पांच लाख की आरओ मशीन बेकार, गर्मी में नहीं पीने को मिलेगा ठंडा पानी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर की जनता के साथ ही राहगीरों, विद्याथिर्यों को शीलत पेयजल उपलब्ध कराने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। पांच लाख रुपए से स्थापित आरो मशीन सफेद हाथी साबित हो रही है। वहां जाने परे पर पानी न पाकर लोग मायूस होकर लौट रहें। संबंधित विभाग द्वारा इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा है। जबकि गर्मी शुरू हो गई है। इसके बाद यह हाल है।
बता दें कि नगर की जनता की मांग पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पांच लाख रुपए की लागत से आरो मशीन शीतल पाल तिराहे के पास लगायी गई थी, उक्त तिराहा बाबा हरिहरनाथ मंदिर, ज्ञानपुर तहसील मुख्यालय,काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा डाक व कई बैंकों को जोड़ने का काम करता है। लोग आरो मशीन से ठंडा पानी लेकर उसका सेवन करते थे। इधर कई महीनों से यह मशीन खराब पड़ी है।
मरम्मत के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा गया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन वे संज्ञान नहीं ले रहे हैं। नगर पंचायत के ईओ ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जल्द ही मरम्मत कराने का काम किया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी।










Apr 17 2023, 13:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k