*मिर्जापुरः लालगंज क्षेत्र के जितेंद्र कुमार कोल यूपीपीसीएस में सफल, हासिल किया 87वां रैक*
मिर्जापुर- यूपीपीसीएस 2022 के फाइनल रिजल्ट में लालगंज क्षेत्र के जैकर कलां निवासी जितेंद्र कुमार कोल बने पुलिस क्षेत्राधिकारी। उपरौध क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । पिछड़ा इलाका आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के जितेंद्र कुमार कोल समीक्षा अधिकारी के बनने के बाद अपना हौसला बुलंद करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर सफलता हासिल किया।
यूपी पीसीएस 20 22 के परीक्षा में 87वां रैक लाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर चयन हुआ।जितेंद्र कुमार कोल के पिता साधारण किसान थे पिता की मृत्यु के बाद पढ़ाई में अपने बड़े भाई धर्मेंद्र कोल के सहयोग से रात दिन मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्त किया। जितेंद्र कोल कक्षा 1 से लेकर जूनियर हाईस्कूल तक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय जैकर कलां से शिक्षा ग्रहण की इसके बाद कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा इंटर कॉलेज दुबार कलां शिक्षा ग्रहण की इसके बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया स्नातक के बाद इतिहास से पीएचडी की डिग्री लिया।
डिग्री लेने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गए 2013 में पहले ही प्रयास में लोअर पीसीएस में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन से लगे रहे । चयन होने के बाद उनके बड़े भाई धर्मेंद्र कोल गांव में मिठाई बांट कर खुशी जाहिर किया । इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख जय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान शारदा सिंह, ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा के प्रधानाचार्य श्याम धर मौर्य, नीरज सिंह, रमेश कुमार यादव, अरविंद यादव, कीर्ति कोल, दीलिप शर्मा, भरतलाल पाल, लल्लू दुबे, ओमप्रकाश, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गिरी आदि लोगों ने बधाई दिया।
Apr 08 2023, 18:43