेत्र के जंगल की कटाई खुले आम हो रही है। 

आज जब हम सभी ग्रामीण जागरुक होकर समाज में शांति एवं बच्चों को अच्छा संस्कार देना चाहते हैं तो कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब भट्टी चलाकर समाज को दुषित किया जा रहा है। हम सभी ग्रामीणों की ओर से निवेदन है कि उक्त कुकृत्य से संबंधित दंबग व्यक्तियों के उपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की कृपा किया जाय, ताकि समाज को बचाया जा सके। 

पत्र में पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, सबिता सिंह, गुरुपद सिंह, नेपाल कर्मकार, अरुण कर्मकार, रामचंद्र दास, रेखा दास, मनु गोराई, अजय सिंह, गुलाप सिंह, गुरुबारी सिंह, सुषेण कर्मकार, कविता सिंह, गोपाल कर्मकार, अलका सिंह चंचला सिंह, प्रकाश सिंह आदि 197 महिला पुरुषों का हस्ताक्षर है।