ब्रेकिंग/ईद को लेकर राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने किया अलर्ट

रांची. ईद के दौरान राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील इलाके में विधि- व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी रखी जाये. बल की तैनाती, शांति समिति की बैठक करने को कहा. संवेदनशील स्थानों की जानकारी भी पुलिस को दी गयी है.

आज से कांके डैम और बड़ा तालाब के अतिक्रमणकारियों के घरों में नोटिस चिपकाने का अभियान शुरू


रांची. कांके डैम और बड़ा तालाब के अतिक्रमणकारियों के घरों के बाहर शुक्रवार से नोटिस चिपकाने का अभियान शुरू किया जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को सभी अतिक्रमणकारियों की सूची इनफोर्समेंट टीम को उपलब्ध करा दी गयी.

 निगम के अफसरों ने बताया कि अभियान के तहत सुबह से ही घरों के बाहर नोटिस चिपकाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. 15 दिनों के अंदर अगर लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक है, अन्यथा इसके बाद जबरन घरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम मामले में आरोप पत्र आज होगा दायर


रांची. ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के खिलाफ ईडी 21 अप्रैल को आरोप पत्र दायर करेगा. ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में 21 फरवरी को छापा मारा था. 

जांच के बाद ईडी ने बीरेंद्र राम और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम खरीदी गयी संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया है. जब्त संपत्ति कावर्तमान मूल्य 39.28 करोड़ रुपये है.

राजधानी रांची सहित कई इलाकों में बादल छाये, मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना


रांची :मौसम पूर्वानुमान के अनुसार लगातार गर्मी और लू के बाद राजधानी रांची सहित कई इलाकों में बादल छा गए हैं .मौसम विभाग के अनुसार 21 से 24 अप्रैल तक मौसम में बदलाव के संकेत है.

21 अप्रैल को रांची और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है .

 23 अप्रैल को हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है .बारिश और बादल छाए रहने से वायुमंडल में थोड़ी नमी आएगी जिससे अधिकतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.

झारखंड राज्य किसान सभा की बैठक , सुखाड़, राहत, वनपटटा, और हाथियों के आतंक, जैसे मुद्दा पर हुई चर्चा

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने और समस्याओं के निदान की मांग करने का लिया गया निर्णय

रांची: झारखंड राज्य किसान सभा की बैठक सुफल महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दिशा निर्देश के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद उपस्थित थे।

बैठक में सभी किसानों को सुखाड़ राहत देने, वनपटटा, मनरेगा , हाथियों का आतंक, किसानों के धान के बकाए का भूगतान सहित किसान मुद्दों पर राज्य व्यापी आंदोलन तेज करने, शीघ्र मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ज्ञापन सौंपने , 9 म‌ई को रांची के बुंडू में शहीद मेला आयोजित करने, 9 जून को बिरसा उलगुलान दिवस,30, जून हुल दिवस तथा 10 जून को राज्यस्तरीय कन्वेंशन रांची में करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही दिल्ली में चल रहे मनरेगा आन्दोलन के समर्थन में 20 से 22 म‌ई तक एकजुटता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव सुरजीत सिन्हा, राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव स्वपन महतो, असिम सरकार,अशोक शाह,परसुराम महतो,शंकर उरांव, दिवाकर मुंडा,निलकांत मुंडा,विसमवर महतो,गोपीन सोरेन, श्यामसुंदर महतो,जनता उरांव आदि उपस्थित थे।

खूंटी: गुरुवार की शाम अनुमंडलाधिकारी करेंगे गुडिया ड्रीमलैंड ( मेले ) का उद्घाटन


            

खूंटी :अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के विशिष्ठ आतिथ्य के बीच मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी अनिकेत सचान गुरुवार 20 अप्रैल को शाम 5.30 बजे स्थानीय कचहरी मैदान में बहुचर्चित गुडिया ड्रीमलैंड मनोरंजन पार्क ( मेले ) का विधिवत उद्घाटन करेंगे । उक्त जानकारी मेले के संचालक मो ० शब्बीर अंसारी ने देते हुए सभी से उदघाटन समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।    

     

ज्ञातव्य है की क्षेत्र में अति लोकप्रिय रहे इस मेले की शुरुआत स्थानीय मरहूम कलीम अंसारी ( दिव्यांग ) ने वर्षों पहले की थी । बाद में उनके जन्नतनसीन होने के उपरांत से उनके पुत्र मो ० शब्बीर अंसारी प्रत्येक साल इस आर्कषक व मनोरंजक मेले का सफल संचालन कर रहे हैं । 

मेले में विभिन्न प्रकार के झूलों के साथ ही अन्य मनोरंजन के दर्जनों आईटम के तरह - तरह के घरेलू उपयोग में आने वाले सामानों के अलावे लजिज चाट की दूकानें मेले में आने वालों के लिए आर्कषण के केंद्र होते हैं ।

झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुनर्वास कार्यक्रम से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पलामू: झारखंड पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के उन्मूलन हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 इसके अंतर्गत जहां एक ओर उग्रवादियों के मांद में सघन अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार का आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार घोर उग्रवाद इलाके में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। 

इसी से प्रभावित होकर आज भा0के0पा0(माओवादी) का दो नक्सली सबजोनल कमांडर संतु भुइया और कमांडर राजेश ठाकुर ने पलामू जिला पुलिस महाअधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

दोनों उग्रवादियों ने बताया कि माओवादी संगठन के शोषण से तंग हो चुके थे। माओवादी के शीर्ष नेता यह बता कर डराते हैं कि आत्मसमर्पण करने जाओगे तो पुलिस झूठा मुठभेड़ दिखाकर मार डालेगी।

 किंतु पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा से बात करने पर उन्हें विश्वास हो गया कि पुलिस की नियत सही है। तब वे अंतत: आत्मसमर्पण के लिए तैयार हो गए।

छात्र संगठन द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद के मद्देनजर रांची में सामान्य रहा बंद, कई छात्र हिरासत में

रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर आहुत आज की बंदी को बंद समर्थक छात्रों ने सफल और ऐतिहासिक बताया है। राज्य के विभिन्न जिलों में बंद का असर दिखा। राजधानी रांची में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बंद का सामान्य असर देखने को मिला। अलबर्ट एक्का चौक पर लगने वाली फूटपाथ की दुकानों के साथ शास्त्री मार्केट, चर्च रोड मार्केट, वेंडर मार्केट की दुकानें बंद रहीं। जबकि यातायात लगभग सामान्य रहा। रांची शहर के सटे इलाकों में बंद का असर दिखा। अन्य जिलों की बात करें तो पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, लोहरदगा जैसे जिलों में असर देखने को मिलना।

हिरासत में लिए गए समर्थक

आंदोलन कर रहे छात्रों को पहले तो पुलिस ने सख्ती बरतते और लाठी चटकाते हुए मोरहाबादी डीएसपीएमयू के पास ले गई। इसके बाद सभी को बस में भर कर कैंप जेल ले गई। पुलिस यहां से 20 लोगों को हिरासत में ली है। पुलिस ने जिन्हें हिरासत में लिया है, उसमें छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव सहित कई अन्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राज्य के विभिन्न जिलों से भी गिरफ्तारी की खबर आ रही है। हालांकि छात्रों का कहना है कि हम अनुरोध कर के ही बंद करा रहे हैं।

गिरफ्तारी के दौरान झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि गिरफ्तार हमें किया गया है, लेकिन आंदोलन जारी रहनी चाहिए। प्रशासन हमें गिरफ्तार कर सकती है हमारे विचारों को नहीं। 60- 40 नियोजन नीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति के आंदोलन की यह आग भयंकर रूप लेकर धधक रहा है। यह आग तब तक जलता रहेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी।

सुबह छह बजे से ही बंद कराने निकले छात्र

बंद समर्थक छात्र सुबह छह बजे से ही दुकानें बंद कराने निकल गए। पहले उन्होंने मोरहाबादी मार्केट को बंद कराया। इस बीच पुलिस आयी और उन्हें खदेड़ा। इसके बाद छात्र फिर बंद कराने निकले। छात्रों ने कचहरी चौक, लालपुर, मेन रोड, रातू रोड, कांटा टोली, लोवाडीह चौक, कोकर चौक, बुटी मोड़, बीआईटी मोड़, ओरमांझी, टाटीसिलवे , नामकुम, बहु बाजार, सुजाता चौक, डोरण्डा, हीनू, बिरसा चौक, हटिया, तुपूदाना, दस माईल, सतरंगी, धुर्वा, अरगोड़ा चौक, किशोरगंज, रातू रोड, आईटीआई बस स्टेंड और खादगाढ़ा बस स्टैंड में घूमघूम कर दुकानें बंद करायी।

राज्य सरकार ने नियुक्ति के लिए जो नीति बनायी है, उसे स्टूडेंट्स राज्य हित में नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर इस नीति के अनुसार नियुक्तियां हुई तो राज्य के युवाओं की नियुक्ति में सेंधमारी हो जाएगी। राज्य सरकार को ऐसी नियोजन नीति बनानी चाहिए जो यहां के युवाओं को नौकरी सुनिश्चित कर सके।

जाने क्या चाहते हैं स्टूडेंट्स

झारखंड में बिहार की तर्ज पर नियोजन नीति लागू हो।

बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की उपधारा 85 के तहत झारखंड सरकार को भी यह अधिकार है कि वह संयुक्त बिहार के समय का कोई भी अध्यादेश, गजट का संकल्प को अंगीकृत कर सकती है।

 इसी अधिकार के तहत बिहार की 3 मार्च 1982 वाली नियोजन नीति जिसका पत्रांक 5014/81-806 है, को अंगीकृत कर बिहार की तर्ज पर नियोजन नीति लागू करते हुए नियुक्तियां शुरू की जाएं।

नियुक्ति फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या अनिवार्य रूप से भरने का प्रावधान किया जाए

जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को जिला स्तर में आरक्षण लागू किया जाए

झारखंड का एक स्पेशल पेपर का प्रावधान किया जाए, जिसमें झारखंड के रीति रिवाज, भाषा संस्कृति, परंपरा की अनिवार्यता हो।

राज्य स्तर तथा जिला स्तर के सभी तकनीकी तथा गैर तकनीकी परीक्षा में क्षेत्रीय भाषा का पेपर अनिवार्य किया जाए

मूल झारखंडी छात्रों को पांच वर्ष का उम्र सीमा में विशेष छुट दी जाए। उत्तराखंड की तर्ज़ पर परीक्षा नकल विरोधी कानून लागू किया जाए

जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों की फिर बड़ी रिमांड अवधि


रांची: राजधानी रांची में सेना की जमीन घोटाले मामले में ED ने 13 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था।

 पूछताछ के लिए ED की विशेष अदालत ने 4 दिन का रिमांड दिया था। सभी की रिमांड आज समाप्त हो रही थी. आज सभी आरोपियों को ED की विशेष अदालत में पेश किया गया। 

जहां अदालत से पूछताछ के लिए 5 दिनो का रिमांड अवधि बढ़ाने की गुजारिश की गई। जिसे कोर्ट ने स्वीकृति दे दी है। सभी आरोपियों से और 5 दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी।

सीएम आवास घेराव करने जारहे छात्रों पर लाठीचार्ज एक दर्जन छात्र घायल, कई का सर फटा

रांची : 60/40 नियोजन नीति के विरोध में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे बेरोजगार छात्रों पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज कर दिया. दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इसमें कई छात्र घायल हो गये हैं. इस दौरान 100 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है...

झारखंड के अलग-अलग हिस्से से बड़ी संख्या में विद्यार्थी सीएम आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे.

कुछ दिन पहले भी जब छात्र झारखण्ड विधानसभा घेराव करने के लिए निकले थे, तो पुलिस ने उन पर खूब लाठियां बरसाईं थी.

आपको बता दे की झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स ने यूनियन सोमवार (आज) से 60:40 नियोजन नीति के विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर 72 घंटे के महाआंदोलन की शुरुआत कर दी है.

मंगलवार 18 अप्रैल को पुरे राज्य में शाम को मशाल जुलूस निकाला जाएगा. वहीं 19 अप्रैल को पूरा झारखण्ड बंद बुलाया गया है.