करोड़ों रुपए ठगी करने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
नितिन गुप्ता
कानपुर बिल्हौर।बुधवार को बिल्हौर के पोस्ट ऑफिस में बतौर एजेंट कार्यरत राघवेंद्र दीक्षित पुत्र सुरेश चंद्र दीक्षित के खिलाफ लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने बिल्हौर थाने पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि इसके द्वारा करोड़ों रुपए की हम लोगों से ठगी की गई है।
मौके पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में राघवेंद्र दीक्षित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें मामला सत्य पाया गया। उक्त राघवेंद्र दीक्षित के खिलाफ लगभग 2 साल से मामला चल रहा है, लोगों ने एजेंट राघवेंद्र दीक्षित को एक-एक रुपए जोड़कर पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में जमा करने के लिए दिया था लेकिन उसने पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा ना करके अपने पास रख लिया।
बिल्हौर में इस समय ठगी का व्यापार बढ़-चढ़कर चल रहा है अभी कुछ दिन पूर्व ही बिल्हौर के पोस्ट ऑफिस में हर्बल कंपनी द्वारा भी सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगे गए थे जिसमें बिल्हौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा था।
बुधवार को प्रतिमा कटियार पत्नी अश्वनी कटियार ने बताया कि राघवेंद्र ने उनसे ₹350000 लिया था, हरि ओम पुत्र भगवान प्रसाद से डेढ़ लाख रुपए, पिंकी कटियार से ₹120000, राजरानी से ₹12000, रमाकांती पत्नी अश्वनी कुमार से ₹500000, सुधा पत्नी कंचन लाल से ₹200000, सचिन अवस्थी पुत्र वेद प्रकाश से ₹200000, उर्मिला देवी पत्नी गुलाब कुमार से साडे ₹350000, वीरेंद्र शर्मा पुत्र रामसनेही से ₹527000, अमर पुत्र रामप्रकाश से ₹450000, राजेंद्र कटियार से ₹220000, बाबूलाल से ₹100000, राजकुमार से 1200000 रुपए, दिनेश से ₹427000, गीता से ₹110000, विनीत पुत्र प्यारे दिवाकर से ₹45000, संजय से ₹500000, सुधाकर पुत्र लल्लू लाल से ₹450000 आदि तमाम लोगों ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाना बिल्हौर में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसको लेकर बिल्हौर थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वादिनी मोनी पत्नी सुधाकर की तहरीर पर थाना बिल्हौर में अंतर्गत धारा 406, 420, 504, 506, 31 एससीएसटी एक्ट के गंभीर धाराओं में अभियुक्त राघवेंद्र दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया वहीं थानाध्यक्ष की न्यायप्रिय कार्यवाही से पीड़ित लोगों को न्याय की उम्मीद जगी।
Apr 13 2023, 18:04