ब्रेकिंग,रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के रांची सहित विभिन्न 20 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी,सेना के लिए जमीन खरीद में हुई हेर- फेर से जुड़े मामल

जमशेदपुर: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा ईडी की टीम कई अंचल अधिकारी और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं.

रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में ईडी की टीम ने एक साथ दबिश दी है

पूरा मामला जमीन के हेर फेर से जुड़ा है. इसी मामले में रेड शुरू की गई है. सेना जमीन खरीद में फर्जीवाडा के मामले में ईडी मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर भी जांच कर रही है. सेना से मिले दस्तावेजों के मुताबिक, जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई है.

 ईडी इस मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और घासीराम पिंगुआ से पूछताछ कर चुकी है. रांची के बरियातू थाने में नगर निगम के बयान पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने करमटोली में सेना की 4.55 एकड़ जमीन के गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी

इसी क्रम में जमशेदपुर जिला के कदमा थाना अंतर्गत मिलकीत होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के पिता आर डी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची। वहीं छवि रंजन के पिता एक महीना पहले ही मकान के बाहर कहीं गए हुए हैं जहां उसके आदित्यपुर स्थित से उनके करीबी आकर घर का दरवाजा खोला। 

 जिसके बाद 8:30 बजे से इन्हीं की छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जारी है। वहीं बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

ब्रेकिंग,रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के जमशेदपुर घर पर ईडी छापेमारी,रांची के अन्य 20 ठिकाने पर भी चल रही है छापेमारी

जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत मिलकीत होटल के बगल में लोंगिया एनक्लेव में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे छवि रंजन के फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के पिता आर डी पंडित के घर में सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम पहुंची। वहीं छवि रंजन के पिता एक महीना पहले ही मकान के बाहर कहीं गए हुए हैं जहां उसके आदित्यपुर स्थित से उनके करीबी आकर घर का दरवाजा खोला। 

 जिसके बाद 8:30 बजे से इन्हीं की छापेमारी शुरू हुई जो लगातार अभी तक जारी है। वहीं बता दें कि रांची के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

हिंसा के मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर अधिवक्ताओं ने कोर्ट में किया हंगामा


जमशेदपुर: पुलिस द्वारा कदमा शास्त्री नगर में हुए हिंसा के मामले में अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला गरमा गया है. चंदन चौबे की गिरफ्तारी और उसे हथकड़ी लगाकर जेल भेजने के खिलाफ बुधवार की सुबह अधिवक्ताओं ने कोर्ट में हंगामा किया और कामकाज को भी बाधित कर दिया.

जमशेदपुर कल यानी 11 अप्रैल को अधिवक्ता चंदन चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाथों में हथकड़ी लगा कर जेल भेज दिया था।

 जिसके विरोध में आज जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कोर्ट कार्य से अपने को दूर रखा है, और साथ ही अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की घोषणा के है, साथ ही पुलिस के इस कार्यशैली का विरोध कर रहे है, अधिवक्ताओं का कहना अधिवक्ता को हथकड़ी नही लगाना था, अधिवक्ता चंदन कुमार एस एस पी से दंगाइयों पर करवाई की मांग को लेकर उनसे मिलने गए थे।

जिसके बाद अधिवक्ता चंदन को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इतना ही नही अधिवक्ता चंदन को हथकड़ी लगे गई, जो की नियम के विरुद्ध है, किसी भी अधिवक्ता को हथकड़ी नही लगाने का आदेश कोर्ट द्वारा पूर्व में ही दिया गया है, उसके बावजूद पुलिस अधिवक्ता चंदन को कैसे हथकड़ी लगा कर जेल भेजा, इसी के विरोध में आज कोर्ट के सभी अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए है, और कोर्ट परिसर में पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे है।

 साथ ही अधिवक्ता का मानना है कि नाजायज ढंग से चंदन कुमार को फंसाया गया है, वे दंगाइयों पर करवाई की मांग को लेकर एस एस पी से मिलने गए थे उन्ही को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं आरोपी वकील ने खुद कैमरा में कहा कि मुझे ज्ञापन लिखने के लिए बुलाया गया था लिखने के दरमियान ही डीएसपी आकर मुझे कहते हैं आप अपना मोबाइल मुझे दें उसके बाद मुझे मोबाइल को स्विच ऑफ करने के लिए कहा गया फिर उनके द्वारा कहा गया कि आप मेरे साथ आए और इसके बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है मुझे यह भी नहीं पता है कि मेरी गुनाह क्या है.

जमशेदपुर:साकची पेन्नार रोड में खुला सेनको का नया शोरूम

जमशेदपुर:- मंगलवार को सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने साकची पेन्नार रोड में एक नए शोरूम के शुभारंभ के साथ झारखंड में अपने विस्तार की घोषणा की। इस नए जुड़ाव के साथ सेनको के अब जमशेदपुर में दो और राज्य में छह शोरूम हो गए हैं।

कोलकाता में मुख्यालय वाले सेनको गोल्ड के वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 13 राज्यों में फैले कुल 136 शोरूम हैं। साकची का नया शोरूम लगभग 3000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के शानदार रूप से डिजाइन किए गए आभूषण संग्रह की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी।

शोरूम का उद्घाटन करते हुए सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजय बनर्जी ने कहा कि हम जमशेदपुर के नागरिकों के लिए एक और शोरूम लाकर बहुत खुश हैं। 

एक ग्राहक केंद्रित ब्रांड होने के नाते हमारा प्रयास हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करना रहा है। यह स्टोर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स द्वारा पूरे एक्सक्लूसिव कलेक्शन की पेशकश करेगा और अन्य सेवाएं जैसे पुराने गोल्ड एक्सचेंज और मासिक गोल्ड स्कीम आदि प्रदान करेगा। 

हम अपने सेनको गोल्ड शोरूम में आने के लिए आप सभी का स्वागत करते हैं और ग्राहक हमारे समकालीन होने के साथ-साथ पारंपरिक गहनों की व्यापक रेंज का आनंद का अनुभव करेंगे। 

इस मौके पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुभांकर सेन ने कहा कि हम अपनी विस्तार रणनीति के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य के लिए तैयार कंपनी बन रहे हैं। तदनुसार हमने साकची में अपना नया सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम खोला है। हमें भरोसा है कि हम अपने जटिल डिजाइन, कारीगरी और लॉयल्टी इंगेजमेंट प्रोग्राम से अपने ग्राहकों को खुश करेंगे।

जमशेदपुर:कदमा शास्त्रीनगर में पुलिसबल की तैनाती में कराया गया अतिक्रमण मुक्त,चला बुलडोज़र,ड्रोन से हो रही निगरानी


जमशेदपुर के क़दमा ,शास्त्रीनगर इलाके मे पुलिस बल के तैनाती मे सड़क किनारे अतिक्रमण को भी मुक्त कर दिया गया। इस दौरान दर्जनों अतिक्रमित दुकानों पर प्रशाशन का बुलडोजर चला.

 बता दें की यहाँ हुए हिंसा के बाद पुरे इलाके मे धारा 144 लगाई गई थी जो लगातार जारी हैं, जिला पुलिस बल के अलावे यहाँ रैफ के जवान भी तैनात हैं, वहीँ सोमवार शाम को यहाँ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, 

जहाँ सड़क के किनारे अतिक्रमित कर बनाये गए बड़ी संख्या मे दुकानों को जमीनदोज कर दिया गया, जिले की उपायुक्त खुद यहाँ मौजूद रही, उन्होंने कहा की तमाम अतिक्रमित स्थल को खाली करवाया जा रहा हैं, 

प्रशाशन पुरे इलाके पर नजर रखी हुई हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही हैं, प्रशासन किसी भी परिस्थिति मे दोबारा यहाँ हिंसा नहीं होने देगी.

जमशेदपुर में हुए दो गुटों में झड़प के बाद पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह को किया गिरफ्तार,144 धारा लागू, इंटरनेट सेवाएं ठप्प

जमशेदपुर के शास्त्री नगर में हुए दो गुटों के बीच झड़प के बाद bjp के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पुलिस ने उनपर आपराधिक साजिश का आरोप लगा कर गिरफ्तार कर लिया है।

 इस घटना से भाजपाइयों में आक्रोश है बिष्टुपुर थाने पर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पुलिस पर तुष्टिकरण के तहत एकतरफा कार्यवाई का आरोप लगाया है।

कल की घटना के बाद 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया । प्रशासन आम लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है।

फिलहाल पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं ठप्प है और उनको कब सुचारु किया जाएगा यह बताने की स्थिति में अभी कोई नहीं है।

जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में कल हुई झड़प और पथराव के बाद इलाके में 144 लगा दिया गया है। पूरे इलाके में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी भी की जा रही है।

सड़को पर पड़े पत्थरों को प्रशासन द्वारा हटाया गया.पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

पूरे इलाके में 144 धारा लागू है पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है raf और qrt भी लगाई गई है साथ ही ड्रोन से निगरानी भी हो रही है।

जमशेदपुर: उपद्रव के बाद जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा बंद, अब भी लागू है यहां धारा 144


जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144 लगने के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है. मालूम हो बीते रात कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. लेकिन पत्थरबाजी के बाद असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी आग लगा दी. 

इससे छह दुकानें और दो बाइक जल गयी, जबकि एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. करीब तीन घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने पत्थरबाजी व हंगामा कर रहे 60 से ज्यादा युवकों को एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है.

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम में दो जगहों पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण,प्रशासन ने की पुलिस बल तैनात,144 धारा लागू,स्थिति नियंत्रण में



उपायुक्त ने की जनता से अपील,अफवाह से बचें,किसी तरह के माहौल बिगाड़ने वाला मैसेज पोस्ट ना करें,अशांति फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दें

जमशेदपुर: बिहार, बंगाल के बाद अब सीमावर्ती झारखंड में भी सांप्रदायिक तनाव बढ़ता जा रहा हैं। रामनवमी के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम में दो जगहों पर पथराव की घटना के बाद शनिवार की रात सड़क पर खूब हंगामा हुआ।

 फिर रविवार शाम जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ, दोनो तरफ से जमकर हुए पथराव की चपेट में पुलिस भी आई।फिलहाल पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

रामनवमी जुलूस में गतिरोध और हल्दीपोखर और जुगसलाई में सांप्रदायिक तनाव के बाद जमशेदपुर एक बार फिर सुलग उठा। आज शहर के शास्त्री नगर में दो समुदायों ने जम कर बवाल काटा। हालांकि इलाके में आज शाम दो समुदायों के बीच अनहोनी होने की आशंका सब को थी दोनो पक्षों के बीच जमकर पथराव और हंगामे के बाद बड़ी मुश्किल से हालत काबू में आए हैं। 

फिलहाल इलाके में क्विक रिस्पॉन्स टीम और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।कई लोगो को गिरफ्तार भी किये गये हैं।

 रामनवमी तनाव के बाद हिंदूवादी संगठनों द्वारा जिला प्रशासन के विरोध में मोर्चे खोले जाने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ है की एक बार फिर से शुरू हुए ताजा विवाद ने आग में घी डालने का काम किया है। फिलहाल जहां जिले की उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव द्वारा सभी शहर वासियों से तथा जिलावासियों से अपील है गयी है कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है ।जिसे नाकाम करें और शांति सद्भाव बनाकर रखें।

 इस आलोक में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, QRT, RAF, Anti Riot resouces तैनात की गई है | प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक हरकत करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । आपसे अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास ना करें । ऐसे कोई भी प्रक्षोभित शब्द या मैसेजे व्हाट्सएप से या मैसेजेस द्वारा प्रसारित ना करें। कोई भी अप्रिय या असामाजिक घटना घटती हुई नजर आ रही है तो इसे अविलंब प्रशासन को सूचित करें। 

उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, कंट्रोल रूम एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । सभी शहरवासी शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करेंगे इसकी में अपेक्षा करती हूं।  

सड़क पर लगे बजरंगबली के झंडे के साथ छेड़छाड़ से बढ़ा तनाव, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया मामले को नियंत्रित

जमशेदपुर शहर में एक बार फिर दो गुट आमने सामने आए, रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे बजरंगबली के झंडे के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ किया गया था, उसके बाद हिंदू संगठन का आक्रोश देखने को मिला । इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।  

 इस घटना के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची, देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया ताकि किसी तरह का माहौल।ना बिगड़े ।

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर 3 नंबर ब्लॉक के पास अचानक कल देर रात रामनवमी के लगे झंडे के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ किया जैसे ही अखाड़ा समिति के लोगों की नजर झंडे पर पड़ी तो बवाल बढ़ गया ।

 सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अकड़ा समिति के लोग मौके पर पहुंचे, और जमकर विरोध प्रदर्शन सड़क पर करने लगे । वहीं तमाम लोगों ने झंडे को नया झंडा लगाया बीच सड़क पर हनुमान जी की आरती की गई और संडे को शुद्ध किया गया, जिसके बाद हिंदू संगठन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

 संवेदनशील क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने चौक का नाम करण करते हुए महावीर चौक कर दिया।

काफी देर तक हंगामा चलता रहा तो वहीं दूसरी तरफ भी दूसरे समाज के लोग इकट्ठा होकर उनकी ओर से भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और देखते देखते कदमा शास्त्री नगर का माहौल विवाद में बदल गया।

 हालांकि सूचना मिलते ही सीसीआर बीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में क्यूआटी टीम भी तैनात कि गई, हालांकि देर रात पुलिस ने मामले को शांत करवाया ।

जमशेदपुर शहर के लोगों को डर अपराधियों से नहीं आवारा पशुओं से है,


जी हां जमशेदपुर शहर में इन दिनों आवारा सांड़ का खौफ पूरे शहर में देखने को मिल रहा है,


जमशेदपुर शहर में इन दिनों अपराधियों से ज्यादा लोगों को आवारा पशुओं से डर लगता है जहां पूरे शहर में आवारा साड़ का आतंक है, 1 महीने के भीतर साड़ ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, तो वही 12 लोगों को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे शहर के लोग अब सड़कों पर निकलने में डरते हैं बच्चे स्कूल जाने में डरते हैं क्योंकि शहर के हर चौक चौराहों पर मौत बन कर साड़ खड़े हैं.

 गर्मी के दिनों में सांड पूरी तरह से आक्रोशित हो गए हैं और आए दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर के लोगों पर हमला बोल दे रहे हैं जिससे लोग बुरी तरह घायल हो जाते हैं आए दिन सांडों की लड़ाई में कई वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं और लोगों नुकसान होता है, अब तो हाल यह है कि शहर के लोग हाथों में डंडे और पानी लेकर बाहर निकलने को मजबूर है .

शहर के सभी सड़कों पर जहां कुंभकरण बनके सांड का कब्जा देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ टेल्को के लोग तो घर छोड़कर बाहर जाने को मजबूर है जी हां यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं वह तेल को मंडल क्षेत्र का है जहां 10 दिनों के अंदर एक सांड का ऐसा आतंक है जहां घर से बाहर निकलते ही लोगों पर हमला कर देता है और अब तक 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुका है इतना ही नहीं लोगों के घर को भी नुकसान पहुंचाया है.

 लोग दिन में पानी और हाथों में डंडे लेकर बाहर निकलने को मजबूर है तो वहीं दूसरी तरफ शाम होते ही मशाल जलाकर लोग उस साल के आतंक से छुटकारा पाते हैं, लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल ले जाना और ले आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है .