आरिफ को देखकर फड़फड़ाने लगा सारस, बीस दिन बाद कानपुर चिड़ियाघर में हुई मुलाकात, सारस को देखकर रो पड़ा आरिफ


कानपुर । कानपुर के चिड़ियाघर में 20 दिन बाद मंगलवार को आरिफ और सारस की मुलाकात हुई। सारस ने जैसे ही अपने दोस्त को देखा, वो चिल्लाते हुए खुशी से अपने बाड़े में उछलने लगा। आरिफ ने सारस को उड़ने के लिए कहा तो वह बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा। सारस अपनी गर्दन को हिलाते हुए और चोंच निकालते हुए अपने पंख भी फड़फड़ाने लगा।

ये सब देखकर आरिफ की आंखों से आंसू आ गए। आरिफ और सारस की मुलाकात का 2 मिनट 15 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। 9 अप्रैल को सारस का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को चिड़ियाघर में जाने की इजाजत दी गई थी। इससे पहले सोमवार को आरिफ ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। अखिलेश ने ट्वीट किया था- यूपी सरकार सारस को आजाद कर दे।

मृत गौवंशों को नोच रहे कुत्ते,सचिव, वीडिओ, प्रधान व पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश


नितिन गुप्ता

कानपुर/ बिल्हौर । मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा टीम ने बिल्हौर तहसील क्षेत्र स्थित हिलालपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। दौराने निरीक्षण गौशाला में अनियमितताओं का अंबार देखकर सभी की आंखें फटी-फटी रह गई।वि.हि.प. गौरक्षा टीम ने आरोप लगाया कि कुत्ते मृत गौवंशों को नोच रहे थे, भूख से तड़प रही गायें मरणासन्न स्थिति में थीं। मौके पर चोकर और हरा चारा तो दूर की बात 1 किलो भूसा भी नहीं था जिसे गाय खा सकती।इससे पूर्व में जो गायें मर चुकी थी उनको चार-पांच फीट गड्ढा खोदकर दफनाना भी मुनासिब नहीं समझा गया बल्कि मात्र 1 फुट की गहराई में दफना दी थीं, मृत गौवंशों को कुत्ते बड़ी आसानी से नोच-नोच कर खा रहे थे, चारों ओर दुर्गंध और सडांध फैली हुई थी जिसको लेकर कोई भी वहां 1 मिनट ठहर नहीं सकता है।

बड़ी लापरवाही और संवेदनहीनता को लेकर वि.हि.प. गौरक्षा टीम ने ग्राम प्रधान राघवेंद्र कटियार से जब फोन पर संपर्क किया तो उसके लगभग 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे एवं ग्राम सचिव से भी बात करने की कोशिश की गई। प्रकरण की गंभीरता को लेकर जिला संयोजक अंकित ने कानपुर डीएम से शिकायत की जिसपर बीडिओ बिल्हौर मौके पर पहुंचे तो दौराने निरीक्षण उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई, उन्हें वहां पर ना तो हरा चारा दिखाई दिया ना ही चोकर व भूसा दिखाई दिया। बीडिओ बिल्हौर ने कई बार ग्राम सचिव समीर गुप्ता को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मौके पर ट्रीटमेंट एवं गोवंश गणना रजिस्टर ग्राम प्रधान नहीं दिखा सके।

विहिप गौरक्षा टीम ने आरोप लगाया कि लगभग 70 खुले गड्ढों में मृत गौवंश थे जिन्हें कुत्ते बड़ी आसानी से सोच रहे थे एवं आरोप लगाया कि बीमार गायों का पशु चिकित्सक द्वारा इलाज तो दूर की बात उनका निरीक्षण तक नहीं किया जाता है। गौशाला में चारों ओर बाउंड्री वाल नहीं थी सिर्फ पतले तारों से घिरी हुई थी जिनसे कुत्ते बड़े आसानी से गौशाला में अंदर आ जाते हैं। इस मौके पर वि.हि.प. गौ रक्षा केंद्रीय मंत्री वासुदेव पटेल, कानपुर प्रांत मंत्री अनूप दीक्षित, संयोजक अंकित सिंह, जिलाध्यक्ष अनुराग कटियार, सह संयोजक सोनू कटियार, विभाग मंडल प्रमुख संजय, वि.हि.प. कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष अनुभव कटियार, पूर्व सह संपर्क प्रमुख रजनीश कटियार, बिल्हौर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सिपाही लाल कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

उपरोक्त प्रकरण को लेकर बीडीओ बिल्हौर ने तत्काल संज्ञान लेकर ग्राम सचिव समीर गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान हिलालपुर एवं पशुधन प्रसार अधिकारी/ पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध लापरवाही को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी कानपुर नगर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, जिला विकास अधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर एवं जिलाधिकारी कानपुर नगर को पत्र लिखा।

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) 15 अप्रैल को लखनऊ के दारुल सफा में करेगी राज्य सम्मेलन


कानपुर। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) कानपुर इकाई द्वारा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पांडे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना के समक्ष कानपुर में पार्टी गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं भावी योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही ज़िला समिति का विस्तार, विधानसभा अध्यक्षों का चुनाव भी किया गया

आज की मीटिंग में कुछ नये सदस्यों द्वारा पार्टी सदस्यता भी ली गई । आज की मीटिंग में ज़िला कार्यकारिणी द्वारा तय किया गया कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर पर वोटिंग, आवारा पशुओं के लिए समुचित गौशालाओं की व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर अंकुश, सांप्रदायिक सद्भाव, एवं सभी को रोजगार आदि मुद्दों पर जनता को लामबंद किया जाएगा ।15 अप्रैल को पार्टी का राज्य सम्मेलन लखनऊ के दारुल सफा के लोहिया भवन में आयोजित किया जाएगा |

जिसमें शहर से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे!आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष केएम यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर सिंह, जिला महामंत्री राज कुमार अग्निहोत्री, महिला मंत्री रानी , देव कबीर, अजीत कुमार, सर्वेश, मनोज, सीमा, भारत कुमार, फैजान भाई, कैलाश राजभर, समीर, पूजा, ज्ञान प्रकाश, राजेन्द्र, विकास, अंकित, अनुज, अमित मौर्य, रिंकू आदि उपस्थित रहे |

संयुक्त विपक्षी मोर्चे से शबाना उस्मानी को मेयर के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने का फैसला


कानपुर । आदर्श लोकदल के प्रदेश एवं कानपुर महानगर से पूर्व मेयर प्रत्याशी भी शाकिर अली उरानी ने बताया कि संयुक्त विपक्षी मोर्च से शबाना उस्मानी को मेयर के प्रत्याशी के रूप में कानपुर नगर निगम के चुनाव में निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में शाकिर अली उस्मानी ने विभिन्न राजनैतिक दलों सामाजिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष से बातचीत की है।

3-4 दिनों में इसकी एक बैठक कुलदीप सक्सेना के निवास स्थान सिविल लाइन्स में आयोजित की जायेगी जिसमे सपा बसपा कांग्रेस, बी०जे०पी० व राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर अन्य दलों को आमंत्रित किया जायेगा। जिन लोगों से अब तक बातचीत हुई है उसमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी आफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना , आर०पी०आई० के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० हीरा लाल . आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज भारती जन उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राम गोपाल जी से बातचीत हो चुकी है।

उस्मानी ने आगे बताया कि शहर के सभी वादों से संयुक्त विपक्षी मोर्चे के बैनर के नीच सभासद के प्रत्याशी लड़ाये जायेंगे जहाँ-जहाँ संयुक्त विपक्षी मोर्चे का प्रत्याशी नहीं होगा यहाँ यहाँ पर साफ सुथरी छवि वाले निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया जायेगा। जो लोग सभासद का चुनाव लड़ना चाहते हैं वे लोग मो० नं० 9450304756, 9455877171 पर सम्पर्क करके अपना आवेदन दे सकते हैं उस्मानी ने आगे बताया कि उ0प्र0 के 17 प्रमुख महानगर में जो प्रत्याशी महापौर का चुनाव लड़ना चाहते हैं ये लोग भी इसी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है ।

सफाई कर्मचारियों को स्थाई रूप से भर्ती किए जाने संविदा ठेकेदारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन


कानपुर। सफाई कर्मचारी व संविदा कर्मचारियों को अस्थाई रूप से भर्ती कराने व ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने को लेकर 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार की नीतियों के विरोध में नौजवान बेरोजगार पदयात्रा ग्रीन पार्क चौराहे से मंडल आयुक्त कार्यालय तक उत्तर प्रदेश स्वच्छ कार महासमिति के प्रदेश महामंत्री कमल बाल्मीकि के नेतृत्व में पहुंची! नौजवान बेरोजगार पदयात्रा मैं मुख्य अतिथि सपा आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व किदवई नगर लोकसभा प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता उपस्थित हुए।

सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहां की संविदा व ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर समस्त सफाई कर्मचारियों को स्थाई रूप से भर्ती किया जाए निवास कर रहे सफाई कर्मचारियों को कालोनियों का मालिकाना हक प्रदान किया जाए। सफाई कर्मचारियों के बच्चों को स्वावलंबी बनाए जाने हेतु स्वरोजगार योजना को ध्यान में रखते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कम से कम मूल्यों पर दुकानें मंडी कराई जाएं, पति को संभाल कर पुरानी पेंशन लागू किया जाना नगर निगम कर्मचारियों के घर परिवार के लिए आकस्मिक चिकित्सा हेतु कैशलेस योजना लागू करें।

ज्ञापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मैकू खोटे, प्रदेश महामंत्री कमल बाल्मीकि, प्रपंच हर भवन, रमेश चंद वर्षा, सुरेश चंद्र का, प्रसाद आनंद काशीराम सागर मुकेश गहरवार, जितेंद्र आजाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

शिवजी ने हनुमान के रूप में लिया था अवतार


नितिन गुप्ता

कानपुर- हनुमानजी रावण की स्वर्ण नगरी लंका को जलाकर राख करके चले जाते हैं और रावण उनका कुछ नहीं कर सकता है। वह सोचते-सोचते परेशान हो जाता है कि आखिर उस हनुमान में इतनी शक्ति कहां से आई।परेशान होकर वह महल में ही स्थित शिव मंदिर में जाकर शिवजी की प्रार्थना आरम्भ करता है। शिवजी प्रसन्न होकर प्रकट होते हैं जिससे रावण अभिभूत होकर उनके चरणों में गिर पड़ता है, शिवजी पूछते हैं कहो दशानन कैसे हो?

रावण कहता है आप अंतर्यामी हैं महादेव आप प्रभु सब कुछ जानते हैं। एक अकेले बंदर ने मेरी लंका को और मेरे दर्प को भी जला कर राख कर दिया। मैं जानना चाहता हूं कि यह बंदर जिसका नाम हनुमान है आखिर कौन है और प्रभु उसकी पूंछ तो और भी ज्यादा शक्तिशाली थी। किस तरह सहजता से मेरी लंका को जला दिया। मुझे बताइए कि यह हनुमान कौन है?

शिव जी मुस्कुराते हुए रावण की बात सुनते रहते हैं और फिर बताते हैं कि रावण यह हनुमान और कोई नहीं मेरा ही रूद्र अवतार है। विष्णु ने जब यह निश्चय किया कि वे पृथ्वी पर अवतार लेंगे और माता लक्ष्मी भी साथ ही अवतरित होंगी तो मेरी इच्छा हुई कि मैं भी उनकी लीलाओं का साक्षी बनूं और जब मैंने अपना यह निश्चय पार्वती को बताया तो वह हठ कर बैठी कि मैं भी साथ ही रहूंगी लेकिन यह समझ में नहीं आया कि उसे इस लीला में किस तरह भागीदार बनाया जाए। तब सभी देवताओं ने मिलकर मुझे यह मार्ग बताया आप तो बंदर बन जाइये और शक्ति स्वरूपा पार्वती देवी आपकी पूंछ के रूप में आपके साथ रहे तभी आप दोनों साथ रह सकते हैं और उसी अनुरूप मैंने हनुमान के रूप में जन्म लेकर राम जी की सेवा का व्रत रख लिया और शक्ति रूपा पार्वती ने पूंछ के रूप में और उसी सेवा के फल स्वरूप तुम्हारी लंका का दहन किया।

अब सुनो रावण! तुम्हारे उद्धार का समय आ गया है अतः श्री राम के हाथों तुम्हारा उद्धार होगा तुम युद्ध के लिए सबसे अंत में प्रस्तुत होना जिससे कि तुम्हारा समस्त राक्षस परिवार भगवान श्री राम के हाथों से मोक्ष को प्राप्त करें और तुम सभी का उद्धार हो जाए। रावण को सारी परिस्थिति का ज्ञान होता है और उस अनुरूप वह युद्ध की तैयारी करता है और अपने पूरे परिवार को राम जी के समक्ष युद्ध के लिए पहले भेजता है और सबसे अंत में स्वयं मोक्ष को प्राप्त होता है।

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने की वार्ता


कानपुर। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा, रतन लाल नगर के प्रधान रविंदर सिंह अरोरा, एडवोकेट ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए बताया कि गुरुनानक महाराज जी का पावन प्रकाश पर्व एवं ख़ालसा साजना दिवस दिनाँक 12, 13 व 14 अप्रैल 2023 (बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार) को समूह नानक नाम लेवा संगत एवं जत्थेबंदियों के सहयोग से बड़ी श्रद्धा व प्यार से मनाया जा रहा है।

इस पवित्र अवसर पर प्रसिद्ध रागी जत्थे ब्रह्जोत सिह, व कथावाचक ज्ञानी गुरुमीत सिंह दोनों ही जालन्धर से , कानपुर से गुरुद्वारा साहिब के रागी जत्थे, स्त्री सत्संग और गुरु सिक्ख बच्चे संगत को गुरूवाणी कीर्तन से निहाल करेंगे। गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा।

इसके साथ साथ ही दो जरूरत मंद परिवार को रु0 11,000/- ,दो जरूरत मंद परिवार को आर्थिक मदद व पांच जरूरत मंद परिवारों को रु0 2000 की दवाओं का मुफ्त वितरण होगा। 12 अप्रैल को प्रातः 5:30 नगर कीर्तन नगर की मुख्य मार्गों से निकलेगी।

वार्ता में मुख्य रूप से सरदार हरचरन सिंह कोहली, सरदार हरजीत सिंह भाटिया, त्रिलोक सिंह व रविंदर सिंह आनन्द आदि उपस्थित रहे।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ की वार्ता


कानपुर। कोपरगंज स्थिति रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ बैठक व वार्ता की।

पदाधिकारियों व पीड़ित व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त टावरों के 560 पीड़ित व्यापारियों की सूची सौंपने के साथ आर्थिक मुवावज़ा देने, अस्थाई व्यापार के लिए एल्गिन मिल न 2 देने,क्षतिग्रस्त टावरों के मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए जल्द स्वीकृति देने,टावरों से सुरक्षित माल निकालने,किसी सरकारी विभाग द्वारा परेशान न करने,टावरों के पुनः निर्माण में सरकारी बाधा दूर करने के लिए एक सरकारी विंडो सिस्टम बनाने, इंश्योरेंस व बैंक के मामले निपटाने के लिए कोपरगंज में ही एक कैंप लगाने की मांग की व इससे संबंधित दो मांग पत्र भी दिए ,अर्जन टावर को खोलने की स्वीकृत की मांग की।

जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त टावरों से सुरक्षित माल निकालने के लिए सी पी से कहा,सी पी ने डी सी पी पूर्वी को माल निकलवाने के लिए अधिकृत किया।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह और महानगर कोषाध्यक्ष व यूपी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे के नेतृत्व में कानपुर के कोपरगंज स्थिति रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विशाख जी के साथ बैठक व वार्ता की और क्षतिग्रस्त टावरों के 560 पीड़ित व्यापारियों की सूची सौंपी।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने जिलाधिकारी से कहा कि 30/31 मार्च को कोपरगंज में भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों के लिए जी एस टी के स्टॉक व अन्य आधार पर जल्द ही आर्थिक मुवावज़ा दिया जाय ।पीड़ित व्यापारियों के लिए अस्थाई व्यापार के लिए एल्गिन मिल न 2 को दिया जाय जिससे फिलहाल वो अपना व्यापार कर सके।महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि इस अग्नि कांड से पीड़ित व्यापारियों को के डी ए व केस्को सहित अन्य किसी सरकारी विभाग द्वारा परेशान न किया जाय और क्षतिग्रस्त टावरों के पुनः निर्माण में सरकारी बाधा दूर करने के लिए एक सरकारी विंडो सिस्टम बनाया जाय जिससे सभी सरकारी विभाग हो ।

प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना नारी स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन


कानपुर। FOGSI देश की सर्वोच्च स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों की एक संस्था है. जिसमें 40,000 है। यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय संस्था ने उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर को तीन दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन 19,20,21 मई 2023 की जिम्मेदारी दी है। यह आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महात्वाकाक्षी योजना नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की आदोलन पर आधारित है।

इसमें देश एवं विदेश के विद्वान निमंत्रित है। हमारी सस्था इससे पूर्व में भी 2015 एवं 2018 में नारी स्वास्थ्य एवं मतिकरण पर राष्ट्रीय महाधिवेशन कर चुकी है। 2018 में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने अधिवेशन का उद्घाटन एवं

आशीर्वाद देकर महिमामंडित किया था

इस सम्मेलन का उद्देश्य महिना मरण के लिए महिला स्वास्थ्य है। इसमें पूरे भारत में प्रसिद्ध प्रसूति एवं श्री रोग विशेषज्ञ सरकार के स्वास्थ्य प्रतिनिधि एवं अनेको सम्याए भाग लेगी भाग लेगे जिसमे 500-600 प्रतिनिधियों की अपेक्षित भागीदारी होगी।

भारत में दुग्ध उत्पादों के आयात पर सरकार विचार न करे अन्यथा दुग्ध उत्पादक किसानों का होगा नुकसान


कानपुर । किसान कामगार सम्मेलन के अध्यक्ष शुक्ल ने एक पत्र केन्द्र के पशुपालन डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को लिखकर मांग की है कि भारत में दुग्ध उत्पादों पर सरकार विचार न करें अन्यथा दुग्ध उत्पादक किसानों का नुकसान होगा।

शुक्ल ने आगे बताया है कि दुग्ध कम्पनियां छः बार से अधिक समय से दूध के दाम बढ़ा चुकी है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को 62 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा दूध का मूल्य चुकाना पड़ता है जबकि किसानों से पचास रुपया लीटर भैंस का दूध तथा पैतीस रुपए लीटर गाय का दूध खरीदा जाता है दूसरी ओर किसानों को पच्चीस रुपए किलो चोकर तथा तीस रू० किलो चूनी तथा पच्चीस रुपए मेंकिलो खाली लेकर जानवरों को खिलानी पड़ती हैं उसके बावजूद दूध उत्पादन देश 2021-2022 में 221 करोड़ टन हुआ और 2022 2023 में भी उत्पादन में गिरावट नहीं जा पायेगी।

शुक्ल ने कहा है कि भारत में तीन टन से अधिक स्किम्ड मिल्क पाउडर तथा एक टन से अधिक मक्खन का उत्पादन होता है। पिछले समय विदेशों में एस०एम०पी० का मूल्य दो सौ उन्नीस रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था तब भारत में इसकी कीमत तीन सौ से तीन सौ पन्द्रह टन रूपये प्रति किलो ग्राम के आस-पास थी। घी की भी कीमत विदेशों में भारत की उपेक्षा कम ही है। यहां घी चार से लेकर पांच रूपये प्रति किलो के बीच बिकता है। यहां उत्तर भारत में दूध में बसा 6.5 फीसदी तथा अन्य प्रान्तों में दूध में वसा 5 से साढ़े तीन फीसदी है।

शुक्ला ने कहा कि दूध के उत्पादन में पिछले वर्ष से कम नहीं रहेगा। क्योंकि मौसम के बदलाव के कारण दुग्ध उत्पादक किसानों के दुग्ध उत्पादन में ज्यादातर गिरावट नहीं आयेगी।

शुक्ल ने बताया कि भारत में पशुधन आबादी 2012 की तुलना में 4.6 फीसदी बढ़कर 53.5 करोड़ से ज्यादा पहुंच गयी है। जबकि गायों की संख्या गुजरे पांच सालों में 15 करोड़ पहुंची जबकि भैंसों में 12 फीसदी इजाफा हुआ।

शशुक्ल ने आगे कहा कि सन् 2010-11 में बारह करोड़ 18 लाख टन दूध का उत्पादन होता था जिसमें प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 281 ग्राम उपलब्धता थी जो सन् 2017-18 में 17 करोड़ 64 लाख टन प्रति व्यक्ति उपलब्धता 376 ग्राम हुई लेकिन आज दूध का उत्पादन 2021-2022 में 22.1 करोड़ टन हो गया है। इसलिए केन्द्र सरकार विदेशी डेरी उत्पादक घी मक्खन आदि का आयात पर विचार न करें। जिससे किसानों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।