*एडीएम सिटी ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को पान दरीबा व नगर निगम के जोनल अधिकारी टीम के साथ निरीक्षण किया*
कानपुर- जिलाधिकारी के निर्देश पर व्यापारियों के पुनर्वास के लिए ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को व नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया ,200 व्यापारियों को बिजली देने व बसाने के लिए 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर देने का आश्वासन दिया।
केस्को ने पीड़ित व्यापारियों से 30/31 मार्च से अपना मीटर बंद करने के लिए संयुक्त रूप से पी डी के लिए आवेदन देने को कहा!जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर व्यापारियों के पुनर्वास के लिए ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को एक्स ईएन पान दरीबा व नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता की टीम के साथ निरीक्षण किया ।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह व कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने ए डी एम सिटी अतुल कुमार से कहा कि हमराज कांप्लेक्स के पीछे बन चुकी एक बाजार में पीड़ित व्यापारियों में 200 व्यापारियों को पुनर्वास के लिए बिजली के मीटर जल्द लगवाए जाय इसके लिए 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगवाया जाय ।इस पर ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने केस्को एक्स ई एन ने 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर देने का आश्वासन दिया ।
केस्को विभाग के पान दरीबा के एक्स ई एन ने भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों से 30/31 मार्च से अपना मीटर बंद करने के लिए संयुक्त रूप से पी डी के लिए आवेदन देने को कहा।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि इस राहत शिविर में पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है । शिविर में पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लिखा जा रहा है इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन व अन्य सरकारी विभागों से भी संपर्क किया जायेगा।ए डी एम सिटी से मिलने वालो में व राहत शिविर में यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा ,हमराज कॉम्प्लेक्स मर्चेंट्स एसो के पूर्व अध्यक्ष के सी मुलानी, देवा ओमर ,मसूद कांप्लेक्स एसो के अध्यक्ष हरीश रामचंदानी व महामंत्री भूपिंदर सिंह राजा,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार,पीड़ित व्यापारियों में नरेश मुलानी,मनीष वसंदानी , गोपाल आहूजा ,हरीश मोरदानी,टेनी खान,अनिल गुप्ता,राकेश गुप्ता आदि थे।
Apr 16 2023, 15:40