मिसेज बिहार और मिस बिहार की खिताब जीतकर मुजफ्फरपुर पहुंची रिमझिम और शलोनी, पूर्व मेयर और निवर्तमान डिप्टी मेयर ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरपुर : कहा जाता है कि मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है इस कहावत को साबित किया है रिमझिम सिंह और शलोनी श्रीवास्तव ने। रिमझिम सिंह ने मिसेज बिहार और शलोनी श्रीवास्तव मिस बिहार का खिताब हासिल किया है। प्रतिस्पर्धा के दौड़ में कठिन परिश्रम के बाद यह ताज हासिल होता हैं। शलोनी श्रीवास्तव जो मिस बिहार का खिताब हासिल की है उनका कहना है कि आगे उनकी तमन्ना है कि मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड बनकर दुनिया में नाम रौशन करू। 

वहीं रिमझिम सिंह मिसेज बिहार और शलोनी श्रीवास्तव मिस बिहार का खिताब जितने के बाद मुजफ्फरपुर पहुँची। जहाँ पूर्व सुरेश कुमार के आवास पर मुज़फ़्फ़रपुर की दोनों बेटियों को फूल गुलदस्ते से स्वागत कर मिठाइयां खिलाकर मुँह मीठा कराया गया। 

इस मौके पर पूर्व मेयर सुरेश कुमार और डिप्टी मेयर मोनालिसा ने कहा कि मिस बिहार और मिसेज बिहार का खिताब मुजफ्फरपुर के बेटियों के नाम होने काफी गौरव हो रहा है। इन दोनों बेटियों के सपने पूरे हो जिसमें एक का सपना मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के प्रतियोगिताओ का पहुँचने का सपना है। यहीं उनकी दुआ है। 

वहीं मिस बिहार और मिसेज बिहार बनने के सपने को साकार करने वाली इन बेटियों के हौसले बुलंद हैं आइये सुनते है उन्ही की जुबानी उनकी कहानी 

वैशाली की रहने वाली एक महिला जिसका नाम रिमझिम सिंह है जो बैंक में नौकरी करते हुए मिसेज बिहार का खिताब हासिल किया और खुद के साथ जिले का नाम रौशन की है। रिमझिम मुज़फ़्फ़रपुर में ही नौकरी करते हुए मिसेज बिहार का खिताब जीतने के लिए ठान ली और उस खिताब को अपने नाम कर डाला। 

वहीं सलोनी श्रीवास्तव मुज़फ़्फ़रपुर की बेटी है। इनका सपना मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के प्रतियोगिताओं तक पहुँचने का है। इन्हें मिस बिहार का खिताब हासिल करने के लिये डिप्टी मेयर मोनालिसा और पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा ज्योतिबा फुले जी के जयंती पर संगोष्ठी एवं सदस्यता ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर : आज भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा शहर के आमगोला स्थित जलसा विवाह भवन में भाजपा के सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जयंती पर आयोजित संगोष्ठी एवं सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता (आदित्य) ने की। 

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के सामाजिक आंदोलन से महाराष्ट्र में नई दिशा दी। सन सन 1840 ईसवी के बाद हिंदू समाज के सामाजिक रुढ़ी परंपरा के खिलाफ आवाज उठाने लगे. स्त्री शिक्षण विधवा विवाह बाल विवाह छुआछूत उन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ काम प्रारंभ किए। 

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ज्योतिबा यह जानते थे कि देश व समाज की वास्तविक उन्नति तब तक नहीं हो सकती जब तक देश का बच्चा-बच्चा जाती पाती के बंधनों से मुक्त नहीं हो पाता है। 

प्रदेश महामंत्री सह बोचहा की पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि ज्योतिबा महिला शिक्षण के लिए 1848 में पुणे में एक हाई स्कूल खोला। भाजपा के सीतामढ़ी प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि लड़कियों को पढ़ाने के लिए अध्यापिका नहीं मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री को इस योग बनाया कि वह लड़कियों को पढ़ाए। 

वहीं मौके पर पूर्व सकरा प्रत्याशी अर्जुन राम साहू, भोपाल भारती, हरि शंकर भारती ने महिला उत्थान पर अपने विचार रखें। 

कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के चित्र पर पुष्पांजलि की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू जी ने किया। वही मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता(आदित्य) के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगो ने भाजपा ओबोसी मोर्चा का सदस्यता ग्रहण किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

18 अप्रैल से सभी सर्वेक्षित दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण का लगाया जायेगा शिविर

मुजफ्फरपुर : 18 अप्रैल से सभी सर्वेक्षित दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर लगाया जायेगा। आज उक्त विषय पर संबंधित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की गयी। जिला स्तर पर चिन्हित 0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जाँच सह मूल्यांकन, दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी।

अबतक 6 हजार से अधिक सर्वेक्षित दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं पोर्टल पर इंट्री करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंडों में पंचायत कलस्टर के आधार पर विशेष शिविर भी लगाया जायेगा। जिसमें शिक्षक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने रिसोर्स शिक्षक के माध्यम से शिविर में बच्चों को निर्धारित तिथि एवं समय पर मोबीलाईज करेंगें।

जिला मुख्यालय से चिकित्सों की टीम दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए बनाई गयी है। सिविल सर्जन शिविर में चिकित्सों की उपस्थिति को सुनिश्चित करायेगें। प्रखंड लेवल पर आंगन बाड़ी सेविका, विकास मित्र भी शिविर तक लाभार्थियों को लाएगें। पूर्वाह्न 07 बजे से 11 बजे तक शिविर संचालित रहेगें। शिविर के नोडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी होगें। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी मॉनेटेरिंग करेगें।

बैठक में शिक्षा पदाधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी एवं आईसीडीएस पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कुरियर से मंगाया गया था भारी मात्रा में शराब, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में शराब के साथ पांच धंधेबाज को किया गिरफ्तार*

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब धंधेबाज कुरियर के जरिये शराब भेजने लगे हैं। कुरियर से शराब का कारोबार धंधेबाजों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है।  

मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के मझौलिया स्थित एक ऑनलाइन कुरियर से शराब की खेप पकड़ी है। दो शिपमेंट में खेप भेजी गई थी। यह शिपमेंट शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर ढाब में देनी थी दूसरी समस्तीपुर में भेजना था। जिसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली। 

उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पार्शल के रूप में शराब की खेप पहुंची है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्यालय में छापेमारी की गई। इस दौरान शराब पकड़ी गई। 

कार्यालय के कर्मी से पूछताछ की गई इसमें पता चला कि शेखपुर ढाब के दो युवक को डिलीवरी देनी है फिर एक टीम से पहुची उसे डिलीवरी लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। वहां पता चला कि एक और खेप पहुंची है जो समस्तीपुर जानी है। टीम दोबारा कार्यालय पहुची। वहां बारीकी से पार्सल की जांच की।मौके से 24 कार्टन शराब मिली। 

इसी बीच कार पर सवार दो धंधेबाज को डिलीवरी लेते पकड़ा गया फिर एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया पांचों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लीची के उत्पादन में भारी गिरावट होने की आशंका, व्यापारी व किसान हताश

मुजफ्फरपुर : जिले में इस बार चाइना लीची की फसल कमजोर होने से लीची का उत्पादन 60 फीसदी तक कम होने का अनुमान है। जिले के लीची के सबसे बड़े किसान भोलानाथ झा ने बताया कि 12 हजार हेक्टेयर में लीची के बाग हैं। इनसे करीब एक लाख मीट्रिक टन तक लीची का उत्पादन होता है। उत्तर बिहार में वर्षों बाद चाइना लीची का उपादन 80 फीसदी तक कम होने का अनुमान है। लीची व्यापारी और किसान इससे हताश हैं। लेकिन जो फसल बचेगा उस लीची की कीमत अच्छी मिलेगी।  

भोलानाथ झा ने किसानों अपील किया कि लीची अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का जरूर पालन करें। उन्होंने बताया कि बहुत ही शर्म की बात है कि आज तक किसी भी सरकार ने लीची उत्पादक किसानों के लिये कोई बाजार उपलब्ध नही करा पाया।  

लीची को लेकर जो भी वादे दावे किए जाते है वो सब खोखले साबित होते है , जब लीची भेजने का समय आता है तो बड़े बड़े भाषणों की गड़गड़ाहट होने लगती है लेकिन होता कुछ नही है लीची उत्पादक किसान जैसे तैसे खेतों में और शहर के कई चौक चौराहों पर खासकर स्टेशन रोड में सड़कों के किनारे बेचने पर मजबूर रहते है। 

जीआई टैग तो दे दिया, लेकिन सरकार एक लीची के लिये बाजार उपलब्ध किसी भी सरकार ने नही कराई चाहे राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*स्मार्ट ट्रैफिकिंग का आज से हुई शुरुआत : हाई डिटेक्शन कैमरे की हद में पूरी ट्रैफिक व्यवस्था, ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले होंगे दंडित*

मुजफ्फरपुर : शहर आज से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल गया है। स्मार्ट ट्रैफिक का ट्रायल पूरा होने के बाद आज से शहर के तीन चौक चौराहे पर इसका असर आज से दिखना शुरू हो गया। ट्रैफिक नियम के पालन नहीं करने वाले का चालान किया जायेगा। इस बात की जानकारी टाउन डीएसपी राघव दयाल ने दी है। 

उन्होंने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम से करवाई सीधी हो रही है। आज से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले का लाइन ऑन चालान काटा जा रहा है। ICCC कंट्रोल रूम की निगरानी निगरानी रख कर सभी वाहन के चालक पर नजर रखी जा रही है और नियम के पालन नहीं करने वाले को चिन्हित कर उनका डिटेल निकाल कर डिजिटल चालान किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्ट ट्रैफिकिंग का काम पूरा कर लिया गया है और अब शहर के तीन चौक चौराहे पर आज से इसको लेकर कारवाई शुरू हो गयी है। जिसमे की बिना हेलमेट के वाहन चालकों के साथ साथ ट्रिपल राइडिंग करने वाले मोबाइल फोन पर बात करने वालो के साथ ही नियम का पालन नहीं करने वाले शामिल होंगे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले हो जाये सावधान : आज से स्मार्ट ट्रैफिकिंग की होने जा रही शुरुआत, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

 

मुजफ्फरपुर : शहर में आज से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदला हुआ होगा। स्मार्ट ट्रैफिक का ट्रायल पूरा हो गया है। आज से शहर के तीन चौक चौराहे पर इसका असर आज से दिखना शुरू हो गया और नियम के पालन नहीं करने वाले को चालान किया जाएगा। इस बात की जानकारी ट्रैफिक के इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने दी है। 

उन्होंने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम से सीधी करवाई होगी। मुजफ्फरपुर में आज से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले का चालान काटा जाएगा। ICCC कंट्रोल रूम की निगरानी में डिजिटल चालान को वाहन चालक को सीधा भेजा जाएगा। पुलिस को चकमा देने वाले के लिए ICCC की विशेष निगरानी रख कर सभी वाहन के चालक पर नजर रखी जा रही है और नियम का पालन नहीं करने वालों को चिन्हित कर उनका डिटेल निकाल कर डिजिटल चालान किया जायेगा और चालान की राशि वसूल किया जाएगा। 

 आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्ट ट्रैफिकिंग का काम पूरा कर लिया गया है और अब शहर के तीन चौक चौराहे पर कल से इसको लेकर करवाई शुरू हो गयी है। आज से जिसमे बिना हेलमेट के वाहन चालकों के साथ साथ ट्रिपल राइडिंग करने वाले, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने वाले , वन वे का पालन नही करने वाले सहित जो भी यातायात के नियमों का उलंघन करेगा उसको चालान भरना होगा। 

यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले जुर्माने की जद में शामिल होंगे और इसको लेकर मुजफ्फरपुर में बनाई गई स्मार्ट सिटी के स्मार्ट ट्रैफिकिंग कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से शहर में लगे कैमरे में कैद हो जायेगा। जिसके द्वारा इसकी पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मुजफ्फरपुर में प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, कही यह बात*

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज मुज्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। 

जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था फेल हो गयी है। 

उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन की सरकार अपराधियों के चंगुल में चली गयी है जिसके वजह से विधि व्यवस्था चौपट हो गया है। 

नित्यानंद राय ने कहा कि बहन-बेटियों का इज्जत बचना मुश्किल हो गया है। कानून व्यवस्था चौपट होने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत नारेबाजी करते नजर आए कांग्रेसी कार्यकर्ता

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में मिठनपुरा पानी टंकी के पास जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित जय भारत सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेसियों के हाथों में तख्ती बोर्ड लिखा बैनर देखने को मिला जिसमें कमरतोड़ महँगाई , गैस सहित डीजल पेट्रोल महंगाई जैसे मुद्दों के साथ मोदी के खिलाफ लिखी टिप्पणीया देखने को मिला।

बिहार प्रदेश कांग्रेस के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोदी सरकार के खिलाफ यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा जबतक मोदी की सरकार सत्ता से बेदखल नही हो जाती है।

मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों का तांडव, बीच सड़क पर दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों के तांडव से मुजफ्फरपुर में सनसनी आम लोग खौफजदा हो गए। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों का तांडव देखने को मिला है।

 अपराधियों ने दो व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दिया।घटना में एक व्यक्ति को दो गोली और उसके साथ वाले दूसरे व्यक्ति को एक गोली लगी है।गोली चलने की सूचना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना दिया।

सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को लेकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान महमदपुर बनवारी गांव के प्रवीण कुमार और कृष्ण कुमार पासवान के रूप में हुई है। 

सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर बनवारी निवासी प्रवीण कुमार और कृष्ण कुमार अपने घर से मुजफ्फरपुर शहर निजी काम से जा रहे थे.जब वो मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक पहुँचे. तो इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने दोनो को गोली मार दी है.

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।मनियारी थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया कि दो युवकों को गोली मारी गई है.अस्पताल लाया गया है.यहां उनका इलाज चल रहा है.आगे कि कार्यवाई कि जा रही है।