संयुक्त विपक्षी मोर्चे से शबाना उस्मानी को मेयर के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने का फैसला
कानपुर । आदर्श लोकदल के प्रदेश एवं कानपुर महानगर से पूर्व मेयर प्रत्याशी भी शाकिर अली उरानी ने बताया कि संयुक्त विपक्षी मोर्च से शबाना उस्मानी को मेयर के प्रत्याशी के रूप में कानपुर नगर निगम के चुनाव में निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में शाकिर अली उस्मानी ने विभिन्न राजनैतिक दलों सामाजिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष से बातचीत की है।
3-4 दिनों में इसकी एक बैठक कुलदीप सक्सेना के निवास स्थान सिविल लाइन्स में आयोजित की जायेगी जिसमे सपा बसपा कांग्रेस, बी०जे०पी० व राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर अन्य दलों को आमंत्रित किया जायेगा। जिन लोगों से अब तक बातचीत हुई है उसमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी आफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना , आर०पी०आई० के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० हीरा लाल . आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज भारती जन उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राम गोपाल जी से बातचीत हो चुकी है।
उस्मानी ने आगे बताया कि शहर के सभी वादों से संयुक्त विपक्षी मोर्चे के बैनर के नीच सभासद के प्रत्याशी लड़ाये जायेंगे जहाँ-जहाँ संयुक्त विपक्षी मोर्चे का प्रत्याशी नहीं होगा यहाँ यहाँ पर साफ सुथरी छवि वाले निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया जायेगा। जो लोग सभासद का चुनाव लड़ना चाहते हैं वे लोग मो० नं० 9450304756, 9455877171 पर सम्पर्क करके अपना आवेदन दे सकते हैं उस्मानी ने आगे बताया कि उ0प्र0 के 17 प्रमुख महानगर में जो प्रत्याशी महापौर का चुनाव लड़ना चाहते हैं ये लोग भी इसी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है ।
Apr 11 2023, 18:31