अज्ञातवाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,एक घायल अज्ञातवाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,एक घायल


अदलहाट(मीरजापुर) ।क्षेत्र के वारणसी-शक्तिनगर मार्ग पर फत्तेपुर ग्राम के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई तथा अधेड़ घायल हो गया।

अहरौरा थाना क्षेत्र के वियाहुर ग्राम निवासी 61वर्षीय राम प्रसाद पुत्र स्व० सुक्खू फत्तेपुर में मकान बनाकर रहते है।बुधवार की सुबह अदलहाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम निवासी 50वर्षीय रामकेश पटेल पुत्र दुक्खू पटेल के साथ सुबह टहल रहे थे,इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राम प्रसाद की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा रामकेश पटेल को गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलावस्था में वाराणसी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मृतक के पुत्र राजेश कुमार के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक को एक पुत्र एवं चार पुत्री है।

अदलहाट(मीरजापुर) ।क्षेत्र के वारणसी-शक्तिनगर मार्ग पर फत्तेपुर ग्राम के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई तथा अधेड़ घायल हो गया।

अहरौरा थाना क्षेत्र के वियाहुर ग्राम निवासी 61वर्षीय राम प्रसाद पुत्र स्व० सुक्खू फत्तेपुर में मकान बनाकर रहते है।बुधवार की सुबह अदलहाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम निवासी 50वर्षीय रामकेश पटेल पुत्र दुक्खू पटेल के साथ सुबह टहल रहे थे,इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राम प्रसाद की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा रामकेश पटेल को गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलावस्था में वाराणसी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मृतक के पुत्र राजेश कुमार के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक को एक पुत्र एवं चार पुत्री है।

वांछित व्यक्ति वोट डालने के बाद सीधे जाये अपने घरों में, आचार संहिता का करे कड़ाई से पालन



मिर्जापुर। विधानसभा 395-छानबे उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने छानबे विकास खण्ड अन्तर्गत भ्रमण कर कई संवदेनशील, बल्नेरेबुल मतदेय स्थलों निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से संवेदनशीलता का कारण, गत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में बनाये गये मतदेय स्थल कक्ष में खिड़कियो दरवाजो की स्थिति, स्कूल के बाउंड्रीवाल रैम्प, शौचालय, पेयजल आदि का भी निरीक्षण कर सभी तैयारियां  समय करने का निर्देश दिया गया।


तत्पश्चात बूथ पर उपस्थित ग्रामीणो से वार्ता कर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी छानबे विकास खण्ड के संवेदनशील मतदेय स्थल बौड़ई का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय बौड़ई में बनाये गये इस बूथ पर दो मतदेय स्थल है, उपस्थित ग्रामीणो के द्वारा बताया गया कि विगत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी इस गाॅव/मतदेय स्थल नही हुआ है आगे भी शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग रहेगा।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ग्राम चितौली के मतदेय स्थल-118 व 119 का भी निरीक्षण किया गया यहां पर भी ग्राम प्रधान व ग्रामीणो से शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की गयी। तत्पश्चात लालगंज तहसील अन्तर्गत अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रामपुर वासित अली में निरीक्षणोपरान्त ग्रामीणो की बैठक कर उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिये लोगो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता का प्रत्ये व्यक्ति कड़ाई से पालन करे किसी भी धारा में वांछित व्यक्ति यथा-हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर, गुण्डाएक्ट आदि में यदि वो गाॅव में रह रहा है तो चुनाव के दिन अपना वोट डालने के बाद सीधे अपने घर जाकर घर में रहेगा ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है किसी भी स्तर पर गड़बड़ी फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने ग्रामीणो से कहा कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर जिला प्रशासन को तत्काल सूचना दे कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षो को निर्देशित करते हुये कहा कि शस्त्र लाइसेंसो को प्राथमिकता पर जमा कराया जाय तथा क्षेत्र में भ्रमण कर गड़बड़ी फैलाने वालो पर नजर रखते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने वयोवृद्ध नागरिको से अपील करते हुये कहा कि वे अपने बच्चो को बताये कि निर्वाचन कार्य में किसी के बहकावे व जोश में आकर कोई ऐसा कार्य न करे कि उनके विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जा सकें।

उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहंुचाने के अपराध में एफ0आई0आर0 दर्ज होती है तो युवाओं के लिये आगे किसी भी नौकरी आदि में काफी दिक्कत हो जाती है। अतः सभी युवा बच्चे जो मतदाता है अपना वोट डालने के बाद इधर-उधर न घूम कर अपने घरो पर रहंे। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय हलिया के मतदेय स्थल तथा हलिया कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मतदेय स्थल 254 व 255, 256, 257 का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य तहसील के अधिकारी उपस्थित रहें।

योग गुरु योगी ज्वाला ने  बताई योग की उपयोगिता, योग शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार



मिर्जापुर । आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना में विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पतंजलि युवा भारत की ओर से मंगलवार को योग शिविर के दूसरे दिन योग गुरु योगी ज्वाला ने  बीएड प्रशिक्षुओं को सूर्यनमस्कार के साथ अन्य योग सिखाया। योग शिविर में वज्रासन, मंडूकासन, गोमुखासन, शशकासन, वज्रासन, वक्रासन का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अगर साधक केवल नियम रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास करें तो वह जीवन में हमेशा स्वस्थ व निरोग रह सकता है।

योग गुरु ने  कहा कि आज की युवा पीढ़ी कैसे अपने दिनचर्या, रात्रिचर्या व ऋतुचर्या का पालन कर नशा मुक्त व दवा मुक्त जीवन को जी सकता है।

इस दौरान योग गुरु ने सभी बीएड प्रशिक्षुओं को हे मेरे सद्गुरु प्रणाम बार-बार होठों पे हो आपका नाम बार बार भजन कराते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि भारत की विरासत योग की इस विद्या को बाबा रामदेव ने आज के समय में जन जन तक पहुंचा कर लाखों करोड़ों लोगों को नया जीवन दान दिया है, जो कि आज योग के द्वारा नए जीवन को ऊर्जा व उत्साह के साथ नशा व व्यसन के बगैर सुखपूर्वक जी रहे है। सभी को योग करना चाहिए।

इस अवसर पर शिवपूजन, प्रवीण मौर्य, श्याम सिंह, संतोष कुमार सिंह, रविंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अंकित, अवंतिका, कविता यादव व अन्य सभी बीएड अभ्यर्थियों के साथ शिक्षकगणों ने भी योग सत्र में हिस्सा लिया।

युवा नेता प्रिंस सिंह ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोपों की झड़ी, कहां सत्ता के धौंस पर बीहड़ की जमीन पर जमाये हैं कब्जा


मिर्जापुर। बीहड़ की जमीन पर कब्जा किए जाने के साथ ही कई अन्य मामलों को लेकर लगातार बीजेपी जिलाध्यक्ष को घेरने की रणनीति जोर पकड़ती जा रही है।
शासन सत्ता का धौंस जमाकर मामले को प्रभावित करने का भी उन पर आरोप लग रहा है।


मंगलवार को पुनः ठाकुर प्रिंस सिंह ने प्रेस वार्ता कर संपूर्ण प्रकरण को मीडिया के समक्ष रखते हुए कार्रवाई को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। कहां है कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बीहड़ श्रेणी 6(4) की लगभग 19 बीघा जमीन ग्राम बरकच्छा कला, शाहपुर चौसा में और माता प्रसाद माता भीख की स्कूल पर भी कब्जा कर लिया है।

प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा युवा नेता ठाकुर प्रिंस सिंह ने बताया कि उन्होंने 14 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करके उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संयुक्त सचिव भूपेंद्र बहादुर सिंह ने मिर्जापुर के डीएम व एसपी को नियमानुसार कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने जांच एसडीएम सदर को दिया, जिस पर जांच करते हुए एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के द्वारा 3 अलग-अलग रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज की गई।


पहली रिपोर्ट 3 अप्रैल 2023 को दी गई जिस पर संपूर्ण भूमि जिला अध्यक्ष की खानदानी बता दिया गया जोकि सरासर गलत है। आपत्ति करने पर दूसरी रिपोर्ट 10 अप्रैल 2023 को एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर,  राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के द्वारा लगाई गई जिसमें यह कहा गया की संपूर्ण भूमि श्रेणी 5 की है जिसका आवंटन किया जा सकता है। जोकि पूरी तरह से फर्जी रिपोर्ट है, जबकि भूमि सरकारी रिकॉर्ड के हिसाब से श्रेणी 6(4) की है।

*राजस्व रिकार्ड से गायब कर दी गई है खतौनी*

एसडीएम सदर द्वारा यह भी कहा  गया है कि बीहड़ की खतौनी फसली वर्ष 1375 से 1376 की खतौनी गायब है जिस पर विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई भी रिपोर्ट किसी भी थाने में अभी तक मेरी जानकारी में नहीं दर्ज हुई है। राजस्व अधिकारियों के द्वारा यह माना गया कि फसली वर्ष 1372 से 1374 में गाटा संख्या 2075ग रकबा 10 बीघा 19 बिस्वा बीहड़ श्रेणी 6(4) के रूप में अंकित है, जबकि अभी लगभग 8.5 बीघा जमीन 2075 ख की जिलाध्यक्ष को लाभ देने की नियत से नहीं दर्शाया गया।

फसली वर्ष 1375 से 1376 की खतौनी का पृष्ठ खतौनी से गायब है। ऐसी रिपोर्ट लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार सदर एवं एसडीएम सदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है।


फसल खतौनी 1377 से 1379 की खतौनी में बिहड की जमीन को काश्तकारों के नाम से दर्शाया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है क्योंकि श्रेणी 6(4 )की जमीन को किसी काश्तकार को पट्टा नहीं किया जा सकता है और जिले के अधिकारियों का गोल मटोल सा जवाब की फसली वर्ष 1375 से 1376 में खाता संख्या 425 में एसडीओ के आदेश का आंकलन रहा होगा। जिसका कोई भी प्रमाण राजस्व अधिकारी नहीं दे पा रहे हैं।


जोत चकबंदी आकार पत्र 41 के पुराना घाटा संख्या 948मि की संपूर्ण भूमि बीहड़ श्रेणी 6(4 )की है। जिस पर जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने जिला अध्यक्ष बनने के बाद पूरी  2075 ख एवं 2075 ग बिहड श्रेणी 6(4 )की जमीन को कटीले तारों से घेराबंदी कराकर कब्जा कर लिया गया है। सरकारी भूमि पर या किसी दूसरे की भूमि पर कब्जा करना भू-माफिया की श्रेणी में आता है। तीसरी रिपोर्ट भी 13 अप्रैल को एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं अन्य राजस्व के कर्मचारियों द्वारा जारी की गई।  जिस पर यह कहा गया कि  2075 ग की 10 बीघा 19 बिस्सा की भूमि बिहड की है, लेकिन सरकारी बीहड़ की भूमि पर कब्जा हटवाने का कोई कार्य अभी तक प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है।


यह भी रिपोर्ट काफी हद तक जिला अध्यक्ष के दबाव में लगी लेकिन राजस्व के अधिकारियों द्वारा यह मान लिया गया कि 10 बीघा 19 बिस्वा की जमीन बीहड की है राजस्व के अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि पहले ग्राम सभा द्वारा पट्टा किया जाता था जिसमें 57(ख) की रसीद दी जाती थी, लेकिन 57 (ख) की रसीद का कोई प्रमाण अधिकारियों द्वारा नहीं दिया गया और ना ही दर्शाया गया जिससे यह प्रमाणित होता है कि काश्तकारों का नाम नियमों की अनदेखी करके किया गया है। लगभग 19 बीघा से ज्यादा जमीन पर  जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने जिला अध्यक्ष बनने के बाद जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।

*उच्च स्तरीय जांच की उठ रही है मांग*

उच्च स्तरीय जांच होते ही सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भाजपा नेता ठाकुर प्रिंस सिंह ने कहा की जिले में जब जिले का अध्यक्ष ही इस तरह की घटना में सन्लिप्त होकर अवैध कब्जा करेंगे तो फिर जनता को न्याय कौन और कैसे दिलाएगा।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए अभियान सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति एवं मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति समाज को भ्रष्टाचार से माफिया-भूमाफियाओं से एवं गौ, गाजा, हेरोइन तस्करों से निजात दिलाना है और हम सभी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की नीति से प्रभावित होकर उसको लागू कराने के लिए जिले में चारों तरफ भ्रष्टाचार, माफियाओं एवं गौ तस्करों को जड़ से समाप्त करने का अभियान चलाए रहते हैं, ताकि समाज में सरकार के प्रति स्वच्छ छवि का संदेश समाज को मिले। लेकिन मिर्जापुर के अधिकारियों पर दबाव बनाकर फर्जी रिपोर्ट लगवाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर जिला अध्यक्ष वर्तमान में कर रहे हैं।

*मिर्जापुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष को हटाए जाने की मांग*

जब तक उन्हें पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटाया नहीं जाएगा तब तक निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है क्योंकि एक ही मामले में तीन तीन बार अलग-अलग रिपोर्ट जिले के अधिकारियों ने प्रेषित की है। जिस पर यह माना गया है की 10 बीघा 19 बिस्वा की भूमि बीहड़ भूमि है, बाकी लगभग 8.5 बीघा बीहड़ भूमि को अभी भी छुपाया गया है, जबकि संपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं।

जब तक अवैध कब्जा नहीं हट जाता तब तक हम लोग निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग करते रहेंगे। ठाकुर प्रिंस सिंह ने यह भी कहा कि इस बड़े प्रकरण को जनता के सामने लाने की सजा के रूप में फर्जी एससी, एसटी, छिनैती, डकैती, चोरी, लूटपाट 354 जैसे गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा भी लिखवाने की धमकी जिलाध्यक्ष और उनके लोग दे रहे हैं। जिस संदर्भ में मैंने मुख्यमंत्री समेत कई उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है।


*बीजेपी जिलाध्यक्ष की धमकियों से नहीं डरेगें: सुनील सोनकर*

प्रेस वार्ता में रिपब्लिकन पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सोनकर ने कहा की दो साल से हम लोग इस जमीन की निष्पक्ष जांच की मांग करते रहे हैं जिस वजह से मुझे जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह व उनके परिवार वालों से
से मार देने की धमकी दी जा रही है लेकिन हम लोग धमकी से नहीं डरेंगे और निष्पक्ष जांच करा कर ही छोड़ेंगे। बिहड श्रेणी की जमीन पर सरकार के द्वारा विद्यालय बने या सरकारी हॉस्पिटल जिससे जनता को लाभ हो सके।

इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल, जो भारत में नहीं देगा दिखाई



मिर्जापुर। 20 अप्रैल बृहस्पतिवार को इस साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा। यह ग्रहण भारत मे नही दिखाई देगा।इस बार का सूर्यग्रहण बेहद  अदभुत होगा। इसमें एक ही दिन तीन तरह के सूर्य ग्रहण दिखेंगे।इसे निगंलु या संकर (हाइब्रिड) सूर्य ग्रहण कहते है।

हाइब्रिड सूर्य ग्रहण के  नाम की उत्पत्ति निंगालु आस्ट्रेलियाई तट रेखा निंगालु के नाम से प्रेरित है।इसकी दृश्यता के कारण ये नाम दिया गया।हाइब्रिड सूर्यग्रहण आंशिक, पूर्ण, एवं कुंडलाकार सूर्य ग्रहण का मिश्रण है। यह ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा।इस शादी में कुल 224 सूर्य ग्रहण होंगे।इनमें सात सूर्यग्रहण ही हाइब्रिड होंगे।


अगले हाइब्रिड सूर्य ग्रहण 15 मार्च 2031,25 नवम्बर 2049,21 मई 2050 ,6 दिसम्बर 2067 में होंगे।। इस ग्रहण को पश्चिम आस्टेलिया के साथ दक्षिणी गोलार्ध, दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अन्टार्कटिकाऔर हिन्द महासागर के क्षेत्रों में देखा जा सकेगा।भौतिक विज्ञान प्रवक्ता एवं समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि यह ग्रहण क्षेत्र विशेष में पूर्ण या खगास सूर्य ग्रहण वही कुछ इलाकों में वलयाकार एवम कुछ इलाकों में आंशिक होगा।

गणितीय रूप में ग्रहण के समय सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी को चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी से भाग करने पर यदि 400 के लगभग आता है तो हाइब्रिड सूर्य ग्रहण होने की परिस्थितियां बनती है। पृथ्वी के गोलाकार होने की स्थिति के कारण चंद्रमा की दूरी के लोकेशन बदलने पर बदलती है। हाइब्रिड सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी का करवेचर ग्रहण के मार्ग का कुछ भाग चंद्रमा के अम्ब्रा (छाया) तक लाता हैजिससे पूर्ण ग्रहण की स्थिति बनती है जबकि अन्य हिस्से के अम्ब्रा के पहुच के बाहर होने से वलयाकार सूर्यग्रहण की स्थिति बनती है। इस वर्ष दो सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल एवम 14 अक्टूबर 2023 को तथा दो चंद्र ग्रहण 5 मई एवं 28 अक्टूबर 2023 को होगा।वैसे इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, परन्तु खगोल शास्त्रियों के लिए अध्ययन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
छानबे विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अजय कुमार ने किया नामांकन



मिर्जापुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में जलूस निकाल कर छानबे विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अजय कुमार का नामांकन किया गया।


नामांकन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी सहित कई नेता नामांकन में शामिल हुए।
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि  छानबे  विधानसभा का उपचुनाव और नगर पालिका का चुनाव कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी।

हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक सीटों पर जीता जाए। कहा कि होने वाले लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी  मजबूती से लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेंगी।
जनपद की सीमा पर विशेष सर्तकता बरतने


मिर्जापुर। विधानसभा छानबे के उप निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी राम कुमार एवं मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर के अन्तरर्राज्यीय/अन्र्तजपदीय सीतमावर्ती पुलिस अधिकारियों के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक भदोही डाॅ0 अनिल कुमार के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्रीकान्त प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर के अलावा एस0डी0ओ0पी0 मऊगंज जनपद रीवा मध्य प्रदेश, एस0डी0ओ0पी0 देवधर सिंगरौली मध्यप्रदेश, एस0डी0ओ0पी0 सीधी मध्य प्रदेश, ए0सी0पी0 मेजा प्रयागराज, क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी लालंगज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में आगामी विधानसभा छानबे मीरजापुर उप निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनाव आयोग के आदेशो/ निर्देशो से अवगत कराया गया एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर जनपद की सीमा पर विशेष सर्तकता बरतने, प्रभावी चेकिंग व गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया तथा साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियोंध्वस्तुओं की चेकिंग तथा सघन कांबिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन करने एवं जनता से जनसंवाद करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उप निर्वाचन 2023 के प्रति पूरी संवदेनशीलता के साथ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुये दायित्यों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में जनपद व राज्यीय बार्डर से शराब, शस्त्र व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी न होने पाये, इसके लिये नेशनल हाइवे के अलावा अन्य छोटे बड़े मार्गो पर भी बैरीकेटिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय।

उन्होने कहा कि दोनों प्रदेशो के बार्डर से सटे थानाध्यक्ष आपसी समन्वय स्थापित करते हुये पूरी तरह से निष्ठापूर्वक कार्य सुनिश्चित करे ताकि कही से किसी स्तर पर गड़बड़ी न होने पाये। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने कहा कि दोनो राज्यो के बार्डर वाले मार्गो पर यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि मतदाताओं के प्रलोभन के लिये किसी प्रकार का वस्त्र, पैसा व अन्य कोई भी सामाग्री न आने पाये। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशो को अधिकारी अक्षरशः अध्ययन कर ले उसी के अनुसार कार्य किया जाय। उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने कहा कि जनपद मीरजापुर के बार्डरों को 48 घण्टे पहले सील करते हुये पूरी तरह से चेकिंग अभियान चलाया जाय।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक ने शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कार्ययोजना के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गयी। अपर पुलिस नक्सल के द्वारा राज्यीय व जनपदीय बार्डर वाले मार्गो पर बैरीकेटिंग व चेकिंग अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

*रक्तदान शिविर का आयोजन,लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए किया गया प्रेरित*


मिर्जापुर- नगर के लोहिया तालाब स्थित एक प्रतिष्ठान पर समाज के प्रति एक पहल की गई। जहां रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया गया।

शिविर में मैडिकल कालेज के फिजिशियन डॉक्टर विनोद कन्नौजिया ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें 14 से ज़्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया तथा 6 लोगों ने रक्तदान किया।

इस दौरान आशीष बुधिया, मिर्ज़ापुर ब्लड बैंक के पीआरओ राम कुमार गुप्ता ने ब्लड डोनेट करने के बारे में लोगो को जागरूक किया। इस मौक़े पर चंदन बुधिया, क्षितिज बुधिया, सुदर्शन बुधिया, आशुतोष अग्रवाल, वकार इरफ़ान, देवराज सिंह, ननकू ख़ान, शिखर श्रीवास्तव, राजेश प्रजापति, अजय सिंह, रंग लाल दूबे, बृजमोहन कसेरा, सैफ़ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

*मिर्जापुर में पुलिस आरक्षी की हृदयाघात से मौत, महकमे में शोक की लहर*


मिर्जापुर-स्थानीय पुलिस लाइन में तैनात एक युवा आरक्षी की हृदयाघात से मौत हो गई है। पुलिस जवान की मौत की खबर से पूरे महकमे में जहां शोक की लहर दौड़ गई है वहीं जानकारी होते ही परिजन मौके के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार आरक्षी सुमित कुमार गौतम पुत्र शिव प्रकाश गौतम निवासी ग्राम परशुपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर की वर्तमान नियुक्ति पुलिस लाइन मीरजापुर में थी। शनिवार को सुबह समय करीब 10 बजे अचानक सीने में दर्द हुआ, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आरक्षी का दुःखद निधन हो गया।

मृतक आरक्षी सुमित कुमार गौतम वर्ष-2019 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। आरक्षण आरक्षण की मौत की खबर से पुलिसकर्मियों में जहां शोक की लहर दौड़ गई वहीं उनके गृह जनपद से परिजन सहित तमाम उनके करीबी जन भी सूचना मिलते ही मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए थे.

*भाजपा मिर्ज़ापुर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर जमीन कब्जाने का आरोप, मुख्यमंत्री योगी से शिकायत पर की गई जांच*


मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर बीहड़ की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। शिकायत के बाद इस मामले की जांच की गई। जांच करके रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट देने के बाद पुनः रिपोर्ट को परिवर्तित किया गया, एक बार फिर रिपोर्ट प्रेषित की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह अध्यक्ष बनने के बाद जमीन पर कब्जा किये है। फिलहाल एसडीएम सदर व अन्य आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

बुलडोजर चलने की मांग

सोशल मीडिया पर जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष के समर्थक शिकायतकर्ता को घेरने में लगे हैं, तो वहीं लोग बीजेपी जिलाध्यक्ष के कार्यों की जांच की भी मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। दबी जुबान से लोगों का कहना है कि सत्ता का लाभ उठाते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष ने स्वयं सहित अपने लोगों पर उपकार करने का कार्य किया है। जिनपर बाबा का बुलडोजर चलना चाहिए।

उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

गौरतलब हो कि मिर्जापुर जिले के पड़री के चंदलेवा के रहने वाले प्रिंस सिंह ने 14 मार्च को मुख्यमंत्री से भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत की है। बीजेपी जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए प्रिंस सिंह ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि बीहड़ श्रेणी की जमीन व अन्य जमीन को कूटरचित करके भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने नाम करा लिया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने के बाद जमीन पर कब्जा किये है, जो जमीन करीब 12 बीघा है। प्रिंस सिंह ने प्रार्थना पत्र में सिंचाई व लोक निर्माण विभाग में दबाव के माध्यम से अवैध ठेकेदारी करने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रिंस सिंह ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी गई है जांच

प्रिंस सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र की जांच डीएम व एसपी को दी गई। 29 मार्च को जांच के लिए आदेश मिला, जहां एसडीएम सदर की देखरेख में जांच की गई। जांच के आधार पर एसडीएम ने रिपोर्ट प्रेषित की। रिपोर्ट में दर्शाया गया कि गाटा संख्या 945/7 का रकबा 1372 से 1374 की फसल में बीहड़ के रूप में दर्ज है। 1375 से 1376 फसली की खतौनी का बीहड़ का पृष्ठ गायब है। 1377 से लेकर 1379 फसली के खाता संख्या में जमीन राम अनुज सिंह व अरुण कुमार सिंह के नाम अंकित है, जो लाल स्याही से दर्ज है। जांच के मुताबिक कोई आदेश रहा होगा, जिसके आधार पर यह नाम दर्ज किया गया है। जांच रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि 1375 से 1376 फसली के खाता संख्या- 425 जीर्ण शीर्ण होकर फट गया है। तभी से इनके पूर्वजों का नाम इसपर चला आ रहा है। पहली रिपोर्ट में दर्शाया गया था कि सन 1972 में आवंटन पत्रावली नही होती थी। भूमि प्रबंध समिति के ग्राम प्रधान द्वारा पट्टा किया जाता था। पट्टे के स्थान पर 57 ख की रसीद दी जाती थीं रसीद के आधार पर नाम दर्ज होता था। सम्पूर्ण जमीन भीड़ श्रेणी 5 की भूमि है, जिसका आवंटन किया जा सकता है। नहर की जमीन पर विद्यालय बनाने के मामले में कहा गया कि नहर की चौड़ाई 20 मीटर से अधिक है। नहर पर विद्यालय का कोई कब्जा नहीं है। पहली रिपोर्ट 10 अप्रैल को भेजी गई थी।

दो बार पेश की गई जांच रिपोर्ट

प्रिंस सिंह की शिकायत के बाद फिर से एक बार रिपोर्ट 13 अप्रैल को प्रेषित की गई। 13 अप्रैल की रिपोर्ट में बीहड़ की जमीन पर कब्जा और अभिलेख की कहानी पुरानी रही, लेकिन बीहड़ जमीन की श्रेणी को हटा दिया गया। इसके साथ ही न्यायालय में असंतोष वाद दाखिल कर सकते है। आरबीएस शिक्षा निकेतन स्कूल की शिकायत की जांच की गई जो पूर्व से निर्मित है। वो श्रेणी 6(2) स्कूल के नाम दर्ज है। आरबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो कि खातेदार की जमीन पर है। जांच में जिलाध्यक्ष के बयान को दर्शाया गया है, जिसमें कहा गया है कि आरबीएस शिक्षा निकेतन से उनका कोई वास्ता नही है।

शिकायतकर्ता ने कहा, सत्ता का किया गया है दुरुपयोग

शिकायतकर्ता प्रिंस सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के यहां जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ऊपर बीहड़ की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप में एसडीएम ने जांच की। जांच में दर्शाया गया है कि जमीन बीहड़ से जब खाते में दर्ज हुई तो उसके पहले के अभिलेख गायब है। सब कुछ मान लिया जाता है। हमारे पास साक्ष्य है। सम्पूर्ण जमीन बीहड़ श्रेणी 6(4) की है। रिपोर्ट आने के बाद हमने फिर शिकायत की है। वर्तमान समय में जमीन पर जिलाध्यक्ष और उनके परिवार के लोग पत्थर व कटीला तार लगाकर कब्जा के लिए है। यह सरासर सत्ता का दुरुपयोग है।

दूसरी ओर एनडीए की घटक दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के जिलाध्यक्ष सुनील ने कहा कि जबसे हमने जिलाध्यक्ष की शिकायत की है, तबसे हमें जाने से मारने की धमकी मिल रही है। परिवार के लोग इसमें बैक जो जाने को लेकर दबाव बना रहे है। ऐसी जमीन पर स्कूल बने, अस्पताल बने या फिर जनसेवा के लिए कुछ बनाया जाए। अगर कोई कार्यवाई नही होती है तो आगे हमलोग जन आंदोलन करेगे।

अधिकारी ने बोलने से किया इंकार, तो बीजेपी जिलाध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन

मिर्ज़ापुर के एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर बोलने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा जो भी शिकायत की जा रही है। अभिलेखों के आधार पर रिपोर्ट दी जा रही है। जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने भी न कुछ बोल रहे है और न ही फोन उठा रहे है। कई बार फोन करने के बाद भी जिलाध्यक्ष ने फ़ोन नही उठाया है।