पत्रकार ने जांच अधिकारी पर आइजीआरएस शिकायत का गलत ढंग से निस्तारण करने का लगाया आरोप
अभिनेष प्रताप सिंह
मीरजापुर। वित्तीय अनियमितता सहित कई खामियों पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटे वन विभाग के जिम्मेदार शिकायतों को झूठलाने का कार्य कर रहे हैं। अच्छी बात तो यह है कि जांच अधिकारी आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतों को भी गलत ढंग से निस्तारण दिखाकर शासन सत्ता को ही गुमराह कर रहे हैं।
बताते चले कि जिले के हलिया विकास खंड क्षेत्र के पंवारी कलां गांव निवासी पत्रकार राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बीते 2 अप्रैल को ड्रमंडगंज वन रेंज में अतिक्रमण वनों की सुरक्षा में लापरवाही व वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। मामले की बिना जांच किए ही शिकायत का मनमानी ढंग से निस्तारण किए जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु सीएम पोर्टल पर गुहार लगाई है।
सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत में राघवेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि ड्रमंडगंज वनरेंज में अतिक्रमण, वनों की सुरक्षा में लापरवाही और पौधों के संरक्षण के नाम वित्तीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई थी।शिकायत का निस्तारण स्वयं ड्रमंडगंज रेंजर वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने दो दिन के भीतर 4 अप्रैल को बिना जांच पड़ताल किए ही कर दिया, जबकि की गई शिकायत में रेंजर के ऊपर भी आरोप लगाया गया था. इसके बावजूद रेंजर ने स्वयं शिकायत का मनमानी तरीके से निस्तारण कर दिया। आरोप लगाया कि रेंजर ने अपने निस्तारण में बताया कि पत्रकार राघवेन्द्र सिंह द्वारा कोई शिकायत दर्ज नही की गई है जबकि मैंने इसकी शिकायत दर्ज की थी और रेंजर से दूरभाष पर हुई बात में शिकायत दर्ज नही किए जाने के संबंध में कोई बात नही कही गई थी। इसके बावजूद रेंजर ने मनगढ़ंत शिकायत का निस्तारण कर दिया और बताया कि राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कोई शिकायत नही की गई है। ड्रमंडगंज वनरेंज में पूर्व में कराए गए पौधारोपण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो सारी हकीकत खुलकर सामने आ जाएगी। वन भूमि पर अतिक्रमण की भी जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मिल जाएगा। रेंजर ने मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया है। आरोप लगाया कि वन संपदा तथा पर्यावरण को बचाने के लिए उठाई गई आवाज से वनविभाग द्वारा मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की साज़िश भी रची जा रही है। ड्रमंडगंज रेंजर द्वारा मौके की बिना जांच पड़ताल किए ही मनगढ़ंत और मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। राघवेन्द्र कुमार सिंह ने मामले की जांच किए बिना गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण करने वाले जांच अधिकारी रेंजर के विरुद्ध कार्रवाई तथा जनहित में की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है।
Apr 08 2023, 17:09