बेतिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में खराब पड़े चापाकल को बनाया गया।
![]()
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयास से एवं जिला प्रशासन के सहयोग से विगत 6,7 महीने से महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में खराब पड़े चापाकल को बनाया गया।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कॉलेज प्रशासन को विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें मुख्य रुप से पेयजल की समस्या भी था,मांग पूरा नहीं होने पर जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया तो कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया कि पेयजल की समस्या के लिए पहले ही कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेतिया को लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ।
इसके उपरांत विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने जिला अधिकारी बेतिया एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेतिया को अवगत कराया तदुपरांत जिला प्रशासन द्वारा छात्र हित में सकारात्मक प्रयास करते हुए यथाशीघ्र चापाकल को ठीक करा दिया गया।
वहीं जिला संयोजक अभिजीत राय एवं कॉलेज अध्यक्ष सीतांशु दिव्याल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदेव छात्र हित के लिए कार्य करती है,इस पुनीत कार्य के लिए हम अभाविप सभी विभाग को धन्यवाद प्रेषित करती है।
इस कार्य से महाविद्यालय के तमाम छात्रों को इस प्रचंड गर्मी के मौसम में काफ़ी सहूलियत मिलेगी।महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
Apr 09 2023, 15:03