*गोद लिए गांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर, अनीमिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प*
कानपुर नगर- दयानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर द्वारा कानपुर आईआईटी एवं छत्रपति साहू जी महाराज द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिये गये ग्राम दिवनीपूर्वा, ग्राम पंचायत लोधवाखेरा, विकास खण्ड कल्याणपुर कानपुर में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रचार्या प्रो0 अर्चना वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में शाहूजी महाराज विश्वविधालय के वरिष्ठ चकित्सक डाॅ प्रवीण कटियार द्वारा शिविर के समस्त डॉक्टर्स की व्यवस्था की गयी। शिविर में अनीमिया, नेत्र एवं कैंसर तीनों में जांच करवायी गयी। इसके अलावा कई लोगों में जांच के दौरान में कमी पायी गयी। सात लोगों को मोतियाबिंद निकला, जिसमें दो लोगों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सुशीला देवी लवकुश आश्रम आने की सलाह दी गयी।
शिविर में डा0 प्रवीण कटियार, सीजीएम, प्रचार्या प्रो0 अर्चना वर्मा, प्रो0 अर्चना श्रीवासतव, प्रो0 अंजलि रीवास्तव, प्रो0 वंदना निगम, प्रो0 रचना प्रकाश, प्रो0 सुमन सिंह, डा0 अर्चना दीक्षित तथा उन्नत भारत अभियान आईआइटी कानपुर से रीता सिंह प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एवं अंकित सिंह असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।
Apr 15 2023, 18:59