अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
नितिन गुप्ता
कानपुर/ बिल्हौर। नगर निकाय चुनाव को लेकर बिल्हौर तहसील में बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य व शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के फॉर्म दिनांक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मिल एवं जमा हो रहे हैं। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के नेतृत्व में 7 कमरों में फॉर्म मिल व जमा हो रहे हैं। बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज तीन लोगों ने पर्चे दाखिल किए जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी वरूना कठेरिया ने एवं अनवार हसन पुत्र अमानुल्लाह व अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया।
वहीं 4 लोगों ने पर्चा खरीदा। इसी प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से सपा प्रत्याशी रंजना मिश्रा पत्नी सौरभ उर्फ बबलू मिश्रा ने आज पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ रचना सिंह, श्याम सुंदर यादव, शैलेंद्र यादव आदि कई लोग रहे मौजूद।शिवराजपुर से आज 9 लोगों ने पर्चे दाखिल किए व 7 लोगों ने पर्चे खरीदें। बिल्हौर नगर पालिका सदस्य पद हेतु आनंद तिवारी ने बिल्हौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल अग्निहोत्री की उपस्थिति में वार्ड नंबर 6 से पर्चा दाखिल किया। वहीं बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए सुमित गुप्ता ने पर्चा खरीदा।
बिल्हौर में सभासद या सदस्य पद हेतु 9 लोगों ने आज पर्चा खरीदे व 6 लोगों ने नामांकन कराया, इसी प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत सदस्य पद के लिए 3 लोगों ने पर्चा लिया व 14 लोगों ने नामांकन कराया। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं एवं सभी कार्य कानून एवं नियम के सुसंगत हो रहे हैं।
Apr 23 2023, 19:25