*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का सैंतीसवां चरण सम्पन्न*
अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी नगर के यशोदानगर, ककवा रोड के 21 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।
परिवार निर्माण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है। परिवारों को साधना, स्वाध्याय और सेवा से जोड़कर देव परिवार बनाने के उद्देश्य से गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के सैंतीसवें चरण में अमेठी के 21 घरों में यजमान ओम शंकर मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, गया प्रसाद कश्यप, सन्तोष तिवारी, अर्चना यादव, शैलेन्द्र पाठक, डा शिवा कान्त तिवारी, सन्त शरण द्विवेदी, अमित ओझा, शोभ नाथ सिंह, अमिता मिश्रा, विजय मिश्रा, नागेन्द्र बहादुर सिंह, शिवाकांत मिश्रा, राम जी तिवारी आदि के घरों में यज्ञाचार्य कमलेश कुमार पांडेय, इंद्रदेव शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, सुभाष चंद्र द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश चंद्र पांडेय, अशोक मिश्रा, रामयश, जगन्नाथ, कोमल मिश्रा, विजय लक्ष्मी सिंह, श्रीओम, शशांक शुक्ला, गिरजा शंकर, राकेश मिश्रा, नरसिंह नारायण सिंह आदि ने पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया।
इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश सिंह, पवन कुमार मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
बाबा दूध नाथ धाम अफोइया शाहगढ़ पर लगातार दूसरे रविवार को भी स्वच्छता अभियान जारी रहा। श्रमदान के द्वारा रविवार को गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा बाबा दूधनाथ धाम के पूरे परिसर की सफाई का कार्य किया गया, जिसमें आज पुनः बाबा दूधनाथ धाम अफूइया पर श्रमदान का कार्य किया गया जिसमें श्री दयाशंकर मिश्र, श्री सुरेश कुमार द्विवेदी, श्री विष्णु प्रसाद द्विवेदी, श्री राजेश सिंह,श्री जयकरन सिंह, श्री गोकर्ण सिंह,श्री दूधनाथ गिरी,श्री देवी प्रसाद विश्वकर्मा सम्मिलित रहे ।
Apr 09 2023, 19:07