मृत गौवंशों को नोच रहे कुत्ते,सचिव, वीडिओ, प्रधान व पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
नितिन गुप्ता
कानपुर/ बिल्हौर । मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा टीम ने बिल्हौर तहसील क्षेत्र स्थित हिलालपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। दौराने निरीक्षण गौशाला में अनियमितताओं का अंबार देखकर सभी की आंखें फटी-फटी रह गई।वि.हि.प. गौरक्षा टीम ने आरोप लगाया कि कुत्ते मृत गौवंशों को नोच रहे थे, भूख से तड़प रही गायें मरणासन्न स्थिति में थीं। मौके पर चोकर और हरा चारा तो दूर की बात 1 किलो भूसा भी नहीं था जिसे गाय खा सकती।इससे पूर्व में जो गायें मर चुकी थी उनको चार-पांच फीट गड्ढा खोदकर दफनाना भी मुनासिब नहीं समझा गया बल्कि मात्र 1 फुट की गहराई में दफना दी थीं, मृत गौवंशों को कुत्ते बड़ी आसानी से नोच-नोच कर खा रहे थे, चारों ओर दुर्गंध और सडांध फैली हुई थी जिसको लेकर कोई भी वहां 1 मिनट ठहर नहीं सकता है।
बड़ी लापरवाही और संवेदनहीनता को लेकर वि.हि.प. गौरक्षा टीम ने ग्राम प्रधान राघवेंद्र कटियार से जब फोन पर संपर्क किया तो उसके लगभग 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे एवं ग्राम सचिव से भी बात करने की कोशिश की गई। प्रकरण की गंभीरता को लेकर जिला संयोजक अंकित ने कानपुर डीएम से शिकायत की जिसपर बीडिओ बिल्हौर मौके पर पहुंचे तो दौराने निरीक्षण उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई, उन्हें वहां पर ना तो हरा चारा दिखाई दिया ना ही चोकर व भूसा दिखाई दिया। बीडिओ बिल्हौर ने कई बार ग्राम सचिव समीर गुप्ता को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मौके पर ट्रीटमेंट एवं गोवंश गणना रजिस्टर ग्राम प्रधान नहीं दिखा सके।
विहिप गौरक्षा टीम ने आरोप लगाया कि लगभग 70 खुले गड्ढों में मृत गौवंश थे जिन्हें कुत्ते बड़ी आसानी से सोच रहे थे एवं आरोप लगाया कि बीमार गायों का पशु चिकित्सक द्वारा इलाज तो दूर की बात उनका निरीक्षण तक नहीं किया जाता है। गौशाला में चारों ओर बाउंड्री वाल नहीं थी सिर्फ पतले तारों से घिरी हुई थी जिनसे कुत्ते बड़े आसानी से गौशाला में अंदर आ जाते हैं। इस मौके पर वि.हि.प. गौ रक्षा केंद्रीय मंत्री वासुदेव पटेल, कानपुर प्रांत मंत्री अनूप दीक्षित, संयोजक अंकित सिंह, जिलाध्यक्ष अनुराग कटियार, सह संयोजक सोनू कटियार, विभाग मंडल प्रमुख संजय, वि.हि.प. कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार, पूर्व सह संपर्क प्रमुख रजनीश कटियार, बिल्हौर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सिपाही लाल कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
उपरोक्त प्रकरण को लेकर बीडीओ बिल्हौर ने तत्काल संज्ञान लेकर ग्राम सचिव समीर गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान हिलालपुर एवं पशुधन प्रसार अधिकारी/ पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध लापरवाही को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी कानपुर नगर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, जिला विकास अधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर एवं जिलाधिकारी कानपुर नगर को पत्र लिखा।
Apr 12 2023, 11:55