Amethi

Apr 09 2023, 16:06

नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी का चयन पर खुशी ,ब्राह्मण समाज निर्माण में सदैव रही अमेठी की भूमिका


अमेठी। जिले की अमेठी के गांव पीथीपुर के अनुपम तिवारी पुत्र प्रेम नारायण तिवारी ने यूपीपीसीएस-2022 परीक्षा मे नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। इनकी शिक्षा कक्षा 10की परीक्षा एचएएल कोरवा से की। 12वी परीक्षा एस जे एस पाब्लिक स्कूल गौरीगंज से उत्तीर्ण की। इसके बाद बी टेक की परीक्षा जे एस एस नोयडा से परीक्षा पास की है सिविल परीक्षा की तैयारी चल रही है।

बताते चले कि पंडित राम खेलावन तिवारी ब्राह्मणों के सिरमौर रहे। इनके पुत्र अधिवक्ता प्रेम नारायण तिवारी है। जो राजनीति और समाज मे आज भी अद्वितीय योगदान रहा। इनके कनिष्क पुत्र अनुपम तिवारी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ। शनिवार को अधिवक्ता पंडित प्रेम नारायण तिवारी ने भोलेनाथ के धाम घुइश्वसर नाथ की पूजा अर्चना सपत्नीक किया। उसके अमेठी के अधिवक्ता कार्यालय पर श्री तिवारी को बधाई देने वालो की लाईन लगी ।श्री तिवारी ने लोगो का मुह मीठा करवाया।

बधाई देने वालों में ठेकेदार केडी मिश्र,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी राजकुमार पाण्डेय,अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल,अधिवक्ता अशोक कुमार दूबे,अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ल,अधिवक्ता त्रियुगी नारायण शुक्ल,किसान नेता अरुण कुमार शुक्ल,दिनेश मिश्र,नोटरी अफीसर मो कुदूश खा,आदि ने श्री तिवारी को बधाई दी। अधिवक्ता श्री तिवारी के बडे़ भाई जगत नारायण तिवारी आयुक्त श्रम विकास मन्त्रालय के पद से सेवा नियुक्त हुए। श्री तिवारी के छोटे भाई राहुल तिवारी रसायन विज्ञान के प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे सेवाए दे रहे है। इनके भाई श्याम तिवारी उर्फ अशोक कुमार तिवारी ने ब्राह्मण समाज के सिरमौर की जिम्मेदारी पिता के निधन के बाद सम्भाली। लेकिन विगत वर्ष आसामियक निधन हो गया ।

नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी के बडे़ आई एम एम तकनीकी शिक्षा अनुभव तिवारी ने उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र मुम्बई माया नगरी में सेवा दे रहे है। अधिवक्ता प्रेम नारायण तिवारी ने कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य के पद पर रहे। गांधी परिवार के करीबी में सुमार है। इनके पिता पंडित राम खेलावन तिवारी रणबीर रणञ्जय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के कार्यालय अधीक्षक के पद उल्लेखनीय योगदान दिए है। समाज में ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान में भी अतुलनीय योगदान आज भी चर्चा में है। इनके धर्मपत्नी मालती देवी कई दशक ग्राम प्रधान पीथीपुर की रही।

Amethi

Apr 08 2023, 15:31

*अमेठी बस डिपो में सांड का आतंक, दो पशुओं की आपसी लड़ाई के बीच सड़क पर मची अफरा-तफरी, वायरल वीडियो*


अमेठी- अमेठी बस डिपो पर दो सांडों की आपसी लड़ाई से रोड पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। 

सड़कों पर आवारा सांड का आतंक देखा जा रहा है। हर सड़क आवारा पशुओं और खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी नजर आती है। दो सांडों की भिड़ंत में राहगीर बाल बाल बचते दिखे। 

सांडों की कुश्ती से सड़क के दोनों तरफ अफरा तफरी मची रही। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां आये दिन आवारा पशुओं से परेशान राहगीर व दुकानदार इनको पकड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है।

Amethi

Apr 07 2023, 17:26

श्रीराम कथा विशाल महाभण्डारा का आयोजन


*ब्राह्मणो ने कपडे उतर प्रसाद देर रात भण्डारे मे शामिल

हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर को किये समर्पित संस्कृत पाठशाला के भूदान की घोषणा

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भादर के ग्राम पंचायत रतापुर के पूरे तेजई पाण्डेय का पुरवा बैरघाट मे श्रीराम संगीतमय कथा के समापन समारोह के हवन-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्य यजमान पंडित माता प्रसाद पाण्डेय,पंडित राम करन पाण्डेय ने बैरघाट बाबा की पूजा अर्चना की। फिर भोग लगाया। इसके बाद हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर धाम पर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया और लोक कल्याण की मंगल कामना किया। इसके बाद हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित कर फिर ब्राह्मण की टीम ने पूडी, कचौडी, सब्जी, चटनी, आचार, बूंदी का महाप्रसाद श्री हनुमान जयन्ती पर एक हजार पांच ब्रिप स्वजनो ने ग्रहण किए।

शायंकाल चार बजे से दस बजे तक ब्राह्मणो बिशाल भण्डारे मे शामिल हुए। इस अवसर ब्राह्मणो ने कपडे उतार कर महाप्रसाद परोसा और पंगत मे ब्राह्मणो ने महाप्रसाद ग्रहण कर अपनी ताकत की और एकता की अलख जगा दी। मुख्य यजमान पंडित माता प्रसाद पाण्डेय ने कथा व्यास आचार्य कृष्णानन्द को हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर को पूजन अर्चना के समर्पित किया। और संस्कृत पाठशाला खोलवाने के भूमि देने की घोषणा किया। यह कार्य आचार्य श्री महराज को सौपी गई।

इस अवसर पर प्रधान रतापुर जितेन्द्र कुमार,इंजीनियर आशीष कुमार तिवारी,कैलाश नाथ पाण्डेय,सिद्ध नाथ पाण्डेय बीडीसी रतापुर ,शिव नारायण पाण्डेय , जय नारायण पाण्डेय, शुभ नारायण पाण्डेय,कमला नारायण पाण्डेय,अरुण कुमार दूबे,कृष्ण मुरारी पाण्डेय,राम सेवक पाण्डेय,राम सुख पाण्डेय,शिव मूर्ति पाण्डेय,राम नारायण पाण्डेय,रोहित पाण्डेय,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,कमलेन्द प्रताप सिंह पुलिस आरक्षी ज्योति यादव आदि बिशाल भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर श्रीराम की जयकारे के साथ श्री हनुमान जी के श्रद्धालुओ ने गगन भेदी जयकारे लगे ।

Amethi

Apr 07 2023, 10:52

वर्तमान ग्रीष्म काल में खेत व खलिहान में लगने वाली आग की घटनाओं से बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी


अमेठी । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह ने बताया कि वर्तमान ग्रीष्म काल में खेत खलिहान में लगने वाली आग की घटनाओं को न्यून करने के उद्देश्य से आम जनमानस को विशेष सावधानियों का पालन करने की सलाह दी जाती है। जिससे उन्हें अग्निकांड जैसी आपदाओं में जनहानि, पशुहानि एवं फसल क्षति आदि का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने बताया कि खेतों में लगे हुए ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारी के कारण खेतों में आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आती हैं इसके दृष्टिगत किसानों को सलाह दी जाती है कि ट्रांसफार्मर के नीचे का खेत न्यूनतम 15*15 वर्ग फीट के अनुपात में छोड़ दें जिससे यदि चिंगारी निकलती है तो वह संपूर्ण खेत की फसल को प्रभावित ना करें, खेतों के पास लगे हुए खंभों के ढीले एवं जर्जर तारों के आसपास फसल को ना रखें, खेतों के पास लगे हुए खंभों के ढीले एवं जर्जर तारों को स्थानीय विद्युत उप केंद्र के अभियंता को सूचना देकर बदलवाने का कार्य करें।

सावधानी के हिसाब से सलाह दी जाती है कि कटी हुई फसल के गट्ठर को एक साथ ना रखकर अलग-अलग गट्ठर बनाकर रखें जिससे संभावित आग लगने पर संपूर्ण फसल की क्षति ना हो, खेतों में फसल कटाई का कार्य करते हुए धूम्रपान का प्रयोग कतई ना करें तथा अन्य लोगों को भी समझाने का प्रयास करें, घरों में मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने के पश्चात आग पर पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझाना सुनिश्चित करें, किसी भी तरह की आग लगने पर तत्काल अग्निशमन विभाग को 112 नंबर पर सूचना देते हुए प्रभावित क्षेत्र की सही लोकेशन अग्निशमन विभाग को देने का प्रयास करें जिससे कम समय में सहायता पहुंचाई जा सके।

Amethi

Apr 07 2023, 10:51

राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई परीक्षा


गौरीगंज/अमेठी। राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में परीक्षा सम्पन्न हो गई। गौरतलब हो कि यह परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमेठी में पं0 दीन दयाल उपाध्याय, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज असैदापुर, गौरीगंज, जनपद अमेठी में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में नवीन छात्राओं के प्रवेश हेतु दिनांक 6 अप्रैल, 2023 को प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायी गयी। जिसमें कक्षावार उपस्थित छात्राओं का विवरण निम्नवत है।

कक्षा प्रवेश परीक्षा में कक्षावार 6 उपस्थित 72, कक्षा 7 उपस्थित 20, कक्षा 8 उपस्थित 11 व कक्षा 9 उपस्थित 50 कुल उपस्थित 153 छात्राओं की संख्या

परीक्षा में कुल 18 छात्राएं अनुपस्थित रही। परीक्षा में मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय मौजूद रहे। और परीक्षा कापी को सील कराकर सुरक्षित जमा कराया गया।

Amethi

Apr 06 2023, 19:16

*44 वर्षों में पार्टी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया : दुर्गेश त्रिपाठी*


गौरीगंज,अमेठी।दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी ने 44 वां स्थापना दिवस जिले के 19 मण्डल के बूथ केन्द्रों पर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।गौरीगंज स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया।इसके बाद जिला कार्यालय सहित बूथ स्तर तक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से सुना।भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं व शुभचिंतकों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 44 वर्ष हो रहे है।इन 44 वर्षों में भाजपा ने विचारधारा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं के बल पर शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है।एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रही भाजपा भारतीय संस्कृति,राष्ट्रवाद और विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बन चुकी है।

उन्होंने कहा भाजपा राजनीति कुर्सी के लिए नहीं, दबों कुचलों, वंचित,शोषित व पिछड़े समाज की सेवा व उत्थान के लिए कर रही है।

पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि पार्टी अपना स्थापना दिवस 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के तौर पर मनाएगी।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा भी फहराया।जिला कार्यालय पर सभी जिला पदाधिकारी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Amethi

Apr 06 2023, 19:15

प्रांजल तिवारी को प्रदेश सह संयोजक बने


अमेठी। प्रांजल तिवारी को भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संचालित यंग इंडिया कार्यक्रम सीजन 3 में प्रदेश सह संयोजक मनोनीत किया गया है ।

इस मनोनयन पर प्रांजल तिवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी , कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव यूपी प्रभारी बहन प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श कनिष्क पांडेय ,जिला कांग्रेस अमेठी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला नेतृत्व व सभी शुभ चिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मीडिया से बात करते हुए प्रांजल तिवारी ने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास रहेगा की यूथ कांग्रेस को हर स्तर पर मजबूत करू अपना भारत देश युवा प्रधान देश है,निश्चित तौर पर आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होकर आगमी लोकसभा में सरकार बनाएगी, मनोनयन होने पर विष्णु शंकर अभिषेक ओझा रसिक तिवारी आदि लोगो ने श्री तिवारी को बधाई दी है।

Amethi

Apr 06 2023, 19:14

डेहरा में आवारा पशुओं को लेकर नोडल अधिकारी से लोगों ने की शिकायत


अमेठी। जिले के विकास खण्ड अमेठी की ग्राम पंचायत डेहरा में आवारा पशुओं से परेशान है। जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के जिले के नोडल प्रभारी से शिकायत किया। लोगों ने कहा कि फसल बर्बाद कर दिए। प्रशासन को कोई कार्यवाही नही कर रहे है।

आवारा पशुओं से अन्नदाताओं की नीद हराम हो चली है। दिन रात मचान पर रखवाली कर रहे है। फिर फसल नहीं बच रही। दलहन फसल चना,मटर,अरहर,मूग,उरद की फसल की उपज नही मिल रही है। धान,गेंहू,की फसल का नुकसान आवारा पशुओ कर रहे है। सब्जी और मसाला खेती अब आवारा पशुओ से नही बच रही है। इस अवसर पर खण्ड बिकास अधिकारी अमेठी हरिश चन्द्र सिंह वर्मा,सहायक बिकास अधिकारी पंचायत हरि शंकर सिंह,ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी आदि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

नोडल अधिकारी के भ्रमण के दौरान डेहरा के लोगों ने की शिकायत किए।

ग्राम सभा डेहरा के लोग आवारा पशु से निजात पाने के लिए नोडल अधिकारी से शिकायत किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र प्रताप सिंह ,डॉ सुशील सिंह, गौरव सिंह, रामलाल मौर्या, राम अभिलाष शुक्ला, दीपक सिंह, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Amethi

Apr 06 2023, 19:13

स्कूल चलो अभियान में उप जिलाधिकारी हुई शमिल


अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को अमेठी मे "स्कूल चलो अभियान " की पदयात्रा निकाली और सरकारी स्कूल मे बच्चो के प्रबेश उत्सव जश्न के रूप में मनाया गया। यात्रा मे भीड का जत्था उमड पडा।

स्कूल चलो अभियान की शुरुआत अमेठी तहसील मुख्यालय से गुरुवार को हुई।

उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद स्कूल चलो अभियान में तहसील परिसर से आगे सड़क पर यात्रा निकाली। जिसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने किया ।स्कूल चलो अभियान की यात्रा में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अमेठी हरि शंकर जायसवाल ने व्यापारी के जत्थे के साथ शमिल हुए।

नगर में आम आदमी पार्टी के नेता सतीश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई मे पदाधिकारियो का जत्था शमिल हुए। निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि ने नगर की महिलाओ के साथ यात्रा मे शामिल हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमेठी ओम प्रकाश तिवारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी भादर शिव कुमार यादव,खण्ड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर आदि शामिल हुए। शिक्षक सन्तोष कुमारी,नीलम पाण्डेय ने अभिभावको के साथ यात्रा मे शामिल हुए। प्राथमिक विद्यालय अमेठी द्वितीय के संयोजन मे कार्यक्रम आयोजित किया। उत्सव प्रबेश के रूप मे आयोजित किया गया। नगर के राजीव गाँधी सगरा मार्ग,बस स्टेशन मार्ग,महात्मा गाँधी चौक,धम्मौर रोड,डा भीम राव अम्बेडकर पार्क ,ब्लाक तिराहा,राम लीला मैदान,ददन सदन तिराहा होकर यात्रा गुजरी। तो लोगो ने फूल मालाओ से यात्रा शमिल लोगो का अभिनन्दन किए। उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी ने लोगो से अपील की। शिक्षा समाज कल्याण का बिगुल बजाती है। बिना शिक्षा के समाज संगठित नही होता। संगठित समाज से बिकास की मुख्य धारा से लोग जुड जाते है। उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल चलो अभियान को आगे बढाये। सरकारी स्कूल मे बच्चो के प्रबेश को उत्सव के रूप मनाए। कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी तिवारी ने किया।

Amethi

Apr 06 2023, 18:28

ग्रामीणों की शिकायत पर आवारा पशुओं को किया गया संरक्षित


भेटुआ अमेठी|विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत भरेथा में किसानों की शिकायत पर गुरुवार को आवारा मवेशियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह तथा एडीओ पंचायत फिरदौस आलम के नेतृत्व में भरेथा ग्राम पंचायत में चलाये गए इस अभियान में गठित टीमों ने कुल 16 आवारा पशुओं को पकड़ने में सफलता हासिल की

पकड़े गए आवारा पशुओं में से सात को जहाँ थौरा गौशाला में संरक्षित कराया गया वहीं नौ मवेशियों को करेड़गांव स्थित गौशाला भेज दिया गया|