ब्रेकिंग: चाईबासा नक्सली संगठन ने कोल्हान इलाके के जंगलों में आम आदमी को आने से किया मना, आईडीडी बिछाने की कही बात
चाईबासा:- कोल्हान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने कोल्हान इलाके में ग्रामीणों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जंगल में प्रवेश नहीं करने को कहा है.
उन्होंने कहा है कि कोल्हान के जंगल क्षेत्र में आईईडी बम बिछाने की बात कही है. ग्रामीण जंगल में प्रवेश ना करें. दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करके 10 बिदुओं पर इलाके के लोगों से अपील की गई है.
नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में भी ग्रामीणों से अपील की जा चुकी है.
भाकपा माओवादी संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोल्हान में पुलिसिया दमन अभियान अविराम रूप से अभी भी जारी है.
इसलिए जंगल-पहाड़ों और रास्ता घाट में पुलिस को लक्षित करने के उदेश्य से लगाये गये बारूदी सुरंग, बीट्रैप माइन तथा स्पाइक होल ज्यों के त्यों वैसा ही पड़ा हुआ है. जब अपना यह दमन अभियान को बन्द करेंगे तब ही हम भी उक्त तमाम युद्ध सामग्री को उठा लेंगे.
आपलोग पहले जैसा सावधानी बरतते आये हैं वैसा ही सावधानी बरतते रहें, इस मामले में अनदेखी व लापरवाही बिल्कुल ही नहीं करें. किसी भी अनहोनी को अनदेखी तथा पुलिस के बहकावे या दबाव में आकर गांव से दूर जंगल-पहाड़ में बिल्कुल ही नहीं घुसें और इस पुलिसिया दमन-अभियान बन्द होने तक मवेशियों को भी पहले से निर्धारित इलाके में ही चराते रहें. आप यह गलत फहमी में नहीं रहें कि जंगल जल गई है या बहुत दिन बीत गया है.
















Apr 19 2023, 10:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k