ओंकारेश्वर में बांध की देखरेख करने वाली एनएचडीसी कंपनी के अचानक पानी छोड़ देने से 30 से अधिक श्रद्धालु बीच मंझधार में फंसे, चट्टान पकड़ बचाई जान


मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप ओंकारेश्वर में रविवार को बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। बांध की देखरेख करने वाली एचएचडीसी कंपनी ने प्रातः 11 बजे ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ दिया। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। उस वक़्त नदी में स्नान कर रहे 30 से भक्त मंझधार में फंस गए। उन्होंने नदी की चट्टानें पकड़कर अपनी जान बचाई। बाद में नाविक उन्हें बचाने गए। रस्सियों की सहायता से उन्हें नाव में बिठाकर किनारे पर लाया गया।  

रविवार होने की वजह से ओंकारेश्वर में बहुत भीड़ थी। कंपनी ने भीड़ की परवाह न करते हुए 11 बजे हूटर बजाया तथा पानी छोड़ दिया। दूसरे राज्यों से आए लोगों को हूटर की जानकारी नहीं थी। इससे वह समझ नहीं सके कि हूटर बजने के पश्चात् बांध का पानी नदी में छोड़ा जाएगा। वे नदी में नहाते रहे। जब अचानक बहाव तेज हो गया तो उनकी जान पर बन आई। नागर घाट पर 30 श्रद्धालु नदी में फंसे थे। राहत की बात है कि कोई नदी में नहीं बहा। 10 मिनट के अंदर 8 नावों में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकाला गया तथा इस प्रकार उनकी जान बच सकी। इस के चलते पुलिस-प्रशासन की लापरवाही भी साफ दिखाई दी। ब्रम्हपुरी घाट पर भी 6 लोग डूबने लगे थे। उन्हें भी नाविकों ने बचाया।

  घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना प्रातः 11 बजे की है। नदी में पानी कम होने की वजह से कई लोग किनारे से 50-60 मीटर भीतर तक स्नान करने चले जाते हैं। रविवार को भी ऐसा ही हुआ। बांध का पानी छोड़े जाने के पश्चात् पानी का जलस्तर बढ़ गया। 30 से अधिक लोग नदी में फंसे थे। बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। भक्तों को रेस्क्यू करने वाले सतीश केवट ने बताया कि पानी कम होने से भक्त नदी के बीच पत्थरों पर नहाने के चले गए थे। ओंकारेश्वर डैम से पानी छोड़ा गया तो नर्मदा नदी में पानी बढ़ने लगा। जिससे वहां फंसे भक्त घबराने लगे। फंसे व्यक्तियों ने हाथ देकर सहायता के लिए गुहार लगाई। उस वक़्त गोताखोर लक्ष्मण ने हमें उन्हें बचाने भेजा। 

हम लोग नाव लेकर गए। दूसरे लोग भी नाव लेकर पहुंचे। वहीं, रणजीत ने बताया कि हूटर के अतिरिक्त घाटों पर घोषणा भी किया जाना चाहिए, जिससे बाहर से आने वाले लोग भी बांध से पानी छोड़े जाने पर सावधान हो सके। घाट पर कंपनी ने कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया है।

*इजरायल हुआ खतरनाक, सीरिया के हमले के बाद किया पलटवार, ताबड़तोड़ जवाबी हमले जारी*


डेस्क: इजरायल पर हमास और सीरिया के हमले के बाद वह और खतरनाक हो गया है। सीरिया से रॉकेट दागे जाने के बाद जवाब में इजरायली सेना ने भी ताबड़तोड़ जवाबी हमले किए। इज़राइल की सेना ने दावा किया कि सीरियाई क्षेत्र से 6 रॉकेट दागे जाने के बाद उसकी सेना ने रविवार तड़के सीरिया में जवाबी हमले किए। इज़राइली सेना ने शुरू में कहा था कि दूसरे हमले में जब तीन रॉकेट दागे गए, तो उसने सीरिया के उन इलाकों में पोत से गोलाबारी की, जहां से ये रॉकेट दागे गए थे। 

बाद में इजरायली सेना ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें सीरियाई ‘फोर्थ डिविज़न‘ का परिसर और राडार एवं तोपखाना चौकियां शामिल हैं। इज़राइली सेना ने कहा कि रविवार तड़के दो रॉकेट इज़राइल की सीमा में दागे गए, जिनमें से एक को हवा में ही मार गिराया गया, जबकि दूसरा खुले इलाके में गिरा। 

पहला हमला शनिवार को हुआ था, जिसमें एक रॉकेट इज़राइल द्वारा देश में शामिल किए गए गोलान हाइट्स के एक खेत में गिरा था। वहीं, तबाह की गई एक अन्य मिसाइल के टुकड़े सीरिया की सीमा के पास जॉर्डन के क्षेत्र में गिरे। जॉर्डन की सेना ने इसकी पुष्टि की। हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

फिलिस्तीनी समूह ने ली शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी

बेरूत के अल मयादीन टीवी ने खबर दी है कि दमिश्क स्थित फिलस्तीनी समूह ने शनिवार को तीन मिसाइलें दागने की जिम्मेदारी ली है। यह समूह सीरियाई सरकार के प्रति वफादार माना जाता है। खबर में ष्अल कुदुस ब्रिगेडष् के हवाले से कहा गया है कि फिलस्तीनी समूह ने अल अक्सा मस्जिद पर पुलिस के छापे के जवाब में ये रॉकेट दागे हैं।

 इस बीच, फिलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कब्जाए गए वेस्ट बैंक के अज़्ज़ोन शहर में इज़राइली सुरक्षा बलों ने 20 वर्षीय फिलस्तीनी युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के विरोध में इलाके में प्रदर्शन शुरू हो गए। इज़राइली सेना ने कहा है कि सैनिकों ने पथराव कर रहे और विस्फोटक उपकरण फेंक रहे फलस्तीनियों पर गोली चलाई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना की कार्रवाई में मारे गए युवक की पहचान आइद सलीम के तौर पर की है। 

सीरिया से ये रॉकेट हमले इज़राइली पुलिस की ओर से यरूशलम में स्थित अल अक्सा मस्जिद परिसर में मारे गए छापे की पृष्ठभूमि में किए गए हैं। रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान इस छापे को लेकर फलस्तीनियों ने गुस्सा जाहिर किया है, जबकि इसके जवाब में लेबनान और गाज़ा पट्टी में फलस्तीनी चरमपंथियों ने इज़राइल पर रॉकेट हमले किए हैं। इसकी प्रतिक्रिया में इज़राइल के जंगी विमानों ने गाज़ा पट्टी में हमास से कथित रूप से जुड़े स्थलों और दक्षिणी लेबनान पर हमले किए।

शनिवार देर रात यरूशलम में तनाव फिर तब बढ़ गया, जब सैकड़ों फलस्तीनी नमाज़ियों ने खुद को मस्जिद में बंद कर लिया। इसके बाद, इज़राइली पुलिस ने मस्जिद में बंद नमाज़ियों को रात में बाहर निकाला। इस तनाव के बाद इज़राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने यहूदी त्योहार पासोवर के मौके पर वेस्ट बैंक और गाज़ा पट्टी से फिलस्तीनियों के इज़राइल में प्रवेश करने पर लगाई गई रोक को बढ़ा दिया है। गैलेंट ने कहा कि यह प्रतिबंध पिछले बुधवार को लागू किया गया था, जो आगामी बुधवार को त्योहार के संपन्न होने तक प्रभावी रहेगा।

*अजित पवार ने किया अडानी का समर्थन, साथ की फोटो वायरल होने पर बोले- कोई अंडरवर्ल्ड डॉन तो नहीं अडानी*


डेस्क: अडानी मामले पर विपक्षी खेमे में मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। जबसे शरद पवार ने अडानी मामले पर विपक्ष के मुख्य धड़े से हटकर अपनी राय दी है, तबसे वार-पलटवार का दौर जारी है। हाल ही में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शरद पवार और गौतम अडानी की एक पुरानी तस्वीर साझा कर हमला बोला था। इस पर जब अजित पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने अडानी का समर्थन करते हुए कहा कि किसी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ तस्वीर तो नहीं ली ना। अजित पवार ने कहा कि अडानी को तुरंत आरोपी कहना सही नहीं है। अडानी के सवाल पर अजित पवार भड़क गए और कहा कि किसी उद्योगपति को आरोपियों के पिंजरे में डालना सही नहीं है।

"कोर्ट तय करेगा कि वह आरोपी हैं या नहीं"

शरद पवार की अडानी के साथ फोटो वायरल होने के सवाल पर अजित पवार ने कहा कि वे अडानी के साथ हैं न कि किसी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ हैं और किसी उद्योगपति को आरोपियों के पिंजरे में डालना सही नहीं है। पवार ने कहा कि अडानी देश के बड़े उद्योगपति हैं, मैं उनको जानता हुं। जैसे देश में टाटा, बिरला, अंबानी ने रोजगार दिया है, अडानी ने भी दिया है। अजित पवार ने आगे कहा कि ये सब सुप्रीम कोर्ट का आदेश तय करेगा। अडानी को पहले ही आरोपी तय कर देना सहीं नहीं है।

अलका ने पवार और अडानी की फोटो किया था शेयर

शरद पवार के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक ट्वीट किया। अलका लांबा ने अपने ट्वीट में शरद पवार और उद्योगपति गौतम अडानी की एक तस्वीर शेयर करके लिखा, "डरे हुए - लालची लोग ही आज अपने निजी हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुण गा रहे हैं। देश के लोगों की लड़ाई के अकेला राहुल गांधी लड़ रहा है। पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकीदारों से भी।"

*पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे, वन्य प्राणियों की लीं तस्वीरे*


डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। वे राज्य के बांदीपुर मुदुमलाल टाइगर रिजर्व पहुंच गए हैें। पीएम यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे। मोदी ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन‘ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस‘ आईबीसीए‘ की शुरुआत भी करेंगे।

पीएम मोदी ने हाथी को खिलाया गन्ना

पीएम मोदी ने बांदीपुर रिजर्व की विजिट के दौरान वन्य प्राणियों को निहारा। इस दौरान हाथियों के झुंड के बीच एक हाथी को उन्होंने अपनी पास में रखा गन्ना खिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थेप्पाकडू हाथी शिविर में अपने दौरे के दौरान हाथी को गन्ना खिलाते नजर आए।

पीएम मोदी की चार महीने में 8वीं यात्रा

पीएम मोदी दो दिन के दक्षिण भारत दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन वे कर्नाटक में हैं। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने तेलंगाना और तमिलनाडु में अलग.अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज रविवार को कर्नाटक में पीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। इस दौरान वह चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। पीएम की यह चार महीने में राज्य की आठवीं यात्रा है, जो 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से एक साल में सबसे ज्यादा है। 

चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पीएम मोदी का पहला कर्नाटक दौरा

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे। राज्य के चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। आने वाले दिनों में उनके कई और दौरे होने की उम्मीद है। चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री का पहला कर्नाटक दौरा है। 

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे

इस दौरान प्रधानमंत्री गुंडलुपेट में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे और उन वन कर्मियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने बिजली के करेंट से घायल एक जंबो की जान बचाई थी। पीएम 1973 में लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। जानकारी के मुताबिक मोदी नवीनतम बाघ जनगणना के आंकड़े जारी करेंगे और बाघों के संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं का अनावरण करेंगे।

बहुप्रसिद्ध टीवी सीरियल 'रामायण' के कई किरदार आज हमारे बीच मौजूद नहीं, जानिए, कौन कौन से किरदार निभाने वाले कौन से कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे

आज भी प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण की याद आने या इसका कोई एपिसोड देख लेने पर उठने का मन नहीं करता। 36 साल पहले रामानंद सागर की 'रामायण' का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था। लेकिन, आज भी यदि कोई इनके किरदारों को देख लेता है तो उन्हें सम्मान देता है। उन्हें भगवान की तरफ पूजने लगता है। हालांकि, दुखद ये है कि इस बहुप्रसिद्ध टीवी सीरियल 'रामायण' के कई किरदार आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। हमें जीवन जीने का सलीका सिखाने वाले दारा सिंह (हुनमान), मुकेश रावल (विभीषण), विजय अरोड़ा (मेघनाथ) जैसे कई कलाकार अब हमारे बीच नहीं हैं। कुछ बीमारी की वजह से तो कुछ जिंदगी की असल समस्याओं की वजह से इस दुनिया से चले गए। आइए इन कलाकारों के बारे में जानते हैं।

दारा सिंह (हनुमान)

जब भी भगवान राम का जिक्र होता है तब हनुमान जी का नाम अपने आप आ जाता है। बता दें, रामानंद सागर की रामायण में हनुमान जी का किरदार दिग्गज अभिनेता दारा सिंह ने निभाया था। पहले दारा सिंह ने पहलवानी में नाम कमाया और फिर अभिनय की दुनिया में छाप छोड़ी। हनुमान जी का किरदार निभाने के तकरीबन 24 साल बाद दारा सिंह का निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

श्याम सुंदर कालानी (सुग्रीव)

रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का हाल ही में निधन हुआ था। दरअसल, अभिनेता लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। बता दें, श्याम सुंदर कलानी ने रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने के साथ-साथ ‘जय हनुमान’ में हनुमान जी भूमिका भी निभाई थी।

ललिता पवार (मंथरा)

दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार ने रामायण में रानी कैकेयी की दासी मंथरा का किरदार निभाया था। यूं तो हिंदी सिनेमा में उन्हें खलनायिका के तौर पर खूब पहचान मिली थी। लेकिन, फिर कैंसर ने 24 फरवरी 1998 के दिन उनकी जान ले ली। 

मुकेश रावल (विभीषण)

मुकेश रावल ने रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाया था। साल 2016 की बात है। मुकेश रावल अपने बेटे की मौत के सदमे से जूझ रहे थे। एक दिन खबर आई कि ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। 

चंद्रशेखर वैद्य (राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत)

रामायण में राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत का किरदार अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य ने निभाया था। दो साल पहले ही उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते उनका निधन हो गया था।

विजय अरोड़ा (मेघनाद)

रामायण में मेघनाद का किरदार विजय अरोड़ा का साल 2007 में पेट के कैंसर के चलते निधन हो गया था। बता दें, उन्होंने अपने करियर में 110 फिल्मों और करीब 500 से अधिक सीरियल्स में काम किया था।

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हाइवे पर केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए, उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हाइवे पर शनिवार शाम केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। केंद्रीय मंत्री भी पूरी तरह ठीक हैं। हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू को फौरन कार से उतारकर दूसरी गाड़ी में बैठाया और काफिला आगे बढ़ गया।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खुद ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी। दरअसल, रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके काफिला में उनकी कार को पास से जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।

इस घटना पर पुलिस ने कहा, “कानून मंत्री किरण रिजिजू शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एक ट्रक से अपनी कार की टक्कर में बाल-बाल बच गए। जम्मू में उधमपुर के पास एक पूरी तरह से लदे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने भी मामले की जांट शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री की कार के हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू की कार और टक्कर मारने वाला ट्रक साफ दिख रहा है। इसके अलावा किरेन रिजिजू की कार के पास दौड़ते सुरक्षाकर्मी भी दिख रहे हैं। वीडियो में सुरक्षाकर्मी केंद्रीय मंत्री को कार से निकालकर दूसरी गाड़ी की तरफ ले जाते दिख रहे हैं। वहीं रिजिजू के काफिले के कुछ और लोग भी अफरातफरी में दिख रहे हैं।


यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उप मंत्री अमिन झापरोवा आज भारत की आधिकारिक यात्रा पर, पीएम मोदी को दे सकती हैं कीव आने का न्योता

यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उपमंत्री अमिन झापरोवा 9 अप्रैल रविवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचेंगी। उनकी चार दिवसीय भारत यात्रा का 12 अप्रैल को पूरा होगा। रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन की मंत्री का यह पहली भारत यात्रा है। भारत यात्रा के दौरान अमीन झापरोवा विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी। इस आधिकारिक चर्चा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन की मौजूदा हालत और आपसी हित से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की जा सकती है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पूर्वी यूरोपीय देश की पहली यात्रा

यूक्रेन पर पिछले साल रूस के सैनिकों का हमला शुरू होने के बाद से पूर्वी यूरोपीय देश की पहली विदेश उप मंत्री झापरोवा पहली आधिकारिक यात्रा पर निकली हैं। भारत में वह विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी उनकी मुलाकात तय है।

पीएम मोदी को दे सकती हैं कीव आने का न्योता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर अमीन झापरोवा अपनी भारत यात्रा के दौरान रूस के हमले से क्षतिग्रस्त ऊर्जा बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए मानवीय मदद और उपकरणों की मांग कर सकती हैं। उनकी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधिकारिक रूप से यूक्रेन की राजधानी कीव आने का न्योता दिए जाने की भी उम्मीद है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से कई बार शांति कायम करने और बातचीत से मुद्दे सुलझाने को लेकर बातचीत की है।

कूटनीति और बातचीत ही शांति का एकमात्र तरीका

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत ने कई बार और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर कहा है कि कूटनीति और बातचीत ही संघर्ष के मुद्दे को खत्म कर शांति स्थापित करने का एकमात्र तरीका है। पीएम मोदी ने 4 अक्टूबर, 2022 को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत में भी कहा था कि “कोई सैन्य समाधान नहीं” हो सकता है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच शांति के किसी भी प्रयासों में भारत योगदान देने के लिए हमेशा तैयार है।

रांची में 15 मिनट तक चलीं ताबड़तोड़ गोलि‍यां, दहल उठा इलाका; पुलिस पर लापरवाही का आरोप, कमेंट करने पर बढ़ा विवाद


रांची के सुखदेगव नगर थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर में तबातोड़ फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। अपराधियों ने करीब 15 मिनट तक फायरिंग की। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद मामला शांत हुआ।

सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले वार्ड पार्षद ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि दागी किस्म के युवक विक्रम का मोहल्ले में रहने वाले लोगों के साथ विवाद हो गया था। विवाद खत्म होने के बाद शनिवार को दोपहर में आरोपित विक्रम अपने साथियों के साथ पहुंचा और फायरिंग करने लगा।

फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद विक्रम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम को किशोरगंज चौक के पास पकड़ लिया, लेकिन पुलिस इसकी पृष्टि नहीं कर रही है।

पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में कुछ आरोपितों का चेहरा सामने आया है। पुलिस सत्यापन कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।

कमेंट करने पर बढ़ा विवाद

पुलिस का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले अमित के साथ विरेंद्र नाम के युवक के बीच शुक्रवार को विवाद हुआ था। विरेंद्र ने अमित पर कमेंट किया था। इस बात को लेकर शनिवार को दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

इसी गुस्से में विरेंद्र ने घटना की जानकारी विक्रेम को दिया। विक्रम पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। विक्रम अपने साथियों के साथ मोहल्ले में पहुंचा और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की लापरवाही से हुई फायरिंग 

सुखेदव नगर थाना की पुलिस को सुबह में विवाद होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन थानेदार राजेश सिन्हा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी नहीं दी गई।

विक्रम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ गया और अपने साथियों के साथ पहुंच पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया।

लोगों का कहना है कि पार्षद का चुनाव होने वाला है। इस घटना के पीछे वचर्स्व कायम करने की नीयत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उपमंत्री अमिन झापरोवा आज भारत की आधिकारिक यात्रा पर, पीएम मोदी को दे सकती हैं कीव आने का न्योता


यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उपमंत्री अमिन झापरोवा 9 अप्रैल रविवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचेंगी। उनकी चार दिवसीय भारत यात्रा का 12 अप्रैल को पूरा होगा। रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन की मंत्री का यह पहली भारत यात्रा है। भारत यात्रा के दौरान अमीन झापरोवा विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी। इस आधिकारिक चर्चा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन की मौजूदा हालत और आपसी हित से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की जा सकती है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पूर्वी यूरोपीय देश की पहली यात्रा

यूक्रेन पर पिछले साल रूस के सैनिकों का हमला शुरू होने के बाद से पूर्वी यूरोपीय देश की पहली विदेश उप मंत्री झापरोवा पहली आधिकारिक यात्रा पर निकली हैं। भारत में वह विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी उनकी मुलाकात तय है।

पीएम मोदी को दे सकती हैं कीव आने का न्योता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर अमीन झापरोवा अपनी भारत यात्रा के दौरान रूस के हमले से क्षतिग्रस्त ऊर्जा बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए मानवीय मदद और उपकरणों की मांग कर सकती हैं। उनकी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधिकारिक रूप से यूक्रेन की राजधानी कीव आने का न्योता दिए जाने की भी उम्मीद है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से कई बार शांति कायम करने और बातचीत से मुद्दे सुलझाने को लेकर बातचीत की है।

कूटनीति और बातचीत ही शांति का एकमात्र तरीका

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत ने कई बार और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर कहा है कि कूटनीति और बातचीत ही संघर्ष के मुद्दे को खत्म कर शांति स्थापित करने का एकमात्र तरीका है। पीएम मोदी ने 4 अक्टूबर, 2022 को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत में भी कहा था कि “कोई सैन्य समाधान नहीं” हो सकता है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच शांति के किसी भी प्रयासों में भारत योगदान देने के लिए हमेशा तैयार है।