बेंती गांव में बच्चों को अग्नि सुरक्षा की दी गई जानकारी

 सरोजनीनगर/लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के बेंती गांव में अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों को विशेष जानकारी दी गई।अग्नि जैसी आपदा आने पर कैसे अपने आपको व अन्य लोगों को बचाया जाए इसके गुरु सिखाए गए। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बेंती में अग्नि सुरक्षा एवं अग्नि शमन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

अक्षय पात्र फाउंडेशन तथा अग्निशमन विभाग सरोजनी नगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को आग से बचाव और कम से कम नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। अग्नि सुरक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने कहां की हमारा उद्देश्य है कि आप जैसी घटना होने पर वहां मौजूद कर्मचारी को प्राथमिक तौर पर आग पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो। आग से कैसे बचा जा सकता है ।

इसके लिए टीम ने मॉक ड्रिल भी की। सुरक्षा के उपाय बताने वाले विद्यार्थियों को टी-शर्ट तथा टोपी देकर पुरस्कृत किया गया। अक्षय पात्र फाउंडेशन के सहायक प्रबंधक घनश्याम पाण्डेय ने अन्य विद्यालयों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे अभिषेक प्रताप सिंह, अखिलेश पटेल, के पी सिंह आदि की भी सहभागिता रही।

मतदाताओं ने भाजपा महापौर प्रत्याशी का जगह-जगह पुष्प माला से स्वागत कर भाजपा को अपना जन समर्थन देने की बात कही

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने बृहस्पतिवार को जनसंपर्क की शुरुआत पश्चिम विधानसभा हैदरगंज द्वितीय वार्ड में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर से की। मंदिर में पूजा अर्चना करके साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इसके पश्चात पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया और क्षेत्रीय लोगों से भाजपा को जन समर्थन देने की बात कही। उन्होंने लोगों से कहा देश में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार ने सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं। लखनऊ नगर निगम में भी भाजपा का बहुमत रहेगा तो ट्रिपल इंजन से विकास की सुनिश्चित गारंटी होगी। मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह पुष्प माला से स्वागत कर भाजपा को अपना समर्थन देने की बात कही।

जनसंपर्क से पूर्व प्रसिद्ध बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया और महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने राजाजीपुरम वार्ड की पार्षद प्रत्याशी कौमुदी त्रिपाठी के साथ बी ब्लॉक मार्केट व लाइन खेड़ा राजाजीपुरम में जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

वहीं सुषमा खर्कवाल ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह महापौर बनकर नगर निगम में पहुंचेंगी तो उनकी सभी समास्याओं का समाधान सीधे -सीधे होगा। वह शहर को नंबर वन लाने का प्रयास करेंगी, लेकिन इससे पहले उन्हें जनता के साथ की जरूरत है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष किरण सिंह विकी व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके उपरांत भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई द्वारा रामाधीन उत्सव लॉन बैंक्विट हॉल में आयोजित बैठक में शामिल हुई।

महापौर प्रत्याशी ने कहा योगी सरकार में कानून का राज स्थापित है व्यापारी बेखौफ होकर उत्तर प्रदेश में कहीं भी व्यापार कर रहे हैं। सभी गुंडे माफिया जेल के अंदर हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी व विभिन्न क्षेत्रों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। 

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इसके उपरांत मध्य विधानसभा के पार्षद प्रत्याशी राजीव बाजपेई के साथ बापू मोंटेसरी स्कूल के बगल में शास्त्री नगर तिलक नगर क्षेत्र का दौरा किया।

इसके उपरांत मध्य विधानसभा भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्री राजेश कुमार दीक्षित के वार्ड राजेंद्र नगर में सुनीता चंद्रा के घर से आसपास के क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया। इसके पश्चात विधानसभा कैंट की पार्षद सरिता मिश्रा के वार्ड बाबू कुंज बिहारी में सुजानपुरा पार्षद कार्यालय पहुंची। वहां पर भाजपा प्रत्याशी ने वरिष्ठ जनों से समर्थन मांगा।

*नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओ का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी रहे भ्रमणशील*


लखनऊ। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट रूम नम्बर 55 में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम से की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारी, आदर्श आचार संहिता उलंघन एवं शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया गया है। इन नबरों के द्वारा मतदान से सम्बंधित जानकारी व शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है।

कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम फोन नम्बर:-

0522 2611117

0522 2611118

0522 2611119

इसके बाद जिलाधिकारी जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज पहुंचे और कालजे में चल रहे पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायज़ा लिया, और कि गई व्यवस्थाओ को देखा। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त कक्षों में जा कर निरीक्षण किया और आये हुए प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया। आज के प्रशिक्षण में उन्नाव जिले से जनपद को प्राप्त हुए पीठासीन अधिकारी भी शामिल हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की उन्नाव जिले से जो भी कार्मिक ड्यूटी करने यहां आए है उनकी सुविधाओ का ध्यान दिया जाए उनको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बताया कि प्रथम पाली में सुबह 11:30 बजे प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इसलिए सभी प्रशिक्षणार्थियों / निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई। इसी प्रकार दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे शुरू हुआ और उक्त प्रशिक्षण में आने वाले कार्मिकों ने भी ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई।

उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी स्मृति उपवन स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए निर्देश दिए गए की गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पोलिंग पार्टियों के जो भी काउंटर बनाए जाएंगे उनमें टेंट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही सभी काउंटरो पर एक एक बड़े कूलर की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया की मैदान की घास काफी बड़ी है।

जिसके लिए निर्देश दिया की तत्काल घास की कटाई कराते हुए पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही नगर निगम के द्वारा मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही निर्देश दिया की पोलिंग पार्टी रवानगी वाले दिन स्मृति उपवन के मैदान में जलजीरा, पना, खीरा ककड़ी आदि के ठेले लगवाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ठंडे शरबत और जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है।

इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रमाबाई में बने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम्स का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर निर्वाचन सामग्री की पैकिंग का कार्य होता पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी 8 स्ट्रांग रूमो को देखा और निर्देश दिए की सभी रुमो में साफ सफाई कराना सुनिश्चित कराया जाए। गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की मतगणना के लिए जो कमरे बने हुए हैं उनमें एयर कंडीशन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए क्योंकि गर्मी के मौसम को देखते हुए जब भीड़ अधिक होती है कमरों में आद्रता (ह्यूमिडिटी) बढ़ जाती है, जिससे मतगणना कार्मिकों को असुविधा होती है।

छात्रों से रजिस्ट्रेशन, प्रवेश फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर छात्रों से नियम विरुद्ध हजारों रूपये की धन उगाही : वंशराज दुबे


लखनऊ। राजधानी लखनऊ शहर के बीचोबीच स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में छात्र/छात्राओं से की जा रही जबरन अवैध फीस वसूली को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार को छात्र विरोधी बताया। आम आदमी पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बताया कि रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के इशारे पर पिछले कई वर्षो से छात्रों से रजिस्ट्रेशन, प्रवेश फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर छात्रों से नियम विरुद्ध हजारों रुपया लिया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि अनिवार्य शिक्षा के तहत कक्षा 1 से 8 तक सरकार के निर्देशानुसार कोई शुल्क छात्रों से नहीं लिया जा सकता है जबकि सहयता प्राप्त रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में छात्रों से प्रवेश फॉर्म, टीसी फॉर्म, परिचय पत्र आदि के नाम पर जबरन अवैध फीस वसूली जा रही है। छात्रों को मिलने वाली किताबें और स्कूल यूनिफार्म में कई अनियमितताएं चल रही है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों से रजिस्ट्रेशन, प्रवेश फॉर्म, टीसी फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर मोटी फीस जबरन वसूली जा रही है.जिसकी कोई रशीद नहीं दी जाती है तथा एक निश्चित दुकान से ड्रेस खरीदने के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर दबाब बनाया जाता है।

विद्यालय में अधिकांश बेहद गरीब छात्र/छात्राएँ पढ़ते है, मनमाने तरीके से छात्रों से हो रही अवैध वसूली योगी सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। राजधानी लखनऊ मे सरकारी स्कूलों मे छात्रों से जबरन की जा रही फीस वसूली पर शिक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है. बेहद कमजोर तबके से आने वाले गरीब छात्र छात्राओं से अवैध फीस वसूली कर शिक्षा विभाग अनिवार्य शिक्षा के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है और योगी सरकार कुंभकरणी निद्रा में है।

छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने मांग की है भ्रष्टाचार कर फीस के नाम लाखों रूपये वसूलने वाले प्रधानाचार्य और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये,छात्र छात्राओं से लीं जा रही अवैध फीस को रोका जाये अन्यथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव कर चरणबद्ध तरीके से जल्द विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

पंजीकरण के तीन वर्ष पूर्ण करने वाले निर्माण श्रमिक के बच्चे होंगे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र


लखनऊ। निर्धन श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ अब कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों को भी मिल सकेगा। योजना की वर्तमान व्यवस्था में संशोधन के इस प्रस्ताव का उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की 57वीं बैठक में अनुमोदन किया गया था, जिसे शासन की ओर से एनओसी प्रदान कर दी गई है।

योजना का मूल उद्देश्य भवन एवं सन्निर्माण प्रक्रियाओं में कार्यरत लाभार्थी पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को सामाजिक न्याय की अवधारणा के दृष्टिगत समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने और उनके बौद्धिक शारीरिक विकास एवं उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है, ताकि वह भविष्य में देश के सशक्त नागरिक बन सकें। योजना में संशोधन के बाद अब श्रमिकों के बच्चों के साथ-साथ कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इन बच्चों की सूची महिला कल्याण विभाग उपलब्ध कराएगा।

योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक की निशुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

उत्तर प्रदेश शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि अटल आवासीय विद्यालय योजना की वर्तमान व्यवस्था में संशोधन का उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया है। योजना में संशोधन पर इस शर्त के साथ एनओसी प्रदान की जा रही है कि बोर्ड इस संबंध में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त विनियमन) अधिनियम 1996 एवं संगत नियमामली 2009 का अनुपालन करेगा।

साथ ही पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के समाजिक सुरक्षा हितों का अनुरक्षण पात्र निर्माण श्रमिकों के हित में पूर्णतः सुनिश्चित कराएगा। इसमें आगे की कार्यवाही को सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं।

पंजीकरण अवधि में भी हुआ संशोधन

योजना की पात्रता शर्तों में भी संशोधन किया गया है। इसके तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत कम से कम 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा। पहले यह अवधि सिर्फ एक वर्ष रखी गई थी। हालांकि, पंजीकृत कामगार परिवार के अधिकतम 2 बच्चों को विद्यालय में अध्ययन की पात्रता पहले जैसी ही है। प्रत्येक वर्ष निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों का प्रवेश अटल आवासीय विद्यालय समिति (एवीएस) द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर लिया जाएगा।

राज्य सरकार उठाएगी खर्च

कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों के सापेक्ष होने वाले खर्च का भुगतान राज्य सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय समिति (एवीएस) को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से विद्यालयों को धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए अटल आवासीय विद्यालय समिति को किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में अलग से खाते का संचालन करना होगा। योजना के तहत अनाथ बच्चों के लिए भी पहले यही नियम निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसमें कोरोना काल में निराश्रित बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों का नाम जोड़ दिया गया है।

इसलिए खास होंगे ये विद्यालय

-इन विद्यालयों में पाठ्यक्रम नवोदय विद्यालय की भांति सीबीएसई बोर्ड व अंग्रेजी माध्यम से किया जाएगा।

-प्रत्येक विद्यालय की छात्र क्षमता 1000 की होगी, जिसमें 500 छात्र एवं 500 छात्राएं होंगी।

-विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण छात्रावास, खान-पान, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा आदि सुविधा प्रदान की जाएंगी।

लखनऊ में लुटेरों से भिड़ी महिला, तमंचा दिखाकर चेन छीनकर बाइक से भागे बदमाश


लखनऊ। राजधानी में में एक महिला बदमाशों से भिड़ गई। एक बाइक से आए दो बदमाश महिला की चेन लूटकर भाग रहे थे। बदमाशों को महिला ने दौड़ाकर पकड़ लिया। खींचतान में चेन लुटेरे के हाथ से जमीन पर गिर गया। लुटेरे ने महिला पर तमंचा तान दिया। महिला जान बचान के लिए थोड़ा पीछे हटी, तभी बदमाश चेन उठाकर बाइक से भाग निकला। महिला शोर मचाते हुए दौड़ती है, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे।

घटना कृष्णानगर के मानसनगर में बुधवार दोपहर की है। इसका 29 सेकेंड का वीडियो गुरुवार को सामने आया है। पूरी घटना महिला के घर लगे CCTV कैमरे में कैद है। फिलहाल पुलिस पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

घर के बाहर रुकते ही बदमाशों ने छीनी चेन- पीड़ित महिला

मानसनगर के रहने वाले मनोज पंजाबी की पत्नी प्रीति बुधवार दोपहर जनता दूध डेयरी से दही लेने गई थी। उन्होंने बताया, ''मैं स्कूटी से दही लेकर घर के पास पहुंची थी, तभी बाइक सवार लुटेरों ने गले पर झपट्टा मार कर चेन तोड़ ली। मैंने चेन तोड़ते ही लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। छीना छपटी में चेन जमीन पर गिर गई। इसके बाद लुटेरे को पकड़ने के लिए भिड़ गई।''

प्रीति की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले लोग

प्रीति ने बताया, ''इसी बीच एक लुटेरे ने तमंचा निकाल लिया। मैं जान बचाने के लिए थोड़ा पीछे हुई। इसी दौरान लुटेरे चेन उठाकर भाग गए। इसके बाद मैं जोर-जोर से चिल्लाते हुए उनका पीछा किया। शोर सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। लेकिन तब तक लुटेरे बाइक पर बैठ कर भाग चुके थे।''

कानपुर नंबर की थी बाइक

प्रीति ने बताया कि ​​​​​​लुटेरों की बाइक पर कानपुर का नंबर था। इसमें एक बदमाश हेलमेट पहन रखा था। इसलिए चेहरा नहीं देख सकी। कृष्णानगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर सफेद अपाचे को कानपुर से बरामद किया गया है। गाड़ी मालिक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोयल अपार्टमेंट के एक फ्लैट में लटका मिला शव, गर्दन से बह रहा था खून, दुर्गंध आपने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस


लखनऊ । चिनहट में अयोध्या रोड स्थित गोयल अपार्टमेंट के एक फ्लैट में 45 साल के सुमित श्रीवास्तव का शव फंदे पर लटका मिला। शव करीब दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। गर्दन लगभग कट चुकी थी और खून बह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।

बीबीडी थाना पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी आवास विकास कॉलोनी निवासी सुमित की बहन गोयल अपार्टमेंट में किराए पर रहती हैं। इस समय बहन फ्लैट पर नहीं थीं। सुमित ही अकेला आकर रुका था।मंगलवार को फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बीबीडी पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कमरे में फंदे पर सुमित का शव लटका हुआ था।

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि सुमित की गर्दन रस्सी में दो से तीन दिन तक लटके होने के कारण थोड़ी कट गई थी। खून फर्श पर पड़ा था। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ के तालकटोरा की अशोक विहार कॉलोनी निवासी सीमा का शव मंगलवार दोपहर घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। घटना के समय पति राघवेंद्र घर पर नहीं थे। शाम को घर पहुंचने पर कमरे में पत्नी का शव फंदे पर लटका देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

राघवेंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से हरदोई के अठउवां के रहने वाले हैं। उनकी मां की तबीयत कुछ दिन से खराब है। इसलिए पत्नी से कहा था कि यहां मकान खाली करके हमें वापस घर चलना है। यह कहकर कुछ सामान लेने चला गया। लौटा तो कमरे में पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला।

आप सांसद संजय सिंह ने निकाय चुनाव के लिए वायदों की घोषणा की


लखनऊ । नगर निकाय चुनाव को लेकर आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 1 वर्ष से लगातार नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका में जाकर आप की नीतियों से जनता को अवगत करा रहे थे। जिसका परिणाम यह हुआ कि हमारी पार्टी को आज जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी सभी नगर निगमों में चुनाव लड़ रही है और प्रथम चरण का नामांकन भी पूरा हो चुका है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारे सभी मेयर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। संजय सिंह ने लखनऊ के मेयर प्रत्याशी और वार्ड के सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव कैंपेन और क्षेत्र की मुख्य समस्याओं पर चर्चा कर चुनाव जीतने के गुरु मंत्र दिएञ इस मौके पर मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी, लखनऊ से खड़ी मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट, निकाय चुनाव सदस्य ब्रज कुमारी सिंह, जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सभी वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना होगी

सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जब दिल्ली की कमान सौंपी गई । तब लोगों ने मजाक बनाया कि इतने से बजट में दिल्ली कैसे चलाओगे तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, बिजली-पानी फ्री करके एवं वृद्धों को तीर्थ यात्रा पर निशुल्क भेज कर भी सबसे मुनाफे का बजट साबित करके दिखाया। चुनावी समीकरण में सांसद संजय सिंह ने आप की ओर से जनता को दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण देते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा। उन्होंने कहा अंजू भट्ट के मेयर बनते ही जनता से मेरा अनुरोध है कि वह अपना पहले का बचा हुआ हाउस टैक्स का बिल फाड़ के फेंक दें क्योंकि उतना पूर्ण रूप से माफ कर दिया जाएगा। सांसद सिंह ने कहा कि नगर निगम में अगर हमारी सरकार बनती है तो हमारा मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल लखनऊ के 117 वार्डों में स्थापित किया जाएगा।

रेहड़ी पटरी वालों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी को मौका देने के बाद जनता को आम आदमी पार्टी को भी जरूर अवसर देना चाहिए क्योंकि यह शहर की गंदगी का मुद्दा है। इसलिए इसको झाड़ू वालों को सौंप देना चाहिए। सांसद संजय सिंह ने चुनावी वायदों की फेहरिस्त में शिक्षा के मॉडल का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का नक्शा बदला, हम नगर निगमों के स्कूलों को ए ग्रेड का बनाकर दिखा देंगे। जिसका वातावरण तो अच्छा होगा ही साथ ही बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए वहां का परीक्षा परिणाम भी लोगों को आश्चर्य में डाल देगा ।क्योंकि वह कान्वेंट से बेहतर होगा. सांसद संजय सिंह ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए बहुत सी समस्याएं हैं, अगर हम निकाय चुनाव में विजई होते हैं तो रेहड़ी पटरी वालों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.।उनसे जो अवैध वसूली की जा रही है उसको बंद करेंगे, जैसे वर्तमान में उनको मारकर उनकी जगहों से भगाया जाता है तो इन सभी चीजों पर हम रोक लगाकर उनके जीवन में आसानी पैदा करेंगे।

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे

उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे और सभी जानते हैं कि उनको पिछले काफी समय से जीएसटी और अवैध वसूली के आधार पर पीड़ित किया जा रहा है। पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर सांसद संजय सिंह ने जनता से वादा किया और साथ ही आवारा पशुओं की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध दिखे। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी आप पदाधिकारियों के साथ आज ही से चुनावी रणनीति बनाएंगे। जिसमें विशेष रूप से हम डोर टू डोर चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के 117 वार्डों में हम डोर टू डोर प्रचार के तहत घर घर जाएंगे लोगों से मिलेंगे उनकी समस्याओं को जानेंगे।उन्होंने कहा कि वोटर्स तक पहुंचने के लिए हम नुक्कड़ सभाएं, जनसभाएं और रोड शो के कार्यक्रम करेंगे जिसके माध्यम से हम प्रति व्यक्ति से जुड़ सकें।

आम आदमी पार्टी के 25 विधायक रोड शो जनसभाएं और रैलियां करेंगे

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में हमारी पार्टी हर छोटे बड़े मुद्दों पर ध्यान दे रही है और इसी के चलते दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 25 विधायक रोड शो जनसभाएं और रैलियां करेंगे। विधायकों में अजय भट्ट, ऋतुराज झा, सोमनाथ भारती, नरेश यादव, अमानतुल्लाह खान, संजीव झा, पवन शर्मा, महेंद्र गोयल, जितेंद्र तोमर, अखिलेशपति त्रिपाठी, विशेष रवि, रोहित मेहरोलिया, मदनलाल,चौधरी सुरेंद्र कुमार, कुलदीप, भावना गौड़, हाजी यूनुस, अब्दुर्रहमान, राजेंद्र पाल, गौतम, गिरीश सोनी, सोमदत्त, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र कादियान एवम राखी बिड़ला शामिल होंगे।

नगर निगम अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा रहा : वैभव महेश्वरी

मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा रहा। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग पहले से ही परेशान है और अगर जमीनी मुद्दों पर उनकी परेशानियों को हम देखें तो पाएंगे कि मार्केट में शौचालय की ठीक व्यवस्था नहीं है, बिजली की व्यवस्था नहीं है, टूटे हुए तार लटकते रहते हैं, साफ सफाई की व्यवस्था ना के बराबर है और इन सब चीजों से व्यापारियों के पास आने वाले ग्राहक उनसे टूटने लगते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस चीज का पूरा ख्याल रखेंगे कि नगर निगम की इस तरह की लापरवाही को समाप्त कर सकें।

नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार का करेंगे खात्मा

पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखनऊ से मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने कहा कि हमारा पूरा फोकस होगा शहर की साफ सफाई पर और विशेषकर जो बाजारों में टॉयलेट की खराब व्यवस्था है कि अगर कोई महिला या गर्भवती महिला उसमें जाना चाहे तो वह जा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट तो बना दिए गए हैं लेकिन कितने संचालित हैं और किस स्थिति में हैं कि अगर आप देख ले तो शायद दोबारा जाना ना पसंद करें। इसलिए इन सब अव्यवस्थाओं पर हम ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या गंभीर समस्या है और हाल फिलहाल उन्होंने एक डॉक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि कुत्तों ने उनको तब तक नोचा जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो गई तो ऐसी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अंजू भट्ट ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसे हमें भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. इस अवसर पर सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केवल तय स्थान पर ही होगा धार्मिक कार्यक्रम


लखनऊ । प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क मार्ग या यातायात बाधित कर किसी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। साथ ही माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाए। उन्होंने फेक न्यूज का खंडन वरिष्ठ अधिकारियों को करने को कहा है।

प्रमुख सचिव गृह पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा व स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के साथ सभी एडीजी जोन, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी आदि की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि हाल के वर्षों में प्रदेश में सभी धर्मों के पर्व और त्यौहार शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हुए हैं।

हर एक नागरिक की सुरक्षा हम सभी का प्राथमिक दायित्व है। हमें अपने इस दायित्व के प्रति सदैव सतर्क-सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है। आगामी 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का पर्व एक ही दिन होना संभावित है। इस पर पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न कराएं। इसके लिए स्थानीय जरूरतों के दृष्टिगत सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि शरारती बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। यह सुनिश्चित कराएं कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। पूर्व में संवाद-संपर्क के माध्यम से ऐसा कर पाने में सफलता पाई है। इस वर्ष भी ऐसा ही प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति कोई शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस न निकाला जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिए जाएं, जो पारंपरिक हों। नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए।

पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा ने कहा कि सभी त्यौहारों के समय संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हों। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल लगातार गश्त करे। वरिष्ठ अधिकारी भी पेट्रोलिंग करें। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर होनी चाहिए। 112 जैसी आकस्मिक सेवाओं का उपयोग उसके क्विक रिस्पॉन्स पर निर्भर है। ऐसे में 24 घंटे सातों दिन पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 112 एक्टिव रखी जाए। उन्होंने कहा कि हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाए।

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पर्व और त्योहार के बीच कुछ अराजक तत्व सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे लोगों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप कठोरता से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक शांति व सौहार्द के लिए पुलिस सतर्क और सावधान रहे।

माफिया अतीक के कब्र पर चढ़ाया तिरंगा, भारत रत्न देने की मांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार


लखनऊ । कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह रज्जू ने माफिया अतीक अहमद को शहीद का दर्जा दिए जाने एवं भारत रत्न देने की मांग की है। रज्जू ने माफिया की कब्र पर तिरंगा भी चढ़ाया और कहा कि मैं आपको (अतीक) को भारत रत्न एवं सम्मान दिलाऊंगा। इस बाबत वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रज्जू को हिरासत में ले लिया है। साथ में पार्टी ने भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

कांग्रेस ने रज्जू को वार्ड संख्या 43 आजाद स्क्वायर से प्रत्याशी बनाया है। प्रचार अभियान के दौरान रज्जू ने यह विवादित देकर कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना था कि अतीक अहमद पांच बार विधायक और सांसद रह चुका है। योगी सरकार ने उसका मर्डर करा दिया। रज्जू ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। साथ ही कहा कि जब मुलायम सिंह यादव को पद्म सम्मान दिया जा सकता है तो...। अतीक को भी भारत रत्न एवं शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। रज्जू ने कहा कि अतीक को शहीद का दर्जा देकर सम्मान क्यों नहीं दिया गया।

रज्जू के इस बयान के दौरान शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमान समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। शहर अध्यक्ष ने रज्जू को इस तरह का बयान देने से रोका और दूसरी तरफ ले गए लेकिन रज्जू यहीं नहीं रुके। कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक और अशरफ की कब्र पर तिरंगा चढ़ाने भी पहुंच गए। रज्जू ने अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ाने के साथ नारे भी लगाए। उन्होंने बगल में स्थित असद की कब्र पर भी तिरंगा चढ़ाया लेकिन इस दौरान पास में ही कुछ और लोग खड़े थे।

उन लोगों ने कहा कि यह असद की कब्र है। अशरफ की कब्र दूसरी तरफ है। इसके बाद वह अशरफ की कब्र की तरफ गए। अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ाए जाने की जानकारी होने पर पुलिस ने रज्जू को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक कोतवाली थाने में ही रज्जू को रखा गया था। अंशुमन का कहना है कि रज्जू का यह बयान उनका निजी है। इससे पार्टी को कोई लेना देना नहीं है। बताया कि छह साल के लिए निष्कासित करने के साथ रज्जू की पार्षद पद की उम्मीदवारी भी वापस ले ली गई है।

प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक का कहना है कि रज्जू चार-पांच साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं। टिकट बंटवारे के समय इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इससे उन्हें टिकट देने में चूक हो गई। रज्जू को उकसाने वाले पत्रकार के खिलाफ भी तहरीर दी गई है।

कांग्रेस की ओर से रज्जू का बयान लेने वाले यूट्यूबर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। शहर अध्यक्ष की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि रज्जू मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को दवा की ओवरडोज ले ली थी। उसी दौरान यूट्यूबर के पत्रकार ने उकसा कर अतीक अहमद को भारत रत्न दिलाने जैसा बयान दिलवाया। यूट्यूबर ने रज्जू को उकसाया कि इस तरह का बयान देने का चुनाव में फायदा होगा। तहरीर में यह भी लिखा गया है कि यूट्यूबर ने ही रज्जू को कब्रिस्तान ले जाकर अतीक की कब्र पर झंडा रखवाया है। इसलिए पत्रकार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाए।

रज्जू के बयान एवं गिरफ्तारी के बाद पिता एवं बहन ने भी सफाई दी है। पिता राजाराम सिंह का कहना है कि रज्जू की चार-पांच साल से तबीयत खराब है। उन्हें मानसिक बीमारी है। दवाएं चल रही हैं। जब ज्यादा तबीयत खराब होती है तब अनाब-सनाब बोलने लगते हैं। बहन लक्ष्मी का भी कहना है कि रज्जू की तबीयत खराब रहती है। गर्मी में तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है और वह अनाब-सनाब बोलने लगते हैं।