ब्रेकिंग: चाईबासा नक्सली संगठन ने कोल्हान इलाके के जंगलों में आम आदमी को आने से किया मना, आईडीडी बिछाने की कही बात

चाईबासा:- कोल्हान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने कोल्हान इलाके में ग्रामीणों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जंगल में प्रवेश नहीं करने को कहा है.

 उन्होंने कहा है कि कोल्हान के जंगल क्षेत्र में आईईडी बम बिछाने की बात कही है. ग्रामीण जंगल में प्रवेश ना करें. दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करके 10 बिदुओं पर इलाके के लोगों से अपील की गई है. 

नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में भी ग्रामीणों से अपील की जा चुकी है.

भाकपा माओवादी संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोल्हान में पुलिसिया दमन अभियान अविराम रूप से अभी भी जारी है.

 इसलिए जंगल-पहाड़ों और रास्ता घाट में पुलिस को लक्षित करने के उदेश्य से लगाये गये बारूदी सुरंग, बीट्रैप माइन तथा स्पाइक होल ज्यों के त्यों वैसा ही पड़ा हुआ है. जब अपना यह दमन अभियान को बन्द करेंगे तब ही हम भी उक्त तमाम युद्ध सामग्री को उठा लेंगे. 

आपलोग पहले जैसा सावधानी बरतते आये हैं वैसा ही सावधानी बरतते रहें, इस मामले में अनदेखी व लापरवाही बिल्कुल ही नहीं करें. किसी भी अनहोनी को अनदेखी तथा पुलिस के बहकावे या दबाव में आकर गांव से दूर जंगल-पहाड़ में बिल्कुल ही नहीं घुसें और इस पुलिसिया दमन-अभियान बन्द होने तक मवेशियों को भी पहले से निर्धारित इलाके में ही चराते रहें. आप यह गलत फहमी में नहीं रहें कि जंगल जल गई है या बहुत दिन बीत गया है.

सरायकेला ब्रेकिंग आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठन सड़क पर उतरे, किया सड़क जाम,लगी वाहनों की कतारें


सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा आज सुबह 8 बजे से हीं सड़के पर उतर पड़े और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 झारखंड बंद के आह्वान के साथ हीं रैली भी निकाली गए । आदित्यपुर से सरायकेला के मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। वाहनों के आवाजाही  पूरी तरह से ठप्प है। दूसरी ओर प्रशासन हाई अलर्ट पर है ।

रांची में छात्र संगठन द्वारा बंद को देखते हुए स्कूल में छुट्टी,1500 पुलिस बल तैनात,प्रशासन एलर्ट


राँची : नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का आज झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची के लगभग स्कूल आज बंद कर दी गई है । 

वहीं आज सुबह बंद को सफल बनाने के लिए छात्र मोराबादी मैदान स्थित सब्जी बाजार पहुंचे और लोगों से दुकानें बंद करने की अपील करते हुए नजर आए ।

वहीं प्रशासन भी आज बंद को लेकर मुस्तैद है । बंद समर्थक किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दें इसके लिए शहर में 1500 से ऊपर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ।

रामगढ़ ब्रेकिंग : झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले रामगढ़ से गुजरने वाले रांची पटना मुख्य मार्ग जाम,वाहनों की आवागमन बाधित

रामगढ़: झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले लोगों ने रामगढ़ से गुजरने वाले रांची: पटना मुख्य मार्ग को जाम: कर दिया कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के समीप छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है.

 जिसके कारण एनएच -33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है लंबी दूरी वाली कई बसें भी इस जाम में फंस गई है छात्र जमकर राज्य सरकार की 60-40 की नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

आपको बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पूर्व में घोषित बंदी को लेकर रामगढ़ जिले के युवाओं ने भी बंदी का जोरदार समर्थन किया है . और इसको लेकर अहले सुबह ही सड़क पर उतर कर रांची पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.

 छात्र एनएच 23 और 33 को जोड़ने वाली कोठार ओवरब्रिज के समीप टायर जलाकर पहले मैंने 23 को जाम किया और फिर ओवरब्रिज चढ़कर एनएच 33 को भी पूरी तरह से गाड़ियों को आड़ा तिरछा लगाकर आवागमन बाधित कर दिया है दूसरी ओर टायर मोड पर भी छात्रों ने ठीक इसी तरह से नीचे शहर जाने वाले रास्ते और nh-33 को भी पूरी तरह से जाम कर दिया है.

 छात्र जमकर 60-40 नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की जा रही है.

जाम के कारण लगभग दोनों और 5 किलोमीटर की लंबी कतार एनएच पर लग गई है जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई लंबी दूरी की बसें भी इस जाम में फसी हुई है लेकिन सड़क जाम कर रहे छात्रों ने एक ही स्वर में कहा कि झारखंड सरकार द्वारा छात्रों के हित में नीति लानी होगी 60-40 की नीति नहीं चलेगी.

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के समीप छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है जिसके कारण nh-33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है लंबी दूरी वाली कई बसें भी इस जाम में फंस गई है छात्र जमकर राज्य सरकार की 60-40 की नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और बंद का समर्थन भी कर रहे है.

सरायकेला ब्रेकिंग आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठन सड़क पर उतरे, किया सड़क जाम,लगी वाहनों की कतारें

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपूर में 60/40 के फार्मूले पर नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा आज सुबह 8 बजे से हीं सड़के पर उतर पड़े और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 झारखंड बंद के आह्वान के साथ हीं रैली भी निकाली गए । आदित्यपुर से सरायकेला के मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। वाहनों के आवाजाही  पूरी तरह से ठप्प है। दूसरी ओर प्रशासन हाई अलर्ट पर है ।

अवैध बालू ढुलाई की शिकायत पर अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड ने दिया जांच का आदेश

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड समाजसेवी राजेन्द्र सिंह मुण्डा ने अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची को एक आवेदन देकर अवगत कराया कि ईचागढ़, तिरुलडीह, चांडिल, एवं चौका थाना क्षेत्र से अवैध रूप से बालू खनन होता है और हाईवे से ढुलाई किया जाता हे ।

 एन एच ३३/ ३२ मुख्य राज्य मार्ग सड़क ओर रागामाटी से सिल्ली आदि सड़क किनारे लगे अनेकों होटल के आड़ (पीछे ) घेराव करके अवैध कोयला , आयरन, लौहा स्क्रैप टाल, आदी की काटिंग किया जाता जिसे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व नुकसान हो रहा है।

अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची का पत्रांक 152 दिनांक23/3/2023 को क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक जमशेदपुर को जांच करने का निर्देश दिया है। इसका प्रतिलिपि राजेन्द्र सिंह मुण्डा को दिया है।

फर्जी पत्रकारों द्वारा यूपी में किये गए हत्या पर रोक लगाने के लिए देश भर में फर्जी पत्रकार पर सख्ती कि की गई मांग

सरायकेला : यूपी में पत्रकारों की आड़ में फर्जी पत्रकार बनकर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जिले के पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब आफ सरायकेला- खरसावां के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन उपायुक्त अरवा राजकमल को सौंपा गया है।

 प्रेस क्लब आफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपायुक्त से मुलाकात की तथा यूपी में हुई घटना पुनरावृति जिले में ना हो इसके लिए सरायकेला खरसावां जिले में भी यूट्यूब व मोबाइल पत्रकारिता करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की गई। 

बिना आरएनआई वाले यूट्यूब वह मोबाइल पत्रकारिता करने वाले लोगों को चिन्हित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में इनकी संख्या बहुत अधिक है, इनमें अधिकांश फर्जी पत्रकार हैं। इन फर्जी पत्रकारों के कारण कभी भी जिले में बड़ी हादसा हो सकता है। 

यानी यूपी में हुई वारदात की तरह जिले में कभी भी घटना घट सकती है। इससे पूर्व ऐसे फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करना आवश्यक है। फर्जी पत्रकारों के कारण जिला प्रशासन को भी नुकसान है ,वहीं मूल पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी इनसे परेशानी हो रही है। प्रेस क्लब आफ सरायकेला खरसावां के पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने कहा कि यूपी घटना के बाद भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पत्रकारों को चिन्हित करने के संबंध में घोषणा कर चुकी है , विभाग द्वारा अभी पत्र जारी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पत्र को आधार मानते हुए ऐसे पत्रकारों को चिन्हित किया जाएगा।

उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) संजीव कुजूर की अध्यक्षता में प्रमंडलीय जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक

चाईबासा। : उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) श्री संजीव कुजूर कि अध्यक्षता में प्रमंडलीय जनसंपर्क की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) के द्वारा क्रमवार तीनों जिलों पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां के द्वारा किये जा रहे कार्यों का क्रमवार समीक्षा किया गया। 

जिसमें उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा के साथ- साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में किये जाने वाली कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपनिदेशक के द्वारा सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार के क्षेत्र नए परिवर्तनात्‍मक कार्य करने की दिशा में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

साथ ही साथ जनसंपर्क द्वारा किए जा रहे कार्यों का समय- समय में कार्यशाला आयोजित करते हुए प्रचार-प्रसार के नए स्रोतों को विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा तीनों जिलों के सूचना भवन की भौतिक स्थिति, मरम्मती, सुसज्जिकारण की भी समीक्षा किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सरकारी प्रेस रिलीज में आंकड़ों का संलग्न सुनियोजित तरीके से करें और जारी किए जा रहे फोटो/ वीडियो की गुणवत्ता पर भी विशेष रूप से ध्यान रखें

बैठक में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम सुश्री ईशा खंडेलवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम श्री रोहित कुमार, सभी सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सहित तीनों जिलों के अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आज भी छात्र नियोजन नीति को लेकर रहे आंदोलनरत,कल पूरा झारखंड बैंड का आह्वान

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल चौक बाजार में आज 7.30 बजे छात्रों द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर छात्र संघ द्वारा मशाल जलाकर झारखंड सरकार के विरोध में  नारेबाजी किया गया । 

कल रहेंगा पूरे झारखंड बंद 

 इस अवसर पर आंदोलनकारी ने कहा कल बस ,स्कूल ,प्लांट प्रतिष्ठान बंद रहेगा जो लोग बंद के समर्थन में नही उतरेंगे।हम लोग समझेंगे व बाहरी है। उन्होंने कहा कि जब जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से ।

लगातार छात्र सरकार के नीतियों का विरोध कर रहे हैं । लेकिन सरकार अपने सत्ता के बल का दुरुपयोग कर कभी अश्रु गोलों से , कभी लाठी डंडों से छात्रों के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है । परंतु छात्र अडिग हैं इस संकल्प के साथ कि ना रुके हैं ना झुकेंगे । 

आज सरकार के गलत नीतियों का विरोध करने के लिए छात्रों द्वारा चांडिल नेगडीह अर्जुन तल से चांडिल बाजार तक मशाल जुलूस निकाली गई ,आपने विभिन्न मांगो लेकर कल करेंगे छात्रों संघ विरोध ओर बंद रहेगा सभी प्रतिष्ठान रहेगा बंद इस मशाल विरोध में सेकोडो छात्रों उपस्थित थे।

दलमा ईको सेंसिटिव जोन में अवैध पत्थर खनन एवं अवैध तरीके से स्लैग पिसाई पर कार्रवाई के लिए बना टास्क फोर्स


सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत दलमा ईको सेंसिटिव जोन में अवैध पत्थर खनन एवं अवैध तरीके से हाथी अंडर पास में क्रेशर मशीन से स्लैग पीसाई किया जाता है।

जिसके लिए आज जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स गठित किया। 

टास्क फोर्स में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा एवं अंचल अधिकारी तथा वन विभाग एवं खनन पदाधिकारी संयुक्त रुप में जांच पड़ताल करेंगे।

चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत दलमा जंगल से सटा हुआ गांव सालगाडीह, भादुडीह, गुड़ाडीह, धातकीडीह, काटिया में एक पत्थर खादान लगभग चारों तरफ 200-250 चौड़ा एवं गढ्ढे भी खोदा गया है। जिसमें दलमा जंगल के हाथी एवं अन्य जनवारों का काफी नुकसान हो सकता है।

NHI करोड़ों रुपया लागत से हाथी अंडर पास बनाया है । इसके अगल बगल क्रैशर मशीन से सेल्क पीसा जाता है।

सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व का नुक्सान हो रहा है।

आज सरायकेला खरसावां उपायुक्त आरवा राजकमल ने टास्क फोर्स गठित करने का जानकारी दिया।