*मिर्जापुरः लालगंज क्षेत्र के जितेंद्र कुमार कोल यूपीपीसीएस में सफल, हासिल किया 87वां रैक*


मिर्जापुर- यूपीपीसीएस 2022 के फाइनल रिजल्ट में लालगंज क्षेत्र के जैकर कलां निवासी जितेंद्र कुमार कोल बने पुलिस क्षेत्राधिकारी। उपरौध क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । पिछड़ा इलाका आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के जितेंद्र कुमार कोल समीक्षा अधिकारी के बनने के बाद अपना हौसला बुलंद करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर सफलता हासिल किया।

यूपी पीसीएस 20 22 के परीक्षा में 87वां रैक लाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर चयन हुआ।जितेंद्र कुमार कोल के पिता साधारण किसान थे पिता की मृत्यु के बाद पढ़ाई में अपने बड़े भाई धर्मेंद्र कोल के सहयोग से रात दिन मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्त किया। जितेंद्र कोल कक्षा 1 से लेकर जूनियर हाईस्कूल तक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय जैकर कलां से शिक्षा ग्रहण की इसके बाद कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा इंटर कॉलेज दुबार कलां शिक्षा ग्रहण की इसके बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया स्नातक के बाद इतिहास से पीएचडी की डिग्री लिया।

डिग्री लेने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गए 2013 में पहले ही प्रयास में लोअर पीसीएस में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन से लगे रहे । चयन होने के बाद उनके बड़े भाई धर्मेंद्र कोल गांव में मिठाई बांट कर खुशी जाहिर किया । इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख जय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान शारदा सिंह, ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा के प्रधानाचार्य श्याम धर मौर्य, नीरज सिंह, रमेश कुमार यादव, अरविंद यादव, कीर्ति कोल, दीलिप शर्मा, भरतलाल पाल, लल्लू दुबे, ओमप्रकाश, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र गिरी आदि लोगों ने बधाई दिया।

*एनएसए अजीत डोभाल ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन, लोगों में पीएम मोदी के आगमन को लेकर अटकलें तेज*


मिर्जापुर- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपनी पत्नी अनु डोभाल के साथ मां विंध्यवासिनी का विधिवत मंत्रोच्चार सहित चरण पूजन किया। शुक्रवार करीब चार बजे वाराणसी से सड़क मार्ग द्वारा मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचे डोभाल ने मंदिर के नीचे अपने ऊपर धारण काला कोट उतार कर मंदिर में प्रवेश किया। विधि विधान से दर्शन पूजन करने के पश्चात जिलाधिकारी से लगभग एक मिनट तक कुछ आवश्यक बातचीत की।

बातचीत के बीच कोरिडोर निर्माण की तारीफ करते भी सुनाई दिए। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कोरिडोर तथा अन्य अपेक्षित जानकारियां दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र, अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेश त्रिपाठी एसडीएम सिद्धार्थ यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार ने जांच अधिकारी पर आइजीआरएस शिकायत का गलत ढंग से निस्तारण करने का लगाया आरोप


अभिनेष प्रताप सिंह

मीरजापुर। वित्तीय अनियमितता सहित कई खामियों पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटे वन विभाग के जिम्मेदार शिकायतों को झूठलाने का कार्य कर रहे हैं। अच्छी बात तो यह है कि जांच अधिकारी आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतों को भी गलत ढंग से निस्तारण दिखाकर शासन सत्ता को ही गुमराह कर रहे हैं।

बताते चले कि जिले के हलिया विकास खंड क्षेत्र के पंवारी कलां गांव निवासी पत्रकार राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बीते 2 अप्रैल को ड्रमंडगंज वन रेंज में अतिक्रमण वनों की सुरक्षा में लापरवाही व वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। मामले की बिना जांच किए ही शिकायत का मनमानी ढंग से निस्तारण किए जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु सीएम पोर्टल पर गुहार लगाई है।

सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत में राघवेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि ड्रमंडगंज वनरेंज में अतिक्रमण, वनों की सुरक्षा में लापरवाही और पौधों के संरक्षण के नाम वित्तीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई थी।शिकायत का निस्तारण स्वयं ड्रमंडगंज रेंजर वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने दो दिन के भीतर 4 अप्रैल को बिना जांच पड़ताल किए ही कर दिया, जबकि की गई शिकायत में रेंजर के ऊपर भी आरोप लगाया गया था. इसके बावजूद रेंजर ने स्वयं शिकायत का मनमानी तरीके से निस्तारण कर दिया। आरोप लगाया कि रेंजर ने अपने निस्तारण में बताया कि पत्रकार राघवेन्द्र सिंह द्वारा कोई शिकायत दर्ज नही की गई है जबकि मैंने इसकी शिकायत दर्ज की थी और रेंजर से दूरभाष पर हुई बात में शिकायत दर्ज नही किए जाने के संबंध में कोई बात नही कही गई थी। इसके बावजूद रेंजर ने मनगढ़ंत शिकायत का निस्तारण कर दिया और बताया कि राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कोई शिकायत नही की गई है। ड्रमंडगंज वनरेंज में पूर्व में कराए गए पौधारोपण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो सारी हकीकत खुलकर सामने आ जाएगी। वन भूमि पर अतिक्रमण की भी जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मिल जाएगा। रेंजर ने मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया है। आरोप लगाया कि वन संपदा तथा पर्यावरण को बचाने के लिए उठाई गई आवाज से वनविभाग द्वारा मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की साज़िश भी रची जा रही है। ड्रमंडगंज रेंजर द्वारा मौके की बिना जांच पड़ताल किए ही मनगढ़ंत और मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। राघवेन्द्र कुमार सिंह ने मामले की जांच किए बिना गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण करने वाले जांच अधिकारी रेंजर के विरुद्ध कार्रवाई तथा जनहित में की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है।

नवप्रवर्तन, इंटर पयोरशिप फेस्टिवल में अपने नवप्रवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए आर्यन प्रसाद आमंत्रित


मीरजापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवम नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात द्वारा राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में 10 से 13 अप्रैल तक आयोजित ग्रासरूट लेवल के नव प्रवर्तक एवं स्कूली बच्चों के नवप्रवर्तनो के फेस्टिवल आयोजित की गई है। जिसके लिए इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनर द्वारा प्रविष्टि मांगी गयी थी।

जिसमे मिर्ज़ापुर के कलाम इन्नोवेशन लैब अहरौरा के ग्रास रुट लेवल के नवप्रवर्तन गोभी उखाड़ने की मशीन का भी चयन किया गया है। इसके लिए आर्यन को ईमेल द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा गया है।इस फेस्टिवल में सिलेक्टेड नवप्रवरतको को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इस फेस्टिवल का आयोजन ग्रास रुट लेवल के नव प्रवर्तनो को समाज के लोगो के हित में किये गए कार्यो को दर्शना है। आर्यन की इस उपलब्धि के लिए जिला समन्यवक जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर सुशील कुमार पांडेय, डॉक्टर जे पी रॉय, डॉक्टर यस के गोयल ने बधाई दी ।आर्यन को इस कार्यक्रम में प्रतिभगिता हेतु पास भेजा गया है।

इस आशय की सूचना देते हुए जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि अभी ये नवप्रवर्तक गोवा में अपने नवप्रवर्तनो को अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में प्रदर्शित कर चुके है। जनपद के ग्रास रुट लेवल के दो नवप्रवर्तक सी यस आई आर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किये जा चुके है।

भरत केसरी कृत 'श्री रामकाव्य' पुस्तक का विंध्याचल में हुआ विमोचन


मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में विंध्याचल में शुक्रवार को चुनार के कवि व शिक्षक भरत केसरी द्वारा लिखित पुस्तक 'श्री राम काव्य' का विमोचन मुख्य अतिथि नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष वर्मा, केदारनाथ सविता व रविशंकर पाण्डेय शामिल हुए। मंच पर पुस्तक के लेखक भरत केसरी व कार्यक्रम संयोजक राजपति ओझा रहे।

श्री रामकाव्य पुस्तक का विमोचन करने के बाद मुख्य अतिथि पं. रत्नाकर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राम के चरित्र ने हमारे सामाजिक जीवन को उत्कृष्ट बनाया है। राम को लेकर अनेक पुस्तकें लिखी गयी हैं जबकि उनका उद्देश्य लोगों में आदर्शवादी चरित्र की स्थापना ही रहा है। उन्होंने कहा कि भरत केसरी की काव्य कृति 'श्री राम काव्य' का मूल उद्देश्य भी यही है।

अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि आज के सामाजिक जीवन में राम का चरित्र स्थापित करना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि इसके माध्यम से ही हम लोगों में चरित्र निर्माण कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि केदारनाथ सविता ने कहा भरत केसरी ने इस पुस्तक में सरल व सरस छंदों के माध्यम से लोगों तक राम कथा को पहुंचाने का कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि सुभाष वर्मा ने रचनाकार को बधाई देते हुए कहा कि रामकथा हमारे जीवन को नया स्वरूप देने की कथा है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे आनंद अमित ने विमोचित कृति के रचनाकार भरत केसरी को उनकी राम पर लिखी पुस्तक पर आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पुस्तक अभी तक लिखी गयी रामकथा से, नई तरह से जुड़कर हम सबको अच्छा मानव बनने के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम के संयोजक व अखिल भारतीय साहित्य परिषद मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष राजपति ओझा ने कहा कि विंध्याचल में इस पावन पुस्तक का विमोचन होना महत्वपूर्ण है। साहित्य लेखन का उद्देश्य समाज को उचित दिशा देना है जो की भरत केसरी ने किया है।

विमोचित कृति के रचनाकार भरत केसरी ने कहा कि राम के चरित्र ने मुझे हमेशा प्रभावित किया है। यह कृति उन्हीं को समर्पित है। इस दौरान भरत केसरी ने अपनी पुस्तक से कुछ छंदों का वाचन किया।

कार्यक्रम में श्री राम काव्य के लेखक भरत केसरी को हिंदी श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस विमोचन के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम संयोजक राजपति ओझा ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से किया व अंत में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शंकर शरण उपाध्याय, मयंक, पवन प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

सीडीओ ने विकास खंड सिटी के ग्राम पंचायत धानीपट्टी में क्राप कटिंग कराकर परखी फसल की उत्पादकता


मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस विकास खंड सिटी के ग्राम पंचायत धानीपट्टी में राजस्व कार्मिको के साथ क्राप कटिंग कराकर जनपद में फसल उत्पादकता को परखा।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपनी देख रेख में काश्तकार राजकुमार पुत्र मुन्नीलाल के खेत का कराया गया। खेत के दक्षिण पश्चिम कार्नर से 14 कदम लंबाई, 7 कदम चैड़ाई की फसल छोड़कर छोड़ कर 10ग10ग10 मीटर त्रिकोणीय प्लाट (7 धूर, 43.3 वर्ग मीटर) की कटाई कराया गया। फसल का वजन 14.150 किग्रा पाया गया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों के बारे में ली जानकारी


मीरजापुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तैयारियों की समीक्षा की गयी।

एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद मीरजापुर मे आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तैयारियों के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गयी।

उन्होने बताया कि मीरजापुर में 03 नगर पालिका व एक नगर पंचायत हैं। उन्होने बताया कि नगर पालिका मीरजापुर में वार्डो की संख्या 38 व मतदान केन्द्र 71, नगर पालिका चुनार मे वार्ड 25 मतदान केन्द्र 16, नगर पालिका अहरौरा में वार्ड 25 व मतदान केन्द्र 07 एवं नगर पंचायत कछंवा में वार्डो की संख्या 12 मतदान केन्द्रों की संख्या 03 इस प्रकार कुल 100 वार्ड एवं 97 मतदान केन्द्र हैं। उन्होने बताया कि जनपद शान्तिपूर्ण ढंग से नगर निकाय सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु 08 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 26 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी गयी हैं। उन्होेने बताया कि मतदान निर्वाचन किट हेतु आदेश निर्गत किया जा चुका हैं। नाम निर्देश पत्र एवं अन्य प्रपत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करानेे हुये पुलिस विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करा ली गयी हैं। मा0 राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि शान्तिपूर्ण, सकुशल निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से निर्वाचन सम्पन्न करायें।

महेंदीपुर श्रीबाला जी महाराज मन्दिर में भव्य हुआ श्रृंगार एवं भंडारा


मिरजापुर। श्रीहनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हनुमान जी के बाल स्वरूप बाला जी महाराज मन्दिर दूध नाथ चुंगी विंध्याचल रोड मीरजापुर में हर वर्ष की भांति भव्य श्रृंगार भजन कीर्तन और भण्डारा सम्पन हुआ ।

प्रभु चौरसिया की मिड नाइट जागरण ग्रूप मण्डल ने मनभावक गायन गीत प्रस्तुत करके भक्तों को समेटे रहे।

हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

बाबा के चरणों की दास कृष्णा दीदी ने कहा कि बड़े उत्साह से भक्तों का हाजरी लगता है बाबा के दरबार मे जिस प्रकार हम अपने घर मे बच्चो का वही लगन से भक्त अपने परिवार के साथ श्रीहनुमान जी का जन्मोत्सव मनाते है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैैठक सम्पन्न


मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में एन0एच0आई0 विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हाईवे पर 02 एम्बुलेंस संचालित हैं जो दुघर्टना होने पर घायल होने की स्थिति में उपचार हेतु भेजा जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि एम्बुलेंस 102 व 108 की मानिटरिंग की जायें। उन्होने कहा कि जो भी स्कूल वाहन है वे बिना फिटनेस के गाड़ी न चलायें।

उन्होने कहा कि स्कूल के वाहनों के स्वास्थता प्रमाण पत्र व स्कूल वाहन चालकों के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा लिया जाय। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चला कर लोगो को दुघर्टना से बचाव के बारे में जानकारी दी जाय। यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही की जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाय।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गाड़ियों में फर्जी नेम प्लेट लगाकर चलने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये दुघर्टनाओं में कमी लाये।

उन्होने कहा कि जो अवैध वाहन स्टैण्ड संचालित कर वसूली की जा रही है उस पर नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चला अभियान


लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकासखंड के फोरलेन सड़क के सर्विस रोड के किनारे बने नाली के बगल एनएचआई के अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, एसडीएम, तहसीलदार के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर हर-घर-नल-जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन का कार्य शुरू कराया ।

आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत लहंगपुर बाजार में पाइप लाइन का कार्य कराने का परियोजना प्रबंधन को निर्देश दिया था निर्देश के क्रम में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र वर्मा, उपजिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, पुलिस क्षेत्राधिकारीदीक्षांत राज एन एच आई के अधिकारियों संग मौके पर पहुंचकर सर्विस रोड के किनारे बने नाली के बगल अतिक्रमण को खाली करवाते हुए पाइपलाइन का कार्य शुरू कराया । वहीं पर बाजारवासियों ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि अभी तक हम लोगों के जमीन का मुआवजा नहीं मिला है कई बार एस एल लो ऑफिस का चक्कर लगाने के बाद भी वहां के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा ज्यादा चला गया ।

खाते से पैसा वापस आने पर मुआवजा दिया जाएगा । चलाए जा रहे अभियान में बताया गया कि पाइपलाइन न जाने से पेयजल परियोजना अधूरी पड़ी हुई थी इसलिए योजना की बाधाओं को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस मौके पर थाना प्रभारी ज्ञानूप्रिया, चौकी प्रभारी सदानंद सिंह, चौकी प्रभारी बरौंधा धर्म नारायण भार्गव के साथ एनएचआई के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।