कोल्हान क्षेत्र में नक्सली संगठन के शीर्ष दस्ता के सदस्य सक्रिय,उनका विध्वंसक गतिविधि जारी

 गोईलकेरा थाना के कच्ची सड़क में लगाए गए नक्सलियों द्वारा 05 (पांच) प्रेशर [L.B.D] विस्फोटक को सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता के सहयोग से किया नष्ट

चाईबासा : कोल्हान में 

प्रतिबंधित मा०क०पा० (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष दस्ता के सदस्य मिसिर बेसरा, अनमोल मो चमन कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ इस क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि में लगे हुए हैं।

उक्त सूचना के आलोक में दिनांक 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस कोबरा 209 BN 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुजार एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197. BN 157 BN. 174 BN. 193 BN 07 BN, 26 BN को टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। 

अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.04.2023 को समय लगभग 09.30 बजे पूर्वाहन में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम छोटा कुईड़ा से मारादिरी जाने वाले कच्ची सड़क के आस-पास में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा 05 (पांच) प्रेशर [L.B.D] विस्फोटक लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। इस बीच नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा ।

सरायकेला :नियोजन नीति के विरोध में पुरुलिया टाटा सड़क पर छात्र संगठनो ने टायर जलाकर किया जाम, चांडिल में दुकान को किया बंद।


सरायकेला :- चांडिल छात्र संगठनों ने नियोजन नीति और स्थानीय नीति के मामले को लेकर साथ ही 60-40 के खिलाफ झारखंड आज बंद बुलाया है।

उसका असर भले ही शहर में नहीं दिखा लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला जहां चांडिल बाजरा में छात्र संगठनों ने जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विद्यार्थियों का सीधे तौर पर आरोप है कि इस सरकार ने नियोजन नीति और स्थानीय नीति को परिभाषित नहीं कर युवाओं के साथ छलावा किया है। अब झारखंड के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं ऐसे में सरकार को जगाने के लिए छात्र संगठन अब सड़क पर उतरे है।

हालांकि पूरे कोल्हान की बात करें तो कोल्हान के चाईबासा और सरायकेला में ज्यादा असर दिखा सुबह से विद्यार्थी सड़क पर हैं और टायर जलाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

सराईकेला: छात्र संगठनों का बंद का असर सराईकेला में भी देखने को मिला


आदित्यपुर:- सुबह से ही छात्र मोटरसाइकिल में सवार होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए टाटा- कांड्रा मार्ग पर जगह- जगह प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आदित्यपुर टोल प्लाजा के समीप टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है. 

छात्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे हैं. इधर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों एवं लंबी दूरी की गाड़ियों पर इस बंदी का व्यापक असर पड़ा है. बंदी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है .

जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. दरअसल छत्र 60- 40 के फॉर्मूले पर नियोजन नीति, आरक्षण रोस्टर, सरकारी संस्थानों में डीएलएड की पढ़ाई को बंद किए जाने के खिलाफ एवं खतियान के आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा पूर्व में निर्धारित तीन दिवसीय महाआंदोलन का समर्थन करते हुए कोल्हान यूथ फाइटर्स के बैनर तले इस बंदी का आवाहन किया गया था. 

जिसे लेकर मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर बंद का अपील भी कि गई थी. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सुविधाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान यथा स्कूल, कॉलेज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थान, विभिन्न प्रतिष्ठानों, उद्योग आदि बंद रहेंगे इसलिए जितने भी व्यापारी संघ के अध्यक्ष, व्यापारी, मजदूर, दुकानदार छोटे- बड़े वाहनों के मालिक एवं चालक को 19 तारीख के बंद को समर्थन करने का आवाहन किया गया था.

छात्र संघठन द्वारा बंद का असर चाईवासा में भी देखा गया,छात्र उतरे सड़क पर यातायात बाधित

चाईबासा: राज्य सरकार द्वारा 60- 40 की नीति लाए जाने के विरोध में आहुत झारखंड बंद के मद्देनजर चाईबासा में भी बंद का व्यापक असर देखा गया।

 आज सुबह से ही कोल्हान छात्र संघ के द्वारा बंद कराने के लिए सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जगह जगह टायर जलाकर छात्रों ने बंद का समर्थन किया, छात्रों ने यह मांग की है कि राज्य सरकार जल्द ही इस नियम को वापस ले।

 60- 40 की जगह 90- 10 को लागू किया जाए, छात्रों ने कहा है कि राज्य सरकार का यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है इसलिए छात्र इसका विरोध कर रहे हैं।

ब्रेकिंग: चाईबासा नक्सली संगठन ने कोल्हान इलाके के जंगलों में आम आदमी को आने से किया मना, आईडीडी बिछाने की कही बात

चाईबासा:- कोल्हान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने कोल्हान इलाके में ग्रामीणों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जंगल में प्रवेश नहीं करने को कहा है.

 उन्होंने कहा है कि कोल्हान के जंगल क्षेत्र में आईईडी बम बिछाने की बात कही है. ग्रामीण जंगल में प्रवेश ना करें. दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करके 10 बिदुओं पर इलाके के लोगों से अपील की गई है. 

नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में भी ग्रामीणों से अपील की जा चुकी है.

भाकपा माओवादी संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोल्हान में पुलिसिया दमन अभियान अविराम रूप से अभी भी जारी है.

 इसलिए जंगल-पहाड़ों और रास्ता घाट में पुलिस को लक्षित करने के उदेश्य से लगाये गये बारूदी सुरंग, बीट्रैप माइन तथा स्पाइक होल ज्यों के त्यों वैसा ही पड़ा हुआ है. जब अपना यह दमन अभियान को बन्द करेंगे तब ही हम भी उक्त तमाम युद्ध सामग्री को उठा लेंगे. 

आपलोग पहले जैसा सावधानी बरतते आये हैं वैसा ही सावधानी बरतते रहें, इस मामले में अनदेखी व लापरवाही बिल्कुल ही नहीं करें. किसी भी अनहोनी को अनदेखी तथा पुलिस के बहकावे या दबाव में आकर गांव से दूर जंगल-पहाड़ में बिल्कुल ही नहीं घुसें और इस पुलिसिया दमन-अभियान बन्द होने तक मवेशियों को भी पहले से निर्धारित इलाके में ही चराते रहें. आप यह गलत फहमी में नहीं रहें कि जंगल जल गई है या बहुत दिन बीत गया है.

सरायकेला ब्रेकिंग आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठन सड़क पर उतरे, किया सड़क जाम,लगी वाहनों की कतारें


सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा आज सुबह 8 बजे से हीं सड़के पर उतर पड़े और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 झारखंड बंद के आह्वान के साथ हीं रैली भी निकाली गए । आदित्यपुर से सरायकेला के मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। वाहनों के आवाजाही  पूरी तरह से ठप्प है। दूसरी ओर प्रशासन हाई अलर्ट पर है ।

रांची में छात्र संगठन द्वारा बंद को देखते हुए स्कूल में छुट्टी,1500 पुलिस बल तैनात,प्रशासन एलर्ट


राँची : नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का आज झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची के लगभग स्कूल आज बंद कर दी गई है । 

वहीं आज सुबह बंद को सफल बनाने के लिए छात्र मोराबादी मैदान स्थित सब्जी बाजार पहुंचे और लोगों से दुकानें बंद करने की अपील करते हुए नजर आए ।

वहीं प्रशासन भी आज बंद को लेकर मुस्तैद है । बंद समर्थक किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दें इसके लिए शहर में 1500 से ऊपर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ।

रामगढ़ ब्रेकिंग : झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले रामगढ़ से गुजरने वाले रांची पटना मुख्य मार्ग जाम,वाहनों की आवागमन बाधित

रामगढ़: झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले लोगों ने रामगढ़ से गुजरने वाले रांची: पटना मुख्य मार्ग को जाम: कर दिया कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के समीप छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है.

 जिसके कारण एनएच -33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है लंबी दूरी वाली कई बसें भी इस जाम में फंस गई है छात्र जमकर राज्य सरकार की 60-40 की नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

आपको बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पूर्व में घोषित बंदी को लेकर रामगढ़ जिले के युवाओं ने भी बंदी का जोरदार समर्थन किया है . और इसको लेकर अहले सुबह ही सड़क पर उतर कर रांची पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.

 छात्र एनएच 23 और 33 को जोड़ने वाली कोठार ओवरब्रिज के समीप टायर जलाकर पहले मैंने 23 को जाम किया और फिर ओवरब्रिज चढ़कर एनएच 33 को भी पूरी तरह से गाड़ियों को आड़ा तिरछा लगाकर आवागमन बाधित कर दिया है दूसरी ओर टायर मोड पर भी छात्रों ने ठीक इसी तरह से नीचे शहर जाने वाले रास्ते और nh-33 को भी पूरी तरह से जाम कर दिया है.

 छात्र जमकर 60-40 नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की जा रही है.

जाम के कारण लगभग दोनों और 5 किलोमीटर की लंबी कतार एनएच पर लग गई है जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई लंबी दूरी की बसें भी इस जाम में फसी हुई है लेकिन सड़क जाम कर रहे छात्रों ने एक ही स्वर में कहा कि झारखंड सरकार द्वारा छात्रों के हित में नीति लानी होगी 60-40 की नीति नहीं चलेगी.

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के समीप छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है जिसके कारण nh-33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है लंबी दूरी वाली कई बसें भी इस जाम में फंस गई है छात्र जमकर राज्य सरकार की 60-40 की नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और बंद का समर्थन भी कर रहे है.

सरायकेला ब्रेकिंग आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठन सड़क पर उतरे, किया सड़क जाम,लगी वाहनों की कतारें

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा आज सुबह 8 बजे से हीं सड़के पर उतर पड़े और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 झारखंड बंद के आह्वान के साथ हीं रैली भी निकाली गए । आदित्यपुर से सरायकेला के मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। वाहनों के आवाजाही  पूरी तरह से ठप्प है। दूसरी ओर प्रशासन हाई अलर्ट पर है ।

अवैध बालू ढुलाई की शिकायत पर अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड ने दिया जांच का आदेश

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड समाजसेवी राजेन्द्र सिंह मुण्डा ने अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची को एक आवेदन देकर अवगत कराया कि ईचागढ़, तिरुलडीह, चांडिल, एवं चौका थाना क्षेत्र से अवैध रूप से बालू खनन होता है और हाईवे से ढुलाई किया जाता हे ।

 एन एच ३३/ ३२ मुख्य राज्य मार्ग सड़क ओर रागामाटी से सिल्ली आदि सड़क किनारे लगे अनेकों होटल के आड़ (पीछे ) घेराव करके अवैध कोयला , आयरन, लौहा स्क्रैप टाल, आदी की काटिंग किया जाता जिसे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व नुकसान हो रहा है।

अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची का पत्रांक 152 दिनांक23/3/2023 को क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक जमशेदपुर को जांच करने का निर्देश दिया है। इसका प्रतिलिपि राजेन्द्र सिंह मुण्डा को दिया है।