*भाजपा ने कौशल अवस्थी एवं गीता गुप्ता पर जताया भरोसा*


नितिन गुप्ता

कानपुर- भाजपा ने आज अपने द्वितीय चरण मतदान चुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है ।जिसमें कानपुर नगर की बिल्हौर सीट से कौशल अवस्थी, घाटमपुर से शिखा वर्मा, शिवराजपुर से गीता गुप्ता एवं बिठूर से निर्मला सिंह पर विश्वास जताया।

आज शाम को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल के द्वारा लिस्ट जारी की गई। लिस्ट आते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। बिल्हौर में भाजपा प्रत्याशी कौशल अवस्थी को सैकड़ों नगर वासियों ने माला पहना कर सम्मानित किया।

इस मौके पर कौशल अवस्थी ने सर्वप्रथम कोतवालेश्वर मंदिर जाकर महादेव का आशीर्वाद लिया तदोपरांत वह सिंह वाहिनी मंदिर पहुंचे और मां सिंह वाहिनी के दर्शन किए, यहां से जन संपर्क करते हुए वह बिल्हौर वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर प्रसाद स्वरूप सभी को लड्डू बांटे गए, बिल्हौर क्षेत्रीय लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी व्यक्त की।

शिवराजपुर वासियों आपकी बेटी गीता गुप्ता आ गई

शिवराजपुर में भाजपा प्रत्याशी गीता गुप्ता के समर्थकों ने माला पहना कर अपनी खुशी जाहिर की। फिलहाल गीता गुप्ता 1990 से भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रही हैं और अपने कार्यकाल में वह महिला प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। ईमानदार छवि की वजह से पार्टी में उनकी अपनी एक अलग छवि है। गीता गुप्ता ने बताया कि मैंने 33 साल से जनता की सेवा की है और अब अपने शिवराजपुर वासियों के लिए बहुत कुछ करने का सपना ईश्वर के आशीर्वाद से निश्चित रूप से संपूर्ण होगा, उन्होंने कहा मैं अपने क्षेत्र की जनता की सेवा सेवक बनकर करूंगी।

कल करेंगे नामांकन

भाजपा के बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी कौशल अवस्थी, शिवराजपुर नगर पंचायत प्रत्याशी गीता गुप्ता एवं दोनों जगह के सभासद के प्रत्याशी कल बिल्हौर तहसील पहुंचकर नामांकन कराएंगे।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सांसद को ज्ञापन सौंपा


कानपुर। विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृव में जिला कार्यकारिणी कानपुर नगर ने जनपद कानपुर नगर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास पर पहुंचकर उनको अवगत कराया की केन्द्र सरकार ने ज्ञापन देकर कहां 03/03/2023 द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नीति नोटिफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्ति कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया है।

प्रदेश सरकार को इसी के अनुरूप पुरानी पेंशन के मेमोरेंडम जारी करने की अनुशंसा करने के लिये सांसद सत्यदेव पचौरी से अनुशंसा करने की मांग की तथा शिक्षकों ने यह भी बताया की प्रदेश सरकार पेंशन नीति लागू करने में केन्द्र सरकार का ही अनुसरण करती है। प्रदेश सरकार को उक्त मेमोरेंडम जारी करने में कोई आपत्ति नही होनी चाहिए क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति के ही अनुरूप है। इस पर सत्यदेव पचौरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह बताया की नवीन पेंशन नीति लागू होने की तिथि से पूर्व विज्ञापित पदों पर भारत सरकार की भाँति पुरानी पेंशन का लाभ उक्त प्रकरण से सम्बन्धित प्रदेश के शिक्षकों एवं कार्मिकों को देने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है।

उपस्थित शिक्षकों ने सांसद का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अभय मिश्र डॉ० आशीष दीक्षित, डॉ० राम कुमार त्रिपाठी मलय गुप्ता, पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, हनुमान प्रसाद, रवि मिश्रा सलिता सिंह, पूजा बाजपेई, अनुज कुमार, विमल तिवारी, अरुण झा, उमा तिवारी, मनन कुमार, अनुराग पाण्डेय विक्रम सिंह इत्यादि शिक्षक शिक्षकाएँ उपस्थित थे।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सांसद को ज्ञापन सौंपा


कानपुर। विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृव में जिला कार्यकारिणी कानपुर नगर ने जनपद कानपुर नगर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास पर पहुंचकर उनको अवगत कराया की केन्द्र सरकार ने ज्ञापन देकर कहां 03/03/2023 द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नीति नोटिफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्ति कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया है।

प्रदेश सरकार को इसी के अनुरूप पुरानी पेंशन के मेमोरेंडम जारी करने की अनुशंसा करने के लिये सांसद सत्यदेव पचौरी से अनुशंसा करने की मांग की तथा शिक्षकों ने यह भी बताया की प्रदेश सरकार पेंशन नीति लागू करने में केन्द्र सरकार का ही अनुसरण करती है। प्रदेश सरकार को उक्त मेमोरेंडम जारी करने में कोई आपत्ति नही होनी चाहिए क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति के ही अनुरूप है। इस पर सत्यदेव पचौरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह बताया की नवीन पेंशन नीति लागू होने की तिथि से पूर्व विज्ञापित पदों पर भारत सरकार की भाँति पुरानी पेंशन का लाभ उक्त प्रकरण से सम्बन्धित प्रदेश के शिक्षकों एवं कार्मिकों को देने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है।

उपस्थित शिक्षकों ने सांसद का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अभय मिश्र डॉ० आशीष दीक्षित, डॉ० राम कुमार त्रिपाठी मलय गुप्ता, पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, हनुमान प्रसाद, रवि मिश्रा सलिता सिंह, पूजा बाजपेई, अनुज कुमार, विमल तिवारी, अरुण झा, उमा तिवारी, मनन कुमार, अनुराग पाण्डेय विक्रम सिंह इत्यादि शिक्षक शिक्षकाएँ उपस्थित थे।

अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने भरे पर्चे


नितिन गुप्ता

कानपुर/ बिल्हौर। नगर निकाय चुनाव को लेकर बिल्हौर तहसील में बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य व शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के फॉर्म दिनांक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मिल एवं जमा हो रहे हैं। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के नेतृत्व में 7 कमरों में फॉर्म मिल व जमा हो रहे हैं। बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज तीन लोगों ने पर्चे दाखिल किए जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी वरूना कठेरिया ने एवं अनवार हसन पुत्र अमानुल्लाह व अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया।

वहीं 4 लोगों ने पर्चा खरीदा। इसी प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से सपा प्रत्याशी रंजना मिश्रा पत्नी सौरभ उर्फ बबलू मिश्रा ने आज पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ रचना सिंह, श्याम सुंदर यादव, शैलेंद्र यादव आदि कई लोग रहे मौजूद।शिवराजपुर से आज 9 लोगों ने पर्चे दाखिल किए व 7 लोगों ने पर्चे खरीदें। बिल्हौर नगर पालिका सदस्य पद हेतु आनंद तिवारी ने बिल्हौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल अग्निहोत्री की उपस्थिति में वार्ड नंबर 6 से पर्चा दाखिल किया। वहीं बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए सुमित गुप्ता ने पर्चा खरीदा।

बिल्हौर में सभासद या सदस्य पद हेतु 9 लोगों ने आज पर्चा खरीदे व 6 लोगों ने नामांकन कराया, इसी प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत सदस्य पद के लिए 3 लोगों ने पर्चा लिया व 14 लोगों ने नामांकन कराया। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं एवं सभी कार्य कानून एवं नियम के सुसंगत हो रहे हैं।

भगवान परशुराम का मनाया गया जन्मोत्सव


नितिन गुप्ता

कानपुर- अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव /प्रकटोत्सव की पूर्वसंध्या के पावन पवित्र अवसर पर भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन शनिवार को मर्चेंट चेंबर सभागार सिविल लाइंस में किया गया। जन्मोत्सव का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

परिचर्चा में भाग लेते हुए वक्ताओं ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन किया। भगवान परशुराम ने जीवन भर दूसरों की भलाई के लिए काम किए। सर्व ब्राह्मण महासभा प्रत्येक वर्ष भगवान परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती चली आ रही है जिसमें विप्र समागम, भगवान की आरती, विप्र बंधुओं का सम्मान आदि कार्यक्रम महासभा के द्वारा किए जा चुके हैं।

परिचर्चा में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, संरक्षक डॉ बीएन त्रिपाठी प्रांतीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ दिवाकर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष असीम बाजपाई, नरेश त्रिपाठी रविंद्र शर्मा, अजीत शुक्ला एडवोकेट अनूप त्रिपाठी, मंजू त्रिपाठी, पप्पू त्रिवेदी, राजेंद्र शुक्ला, दुर्गेश मणि त्रिपाठी, रमेश पांडे आदि लोगों ने भाग लिया।परिचर्चा का संचालन महामंत्री ओम नारायण त्रिपाठी ने किया।

निकाय नगर निगम को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


कानपुर नगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निवा्रचन, 2023 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपादित कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट का ई0वी0एम0 प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में संपन्न हुआ।

प्रथम पाली में 21 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं द्विवतीय पाली में 12 जोनल एवं 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दियेःसमस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरशाः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट के अनुसार निरीक्षण कर एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र की दूसरी एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक पहुॅचने में लगने वाले समय का आकलन करना अवश्य सुनिश्चित करेंगें।प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सपा,बसपा, एवं निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया


कानपुर, निर्वाचन नगर निकाय चुनाव में चौथे दिन आवेदन खरीदने वाले एवं नामांकन कराने आए सपा कांग्रेस बसपा पार्षद प्रत्याशियों मैं निर्दलीय प्रत्याशी की तादाद ज्यादा आ रही ज्यादातर पार्टियों के सिंबल ना आने के कारण प्रत्याशी अपना नामांकन निर्दलीय करवा रहे हैं

यही वजह रही कि नगर निगम में निकाय चुनाव को लेकर ज्यादातर सन्नाटा पसरा नजर आया कुछ लोगों ने बिना सिंबल के आकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया सब का यही कहना है कि पार्टी हाईकमान जब सिंबल दे देगी तो देखा जाएगा।

सत्ता के बहाव में आकर जनता से किए वादे भूल जाते हैं जीत के बाद सत्ता धारियों के पास जाकर उनके सुर में सुर मिला कर बात करते हैं लेकिन जिस जनता ने विश्वास करके वोट दिया उस वादे को नहीं निभाते हैं।

जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा! वार्ड 82 उर्मिला संजय सिंह यादव, वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी से आशीष तिवारी, वार्ड 23 बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार, वार्ड 65 सपा से रेशु यादव, वार्ड 66 पशुपति नगर से आरम अवस्थी उर्फ पुतू अवस्थी महाना, सपा से वार्ड 104 जनरल गंज सचिन जायसवाल, वार्ड 86 चंद्राश सिंह विराट, वार्ड 93 से गगनदीप सिंह किदवई नगर विधानसभा, वार्ड 91 हरिहरनाथ शास्त्री नगर से मनोज चौरसिया, वार्ड 32 से रायपुरवा से सरवन गौतम, वार्ड 55 नीतू यादव पति रनवीर यादव, रेखा गुप्ता वार्ड 88 बसंत बिहार नौबस्ता, ने नामांकन कराया प्रत्याशियों ने कहां कि लोग सत्ता के बहाव में आकर जनता से किए वादे भूल जाते हैं जीत के बाद सत्ता धारियों के पास जाकर उनके सुर में सुर मिला कर बात करते हैं लेकिन जिस जनता ने विश्वास करके वोट दिया उस वादे को नहीं निभाते हैं! जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा।

सपा से मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने नामांकन कराया

कानपुर। निकाय नगर निगम के चलते समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई ने पति विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ जाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। नगर निगम गेट के बाहर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फजल महमूद, अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष मिंटू यादव, कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, महेंद्र सिंह पूर्व केडीए सदस्य, आदि समाजवादी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सपा में प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर महापौर की अधिकृत प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने आज नगर निगम जाकर अपना नामांकन का एक सेट दाखिल किया। महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने बताया कि कानपुर की जनता की मूलभूत समस्याएं जैसी शुद्ध पेयजल टूटी सड़कें बिजली की चरमराई व्यवस्था भ्रष्टाचार शहर में विकराल हो चुकी जाम की समस्या गंदगी चोक सीवर लाइनें एवं बाज बजाती नालियां समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों आदि मुद्दों पर चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं को हल कराने का प्रयास करूंगी।

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद शहर की साफ़-सफाई और पेयजल की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा,,,,उनका कहना था की जनता को जिन मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,,,उसको ध्यान में रखते हुए काम जाएगा,,,उन्होंने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा की मै ईमानदारी से अपना काम करुँगी,,बस जनता का सहयोग और उनका आशीर्वाद चाहिए,,,|

कोपरगंज में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों के लिए पांच सदस्यीय मुख्य कमेटी व 21 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई


कानपुर। कोपरगंज में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के पदाधिकारियों व दि 30/31 मार्च को कोपरगंज में हुए भीषण अग्निकांड के सभी टावर के पीड़ित व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त टावरों को गिराने व पुनः निर्माण करने और पुनर्वास के लिए ,शासन व जिला प्रशासन से और अधिकारियो से वार्ता के लिए पांच सदस्यीय मुख्य कमेटी व 21 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई।

मुख्य कमेटी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह , यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे व कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा और बी पी रस्तोगी रहेंगे ।

और 21 सदस्यीय कोर कमेटी में मुख्य कमेटी के पांच व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी कांप्लेक्स से के सी मुलानी, देवा ओमर,हरीश रामचंदानी भूपिंदर सिंह राजा,रमेश डुसेजा,मनीष वसंदानी ,जवाहरलाल नारवानी,शंकरलाल डुसेजा,गोपाल आहूजा,टेनी खान ,नरेश अग्रवाल,महेश गंगवानी, मो इस्लाम ,नरेश मुलानी ,सत्य नारायण खन्ना ,सोनू तारीफुल है।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह और महानगर कोषाध्यक्ष व यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने बताया कि ये दोनो कमेटिया कोपर गंज के भीषण अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों के पुनर्वास के लिए कार्य करेगी दोपहर 12 बजे से जिला उद्योग केंद्र फजल गंज में कोपरगंज के भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों के लिए लोन मेला का आयोजन होगा।

आयुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा


कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर संघ ने संयुक्त रूप से शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के विरुद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एवं आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

उक्त सूचना माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र दीक्षित ने ज्ञापन सौंपने के बाद प्रेस विज्ञप्ति में दी विज्ञप्ति के अनुसार संस्कृत शिक्षकों के मानदेय का भुगतान ना करके अनुदान वापस करना , राजकीय शिक्षकों का वेतन भुगतान ना करना, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर दूर के अनिल कुमार सिंह तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर के राहुल मल्होत्रा का उत्पीड़न करना, के अवशेषों का भुगतान न करना।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 03/2013 का विज्ञापन निरस्त हो जाने के बाद वेतन भुगतान किया जाना, बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के नियुक्तियों करना तथा बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के तदर्थ प्रधानाचार्य का बिना सहमति लिए गलत तरीके से वेतन निर्धारण कर देना मन माना आचरण करके नियम विरुद्ध प्रवक्ता पद नाम दीया जाना आदि अनेक समस्याएं शामिल हैं ।

ज्ञापन देने वालों में दीक्षित के अतिरिक्त राजाराम, विनोद कुमार यादव, पंकज कुमार वर्मा( जिला मंत्री), राजेश कुमार त्रिपाठी, राहुल मल्होत्रा, अनिल कुमार कटिहार आदि शामिल रहे।