गुरुआ में धान के पुंज में लगी आग, जलकर हुआ खाख

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ बाजार के पासी टोला मुहल्ले में सोमवार की शाम में धान के पुंज में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में किसान को करीब बीस हजार रुपये की नेवारी जल कर राख हो गई। 

गुरुआ बजार के पासी टोला मुहल्ले के किसान अर्जुन चौधरी ने बताया कि वे अपने घर के पास करीब सात हजार नेवारी का गांज लगाए हुए थे। जिसमें अचानक आग लग गई। अगलगी में करीब बीस हजार रुपये का नुकसान पहुचा।

सूचना मिलते ही दमकल पहुँची गुरुआ थाने को अगलगी की घटना की जानकारी दी गई। स्थानीय पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर दमकल भेजी। अग्निशामक कर्मियो ने आग को बुझाया।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

लम्बें समय से फरार एक मुजरिम चढ़ा पुलिस के हत्थें

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाने की पुलिस सोमवार को लम्बे समय से फरार चले रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। जिसके खिलाफ मारपीट को लेकर थाने दर्ज मुकदमा का नामजद था।

मामला थाना क्षेत्र के गांव सोनेखाप से जुड़ा है. शेरघाटी थाना के मुताबिक आज अजय यादव एक मुजरिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसकी लम्बे समय से पुलिस की तलास थी, जो मारपीट की एक वारदात को लेकर थाने में दर्ज मुकदमा में नामजद था, जो आज पुलिस के हत्थें चढ़ गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

..

..

पशुओं से भरे कैंटेनर को बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

गया/आमस। पशु तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी हैं। बजरंग दल के सदस्यों ने लगातार पशुओं से लदे वाहनों को पकड़ पशुओं को मुक्त कराने के काम कर रही हैं। इसी क्रम में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग दल के सदस्यों को गुप्त सूचना मिली थी की बरूण मेला से पशुओं से भरी कैंटेनर एनएच दो के रास्ते बंगाल जा रही है।

सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्यों ने पशुओं से लदे कैटेनर ट्रक को रविवार की रात्रि करीब 10 बजे आमस टोल प्लाजा से पकड़ लिया और इसकी सूचना आमस पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चालक सहित दो लोग को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही पशुओं से भरे कैंटेनर को भी जब्त कर लिया।उसके बाद अवैध तरीके से पशु तस्करी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं, सभी पशुओं को आमस पुलिस के सहयोग से सुरक्षित देवकुंड गौशाला भेज दिया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता डॉ संत प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता अजीत कुमार मिश्रा, शेरघाटी विधानसभा संयोजक भाजपा करनी सेना प्रमुख राणा आशुतोष सिंह, रूपलाल चौहान ने बताया की बिहार, यूपी से बंगाल के लिए पशु तस्करी का खेल कोई नई बात नही यह खेल हमेशा रात में ही होता है। वहीं, पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की करवाई नाकाफी है।

यही कारण है कि आए दिन पशु तस्करी का मामला प्रकाश में आता रहता है। वहीं, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना पर ट्रक संख्या NL 01AA 4356 को पकड़ा गया है। ट्रक से 30-40 पशुओं को बरामद कर देवकुंड गौशाला भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस के गिरफ्त में आए चालक का पहचान गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत एरु गांव निवासी मो. जलालुदीन खान के पुत्र मो. हैलल खान व उपचलाक रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत खुरमा बाध गांव निवासी रहीम मंशुरी के पुत्र एजाज मंशूरी बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार, किया गया मॉक ड्रिल

गया। शहर के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तर तरह से तैयार है. यहां कोरोना से निपटने के हर संसाधन उपलब्ध करा लिए गए हैं. सोमवार को इसका मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट की जांच की गई. जब कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है, तो ऐसे में इसे लेकर अलर्ट घोषित किया गया है.

इसी को लेकर सोमवार को अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर की गई तैयारियों पर मॉक ड्रिल किया गया. गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मॉक ड्रिल में सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांटों की जांच की गई. ऑक्सीजन प्लांट की जांच में सब कुछ सही पाया गया. यहां से ऑक्सीजन मरीजों के बेड तक पहुंच रहे हैं. इसके बाद कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में पहुंचकर वहां पूरी जानकारी ली गई और सुविधाओं के संबंध में निर्देश दिए गए.

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ अभय सिंबा की देख-रेख में माॅक ड्रिल किया गया. खास बात यह रही, कि मेेडिकल में बनाए गए कोरोना वार्ड में प्रभारी अधीक्षक ने भर्ती एकमात्र महिला मरीज से भी बात की और स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की. प्रभारी अधीक्षक कोरोना को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई तैयारी से पूरी तरह से संतुष्ट दिखे. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को माॅक ड्रिल किया गया है.

इसमें कोरोना से निपटने की क्षमता का आंकलन किया गया है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 50 बेड का वार्ड सुरक्षित रखा गया है. जरूरत के अनुसार बेड और वार्ड बढ़ाए जा सकते हैं. वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए सबसे अच्छी बात यह है, कि यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और किसी भी कोरोना के मरीज के लिए सीधे उसके बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली 15 मीट्रिक टन बरामद, ट्रक जब्त, चालक फरार

गया/डोभी। प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को अवैध तरीके से ले जा रहे एक ट्रक को डोभी थाने की पुलिस एवं मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा रविवार के दिन जब्त किया गया है। जब्त की गई ट्रक में 15 मिट्रिक टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लदा पाया गया।

जिसकी कीमत 14 लाख 80 हजार रुपए मूल्य के 15 मीट्रिक टन थाई मांगुर बरामद किए गए हैं। पुलिस एवं मत्स्य विभाग की इस कार्रवाई में आरोपी ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने की प्रयास में जुटी हुई है। जिला मत्स्य पदाधिकारी ज्ञान शंकर साहनी के द्वारा प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को ब्लॉक के पास सरकारी भूमि पर जेसीबी मशीन से गड्ढे करवा कर नष्ट किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चिन्हित ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद हुई। जिला मत्स्य पदाधिकारी ज्ञान शंकर साहनी के द्वारा स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

एसएसबी कैम्प गुरपा में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

गया/फतेहपुर। ३२वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर रविवार को गुरपा एसएसबी कैम्प में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 104 मरीजों का इलाज कर दवाई वितरण किया गया। 

शिविर में नक्सल प्रभावित गांव के मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाई वितरण किया गया। शिविर में मरीजों का इलाज डा. प्रमोद कुमार निराला सीएचसी फतेहपुर ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जी समवाय गुरपा के प्रभारी निरीक्षक मो अशरफ आलम द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम सामाजिक चेतन अभियान एवं नागरिक कल्याण जी समवाय एसएसबी गुरपा क्षेत्र में नागरिक कल्याण के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत कठौतिया केवाल, नवडीहा झुरांग के मरीज का इलाज कर मुफ्त दवाई वितरण किया गया। चिकित्सा कैम्प में सीएचओ नेहा कुमारी साथ थी।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

एससी/एसटी एवं जमीन की हेराफेरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/डोभी। करमौनी के धरमपुर गांव से संजय कुमार को एससी एसटी एक्ट एवं जमीन की हेराफेरी करने के मामले का मुख्य आरोपी को डोभी पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 28/23 के एससी एसटी एक्ट एवं जमीन की हेराफेरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी संजय कुमार को उसके घर करमौनी धरमपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन का डुप्लीकेट कागज एवं फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक व्यक्ति से 35 लाख रुपए नगद की राशि लेकर फरार हो गया था। पीड़ित ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में कांड संख्या दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अन्य मामलों में फरार चल रहा है आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

डोभी में सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, महिला व बाइक सवार युवक घायल

गया/डोभी। डोभी-चतरा सड़क मार्ग के मटन मोड़ के पास सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे महिला सड़क के बीचो बीच गिर गई। वही टक्कर के दौरान महिला एवं बाइक पर सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी महिला एवं बाइक सवार युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सक नरेश मालाकार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पचरतन के अमारुत गांव निवासी कारु मिस्त्री की पत्नी 45 वर्षीय फुलवंती देवी मटन मोड़ के पास रविवार की सुबह को सब्जी लेकर वापस अपने घर अमारूत जा रही थी।

इसी बीच झारखंड के हंटरगंज के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार डोभी के केशापी मोहल्ले के रहने वाले रामबालक पासवान का 40 वर्षीय पुत्र शिवम पासवान ने बाजार से सामान लेकर सड़क पार कर अपने घर जा रही महिला को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक एवं महिला बुरी तरह से घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल दोनों का इलाज गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, आमस के झरी गांव की घटना

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के झरी गांव में बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनकी मौत हुई है उसने ट्रैक्टर चालक और वाहन पर बैठै एक बालक है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली अनलोड करने जा रहा था और उसके रास्ता बताने के लिए झरी गांव का एक बालक चालक के साथ इंजन पर बैठा हुआ था, जो अनलोड करने जाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिसमे चालक व बालक दोनों इंजन से दब गए जिसे ग्रामीणों ने इंजन को हटाकर दोनों को बाहर निकालकर आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

जहां चिकित्सकों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया है। मृतक का पहचान झरी गांव निवासी अवधेश विश्वक्रमा के 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार व चालक शेरघाटी के पलकिया गांव निवासी बुधन भुईयां है। वहीं, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की घटना की जानकारी ग्रामीणों के दौरान लगी थी ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई है।

सूचना मिलते पुलिस ही ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य आमस में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

6वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन

गया : अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के तत्वाधान में नागेश्वर सिंह दांगी मेमोरिल प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। इंटर महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में करीब 350 बच्चों ने भाग लिया।

संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद दांगी ने बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में लगभग 350 प्रतिभागी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। वहीं, एक्जाम कंट्रोलर शिक्षक राजकुमार प्रसाद ने बताया कि समाज में शिक्षा का प्रसार करने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन, दांगी संघ समय समय पर शैक्षिक आयोजन करता है। बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में मैरिट प्राप्त विद्यार्थियों को जिला कमेटी द्वारा परीक्षा के माध्यम से दांगी क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थियों का चयन कर उनके कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए विषय विशेषज्ञों, अधिकारियों व अन्य सहयोगियों का सहयोग लिया जाएगा तथा परीक्षा पत्रों के मूल्यांकन के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित और पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

गया से दिलीप कुमार पांडेय