गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने की वार्ता


कानपुर। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा, रतन लाल नगर के प्रधान रविंदर सिंह अरोरा, एडवोकेट ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए बताया कि गुरुनानक महाराज जी का पावन प्रकाश पर्व एवं ख़ालसा साजना दिवस दिनाँक 12, 13 व 14 अप्रैल 2023 (बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार) को समूह नानक नाम लेवा संगत एवं जत्थेबंदियों के सहयोग से बड़ी श्रद्धा व प्यार से मनाया जा रहा है।

इस पवित्र अवसर पर प्रसिद्ध रागी जत्थे ब्रह्जोत सिह, व कथावाचक ज्ञानी गुरुमीत सिंह दोनों ही जालन्धर से , कानपुर से गुरुद्वारा साहिब के रागी जत्थे, स्त्री सत्संग और गुरु सिक्ख बच्चे संगत को गुरूवाणी कीर्तन से निहाल करेंगे। गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा।

इसके साथ साथ ही दो जरूरत मंद परिवार को रु0 11,000/- ,दो जरूरत मंद परिवार को आर्थिक मदद व पांच जरूरत मंद परिवारों को रु0 2000 की दवाओं का मुफ्त वितरण होगा। 12 अप्रैल को प्रातः 5:30 नगर कीर्तन नगर की मुख्य मार्गों से निकलेगी।

वार्ता में मुख्य रूप से सरदार हरचरन सिंह कोहली, सरदार हरजीत सिंह भाटिया, त्रिलोक सिंह व रविंदर सिंह आनन्द आदि उपस्थित रहे।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ की वार्ता


कानपुर। कोपरगंज स्थिति रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ बैठक व वार्ता की।

पदाधिकारियों व पीड़ित व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त टावरों के 560 पीड़ित व्यापारियों की सूची सौंपने के साथ आर्थिक मुवावज़ा देने, अस्थाई व्यापार के लिए एल्गिन मिल न 2 देने,क्षतिग्रस्त टावरों के मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए जल्द स्वीकृति देने,टावरों से सुरक्षित माल निकालने,किसी सरकारी विभाग द्वारा परेशान न करने,टावरों के पुनः निर्माण में सरकारी बाधा दूर करने के लिए एक सरकारी विंडो सिस्टम बनाने, इंश्योरेंस व बैंक के मामले निपटाने के लिए कोपरगंज में ही एक कैंप लगाने की मांग की व इससे संबंधित दो मांग पत्र भी दिए ,अर्जन टावर को खोलने की स्वीकृत की मांग की।

जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त टावरों से सुरक्षित माल निकालने के लिए सी पी से कहा,सी पी ने डी सी पी पूर्वी को माल निकलवाने के लिए अधिकृत किया।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह और महानगर कोषाध्यक्ष व यूपी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे के नेतृत्व में कानपुर के कोपरगंज स्थिति रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विशाख जी के साथ बैठक व वार्ता की और क्षतिग्रस्त टावरों के 560 पीड़ित व्यापारियों की सूची सौंपी।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने जिलाधिकारी से कहा कि 30/31 मार्च को कोपरगंज में भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों के लिए जी एस टी के स्टॉक व अन्य आधार पर जल्द ही आर्थिक मुवावज़ा दिया जाय ।पीड़ित व्यापारियों के लिए अस्थाई व्यापार के लिए एल्गिन मिल न 2 को दिया जाय जिससे फिलहाल वो अपना व्यापार कर सके।महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि इस अग्नि कांड से पीड़ित व्यापारियों को के डी ए व केस्को सहित अन्य किसी सरकारी विभाग द्वारा परेशान न किया जाय और क्षतिग्रस्त टावरों के पुनः निर्माण में सरकारी बाधा दूर करने के लिए एक सरकारी विंडो सिस्टम बनाया जाय जिससे सभी सरकारी विभाग हो ।

प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना नारी स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन


कानपुर। FOGSI देश की सर्वोच्च स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों की एक संस्था है. जिसमें 40,000 है। यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय संस्था ने उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर को तीन दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन 19,20,21 मई 2023 की जिम्मेदारी दी है। यह आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महात्वाकाक्षी योजना नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की आदोलन पर आधारित है।

इसमें देश एवं विदेश के विद्वान निमंत्रित है। हमारी सस्था इससे पूर्व में भी 2015 एवं 2018 में नारी स्वास्थ्य एवं मतिकरण पर राष्ट्रीय महाधिवेशन कर चुकी है। 2018 में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने अधिवेशन का उद्घाटन एवं

आशीर्वाद देकर महिमामंडित किया था

इस सम्मेलन का उद्देश्य महिना मरण के लिए महिला स्वास्थ्य है। इसमें पूरे भारत में प्रसिद्ध प्रसूति एवं श्री रोग विशेषज्ञ सरकार के स्वास्थ्य प्रतिनिधि एवं अनेको सम्याए भाग लेगी भाग लेगे जिसमे 500-600 प्रतिनिधियों की अपेक्षित भागीदारी होगी।

भारत में दुग्ध उत्पादों के आयात पर सरकार विचार न करे अन्यथा दुग्ध उत्पादक किसानों का होगा नुकसान


कानपुर । किसान कामगार सम्मेलन के अध्यक्ष शुक्ल ने एक पत्र केन्द्र के पशुपालन डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को लिखकर मांग की है कि भारत में दुग्ध उत्पादों पर सरकार विचार न करें अन्यथा दुग्ध उत्पादक किसानों का नुकसान होगा।

शुक्ल ने आगे बताया है कि दुग्ध कम्पनियां छः बार से अधिक समय से दूध के दाम बढ़ा चुकी है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को 62 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा दूध का मूल्य चुकाना पड़ता है जबकि किसानों से पचास रुपया लीटर भैंस का दूध तथा पैतीस रुपए लीटर गाय का दूध खरीदा जाता है दूसरी ओर किसानों को पच्चीस रुपए किलो चोकर तथा तीस रू० किलो चूनी तथा पच्चीस रुपए मेंकिलो खाली लेकर जानवरों को खिलानी पड़ती हैं उसके बावजूद दूध उत्पादन देश 2021-2022 में 221 करोड़ टन हुआ और 2022 2023 में भी उत्पादन में गिरावट नहीं जा पायेगी।

शुक्ल ने कहा है कि भारत में तीन टन से अधिक स्किम्ड मिल्क पाउडर तथा एक टन से अधिक मक्खन का उत्पादन होता है। पिछले समय विदेशों में एस०एम०पी० का मूल्य दो सौ उन्नीस रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था तब भारत में इसकी कीमत तीन सौ से तीन सौ पन्द्रह टन रूपये प्रति किलो ग्राम के आस-पास थी। घी की भी कीमत विदेशों में भारत की उपेक्षा कम ही है। यहां घी चार से लेकर पांच रूपये प्रति किलो के बीच बिकता है। यहां उत्तर भारत में दूध में बसा 6.5 फीसदी तथा अन्य प्रान्तों में दूध में वसा 5 से साढ़े तीन फीसदी है।

शुक्ला ने कहा कि दूध के उत्पादन में पिछले वर्ष से कम नहीं रहेगा। क्योंकि मौसम के बदलाव के कारण दुग्ध उत्पादक किसानों के दुग्ध उत्पादन में ज्यादातर गिरावट नहीं आयेगी।

शुक्ल ने बताया कि भारत में पशुधन आबादी 2012 की तुलना में 4.6 फीसदी बढ़कर 53.5 करोड़ से ज्यादा पहुंच गयी है। जबकि गायों की संख्या गुजरे पांच सालों में 15 करोड़ पहुंची जबकि भैंसों में 12 फीसदी इजाफा हुआ।

शशुक्ल ने आगे कहा कि सन् 2010-11 में बारह करोड़ 18 लाख टन दूध का उत्पादन होता था जिसमें प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 281 ग्राम उपलब्धता थी जो सन् 2017-18 में 17 करोड़ 64 लाख टन प्रति व्यक्ति उपलब्धता 376 ग्राम हुई लेकिन आज दूध का उत्पादन 2021-2022 में 22.1 करोड़ टन हो गया है। इसलिए केन्द्र सरकार विदेशी डेरी उत्पादक घी मक्खन आदि का आयात पर विचार न करें। जिससे किसानों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

समाजवादियों का निकाय चुनाव में जीत का संकल्प


कानपुर। जूही टायर मंडी में समाजवादी पार्टी के कानपुर नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में और पूर्व प्रत्याशी किदवई नगर विधानसभा अभिमन्यु गुप्ता के संयोजन और संचालन में निकाय चुनाव तैयारी परिचर्चा और स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें किदवई नगर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने निकाय चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन का संकल्प लिया।

नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद और पूर्व प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने मालाओं से स्वागत किया और शॉल व गणेश प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आए हुए सभी दावेदारों से बूथ की मजबूती और आम जन की समस्याओं के लिए लड़ने का निर्देश देते हुए वार्ड वार प्रभारी बनाकर चुनाव तैयारी की बात कही।फजल महमूद ने कहा की निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्व मिलेगा और नगर संगठन की तरफ से हर वार्ड में एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक और पूर्व प्रत्याशी किदवई नगर विधानसभा अभिमन्यु गुप्ता ने संचालन करते हुए कहा की एक एक कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के नाम पर चुनाव के लिए तैयार है।एक जुट होकर प्रत्याशियों को लड़वाया जाएगा।

सभी ने हाथ उठाकर संकल्प लिया की एक निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी इतिहासिक प्रदर्शन करेगी।नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,पूर्व प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता,उमा देवी, मिंटू यादव,दीपक खोटे,रियाज अहमद राजू,काले खान, मो साबिर, मो नसीरुद्दीन,जावेद जमील,सुनील यादव,अंकुर गुप्ता,नरेंद्र कठेरिया,फैज महमूद,तौसीफ सिद्दीकी,रेशू यादव,चंदन कोरी,अश्वनी बाली,सियाराजी आदि थे।

*एलन हाउस पब्लिक स्कूल में "Conferral पुरस्कार समारोह" का आयोजन*


कानपुर- एलन हाउस पब्लिक स्कूल में सभी छात्र- छात्राओं ने सफलता की नई बुलंदियों को छुआ। इसी उपलक्ष्य में एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन के प्रांगण में "Conferral पुरस्कार समारोह" का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० नीता नागेच सेवानिवृत्त (सह-प्राध्यापक) डी जी कॉलेज तथा शैक्षिक सलाहकार से हुआ, जिसमें सभी छात्र- छात्रों ने अपनी- अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रुचि सेठ ने छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु जनरल

प्रोफिशिएंसी, मेरिटोरियस परफॉर्मेंस, कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस , जनरल इंप्रूवमेंट, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और को- करिकुलर गतिविधियों तथा अन्य विभिन्न उपलब्धियों हेतु उनका

उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम में पुरस्कृत किया।

छात्राओं ने मनमोहक भावनात्मकता से पूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया। प्रधानाचार्या जी ने एनिमेशन तथा रोबोटिकस में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया और इसकी महत्ता को भी दर्शाया। मुख्तार उल अमीन चेयरमैन सुपर हाउस ग्रुप ने पुरस्कृत छात्र छात्राओं उनके अभिभावक गणों के लिए बधाई का संदेश भेजा विजय मार्च तथा राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

*गौशाला के औचक निरीक्षण में आधा दर्जन गाय मिली मृत, 350 गायों पर मिला मात्र 50 से 60 किलो भूंसा* *नितिन गुप्ता*


कानपुर बिल्हौर - आज बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर क्षेत्र स्थित खोदन गौशाला का नायब तहसीलदार दिव्या भारती वर्मा ने कानूनगो ओम कांत तिवारी के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला। जबकि अभी कुछ दिन पूर्व ही इस गौशाला का उद्घाटन हुआ था।

तहसीलदार दिव्या भारती वर्मा ने मौके पर 4 मृत गाय एवं 3 मरणासन्न स्थिति में गायों को पाया। गायों की ऐसी स्थिति देखकर अधिकारियों के आंखों से आंसू निकल आए। अधिकारियों ने बताया कि मौके से ग्राम प्रधान कमलेश एवं सेक्रेटरी रवि वर्मा फरार मिले। काफी देर बाद दोनों लोग पहुंचे जो ट्रीटमेंट एवं पशुगणना रजिस्टर को नहीं दिखा पाए। पंचायत सहायक वीरेंद्र कुमार एवं पशु मित्र हरि ओम काफी देर बाद पहुंचे।

भूख से तड़प रही गायों को मिली मौत

नायब तहसीलदार दिव्या भारती वर्मा ने जब गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां पर लगभग 350 गाय मिली। वहां पर सिर्फ दो केयरटेकर मौजूद मिले। पशुओं की ऐसी मरणासन्न स्थिति पर भी उचित उपचार हेतु किसी भी पशु चिकित्सक से गायों की चिकित्सीय नहीं करायी गयी और ना ही मौके पर डॉक्टर उपलब्ध मिले। गौशाला कर रखरखाव एवं प्रबंधन ग्राम प्रधान कमलेश एवं सेक्रेटरी रवि वर्मा के नेतृत्व में है।

नायब तहसीलदार की टीम ने जब भूसे की स्थिति देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, लगभग 350 सौ गायों के लिए मौके पर मात्र 50 से 60 किलो भूसा ही देखने को मिला जबकि चोकर का तो नामोनिशान ही नहीं था। गाय भूख से तड़प तड़प कर मर रहीं थीं, पीने को स्वच्छ पानी तक भी नहीं था। शासन की ओर से ₹30 प्रति जानवर खर्चा गौशाला संरक्षक को प्राप्त होता है एवं प्रति गाय 100 ग्राम चोकर के साथ भूसा देने का प्रावधान है। समय-समय पर डॉक्टरी निरीक्षण होना चाहिए। गौशाला में 40 गायों पर एक केयर टेकर को लगाया जाता है जिसको लेकर 350 गायों पर 8 से 9 केयरटेकर होने चाहिए लेकिन वहां पर मात्र दो ही केयरटेकर देखने को मिले। नायब तहसीलदार दिव्या भारती वर्मा ने बताया की 6 जानवर गंभीर रूप से बीमार है जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है एवं मौके पर चार जानवर मृत मिले हैं जिनका पोस्टमार्टम होना है।

एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा ने क्या कहा

बिल्हौर एसडीएम रश्मि लांबा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। नायब तहसीलदार की रिपोर्ट मिलते ही मेरे द्वारा सीडीओ एवं डीएम साहब को रिपोर्ट भेजी जाएगी और निश्चित रूप से संबंधित दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला, कहा- गुंडे पहले घूमते थे कारों में, उन्हें था सपा नेता का संरक्षण*


कानपुर- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को भाजपा कानपुर दक्षिण जिला के यशोदा नगर चौराहे के पास स्थित वृंदावन लान में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने जहां शहर की जनता को बढते कोरोना के प्रभाव पर सर्तक किया, वहीं उन्होंने बुजुर्गो व बीमारों को भीड में न जाने की सलाह दी साथ ही उन्होने कोरोना के किसी भी स्तर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को पूरी तरह तैयार बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों की बहुत बुरी अवस्था है। कांग्रेस ने कश्मीर को वोटों की लालच में आतंकवादियों का अड्डा बना दिया था, जिसे बीजेपी सरकार ने एक ही झटके में धारा-370 को निष्प्रभावी बना दिया। साथ ही उन्होने सपा सरकार के पूर्व शासन में होने वाली अराजकता की बात कही।

शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे यहां उन्होने कहा कि कश्मीर में हमारी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम किया है, आज जो अधिकार कानपुर के लोगों को है वहीं अधिकार कश्मीर के लोगो को भी है। पहले कश्मीर में जाने से पहले परमिट लेना पडता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन चलाया था, कि देश में 2 विधान और 2 निशान नही चलेंगे। उस समय स्व0 अटल बिहारी से मुखर्जी ने कहा था कि बगैर परमिट में श्रीनगर में प्रवेश कर गऐ है। आज धारा 370 समाप्त होने के बाद कश्मीर भारत का मुकुट बनकर चमक रहा है। वहीं उन्होने बढते कोरोना के प्रभाव से सभी को सर्तक रहे हुए कहा तथा कहा कि हम कोरोना को लेकर पूरी तरह तैयार है साथ ही उन्होने बीमार व बुजुर्ग लोगों से भीड में न जाने की सलाह दी। उन्होने निकाय चुनाव में कार्यकताओं व स्थानीय पदाधिकारियों से पूरी तकत से जुटने को कहा।

पूरी ताकत से जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा के पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं से कहा कि निकाय चुनाव की घोशणा किसी भी समय हो सकती है ऐसे में हर कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में भाजपा को विजय बनाने के लिए लगा दे। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता, घर-घर जाकर अपनी पार्टी का प्रचार करे। कहा पिछली बार भी हम प्रचंड रूप से जीते थे और इस बार भी हम जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराकर जीत का स्तर और भी बडा करेंगे। उन्होने आवाहन करते हुए पदाधिकारियों को सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी ताकत से जुटने को कहा। उन्होने कहा प्रदेश नेतृत्व ने हर जिले में प्रभावी मतदाता सममेलन के लिए सभी को भेजा है साथ ही कानपुर की आवाज आसपास के जिलों में भी पहुंचती है इस लिए शुरूआत यहां से ही करें।

भाजपा में शासन में थमी आपराधिक वारदातें

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब प्राथमिक विधालयों को तबेलों मे बदल दिया गया था और लोग वहां अपनी भैंसे बांधा करते थे आज प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को उत्तम किया गया है और एक अप्रैल से स्कूल चलों अभियान में सभी बच्चों को स्कूल में पढाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा 2017 से पहले प्रदेश में मात्र 13 राजकीय मेडिकल कालेज थे वहीं आज 30 निजी और 35 सरकारी मेडिकल कालेज है। मिात्र 14 जिलों में मेडिकल कालेज रह गए है वहां भी बन रहे है और जल्द ही वह चालू हो जायेंगे। उन्होने कहा सपा शासनकाल में आम जनता भयभीत रहती थी। प्रदेश के सभी जिलों में गुंडे कारों पर घूमते थे, जिन्हे सपा नेता का संरक्षण हालिस हुआ करता था। बहू-बेटियों शाम को घर नही पहुंचती थी तो लोंग परेशान हो जाते थे लेकिन अब हमने बहू-बेटियों को परेशान करने वालों पर 25 हजार मुकदमें दर्ज किए है साथ ही साथ किसी प्लाट पर कब्जा करने वालों पर भी कार्यवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि अब प्रदेश में संगठित अपराध नही है। सरकार ने अदालत में ठीक से पैरवी कर इन लोगों को सरकार ने पैरवी कर ऐसे लोगों को कडी सेकडी सजा दिलाने का काम किया है। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के प्रति जो अपराध किए जाए है, उनमें पैरवी कर छह-छह माह मंे फांसी तक पहुंचाया है। उन्होने कहा सपा शासनकाल में अपराध का सपा से सीधा जुडाव रहा है।

कोरोना को लकर जनमानस को किया सर्तक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर कोरोना के बढते प्रभाव पर लोगों को सचेत किया है। उन्होने कहा कि बुजुर्ग और बीमार सतर्क रहे, कहीं भीड में न जाये। कहा प्रदेश सरकार कोरोना को लकर पूरी तरह तैयार है। सरकार की हर स्तर पर पूरी तैयारी है। कहा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है कि देश में कोरोना के दो वैक्सीन शुरूआती दौर में ही तैयार हो गयी। कहा जो वैक्सीन पहले थी वह अमेरिका, इंग्लैंड में बनने के 50 वर्ष बाद वह वैक्सीन भारत आती थी। जब कोरोना आया तो जहां दूसरे देशों ने अपनी वैक्सीन बनाई तो वहीं भारत ने दो वैक्सीन बना ली और यही कारण है कि आज हम पूरी तरह सुरक्षित बिना मास्क के यहां बैठे है। कहा सभी को दो वैक्सीन और बूस्टर डोज की व्यवस्था की गयी थी, जिसके कारण आज देश और प्रदेश में कोरोना का खतरा नही है।

*क्रय-विक्रय संचालक पद के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा*


नितिन गुप्ता

कानपुर - आज बिल्हौर तहसील क्षेत्र के उतरीपुरा में क्रय विक्रय संचालकों के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपने अपने पर्चे दाखिल किए। पर्चा दाखिल कार्यक्रम चुनाव निर्वाचन अधिकारी संजय गुप्ता व सहायक निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह व अंजनी कुमार की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान 11 संचालकों के पदों पर 13 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं शिवराजपुर क्षेत्र से 2 लोगों ने अधिक पर्चा दाखिल किए जिनका चुनाव 13 अप्रैल को होगा। बाकी अन्य जगहों पर निर्विरोध संचालकों ने पर्चे दाखिल किए।

13 अप्रैल को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव होगा। दाखिल पर्चो की जांच कल रविवार को होगी एवं वापसी सोमवार को होगी। आज संचालक पदों के लिए पर्चा 13 निम्न लोगों ने दाखिल किए जिनमें रवि प्रकाश ने ग्राम बिकरू से, प्रताप सिंह ने पूरा से, रामऔतार ने दुड़वा जमौली से, सुनीता का व्यक्तिगत, बलराम ने कमसान से, शारदा देवी ने रहीमपुर विषधन से, नरेंद्र प्रताप सिंह ने शिवराजपुर से, शिवम ने भैसऊ से, राजू ने कुंवरपुर बिरामऊ से, अक्षय कुमार ने ग्राम सैबसू से, अवधेश कुमार ने अरौल से, माया देवी का व्यक्तिगत एवं नन्ही देवी ने मोहिद्दीनपुर बिल्हौर से पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिला के समय प्रत्येक उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ वहां पर पहुंचे।

*डीएम व पुलिस कमिश्नर ने नगरीय चुनाव को लेकर बूथ का किया निरीक्षण*


नितिन गुप्ता

कानपुर- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाख जी एवं पुलिस कमिश्नर वी पी जोगदण्ड ने संयुक्त रूप से तहसील बिल्हौर स्थित बाबा रघुनंदन दास इंटर कॉलेज में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल, मतगणना स्थल एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व श्री राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा, अधिशासी अभियंता शिवराजपुर एवम लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निम्न निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रांग रूम की खिड़की को पूर्ण रूप से बंद कराते हुए मतपेटियों को रखने के लिए मार्किंग कराना सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग पार्टी रवाना स्थल व पार्किंग स्थल में सुव्यवस्थित तरीके से बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल में पर्याप्त टेबले लगाई जाए।अधिशासी अभियंता बिल्हौर द्वारा पेयजल की व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था कराते हुए पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाना सुनिश्चित किया जाए।