पशुओं से भरे कैंटेनर को बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
गया/आमस। पशु तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी हैं। बजरंग दल के सदस्यों ने लगातार पशुओं से लदे वाहनों को पकड़ पशुओं को मुक्त कराने के काम कर रही हैं। इसी क्रम में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग दल के सदस्यों को गुप्त सूचना मिली थी की बरूण मेला से पशुओं से भरी कैंटेनर एनएच दो के रास्ते बंगाल जा रही है।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्यों ने पशुओं से लदे कैटेनर ट्रक को रविवार की रात्रि करीब 10 बजे आमस टोल प्लाजा से पकड़ लिया और इसकी सूचना आमस पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चालक सहित दो लोग को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही पशुओं से भरे कैंटेनर को भी जब्त कर लिया।उसके बाद अवैध तरीके से पशु तस्करी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं, सभी पशुओं को आमस पुलिस के सहयोग से सुरक्षित देवकुंड गौशाला भेज दिया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता डॉ संत प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता अजीत कुमार मिश्रा, शेरघाटी विधानसभा संयोजक भाजपा करनी सेना प्रमुख राणा आशुतोष सिंह, रूपलाल चौहान ने बताया की बिहार, यूपी से बंगाल के लिए पशु तस्करी का खेल कोई नई बात नही यह खेल हमेशा रात में ही होता है। वहीं, पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की करवाई नाकाफी है।
यही कारण है कि आए दिन पशु तस्करी का मामला प्रकाश में आता रहता है। वहीं, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना पर ट्रक संख्या NL 01AA 4356 को पकड़ा गया है। ट्रक से 30-40 पशुओं को बरामद कर देवकुंड गौशाला भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस के गिरफ्त में आए चालक का पहचान गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत एरु गांव निवासी मो. जलालुदीन खान के पुत्र मो. हैलल खान व उपचलाक रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत खुरमा बाध गांव निवासी रहीम मंशुरी के पुत्र एजाज मंशूरी बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Apr 10 2023, 21:26