आयुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर संघ ने संयुक्त रूप से शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के विरुद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एवं आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
उक्त सूचना माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र दीक्षित ने ज्ञापन सौंपने के बाद प्रेस विज्ञप्ति में दी विज्ञप्ति के अनुसार संस्कृत शिक्षकों के मानदेय का भुगतान ना करके अनुदान वापस करना , राजकीय शिक्षकों का वेतन भुगतान ना करना, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर दूर के अनिल कुमार सिंह तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर के राहुल मल्होत्रा का उत्पीड़न करना, के अवशेषों का भुगतान न करना।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 03/2013 का विज्ञापन निरस्त हो जाने के बाद वेतन भुगतान किया जाना, बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के नियुक्तियों करना तथा बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के तदर्थ प्रधानाचार्य का बिना सहमति लिए गलत तरीके से वेतन निर्धारण कर देना मन माना आचरण करके नियम विरुद्ध प्रवक्ता पद नाम दीया जाना आदि अनेक समस्याएं शामिल हैं ।
ज्ञापन देने वालों में दीक्षित के अतिरिक्त राजाराम, विनोद कुमार यादव, पंकज कुमार वर्मा( जिला मंत्री), राजेश कुमार त्रिपाठी, राहुल मल्होत्रा, अनिल कुमार कटिहार आदि शामिल रहे।
Apr 20 2023, 19:21