Amethi

Apr 13 2023, 17:54

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव बृज गोकुल मे खुशिया छायी-अन्तरराष्ट्रीय सन्त राजेंद्र महराज


अमेठी। श्रीमद्भागवत कथा के कथा व्यास आचार्य अन्तरराष्ट्रीय सन्त राजेंद्र जी महाराज ने कथा के पांचवे दिन श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी मे दिब्य आलौकिक कथा मे अमृत वर्षा करते हुए कहा कि गोपियां,माईया,युवती सब नन्दघर जाने की तैयारी कर रहे है। यशोदा जाओ ललना,मै देखना सुन आयी। मै वेद मे सुन आयी। मै पुराणन मे सुन आयी। भगवान श्रीकृष्ण की जन्म की खबर मिल सब अतुर दर्शन के लिए है।

वृज मण्डल में सब आशीर्वाद दे रहे है। प्रेम से खुशियो मनायै। रोहिणी मां नही आयी। यशोदा के नियंत्रण को टल दिये।

कथा व्यास आचार्य ने आगे कहा कि रोहिणी माता ने भगवान श्रीकृष्ण के उत्सव मे शामिल हुई। भगवान को गोद मे लेकर रोहिणी ने यशोदा के ऑगन मे खूब नृत्य करती है। संकोच नही करना चाहिए। जो संकोच करता है। उससे भगवान भी दूरी बनाते है। नन्द बाबा खजाना लुटा दिये ।नन्द इतना लुटाए कि कुबेर पागल हो गए। लेकिन नन्द बाबा जितना लुटा रहे है। जैसे लक्ष्मी देवी आ गई हो। धन बैंक रहा जाता है।

गडा धन जमीन मे रह जाता है। सखा और मित्र भी श्मशान से लौट आते है। धर्म किया है तो धर्म की गठरी जायेगी। पाप किया है तो पाप की गठरी जायेगी। गोपियां नृत्य कर रही है। अप्सरे फेल हो गई। बासुदेव जितने पुत्र जन्म लिये कंस ने मार दिया। कन्या पैदा अष्भुजी वह आकाश मे चली गई। बासुदेव ने कहा कि नन्द बाबा के पुत्र पैदा हुआ। वही मेरा पुत्र है। द्वारिकाधीश का हाल पूछते है। कैसे लाला है। मिलेगे तो पूछेगे कि व्यापार कैसा है। परिवार कैसा है। आप कैसे है। बासुदेव कहते है कि नन्द बाबा को मथुरा से गोकुल जाओ ।संकट आने वाला है। महराज कंस ने आपातकालीन असुर और राक्षसी की बैठक बुलाई ।खेल खेल मार देगे। दुश्मन लडाई के लिए ना आये। बृज मे कैसे जायेगे। पुतना ने कहा कि भाइया कंस मै घुघुट मे सोलह श्रृंगार करके गोकुल मे प्रबेश किया। गोपिया कहती है कि कौन है। लेकिन बृज भवन मे पुतना यशोदा के पास आयी। यशोदा माता ने अतिथियो का स्वागत करने चली गई। भगवान श्रीकृष्ण ने पुतला को देख अपनी ऑखे बन्द कर ली। राम अवतार मे तडका आ गई। कृष्ण अवतार मे पुतना मौसी आ गई। भगवान कृष्ण के एक ऑख मे चन्द्र और दूसरे ऑख मे सूर्य का प्रकाश है। भगवान श्रीकृष्ण को पलना से उतार लिये। जहर लगे स्तन को मुख मे रखकर गटक गटक दूध का पान करने लगे। इसके बाद पुतना का प्राण खिचने लगे।भगवान एक बार पकड लेते है। तो छोड़ते नही। पुतना के शरीर को कंस की बाग मे गिरा दिया। कृष्ण पुतना के ऊपर खेल रहे है। फिर यशोदा ने कृष्ण को स्नान कराये। गोपिया की पूछ से स्पर्श कराने लगी। माताए भी गाय की पूछ से झडा लगा रही है। मेरे लाला की रक्षा नारायण करे ।मेरे लाला की रक्षा योगेश्वर करे। भगवान श्रीकृष्ण कहते है कि मेरा नाम लेकर मेरे रक्षा कर रही है।

इस अवसर मंच स्वामी 1008श्री हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महराज,स्वामी हर्ष चैतन्य महराज,स्वामी कटटर महराज,मुख्य यजमान पंडित अवधेश नारायण पाण्डेय सपत्नीक कमलेश पाण्डेय मौजूद रही ।

कथा मे जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय,अक्षबरनाथ तिवारी,लाल साहब मिश्र,सुरेश पाण्डेय,दिनेश शुक्ल,ठेकेदार के डी मिश्र, सन्त कुमार सिंह,प्रधान संजय सिंह,मुन्ना सिंह,शेष मणि तिवारी,राकेश अग्रवाल,मुन्नू अग्रवाल,गिरीश तिवारी, शासकीय अधिवक्ता शिव किशोर शुक्ल हरि प्रसाद शुक्ल,अम्बिका प्रसाद पाण्डेय सहित हजारी नर नारी श्रद्धालुओ ने कथा श्रवण कर अमृतमयी वर्षा का पान किये।

Amethi

Apr 13 2023, 17:52

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत अध्यक्ष व सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए जारी किये गये आवश्यक दिशा निर्देश


अमेठी।, राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिसके तहत नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार सम्बन्धित नगरीय निकाय का निर्वाचक होने के साथ ही 30 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो तथा सदस्य पद हेतु उम्मीदवार सम्बन्धित नगरीय निकाय का निर्वाचक होने के साथ ही 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सदस्य व अध्यक्ष पद के निर्वाचन उम्मीदवार हेतु अनुन्मोचित दिवालिया, कोई लाभप्रद पद धारण करने, भ्रष्टाचार अथवा राजद्रोह के कारण पदच्युत, न्यायालय द्वारा किसी अपराध के लिए दोषी होने, देय कर का एक वर्ष से अधिक अवधि का बकाये का देनदार होने की दशा में अनर्ह होगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र का मूल्य, जमानत की धनराशि तथा निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा निर्धारित की गयी है जिसके तहत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के 25 से 40 वार्ड हेतु अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 500, जमानत धनराशि रू0 8000 व अनु0जाति/अ0ज0जा0/अ0पि0व0/महिला उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 250, जमानत धनराशि रू0 4000 एवं अधिकतम व्यय सीमा रू0 9 लाख तथा सदस्य पद हेतु अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 200, जमानत धनराशि रू0 2000 व अनु0जाति/अ0ज0जा0/अ0पि0व0/महिला उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 100, जमानत धनराशि रू0 1000 एवं अधिकतम व्यय सीमा रू0 2 लाख निर्धारित है। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 250, जमानत धनराशि रू0 5000 व अनु0जाति/अ0ज0जा0/अ0पि0व0/महिला उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 125, जमानत धनराशि रू0 2500 एवं अधिकतम व्यय सीमा रू0 2.50 लाख तथा सदस्य पद हेतु अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 100, जमानत धनराशि रू0 2000 व अनु0जाति/अ0ज0जा0/अ0पि0व0/महिला उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू0 50, जमानत धनराशि रू0 1000 एवं अधिकतम व्यय सीमा रू0 50 हजार निर्धारित है (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों द्वारा अनारक्षित पद पर नाम निर्देशन करने पर भी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित नाम निर्देशन पत्र का मूल्य लिया जायेगा, नाम निर्देशन पत्र नगद मूल्य देकर क्रय किया जा सकेगा व जमानत धनराशि चालान फार्म रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी से निःशुल्क प्राप्त कर ट्रेजरी चालान द्वारा बैंक/कोषागार के लेखाशीर्षक ’’8443-सिविल जमा-121-चुनावों के सम्बन्ध में जमा-05-स्थानीय निकायों के निर्वाचनों के लिए जमा’’ मद में जमा कर एक प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न की जायेगी, जमानत धनराशि नगद जमा कर प्रमाण स्वरूप रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी रसीद देगा, किसी उम्मीदवार द्वारा एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकतम 4 नाम निर्देशन पत्र भरा जायेगा परन्तु जमानत धनराशि एक बार ही जमा की जायेगी)। उन्होंने बताया कि प्रस्तावक द्वारा हस्ताक्षरित उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र पर प्रस्तावक एवं उम्मीदवार के फोटो भी चस्पा किया जायेगा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में प्रस्तावक उक्त निकाय के किसी भी कक्ष का निर्वाचक हो सकता है जिस निकाय से उम्मीदवार निर्वाचन लड़ रहा है एवं कोई भी मतदाता एक से अधिक अभ्यर्थी को प्रस्तावक के रूप में नाम निर्दिष्ट नही कर सकता है। उन्होंने बताया कि संलग्न किये जाने वाले अभिलेख/प्रमाण पत्र के तहत एक वर्ष से अधिक बकायेदार न होने का प्रमाण पत्र, निर्वाचक नामावली की सुसंगत प्रविष्टियों की प्रमाणित प्रतिलिपि, जमानत धनराशि जमा की रसीद, सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व सत्यापित शपथ पत्र एवं सम्बन्धित अधिकारी से सत्यापित निर्धारित प्रारूप पर आपराधिक एवं सम्पत्तियों/दायित्वों का विवरण संलग्न करने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की रसीद उम्मीदवार अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याशी किसी राजनैतिक दल द्वारा खड़ा किया गया तभी माना जायेगा जबकि उस प्रत्याशी ने इस आशय का घोषणा अपने नाम निर्देशन पत्र में कर दिया हो, इस आशय का लिखित सूचना सम्बन्धित दल के प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा प्रारूप-7क में निर्धारित अन्तिम तिथि व समय से पूर्व सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को प्रदत्त कर दी गयी हो, यदि प्रत्याशी नामांकन के लिए निर्धारित तिथि व समय से पूर्व प्रारूप-7क व 7ख प्रस्तुत करने में सफल नही होता है तो उस उम्मीदवार को निर्दलीय उम्मीदवार माना जाएगा बशर्ते उसका नामांकन अन्य सभी प्रकार से वैध हो। उम्मीदवार असुविधा से बचने के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की तैयारियाॅ समय से कर वांछित अभिलेखों/प्रमाण पत्रों के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करें।

Amethi

Apr 13 2023, 17:33

प्रधान संघ अध्यक्ष के प्रयास से गरीब को मिला न्याय, उपजिलाधिकारी ने खाली कराई जमीन


अमेठी।मामला जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी के ग्रामसभा बनबीरपुर के पतऊ के बाग की है जहा पर गरीब सोनू यादव की जमीन थी जिस पर उसका कब्जा था।

लेकीन सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से उसी जमीन पर विपक्षियों ने रातों रात लेखपाल और गांव के दलालों द्वारा फर्जी स्पॉट मेमो बनवाकर कब्जा कर लिया।जिसकी सुचना प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना को हुई तुरंत उनके प्रयास से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी ने मौके पर जाकर मौका देखते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया।

मौके पर चौकी इंचार्ज तनुज पाल पुलिस बल के साथ, लेखपाल प्रभात सिंह और ग्रामीण मौजूद रहे।

Amethi

Apr 13 2023, 17:31

व्यापारियों की जन समस्याओं पर हुई चर्चा


अमेठी। व्यापार मंडल के साथ एस एच ओ अमेठी ने कोतवाली अमेठी मे बैठक किया जिसमे नगर के व्यापारियों की जन समस्याओं से संबंधित सभी विंदुओ पर उ प्र उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर महामंत्री सोनू कसौधन ने अवगत कराया व व्यापारी सुरक्षा व रात्रि घटना रोक थाम के लिए पुलिस को गस्त करने व चोरी जैसे घटना विंदु पर विशेष चर्चा रही।

जिसमें उपाध्यक्ष राजेश तिवारी,ओम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रहरि, मंत्री हरिकेश शुक्ला, अनूप अग्रहरि, नगर महमन्त्रि अपूर्ण मिश्रा, रवि, प्रदीप सोनी,आदि बैठक मे शामिल हुए।

Amethi

Apr 12 2023, 17:35

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी,मौके पर 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत 12 अप्रैल को वंदना केसरवानी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई तथा हमराह स्टाफ मनोज कुमार प्र0आ0सिपाही कौशल सिंह, मनोज कुमार व योगेश चंद्र आबकारी सिपाही एवम संविदा वाहन के साथ ग्राम हत्वा, अज़ीम का पुरवा एवम मवई आलमपुर थाना जायस में आकस्मिक दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर प्राप्त 300 kg लहन नष्ट कर दिया गया। साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।

Amethi

Apr 12 2023, 17:31

अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से


अमेठी ।भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए एआरओ अमेठी के 11 परीक्षा केंद्र चयनित गए हैं, जिसमें से चार परीक्षा केंद्र अयोध्या में है और सात परीक्षा केंद्र प्रयागराज में है। आनलाईन परीक्षा के प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। जिस भी कैंडिडेट की प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि है, तो सेना भर्ती कार्यालय अमेठी में पहुंचकर उसको सही करवा ले।

Amethi

Apr 12 2023, 17:12

ब्लाक मुख्यालय पहुंची बामसेफ की परिवर्तन यात्रा, ईवीएम हटाओ, देश बचाओ को लेकर जनता को कर रहे जागरूक


शाहगढ/अमेठी। बामसेफ की परिवर्तन यात्रा विकास खंड मुख्यालय शहीद पार्क पहुंची, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विदित हो कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा अपने सहयोगियों के साथ ब्लॉक मुख्यालय के शहीद पार्क पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार से स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भगत सिंह के दिखायें हुए रास्ते पर चलकर हम सबको इस देश में परिवर्तन करना हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य "ई वी एम हटाओ, देश बचाओ" के संकल्प को पूरा की लड़ाई हम सबको मिलकर इकट्ठे ही लड़नी है। और सरकार जब तक यह मांग नहीं मान लेती, तब तक हम सबको चैन से नहीं बैठना हैं। देश का संविधान खतरे में हैं।

जिसकी लड़ाई लड़ने का समय आ गया हैं। कार्यक्रम में राजेश कुमार गुड्डू, सिराज, राम फल प्रजापति पूर्व प्रधान, राम यश, हौसिला प्रसाद, राम ललन यादव आदि मौजूद रहे।

Amethi

Apr 12 2023, 16:14

मुख्यविकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


गौरीगंज/अमेठी।मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया।

औचक निरीक्षण,जिसमें पत्रावलियों के रख रखाव सहित कई तरह की अनिमितताओं के पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय के पत्रावली के रखरखाव में सुधार लाने कार्यालय के साफसफाई करने के साथ अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ अन्य अनिमितताओं में सुधार लाने के लिए एक सफ्ताह का दिया समय।

मुख्यविकास अधिकारी के निरीक्षण से बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय में निरीक्षण से अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा,कर्मचारियों के कार्य शैली को लेकर शिकायतो पर मुख्यविकास अधिकारी द्वारा जांच की गई।अगर सूत्रों की माने दिशा की बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्यालयों के कार्यशैली और भ्र्ष्टाचार के मामले को उठाते हुए जांच की मांग की गई थी।

जिस पर उक्त जांच के क्रम में औचक निरीक्षण कर शिकायत की सत्यता जानने पहुंची थी, मुख्यविकास अधिकारी पूरा मामला अमेठी जनपद के बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का है।

Amethi

Apr 12 2023, 14:25

श्रीमद भागवत कथा का तीसरा दिन, भक्त प्रल्हाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग पर सुनाई कथा


राजेश पाण्डेय

अमेठी/गौरीगंज। शाहगढ़ ब्लॉक के उसरापुर गांव में स्वर्गीय भगवती प्रसाद तिवारी के चारों सुपुत्र राजकुमार,देवकुमार,शिवकुमार और रविकुमार ने श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया। जिसके तीसरे दिन मंगलवार को कथा-व्यास पूज्य श्री बलराम गोस्वामी शास्त्री (कृष्ण जी) महाराज ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद चरित्र और नरसिह अवतार प्रसंग पर कथा सुनाई।

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक ने मंगलवार को भागवत कथा के दौरान धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे।

कथा-व्यास ने कहा कि हिरना कश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। इस दौरान जब आग का भयानक जलवा हुआ, तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहता रहा-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः" और बच गए। भगवान ने नरसिह अवतार में हिरना कश्यप को मार कर भक्त प्रह्लाद को बचाया। भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को बचपन से ही संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में भगवान का नाम अवश्य ले सकें, गो सेवा, साधु की सेवा कर सकें। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Amethi

Apr 11 2023, 15:53

बगैर बिजली व पानी के चल रहे सामुदायिक शौचालय


भेटुआ अमेठी। ब्लॉक क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये से निर्मित सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी बनकर महज दिखावा साबित हो रहे है. ये सामुदायिक शौचालय बगैर पानी के महज कागजों पर संचालित हो रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण घर से बाल्टी में पानी लेकर सामुदायिक शौचालय में जाते हैं।

वही ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय तो बन गया है लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं है नल खराब होने के कारण तथा बिजली व्यवस्था ना होने के कारण सामुदायिक शौचालय की टंकी में पानी नहीं जाता इसलिए ग्रामीणों को मजबूर होकर अपने घर से बाल्टी में पानी लेकर सामुदायिक शौचालय में जाना पड़ता है।और शौचालय की टंकी में लगी पाइप भी टूट कर छत पर पड़ी है ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी मस्त हैं।ऐसे में गांवों को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है।इसके तहत गांवों में पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है।

सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों रुपये की लागत से करवाया गया है लेकिन लाखों रुपये की लागत से बने ये सामुदायिक शौचालय महज दिखावा बनकर रह गये हैं।

इसको लेकर जब ब्लॉक के एडीओ आइएसबी दिग्विजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमको अभी मिली है जल्द ही सामुदायिक शौचालय के रुके कार्यों को ठीक करा दिया जायेगा।