Raibareli

Apr 14 2023, 19:43

अग्निशमन दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि, रैली व पोस्टरों के माध्यम से लोगों को किया जागरूक


रायबरेली।अग्निशमन विभाग द्वारा शुक्रवार को अग्निशमन सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसमें सुनील कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा 1944 को मुंबई बंदरगाह पर शहीद 66 अग्निशमन कर्मियों के दिवंगत आत्मा को शांति के लिए उनको दो मिनट का मौन रखकर तथा पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा अग्निशमन सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार के लिए शहरी क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर फायर रैली को फायर स्टेशन से रवाना किया।

सीएफओ ने बताया कि तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने की मंशा फायरकर्मियों में देखने को मिलती है। वे हर दिन आग से खेलने का काम करते हैं। इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए उन्हें अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती। फिक्र होती है तो उन्हें सिर्फ उस जलते मंजर या फिर उसमें धधकती जिंदगी को बचाने की। आग लगने वाली जगहों पर फायरमैन सिर्फ एक फोन कॉल पर दौड़ पड़ते हैं।दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित इस जांबाज फायरमैन दल के लिए अग्निशमन दिवस महज कौशल प्रदर्शन का मंच नहीं है, वरन ये स्मृति दिवस है उन 66 अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत का, जिन्होंने जनसेवा करते हुए सहर्ष मृत्यु का वरण किया।

उन्होंने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई और रैली के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए।

Raibareli

Apr 14 2023, 19:19

पत्नी के वियोग में जहर खाकर दी थी जान,दो गिरफ्तार


रायबरेली।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले खेत में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी और साढ़ू पर हत्या करने का आरोप था। लेकिन पुलिस विवेचना में सच्चाई इससे जुदा निकली है। मृतक गज्जू ने अपनी पत्नी के वियोग में जहर खाकर जान दी थी। इस मामले में उसकी पत्नी और साढू के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।

12 अप्रैल को खेत में मिला था

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राना मजरे नरसवा निवासी गज्जू पुत्र पंचू का शव 12 अप्रैल को उसके खेत में मिला था। इस मामले में परिजनों का आरोप था कि उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जब विवेचना शुरू की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।

गज्जू की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी

कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गज्जू की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी।

पत्नी से कोई संतान न होने के कारण वह अवसाद में रहता था और अक्सर शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। जिसके कारण उसकी पत्नी कभी अपने मायके कभी अपने बहनोई के यहां चली जाती थी। घटना के 15 दिन पहले भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था ।जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी ।कई बार गज्जू के बुलाने के बावजूद वह ससुराल आने को तैयार नहीं थी। इसीलिए पत्नी के वियोग में उसने चिड़िया मारने वाली दवा खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। यही नहीं जहां पर उसका शव मिला था, उसके पास चिड़िया मारने वाली दवा भी पुलिस ने बरामद की थी ।इस सनसनीखेज कांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी बिटाना और उसके साढू रजनू पासी निवासी पुरे पासिन मजरे नरसवा के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा है।

Raibareli

Apr 08 2023, 08:45

सावधान: कहीं नंबर बढ़वाने में ठगी का न हो जाए शिकार

रायबरेली।सावधान कहीं आपका बच्चा यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित तो नहीं हुआ। अगर ऐसा है तो ये तो आपके पास भी साइबर ठगों का फोन भी आ सकता है। जिसमे यह कहा जाता है की यदि आपको नंबर बढ़वाने हैं तो आप उनको रोल नंबर व कुछ धन भेज दें आपका काम हो जायेगा और आपको मुंह मांगे नंबर मिल जायेंगे। यदि आप इन साइबर ठगों के झांसे में आए तो नंबर तो बढ़ेंगे नही लेकिन आपकी जेब जरुर खाली हो जायेगी।यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अन्य बोर्ड की तुलना में सबसे ज्यादा होती है।

जिले के 118 परीक्षा केंद्रों पर हुई बोर्ड परीक्षा हुई थी

जिसमें हाईस्कूल के 41,803 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 39174 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जबकि 2629 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी और इंटर के 31,444 बच्चों के सापेक्ष 29344 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे जबकि 2098 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित थे। जिले में आई कापियों का मूल्यांकन हो चुका है बोर्ड को नंबर भी भेजे जा चुके हैं अब रिजल्ट की बारी है।

रिजल्ट के संबंध में फेंक न्यूज से सावधान रहने जरूरत: यूपी बोर्ड सचिव

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है।इस संबंध में जल्द ही कोई आधिकारिक सूचना दी जा सकती है। यूपी बोर्ड परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी होने तक का दौर काफी तनावपूर्ण माना जाता है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023के दौरान काफी सख्ती बरती गई थी। उसके बावजूद यूपी बोर्ड पेपर में कहीं कहीं नकल के मामले सामने आए थे जिसमे कुछ कार्रवाई भी हुई थी। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को फेक न्यूज से सावधान रहकर साइबर ठगों से बचने की सलाह यूपी बोर्ड सचिव ने भी दी है।

नंबर बढ़वाने के लिए आ सकता है कॉल

पिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं।इनमें से एक तो ऐसी बात है, जिस पर स्टूडेंट्स बहुत जल्दी यकीन कर लेते हैं।दरअसल, कुछ परीक्षार्थियों के पास अपने नंबर बढ़वाने के लिए कॉल आते हैं। इसके बदले में फोन करने वाला शख्स उनसे रुपयों या किसी खास फेवर की डिमांड करता है।

यूपी बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड होगा रिजल्ट

रिजल्ट वेबसाइट पर ही मिलेगा इसलिए स्टूडेंट्स ऐसे किसी भी फर्जी प्रस्ताव पर यकीन न करें।पेपर चेक हो जाने के बाद किसी के पास भी नंबर बढ़ाने या कम करने का कोई अधिकार नहीं होता है। बोर्ड रिजल्ट 2023 जल्द ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।तब तक किसी फेक न्यूज या ऐसे प्रस्तावों से दूर रहें, जिनसे आपके फंसने की आशंका भी बढ़ जाए।

यूपी बोर्ड के सचिव ने जारी किया पत्र

यूपी बोर्ड के सचिव ने गुरुवार को जारी पत्र में हाई स्कूल व इंटर के बच्चों से इस तरह की फ्राड काल से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा ऐसी काल से बचे व किसी भी दिक्कत आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिल कर अपनी समस्या का समाधान करें। किसी अनजान से लेन-देन न करें।जिलाविद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा ने बताया की इस तरह के फेंक काल से सभी सावधान रहें ऐसा कुछ नहीं हो सकता।

Raibareli

Apr 06 2023, 17:24

सुनील सिंह को सौंपी गई ब्लाक की कमान


रायबरेली। जगतपुर कस्बे में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक जिला कोषाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से सुनील सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष की कमान सौंपी गई।

बैठक में सुनील सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री शिव आधार त्रिवेदी, मंत्री राघवेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष रामेंद्र त्रिवेदी, दीपक कुमार को मीडिया प्रभारी संगठन मंत्री सत्यम बाजपेई व सदस्य अभय सिंह को नामित किया गया ।संगठन की इस घोषणा के बाद सभी पत्रकारों ने खुशी जाहिर की और संगठन को बधाई दी।

ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा संघ ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उसे वह बखूबी निभायेंगे। पत्रकारों के मान सम्मान पर कोई आंच नही आने देंगे।

Raibareli

Apr 05 2023, 18:28

उप कृषि निदेशक ऊसर ने किया कार्यों का निरीक्षण


रायबरेली। गुरुवार को उप कृषि निदेशक ऊसर लखनऊ मंडल , लखनऊ डॉ ए के मिश्रा ने प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा जिस प्रकार से विभाग अपने कार्यों को अंजाम दे रहा है यह हर्ष का विषय है। लोग जागरुक हो कर कार्यों में रुचि ले रहे हैं।

सरेनी के ठगैचा तालाब, खौंद तालाब सब्जी बबुरा में बरगदेश्वर बाबा का चबूतरा,देवी मां का चबूतरे का व अन्य आस्था मूलक कार्यों को देख वह प्रभावित हुए। इस निरीक्षण में जिले के उप कृषि निदेशक विनय सिंह सहित विभागीय कर्मचारी व ग्रामों के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे।

Raibareli

Apr 05 2023, 18:27

बेसिक शिक्षा में भ्रष्ट बाबू आरपी रावत का बदला गया पटल


रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त विभाग में वर्षों से बजट का काम देख रहे बाबू आरपी रावत का पटल बदल दिया गया है। आरएसएम की मांग पर आज वित्त अधिकारी ने उनका पटल चेंज कर दिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर वित्त विभाग ने अन्य मांगों को भी पूरा किया है।

जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संघ की तरफ से 23 मार्च को एक पत्र सौंपा गया था। संघ की तरफ से वित्त एवं लेखाधिकारी से जनपद के 172 शिक्षकों के अवशेष देयक भुगतान की सूची में अंकित शिक्षकों का भुगतान। इसके साथ ही लेखा कार्यालय में पारदर्शी भुगतान व्यवस्था हेतु "पहले आओ - पहले पाओ" को बनाए जाने सहित लेखाकार आर पी रावत लेखाकार पटल परिवर्तन करने की मांग की गई थी। इन्हीं मांगों को लेकर आज एक बार फिर से हम लोग मिले, जिसमें हमारी सभी मांगों को पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही ऊंचाहार ब्लॉक के पूमावि सुकुरुल्लापुर में कार्यरत रिषभ गुप्ता से किसी भी प्रकार का काम न कराने की मांग की गई थी। जिस पर कहा गया कि अब किसी भी प्रकार से उनसे काम नहीं लिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय कनौजिया, संगठन मंत्री मधुकर सिंह, हरिमोहन यादव, जयकरन, अवनीश सिंह, दिनेश सिंह, आशुतोष मौर्य, वीरेन्द्र बहादुर, रंजीत, कविता गौतम, वंदना पांडेय, प्रतिमा सिंह, बृजेन्द्र कुमार, दिनेश, रामेश्वर, वेद प्रकाश यादव, प्रदीप, हरिकेश, अनूप सिंह, हरिशरण मौर्य, प्रदीप पटेल, अनुराग मिश्रा, विनोद, राकेश गौतम, रविंद्र यादव, सन्तन आदि लोग मौजूद रहे।

Raibareli

Apr 03 2023, 23:10

संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही सपा : अखिलेश यादव

दुर्गेश मिश्रा

रायबरेली ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज ऊंचाहार विधानसभा में पूर्व मंत्री व ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय द्वारा आयोजित एक स्वागत सभा कप सम्बोधित किया। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सपा प्रमुख दोपहर बाद ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर ब्लाक स्थित टिकठा मुसल्लेपुर गांव में आयोजित स्वागत सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान अपने सम्बोधन में पूर्व सीएम ने बगैर नाम लिए कहा कि देश मे एक उद्योगपति विश्व मे दूसरे स्थान तक पहुंच गए थे मगर एक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पता नही अमीरों की सूची में किस नम्बर पर हैं।

स्मृति ईरानी पर भी अखिलेश यादव ने का तंज 

सारस पक्षी व आरिफ की दोस्ती के मामले पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस आरिफ का दोस्त बनकर रह रहा था मगर मेरे आरिफ के मिलने के बाद उस सारस पक्षी को कैद करके चिड़ियाघर भेज दिया, उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि सारस पक्षी की जान जाती है तो उसके जिम्मेदारी सूबे के सीएम की होगी। स्मृति ईरानी पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पड़ोसी जनपद की एक सांसद महोदय मंहगाई के मुद्दे पर सिलेंडर लेकर सबसे पहले प्रदर्शन करती थी मगर अब मंहगाई चरम पर होने के बावजूद वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा हैं। 

मनोज को तीसरी बार निर्वाचित होने पर लोगों किया अभिवादन 

अखिलेश यादव ने कठिन समय मे भी ऊंचाहार से मनोज पांडेय को तीसरी बार निर्वाचित होने पर ऊंचाहार के लोगों का भी अभिवादन किया।कार्यक्रम को वरिष्ठ सपा नेता इंद्रजीत सरोज व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया इस दौरान हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, बछरांवा विधायक श्याम सुंदर भारती, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ब्लाक अध्यक्ष अशोक मिश्रा, टिन्नी मिश्रा सहित बडी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के बाद दीनशाह गौरा विकास खण्ड के लालगंज में जगदेव यादव की अगुवाई में पूर्व सीएम का स्वागत किया गया,उसके बाद अखिलेश यादव का काफिला महामाया नगर चरुहार जियायक के लिए रवाना हो गया जहां पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्कूल में मान्यवर काशीराम की प्रतिमा का अनावरण पूर्व सीएम के द्वारा किया गया।

काशीराम व बदलू मौर्य की प्रतिमा का किया अनावरण 

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीनशाह गौरा पहुंच कर काशीराम व बदलू मौर्य की प्रतिमा का अनावरण किया।प्रतिमा अनावरण के बहाने उन्होंने बहुजन समाज के लोगों को इससे संदेश लेने की बात कही। उन्होंने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बड़ा कार्य किया है। उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की बोले ऐसा नेता आज तक नही देखा इसके साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा । वह बोले उनकी हर कोशिश है की भाजपा की सरकार न बनने पाए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार नंबर दो के लोगो के साथ है। 

आर्थिक आरक्षण के सवाल पर झल्लाए पूर्व मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्रकारों से मुखातिब हुए। सवालों के जवाब में बोले भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है वह ऐसा होने नही देंगे। इस संवाददाता ने यह पूंछा की आपकी पार्टी आर्थिक आरक्षण चाहती है या जातिगत आरक्षण तब वह बोले पहले जातिगत आरक्षण हो।जब पूंछा गया की क्या आर्थिक आरक्षण नही होना चाहिए इस पर वह झल्लाकर बोले हम जान रहे हैं जो आप ज्ञान दे रहे हो। मूल आरक्षण के बाद उसकी बात होगी।

ऊंचाहार विधान के सपा के कार्यक्रमों में दिखी गुटबाजी

ऊंचाहार विधान सभा में जगतपुर ब्लाक के टिकठा मुसल्लेपुर में विधायक मनोज पांडेय ने स्वागत सभा का आयोजन किया था जबकि दीनशाह गौरा ब्लाक के चरुहार जियायक में काशीराम व स्वामी प्रसाद मौर्य के पिता बदलू मौर्य की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम था। दोनो होर्डिंग में विधायक की होर्डिंग से स्वामी तो वही स्वामी की होर्डिंग से विधायक की फोटो गायब थी। जो चर्चा का विषय रही।

Raibareli

Apr 03 2023, 23:05

बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

ऊंचाहार। करीब एक दशक से चल रहे जमीन के विवाद में एक युवक को सोमवार की रात बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे चौराहे पर दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को सीएससी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

  

एक दशक पहले से पड़ोसियों से चल रहा था विवाद

 कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा गांव के रहने वाले चमनलाल लोधी (30 ) का करीब एक दशक पहले से अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था ।चमन लाल भवन निर्माण का काम करता था। सोमवार की देर शाम वह काम से वापस लौटा और बाबा का पुरवा चौराहे पर एक दुकान पर अंडा खा रहा था। इसी बीच दुकान पर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने युवक की कनपटी में अवैध असलहा लगाकर उसे गोली मार दी। 

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप 

गोली लगने के बाद युवक खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा। आनन फानन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे चौराहे पर भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण चौराहे पर आ गए ।जिससे लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया ।काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने राजमार्ग का आवागमन खोलवाया है ।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकेबंदी

कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि जमीन के विवाद में हत्या किए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। घटना की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने घटना को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ करने लगे। घटना को लेकर पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी शुरू कर दी।

Raibareli

Apr 03 2023, 19:39

संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही सपा : अखिलेश यादव


रायबरेली - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज ऊँचाहार विधानसभा में पूर्व मंत्री व ऊँचाहार विधायक मनोज पांडेय द्वारा आयोजित एक स्वागत सभा कप सम्बोधित किया, अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सपा प्रमुख दोपहर बाद ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर ब्लाक स्थित टिकठा मुसल्लेपुर गांव में आयोजित स्वागत सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।

इस दौरान अपने सम्बोधन में पूर्व सीएम ने बगैर नाम लिए कहा कि देश मे एक उद्योगपति विश्व मे दूसरे स्थान तक पहुंच गए थे मगर एक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पता नही अमीरों की सूची में किस नम्बर पर हैं।

सारस पक्षी व आरिफ की दोस्ती के मामले पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस आरिफ का दोस्त बनकर रह रहा था मगर मेरे आरिफ के मिलने के बाद उस सारस पक्षी को कैद करके चिड़ियाघर भेज दिया, उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि सारस पक्षी की जान जाती है तो उसके जिम्मेदारी सूबे के सीएम की होगी। स्मृति ईरानी पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पड़ोसी जनपद की एक सांसद महोदय मंहगाई के मुद्दे पर सिलेंडर लेकर सबसे पहले प्रदर्शन करती थी मगर अब मंहगाई चरम पर होने के बावजूद वह कहीं दिखाई नहो पड़ रहा हैं। अखिलेश यादव ने कठिन समय मे भी ऊँचाहार से मनोज पांडेय को तीसरी बार निर्वाचित होने पर ऊँचाहार के लोगों का भी अभिवादन किया।

कार्यक्रम को वरिष्ठ सपा नेता इंद्रजीत सरोज व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया इस दौरान हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, बछरांवा विधायक श्याम सुंदर भारती, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ब्लाक अध्यक्ष अशोक मिश्रा, टिन्नी मिश्रा सहित बडी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद दीनशाह गौरा विकास खण्ड के लालगंज में जगदेव यादव की अगुवाई में पूर्व सीएम का स्वागत किया गया,उसके बाद अखिलेश यादव का काफिला महामाया नगर चरुहार जियायक के लिए रवाना हो गया जहां पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्कूल में मान्यवर काशीराम की प्रतिमा का अनावरण पूर्व सीएम के द्वारा किया गया।

Raibareli

Apr 02 2023, 19:24

*...तो पत्नी व दोस्त ने ही राजेश को उतारा था मौत के घाट*


सुधीर अग्निहोत्री

रायबरेली। थाना बछरावां क्षेत्र में शराब पिलाने के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात का अनावरण करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी व उसका दोस्त ही निकला और हत्या की वजह अवैध संबंध बताया गया है।

बछरावां में बीते दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर की घटना का बछरावां पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रायबरेली जनपद के बछरावां थाना पर बीते 30 मार्च 2023 को बछरावां सीएचसी से सूचना प्राप्त हुई की राजेश पासी पुत्र कल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी थुलेंडी का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके परिजनों द्वारा सीएचसी लाया गया,जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया!प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा की कार्यवाही गई।

मृत्यु का सही कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मृत्यु होना पाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी,इसी दौरान रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त नान्हू उर्फ महताब तथा जांच के दौरान प्रकाश में आई मृतक की पत्नी अभियुक्त रेशमा को बछरावां पुलिस ने कन्नावा मोड़़ के पास से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया,जो कि घटना के बाद से फरार चल रहे थे। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त नान्हू व मृतक राजेश की पत्नी रेशमा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वह अक्सर रेशमा के घर पर आता जाता था और दोनों चोरी-छिपे मिलते थे।बीती 30 मार्च 2023 की शाम को 9:00 बजे रात नान्हू शराब लेकर रेशमा के घर आया था और राजेश,रेशमा के साथ बैठकर पी रहा था।जब राजेश नशे की हालत में सो गया तो रेशमा और नान्हू आपस में बातचीत करने लगे कुछ देर बाद राजेश ने नान्हू और रेशमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और विरोध किया तो नान्हू व रेशमा ने मिलकर नान्हू के ही गमछे से उसका गला घोट कर हत्या कर दी!पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।